उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें….* 13.05.2024

➡यूपी- यूपी में 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान, शाहजहांपुर में 9 बजे तक 5.94 प्रतिशत मतदान, खीरी में 9 बजे तक 12.21 प्रतिशत मतदान, धौरहरा में 9 बजे तक 13.96 प्रतिशत मतदान, सीतापुर में 9 बजे तक 14.28 प्रतिशत तदान, हरदोई में 9 बजे तक 13.17 प्रतिशत मतदान,मिश्रिख में 9 बजे तक 12.92 प्रतिशत मतदान ,उन्नाव में 9 बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान ,फर्रूखाबाद में 9 बजे तक 13.15 प्रतिशत मतदान ,इटावा में 9 बजे तक 7.06 प्रतिशत मतदान,कन्नौज में 9 बजे तक 14.23 प्रतिशत मतदान ,कानपुर में 9 बजे तक 7.84 प्रतिशत मतदान ,अकबरपुर में 9 बजे तक 12.16 प्रतिशत मतदान , बहराइच में 9 बजे तक 14.04 प्रतिशत मतदान

➡लखनऊ- सीसीएसआई हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी का मामला, सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता का बयान आया सामने, विस्फोटक के बारे में धमकी भरा ईमेल मिला- प्रवक्ता, सुरक्षा टीम ने हवाई अड्डे पर पुख़्ता जांच की- प्रवक्ता, समिति ने खतरे को ‘गैर-विशिष्ट’ घोषित किया- प्रवक्ता, ‘यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कदम उठाए जा रहे’

➡लखनऊ- धर्म परिवर्तन करवा किया निकाह, दहेज के लिए घर से निकाला बाहर,पति व ससुर शांतिभंग में गिरफ्तार ,ससुरालीजन पर दो बच्चों को छीनने का आरोप , लखनऊ के पारा थाने में दर्ज हुआ मामला

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, सीएम ने मतदाताओं से मतदान की अपील की,विकास, सुरक्षा, सम्मान के लिए वोट करें- CM , आत्मनिर्भर भारत के लिए मतदान करें- सीएम

➡लखनऊ- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल शहर में ,1.10 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे रक्षामंत्री , कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे राजनाथ

➡लखनऊ- मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर अपील की,यावती ने लोगों से मतदान की अपील की ,पहले मतदान फिर जलपान – मायावती , मताधिकार का प्रयोग जरूर करें – मायावती

➡कानपुर- मतदान शुरू होने से पहले दगा दे गई 29 ईवीएम, मतदान शुरु होने से पहले ईवीएम खराब हो गईं, जिसमें पनकी गंगा गंज, बिठूर की ईवीएम खराब, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हो गईं, सपा प्रत्याशी राजाराम पाल ने ट्वीट कर दी जानकारी, ईवीएम खराब की जानकारी ट्वीट कर चुनाव आयोग को दी, कानपुर की करीब 109 बूथों पर देरी से मतदान हुआ

➡कानपुर- कानपुर, अकबरपुर में 40 ईवीएम बदली गई,मतदान शुरू होने से अबतक 40 EVM बदली गई ,मतदान शुरू होने के पहले 20 ईवीएम खराब थी , मतदान शुरू होने के बाद 11 ईवीएम खराब निकली,शिकायतों के बाद सभी ईवीएम को बदला गया, पनकी गंगागंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा EVM खराब, दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 37 वीवीपैट को भी बदला गया

➡मऊ- सपा प्रत्याशी राजीव राय का बयान, ओमप्रकाश राजभर लुटेरा है- राजीव राय,राजभर घोसी को लूटने आया है- राजीव राय , यह लड़ाई घोसी की मान सम्मान की है-राजीव, घोड़ी की आत्म सम्मान की है-राजीव राय

➡हरदोई- रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया,निर्मल नगर इलाके में रोड जर्जर, ,मल्लावां के मांझ गांव से निर्मल नगर रोड का विरोध , बूथ संख्या 138 पर अभी तक सिर्फ 2 वोट पड़े

