अयोध्याउत्तरप्रदेशदिल्लीराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबर… 06.12.2023

अयोध्या
अयोध्या- मुस्लिम समुदाय ने 6 दिसंबर बाबरी मस्ज़िद गिराए जाने का मनाया यौमे गम, मस्जिद में की कुरान खानी , बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार हाजी महबूब का बयान मस्जिद में मनाया गया यौमे गम की गई कुरान खानी, कोर्ट के आदेश पर बन रहा मंदिर कोई ऐतराज नहीं , हम मुसलमान जबतक जिंदा रहेंगे शोक मनाते रहेंगे , कृष्ण जन्मभूमि में सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बोले हाजी महबूब , हुकूमत कर रही मनमानी , अगर ऐसा हुआ तो ठीक नही.

दिल्ली- उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का बयान,इन्वेस्टर समिट को लेकर बोले तीरथ सिंह रावत,पीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा- तीरथ,‘अटल जी ने निर्माण किया था, मोदी जी विकास कर रहे’,इन्वेस्टर समिट से उत्तराखंड में रोजगार पैदा होगा- तीरथ.

दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान,इंडिया गठबंधन की बैठक पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे,हम सभी लोग बैठकर सब तय कर लेंगे- मल्लिकार्जुन,बैठक का समय जल्द तय किया जाएगा- मल्लिकार्जुन,हम फ्लोर मीटिंग कर रहे हैं उसमें बात होगी- मल्लिकार्जुन.

दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा आदेश,दिल्ली जल बोर्ड का CAG ऑडिट करवाने के दिए आदेश ,पिछले 15 साल का CAG ऑडिट कराएगी दिल्ली सरकार,किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं – केजरीवाल.

लखनऊ- सिर्फ 2 साल में 108 मदरसों में 150 करोड़ की फंडिग,SIT को जांच में मिले मदरसों में विदेशी फंडिंग के सबूत,बहराइच, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती के मदरसों को फंडिंग,सहारनपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद, रामपुर में विदेशी फंडिंग,अलीगढ़ समेत दर्जनभर जिलों के मदरसों में विदेशी फंडिंग,सभी मदरसों ने आय-व्यय की रिपोर्ट एसआईटी ने मांगी.

लखनऊ- नेपाल सीमा पर 108 मदरसों में विदेशी फंडिंग के सबूत, एसआईटी जांच में विदेशी फंडिंग के सबूत मिले, मदरसों को खाड़ी देशों से हुई बड़ी फंडिंग, मदरसों से सालाना आय-व्यय की रिपोर्ट SIT ने मांगी, 150 करोड़ शिक्षा के प्रचार-प्रसार के नाम पर भेजे गए, जांच में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की भी मदद ले गई.

लखनऊ- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस,CM योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,बाबा साहेब की प्रतिमा पर सीएम ने माल्यार्पण किया,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को CM ने श्रद्धांजलि दी,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी श्रद्धांजलि दी.

प्रयागराज- यूआईएमएस  में देश भर के ईएनटी सर्जन का लगेगा जमावड़ा,7 से 10 दिसंबर तक देश भर के ईएनटी सर्जन का जमावड़ा,ENT सर्जन्स ऑफ UP के 40वें वार्षिक अधिवेशन में करेंगे शिरकत,प्रयागराज ईएनटी सर्जन्स एसोसिएशन की ओर से होगा कार्यक्रम,चार दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है,देश से लगभग 300 से अधिक ईएनटी सर्जन्स शिरकत करेंगे,8 दिसंबर को 12 मरीजों की नाक, कान,गले, की निःशुल्क सर्जरी.

प्रयागराज- माघ मेला 2024 से जुड़ी बड़ी ख़बर,मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना होगी,सकुशल संपन्न होने की कामना के लिए होगा गंगा पूजन,7 दिसंबर को मंडलायुक्त विजय विश्वास करेंगे गंगा पूजन,गंगा पूजन में प्रशासन के दूसरे अधिकारी भी रहेंगे मौजूद,त्रिवेणी के संगम तट पर परंपरागत तरीके से होगा गंगा पूजन,14 जनवरी 2024 से माघ मेले की हो रही है शुरुआत.

