अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनोएडामेरठलखनऊ
Trending

खबरनामा, शाम की…03.04.2024

शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश

➡️ रिश्वत के लिए शराब नीति में हेराफेरी की गई- ED
चुनाव को दिखावे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है- ED
बड़ी संख्या में फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट हुए- ED
विजय नायर जैसे बिचौलिए के माध्यम से काम किया- ED
केजरीवाल ने बहुत चतुराई से ये किया- ED
ED ने बहुत मेहनत से सबूत ढूंढे हैं- ED
केजरीवाल के आरोपों पर ED का जवाब- ED
कहा-केजरीवाल कहते हैं कि मेरे घर कुछ नहीं मिलेगा, यह सवाल कहां है?
‘जब EDआपसे पूछता है कि पैसा कहां है? आप कहते हैं मुझे नहीं पता’
पैसा तो आपने गोवा चुनाव में इस्तेमाल कर लिया- ED
ASG ने एक मामले का उदाहरण देने हुए कहा
मान लीजिए कि किसी हत्या के मामले में यदि शव नहीं मिला – ED
तब भी किसी व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा चलाया जा सकता- ED
विजय नायर कैलाश गहलोत के कार्यालय से काम कर रहे थे- ED
‘जिन लोगों ने रिश्वत नहीं दी, उनसे लाइसेंस सरेंडर करने को कहा गया’
विक्रेता को लाइसेंस सरेंडर करने के लिए मजबूर किया गया- ED
थोक विक्रेताओं का मुनाफ़ा 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया- ED
ऐसा 7% दलाली खाने के लिए किया गया- ED
घोटाला हुआ है, सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है- ED

➡️ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने INDI गठबंधन पर साधा निशाना कहा- ‘घमंडिया गठबंधन वाले कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. मोदी जी ने केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी’

➡️ विहार ।पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित — सुशील मोदी

➡️ विश्व बैंक ने कहा कि वर्ष 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। भारत के लिये अपने पहले के अनुमान में संशोधन करते हुए विश्व बैंक ने इसमें 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

➡️ पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने श्रमिकों से मुलाकात की
चाय बागान के श्रमिकों से मुलाकात और बातचीत की
जलपाईगुड़ी में CM ममता बनर्जी ने श्रमिकों से मुलाकात की

➡️ उत्तर कोरिया ने किया हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, पलक झपकते ही टारगेट होगा नष्ट

➡️ बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर_सिंह भाजपा में शामिल हुए।विजेंदर सिंह की प्रतिक्रिया
PM,जेपी नड्डा ,अमित शाह के नेतृत्व में शामिल हो रहा हूं- विजेंदर
मेरी घर वापसी हो रही है- बॉक्सर विजेंदर सिंह
देश-विदेश में खिलाड़ियों का मान सम्मान बढ़ रहा है- विजेंदर

➡️ लखनऊ-RSSP अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, संघमित्रा को ऐसी ओछी हरकत नहीं करनी चाहिए-मौर्य.

➡राजनीति में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं है
➡पार्टी टिकट कटाती है तो रोने का अधिकार नहीं
➡राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है
➡इस तरह की राजनीति को मैं पसंद नहीं करता
➡कल संघमित्रा मौर्य का रोते हुए वीडियो वारयल हुआ था
➡इंडिया गठबंधन को कमजोर किया जा रहा है
➡सहयोगियों को एक,एक सीट मिलनी चाहिए थी

➡️ AAP सांसद संजय सिंह की रिहाई की प्रकिया पूरी, संजय सिंह की पत्नी ने जमा किए जमानत के कागज।सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर शाम 6 बजे तिहाड़ से निकलेंगे संजय सिंह- सूत्र
गेट नंबर 3 से निकलेंगे संजय सिंह- सूत्र

➡️ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

“अगर अपराध करोगे तो उसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहो” – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

➡️ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का हेल्थ बुलेटिन 13 दिनों में कम हो गया 4.5KG वजन, डायबिटीज को लेकर है ये अपडेट, डाक्टरों ने जताई चिंता ।

➡️ केजरीवाल पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी

कुछ संपत्तियां जब्त करने जा रहे हैं- ED, मामले में हमारी जांच जारी है- ED, AAP की संपत्तियां कुर्क की जाएगी- ED, हिरासत को अवैध नहीं कहा जा सकता- ED

➡️ हाई कोर्ट में केजरीवाल पर फैसला सुरक्षित, अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर फैसला सुरक्षित

Related Articles

Back to top button