➡️लखनऊ- सीएम योगी आज कई चुनावी जनसभाएं करेंगे,सीएम सहारनपुर,शामली और अमरोहा में करेंगे जनसभा,आज सुबह 10.45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे,11.35 बजे सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम,11.50 बजे महराज सिंह डिग्री कॉलेज़ मैदान पहुंचेंगे,11.50 बजे से 12.50 बजे तक पार्टी चुनाव संबंधी कार्यक्रम,12.55 बजे हेलीपैड जनता रोड सहारनपुर से प्रस्थान करेंगे,1.15 बजे शामली के किसान डिग्री कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, 1.20 बजे से 2.10 बजे तक जनसभा को करेंगे संबोधित,शामली के बीबी इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा,2.10 बजे शामली हेलीपैड से रवाना होंगे सीएम योगी, 2.30 बजे शामली के खेड़ी बैरागी हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम,3.10 बजे तपोभूमि समाधि स्थल से अमरोहा रवाना होंगे, 3.40 बजे अमरोहा के जोया रोड हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम,3.45 बजे से 4.40 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे,अमरोहा के जोया रोड स्थित पुलिस लाइन में जनसभा, 4.40 बजे अमरोहा हेलीपैड से मुरादाबाद रवाना होंगे सीएम, 5.10 बजे मुरादाबाद के मूडापांडे एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम,5.50 बजे मूंढापांडे एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगे सीएम.
➡️लखनऊ- सीएम नीतीश कुमार आज अखिलेश यादव से मिलेंगे,नीतीश कुमार लखनऊ आकर अखिलेश से करेंगे मुलाकात,सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार, अखिलेश से मुलाकात के बाद बंगाल जाएंगे नीतीश कुमार,नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे, 2024 की तैयारियों को लेकर नीतीश कुमार कर रहे दौरा,उत्तर प्रदेश से चुनाव भी लड़ सकते हैं नीतीश कुमार,कई मुद्दों को लेकर आज अखिलेश से मुलाकात करेंगे, नीतीश राष्ट्रीय राजनीति को लेकर मंथन करेंगे नीतीश कुमार.
➡️लखनऊ- अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला, सपा मेयर प्रत्याशी के बीजेपी में जाने पर भड़के अखिलेश,शाहजहांपुर में सपा के मेयर प्रत्याशी के बीजेपी में जाने पर बोले, बीजेपी दिवालिया हो गई है, प्रत्याशी तक नहीं-अखिलेश यादव, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करती है बीजेपी-अखिलेश,बड़ी पार्टी का दावा करनेवालों का दिवालियापन देखिए-अखिलेश, उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है-अखिलेश,भाजपा के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है या कार्यकर्ताओं का अपमान,बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान कर रही-अखिलेश, भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है-अखिलेश यादव.
➡️मेरठ- बसपा के पूर्व सांसद के धमकीबाज बेटे का मामला,लखनऊ के दखल के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की,धमकीबाज सांसद पुत्र पर पुलिस की मेहरबानी जारी,सीसीटीवी खंगालने का पाखंड, DVR नहीं लिया, नकली पिस्टल विक्रेता के शॉप पर नहीं देखी CCTV,वारदात के बाद असली पिस्टल को नकली से बदला,कनपटी पर पिस्टल रखकर धमकी, शांतिभंग में चालान,थाने में पहुंचे आरोपी को हवालात के बजाय मिली कुर्सी,पहली बार थाने लाकर बिना कार्रवाई के छोड़ा शोएब,दूसरी बार SSP के आदेश पर शांतिभंग की कार्रवाई,बसपा के पूर्व MP, पुलिस के रवैये से डरा रेस्तरां मैनेजर,पिज्जा डिलीवरी में देर होने पर स्टाफ पर तानी पिस्टल, सिविल लाइन से वेस्टर्न कचहरी रोड पर हुई थी वारदात.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक और अशरफ के मर्डर से जुड़ी खबर,SIT की पूछताछ में अभी साजिश के राज नहीं खुले, 5 दिन की पूछताछ में कई सवाल अभी भी अनसुलझे,घटना में महज 3 लोगों के ही शामिल होने का दावा,हत्या में शामिल 3 शूटर थे, मोबाइल 2 ही बरामद, बिना सिम के मोबाइल रखने का क्या मकसद था ?, अतीक, अशरफ की गोली मारकर की गई थी हत्या.
