
# मुख्य समाचार#
➡️लखनऊ- भाजपा गांव गांव पहुंचायेगी मोदी सरकार की उपलब्धिया, राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए पहुंचायेगी योजना, केन्द्र के कामकाज की कार्य योजना बीजेपी ने बनाई, भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह ने बनाई रणनीति, वर्चुवल बैठक के जरिये बनाई रणनीति.
➡️लखनऊ- विधानसभा सत्र का आज 8वं दिन आज , विधानसभा में आज बजट पर चर्चा होगी, चर्चा के दौरान विपक्ष के हंगामे के आसार.
➡️प्रयागराज – अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने दिया प्रार्थना पत्र , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दिया प्रार्थना पत्र, उन्होंने धूमनगंज थाना पुलिस पर आरोप लगाया है, उनके बेटों को पुलिस शुक्रवार की रात घर से उठाकर ले गई है, अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है, पुलिस के द्वारा कोई जानकारी प्रदान नहीं की जा रही, प्रार्थना किया है कि धूमनगंज थाने से रिपोर्ट मंगा ली जाए, प्रार्थना पत्र पर सुनवाई दोपहर 3:30 बजे होगी, हड़ताल की वजह से कल नहीं हो सकी सुनवाई, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में होगी सुनवाई
➡️फिरोजाबाद- दारोगा राकेश कश्यप को चौकी से हटाया गया, खबर चलने के बाद एसएसपी ने लिया संज्ञान, एसएसपी ने दारोगा की जांच के भी दिए निर्देश , बीजेपी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष को दी थी धमकी , जेल भेजने की दारोगा ने दी थी धमकी , दारोगा राकेश कश्यप का वीडियो वायरल हुआ था.
➡️कानपुर- तीन दिवसीय कैप्सूल कोर्स का हुआ शुभारंभ , ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के व्यवहार में आएगा बदलाव, ट्रैफिक कर्मियों के लिए 3 दिवसीय कैप्सूल कोर्स, डीसीपी ट्रैफिक के द्वारा बैठक कर दी गई जानकारी, यातायात संबंधित विषयों की दी जाएगी जानकारी.
➡️आगरा- जुए के विवाद में हुई युवक की हत्या, 4 साथियों ने धारदार हथियार से की हत्या, जुआ खेलते समय हुआ था विवाद, इलाज में SN मेडिकल कॉलेज में हुई मौत, डीसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर, मंटोला थाने के रेलवे लाइन की घटना.
➡️एटा- शीतलपुर ग्राम पंचायत में लाखों के भ्रष्टाचार का आरोप, 46 लाख रुपए का प्रधान,सेक्रेटरी पर भ्रष्टाचार का आरोप , पूर्व प्रधान संजय यादव ने लोकायुक्त में की थी शिकायत, शिकायत पर लीपापोती में लगे अधिकारी,जांच में देरी, हाथरस के अधिकारियों से भी कराई गई थी जांच , जांच में फस सकते हैं PD,BDO,सहित कई अधिकारी, 2 लाख 73 हजार रुपए का जांच में आया गवन, शीतलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत शीतलपुर का मामला.
➡️चंदौली- चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी से की गई मारपीट, 3 नामजद समेत 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, बीच-बचाव के दौरान हुई मारपीट की घटना, पिटाई के बाद पुलिस ने दी चौकी पर सूचना, पुलिसकर्मी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस टीम को आते देख फरार हुए दबंग युवक , अलीनगर थाने के लौंदा पुलिया के पास की घटना.
➡️अमेठी- चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए टीमें गाठित, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार की हत्या, मुसाफिरखाना तहसील के संग्रह अमीन की हत्या.
➡️मुरादाबाद- होली आते ही ट्रेनों में होने लगी शराब की तस्करी, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस से पकड़ी गई शराब तस्करी, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से पकड़ा, ट्रेन के कोच अटेंडेंट ही कर रहे थे शराब की तस्करी, लखनऊ रेल मंडल में तैनात है आरोपी भूपेंन्द्र,हरप्रीत.
➡️कन्नौज- 69 गुंडातत्वों पर फिर हुई मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई, अब तक 252 अभियुक्तों पर पुलिस लगा चुकी मिनी गुंडाएक्ट, सभी को जिलाबदर करने के लिये डीएम ने मांगी संस्तुति, बड़ी संख्या में गुंडातत्वों पर हो सकती जिला बदर की कार्रवाई.
➡️कन्नौज- अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, एक हफ्ता पहले अराजक तत्वों ने तोड़ी थी अंबेडकर प्रतिमा, सीसीटीवी से पहचान पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार, कन्नौज के सरायप्रयाग में तोड़ी थी अंबेडकर प्रतिमा.
➡️रायबरेली- आलू खुदाई के दौरान जमकर हुई मारपीट, मामूली बात को लेकर मारपीट,जमकर हंगामा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीह थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का मामला.
➡️आगरा – महिला ने लगाया पति के अपहरण का आरोप , रिश्तेदारों पर लगाया अपहरण का आरोप , आगरा के बाह कस्बा क्षेत्र का मामला.
➡️रायबरेली- रायबरेली में बदले जाएंगे जर्जर तार व खम्भे, केंद्र सरकार की विद्युत सुधार योजना के तहत काम, खर्च होंगे 264 करोड़ रुपए 5 लाख 31 हजार रुपए, यूनिवर्सल कंपनी मार्च महीने से शुरू करेगी काम.
➡️मुरादाबाद- छजलैट थाने के बाहर हंगामे,प्रदर्शन का मामला, सजा के स्थगन प्रार्थना पत्र पर बहस हुई पूरी, कोर्ट ने आजम,बेटे अब्दुल्ला को सुनाई थी सजा, सजा के आदेश के तत्काल बाद मिल गई थी ज़मानत, आज आएगा सजा के स्थगन के आदेश पर फैसला.
➡️उत्तराखण्ड- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा परीक्षा, अब पीसीएस की परीक्षा हर साल कराएगा अयोगm, सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न लागू किया जाएगा, इसका प्रस्ताव पास कर आयोग ने शासन को भेजा.
➡️जोशीमठ- भू धंसाव से प्रभावित जोशीमठ का मामला , मनोहर बाग वार्ड के खेतों में दरारें बढ़ती जा रहीं, नगर में भू धंसाव शुरू हुए दो महीने हो गए हैं, लेकिन अभी दरार आने का सिलसिला रुक नहीं.
➡️उत्तराखंड- सरकार ने की हड़ताल पर रोक लगा दी है, प्रदेश के तीनों ऊर्जा निगमों में लगाई रोक, कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी है, छह माह तक हड़ताल करने पर होगी कार्रवाई.
➡️उत्तराखंड- राज्य में भी बीएच सीरीज का नंबर मिलने की सुविधा, उत्तराखंड में BH सीरीज को लेकर टेस्टिंग हुई सफल, वाहन स्वामी जरूरी अर्हताएं उपलब्ध करवाकर लें सकेंगे नंबर।