उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ
Trending
यूपी एटीएस में लखनऊ में गाजियाबाद के रियाजुद्दीन, पश्चिम चंपारण बिहार के इज़हारुल हुसैन पर दर्ज कराई एफआईआर।

लखनऊ।
देश के खिलाफ साजिश और पाकिस्तानी फंडिंग पर एफआईआर।
यूपी एटीएस में लखनऊ में गाजियाबाद के रियाजुद्दीन, पश्चिम चंपारण बिहार के इज़हारुल हुसैन पर दर्ज कराई एफआईआर।
रियाजुद्दीन के गाजियाबाद के बैंक खाते में एक महीने में 75 लाख रुपए का संदिग्ध लेनदेन हुआ ।
रियाजुद्दीन का बैंक खाता बिहार चंपारण बिहार के इज़हारुल के मोबाइल नंबर से लिंक है।
आईएसआई के एजेंटों ने इस खाते में जमा कराई है ये रकम ।
खाते की रकम का इस्तेमाल इज़हारुल करता है ।
इस रकम का इस्तेमाल भारतीय सेवा और सुरक्षा प्रतिष्ठानों की जानकारी आईएसआई को देने में किया जाता है।
आरोपियों की तलाश में जुटी यूपी एटीएस।
बीते दिनों पुणे और अलीगढ़ माड्यूल के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में हुआ ये खुलासा।