➡️बरेली- उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा,11 फरवरी को अशरफ से मिले थे 3 शूटर्स,जेल के सीसीटीवी में कैद हुए थे 3 शूटर्स,अतीक का बेटा असद और शूटर्स थे साथ,बरेली जेल में रची गई थी हत्याकांड की साजिश,जेल में करीब 3 घंटे रुके थे शूटर्स,गुलाम,गुड्डू मुस्लिम,विजय चौधरी,असद का वीडियो,ये चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज बरेली जेल का है,रची गई उमेश पाल की हत्या की साजिश,वीडियो के लास्ट में एक साथ 5 लोगों की एंट्री.
➡️हापुड़- 3 महीने पहले हुई व्यक्ति की हत्या का खुलासा, आरोपियों की निशानदेही पर कपुरपुर पहुंची पुलिस,जमीन खुदवाकर व्यक्ति का शव निकाला गया,2 लोगों ने ईंट से कुचलकर व्यक्ति की हत्या की थी, हत्या कर शव को भट्टे के पास मिट्टी में दबाया था,सिहानी गेट थाना में 3 महीने पूर्व दर्ज की गुमशुदगी.
➡️बरेली- 6 लाख का घाटा होने पर टोल कम्पनी ने किया सरेंडर,12 अप्रैल को NHI ने फरीदपुर में शुरू किया था टोल,टोल से 34 लाख रुपये होनी थी रोजाना वसूली,टोल से 28 लाख ही रोज वसूली हो पा रही थी,रोज 6 लाख का नुकसान होने के बाद किया सरेंडर,फरीदपुर थाना क्षेत्र NH-24 टोल प्लाजा का मामला.
➡️मेरठ- बीजेपी के पार्षद टिकट पर खतरे में बीजेपी,57 वार्ड के प्रत्याशी घोषित, 50 ने दिये इस्तीफे,कई बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने भी दिये इस्तीफे,इस्तीफे के बाद 23 वार्डों के टिकट रोके गये हैं,आज प्रदेश अध्यक्ष करेंगे पार्षद टिकटों का ऐलान.
➡️ललितपुर- किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मोबाइल के लिए रुपये न मिलने आत्महत्या की,20 हजार रुपये न मिलने पर आत्महत्या की,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,महरौनी कोतवाली क्षेत्र छायन गांव मामला.
➡️मुरादाबाद- जिले में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक,किशोर पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला,कुत्तों के हमले में किशोर की हुई दर्दनाक मौत,बिलारी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर ख़ास की घटना.
➡️रायबरेली- युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी,फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,बछरावां थाना क्षेत्र के उत्तर चमरिया की घटना.
➡️प्रतापगढ़- डंपर ने बाइक सवार को रौंदा,हादसे में युवक की दर्दनाक मौत,बाइक सवार दो छात्रा हुई घायल,पट्टी कोतवाली के ढकवा मोड़ का मामला.
➡️हरिद्वार- ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य हरिद्वार में अपने मठ पहुंचे,ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मठ पहुंचे,शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जोशीमठ पर बोलते हुए कहा, जोशीमठ में आई समस्या का समाधान हो-शंकराचार्य,सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है-शंकराचार्य,साथ ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सरकार से मांग की है, दर्शन के लिए पहुंचे रहे श्रद्धालुओं पर नियंत्रण होना चाहिए.
➡️देहरादून- चारधाम यात्रा पर बोले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद बिकेंगे-गणेश जोशी,चारधाम यात्रा मार्ग पर बिकेंगे उत्पाद -गणेश जोशी,गुणवत्तापरक उत्पाद उपलब्ध कराने पर रहेगा जोर-जोशी,यात्रा मार्ग पर खुलेंगे लगभग 200 अस्थाई आउटलेट-जोशी,उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खुलेंगे-जोशी.