उत्तरप्रदेश

पूरे प्रदेश मे राम की एक झलक पाने के लिए आतुर राम भक्त

लखनऊ शेखर न्यूज सूत्रों के अनुसार भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रभू श्री राम जी की एक झलक पाने के लिए लखनऊ सीतापुर लखीमपुर खीरी हरदोई उन्नाव रायबरेली अमेठी और प्रयाग राज सहित प्रदेश और देश के राम भक्ति रस में ओत प्रोत है और प्रभू की एक झलक पाने के लिए व्याकुल है आज दूसरे दिन भी भक्तो का जन समुद्र मौजूद था एवम प्रशासन के विशिष्ट अधिकारियों से लेकर सेफ्टी को लेकर बड़ी ही निष्ठा पूर्वक भक्तों जय श्री राम कहकर दर्शन प्रदान कराए गए आज मेन गेट की व्यवस्था लगभग एयर पोर्ट जैसी थी मैनुअल जांच शुरू मे पहले दिन थी उसमे प्रशासन ने डिजिटल स्क्रिनिग का पूरा इंतजाम किया था कोलकाता से आए हुए प्रभू श्री राम जी के भक्त ने वार्ता के दौरान बताया की मैं दर्शन कर आया हु यूपी सरकार की प्रशासन ब्यवस्था कि जितनी सराहना की जाए कम है

प्रयाग राज शेखर न्यूज नेटवर्क

अखिल भारतीय राम राज परिषद भारत स्वामी करपात्री संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव गोपाल जी ने सुभाष चंद्र जयंती मनाई उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि आज स्वामी करपात्री जी का सपना साकार हो गया है इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है समस्त प्रदेश वासियों के एवम देश वासियों के नेता जी ने चंद्र बोस जी की जयंती आज हम आपको सीख देती है कि वह अपने कर्तब्यो पर अडिग रहे उन्होंने कभी भी किसी फिरंगी की दासता नही स्वीकार की ये तो दुर्भाग्य ही कहा जायेगा की यदि नेता जी उस विमान दुर्घटना से दुर्घटना ग्रस्त न हुए होते तो शायद देश बहुत पहले आजाद हो जाता हम उन्हे शत शत नमन करते हैं और विश्व धर्म सम्राट अनंत श्री स्वामी करपात्री जी का राम मंदिर के सपना सच हुआ मैं देश के मुखिया श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई शुभ कामनाएं देता हूं और अखिल भारतीय राम राज परिषद भारत के समस्त कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा जो प्रण स्वामी जी ने 1948 मे लिए थे वो आज साकार हो रहे हैं स्वामी जी का श्राप कभी भी विफल नही जाता यदि लोग भूल गए हो तो बताना चाहूंगा,,गोपाष्टमी,, आप सभी देशवासियों को पता है भारत में राम राज आ गया है आप सभी देशवासियों को बधाई शुभ कामनाएं प्रभु श्री राम जी की कृपा सदैव बनी रहे

Related Articles

Back to top button