फतेहपुर- DIOS कार्यालय में अघोषित रूप से तैनात बाबू का खेल,तैनाती सहिली कॉलेज में, DIOS कार्यालय में कर रहा काम,विनोद श्रीवास्तव अकेले जिले में शिक्षा विभाग पर भारी,मान्यता, परीक्षा सेंटर तक के काम विनोद के इशारों पर,DIOS शिवपूजन द्विवेदी की मेहरबानी से चल रही दुकान,विनोद श्रीवास्तव की कई शिकायतें लेकिन जांच एक नहीं,विनोद श्रीवास्तव ने अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति बनाई,फतेहपुर प्रशासन विनोद श्रीवास्तव को बचाने में लगा है.

रायबरेली- मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में 4 शव मिलने का मामला,सूचना मिलने पर IG तरुण गाबा पहुंचे घटनास्थल,IG तरुण गाबा घटना स्थल का ले रहे हैं जायजा,डॉक्टर,उसकी पत्नी और 2 बच्चों का मिला था शव,डॉ.ने हथौड़े से पत्नी,2 बच्चों की हत्या की थी-पुलिस,हत्या कर डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की,लालगंज क्षेत्र के मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री का मामला.

प्रयागराज- अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य से जुड़ी बड़ी ख़बर,अतीक के बैंक लॉकर की जुटाई जा रही जानकारी,रिश्तेदार के बैंक लॉकर की जुटाई जा रही जानकारी,बैंक लॉकर में करोड़ों के जेवरात होने की आशंका,लॉकर में अवैध संपत्ति के दस्तावेज होने की आशंका,पुलिस प्रयागराज के बैंकों के लॉकर की पड़ताल में जुटी.

हमीरपुर- सीवर टैंक का ढक्कन टूटने से हुआ बड़ा हादसा,सिपाही,ग्राम पंचायत सदस्य की टैंक में डूबकर मौत,सीवर टैंक में डूबे भाई को बचाने उतरा था बड़ा भाई,मकान निर्माण के दौरान टैंक का ढक्कन टूटने से हादसा,दोनों भाइयों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव का मामला.

आगरा – नगर निगम प्रवर्तन दल पर मनमानी का आरोप, अतिक्रमण हटाने में मनमानी करने का आरोप, जन औषधि केंद्र पर तोड़फोड़, अन्य निर्माण छोड़े, नेहरू एनक्लेव में अतिक्रमण हटाने में मनमानी का आरोप, कई अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई न करने के आरोप, अधिकारियों ने दिया जांच कर कार्रवाई का आश्वासन, आगरा के थाना सदर राजपुर चुंगी क्षेत्र का मामला.

पीलीभीत- शराब के नशे में धुत जमीन पर पड़ा शराबी लेखपाल, लेखपाल का जमीन पर पड़े होने का वीडियो वायरल, शराब की दुकान के पास घंटो जमीन पर पड़ा रहा लेखपाल, पीलीभीत सदर तहसील में तैनात बताया जा रहा लेखपाल, नशे में धुत लेखपाल का नाम मुकेश मिश्रा बताया जा रहा, पूरनपुर इलाके के मोहल्ला कायस्थान का मामला.

बुलन्दशहर- गुरुकुल में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, छात्र के परिजनों ने गुरुकुल प्रशासन पर लगाया आरोप, गुरुकुल प्रशासन पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप, पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छात्र के परिजनों ने थाना आहार में की शिकायत, रुक्मिणी वेदांत संस्कृत विद्यालय देवी अवंतिका का मामला.

अमरोहा- अमरोहा में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, 20 बीघा आम के बाग में पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, भूमाफियाओं ने रातों रात आम के बाग को काटा, अवैध प्लाटिंग करने के लिए आम के बाग को काटा, वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काटे पेड़, नौगावां सादात थाना क्षेत्र के सिकरिया का मामला.

अमेठी- तेज रफ्तार बोलेरो ने खड़ी बोलेरो में मारी टक्कर, टक्कर से दोनों बोलेरो हाईवे किनारे खाई में गिरी, हादसे में बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल, घायलों को इलाज के लिए भेजा CHC मुसाफिरखाना, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कंकूपुर का मामला.

गोरखपुर – SHO शाहपुर शशि भूषण राय को मिली सफलता, 60 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने अभियुक्त मनोज यादव को किया गिरफ्तार, हॉस्पिटल संचालन के नाम पर की थी 60 लाख की ठगी, शाहपुर क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

कौशाम्बी- करारी थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर पर केस दर्ज,महिला से अभद्रता मामले में मुकदमा हुआ दर्ज,महिला फरियादी से इंस्पेक्टर ने की थी अभद्रता,इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद सिंह पर केस दर्ज हुआ,कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मुकदमा.

Related Articles

Back to top button