उत्तरप्रदेश

‘दुमका कांड के आरोपी शाहरुख का मर्डर करने वाले को देंगे 11 लाख’, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने किया ऐलान 

अयोध्या, 03 सितंबर: एकतरफा प्याम में शाहरुख नाम के शख्स ने झारखंड के दुमका जिले में 12वीं की छात्रा को जिंदा जलाकर मार डाला। इस जघन्य घटना के बाद से पूरे प्रदेश में आक्रोश है। तो वहीं, राजनीति भी गरमा गई और अब इस मामले की आंच उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक भी पहुंच गई है। 12वीं की छात्रा को आग के हवाले करने वाले हत्यारोपी शाहरुख के खिलाफ साधु-संतों में भी आक्रोश है

अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने छात्रा को जिंदा जलाकर हत्या करने वाले शख्स शाहरुख की हत्या करने वाले को इनाम देने का बड़ा ऐलान किया है। आजतक की खबर के मुताबिक, महंत राजू दास ने कहा, ‘दुमका कांड की पीड़िता ने मरते समय कहा था कि जैसे में तड़प-तड़प कर मर रही हूं। वैसे ही उसको भी सजा मिले।’ उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि जो भी दुमका कांड के आरोपी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा उसे 11 लाख का इनाम अपनी तरफ से दूंगा।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला झारखंड के दुमका जिले के जरुआडीह इलाके का है। यहां 12वीं की छात्रा को उसी के मोहल्ले का रहने वाला शख्स शाहरुख कई महीनों से परेशान कर रहा था। शाहरुख, छात्रा से दोस्ती और शादी का दबाव बना डाल रहा था, लेकिन छात्रा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था। जिसके बाद शारूख ने उसे जिंदा जलाने की धमकी भी थी। 23 अगस्त की सुबह, जिस वक्त सभी लोग सो रहे थे तो शाहरुख घर में घुसा और अंकिता पर पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया था। आग लगने के बाद छात्रा 90 फीसदी तक झुलस गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button