➡गाजीपुर- गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी आज करेंगे नामांकन,लोहिया भवन से नामांकन स्थल पहुंचेंगे अफजाल अंसारी ,अफजाल अंसारी की गैंगस्टर मामले में आज होनी है सुनवाई , गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाइकोर्ट में होनी है सुनवाई, गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई है सजा

➡बाराबंकी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सीएम योगी आज 10:30 बजे हैदरगढ़ पहुंचेंगे,ग्राम्यांचल महाविद्यालय परिसर में जनसभा करेंगे ,प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में जनसभा करेंगे , वाराणसी में पीएम के रोड शो में शामिल होंगे सीएम

➡अमेठी- कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा आज, संग्रामपुर, टीकरमाफी,कांग्रेस कार्यालय पर करेंगी जनसभा,कल शाम करीब साढ़े 3 बजे अमेठी आएंगी प्रियंका गांधी , कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में करेंगी प्रचार, कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगी

➡गाजीपुर- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, अफजाल अंसारी की बेटी आज ही करेंगी नामांकन,बेटी नुसरत अंसारी भी आज ही करेंगी नामांकन , अफजाल अंसारी,नुसरत अंसारी करेंगी नामांकन

➡कन्नौज- BJP प्रत्याशी सुब्रत पाठक का बयान, इस बार फर्जी मतदान नहीं हो पाएगा- सुब्रत पाठक, फर्जी वोट नहीं पड़ने देंगे- सुब्रत पाठक

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी खबर, सांसद अफजाल अंसारी के मामले में सुनवाई आज, अफजाल अंसारी की अपील पर आज होगी सुनवाई, 4 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई, सजा को रद्द करने की मांग को लेकर दाखिल की है अपील, गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई है सजा , गैंगस्टर मामले में अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई है

➡शाहजहांपुर – मंत्री जेपीएस राठौर ने मतदान किया, एसपी कॉलेज पोलिंग बूथ पर मतदान किया, BJP को जनता प्रचंड बहुमत देने जा रही- राठौर

➡हरदोई- बेनी माधव इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब,आदर्श मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खराब ,लाइन में लगे मतदाता नहीं डाल पा रहे वोट , बूथ नंबर 272 में ईवीएम मशीन में खराबी

➡उन्नाव- पिछवाड़ा बूथ नंबर 110 पर ईवीएम खराब, 50 मिनट से मतदान प्रभावित, हसनगंज के पिछवाड़ा बूथ नंबर 110 पर ईवीएम खराब

➡लखीमपुर- गुरु नानक कॉलेज में 15 मिनट लेट शुरू हुआ मतदान, बूथ संख्या 275 पर 15 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान, EVM में तकनीकी खराबी के चलते देर से शुरू हुआ मतदान

➡इटावा- केके डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब, रीब एक घंटे तक बूथ पर मतदान बाधित रहा, नई ईवीएम लगाने के बाद शुरू हुआ मतदान

➡लखीमपुर- नगर पालिका मॉडल बूथ पर टेक्निकल प्रॉब्लम, मॉडल बूथ पर अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान, बूथ नंबर 183 पर लोग लाइन में रहे हैं

➡उन्नाव- मॉडल बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर और आईजी, सदर बाजार स्कूल में बने मॉडल बूथ का किया निरीक्षण, कमिश्नर रोशन जैकब, आईजी तरुण गाबा ने किया निरीक्षण

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आज का कार्यक्रम, आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे अमित शाह,दोपहर 1 बजे गौशाला ग्राउंड, मालेगांव जाएंगे ,शाम 4 बजे सनसिटी ग्राउंड, वसई पूर्व जाएंगे , दोनों जगह सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे

➡दिल्ली- CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक, विधायकों के बाद अब पार्षदों के साथ बैठक, आज दिल्ली में पार्षदों के साथ बैठक करेंगे CM, पार्टी के सभी पार्षद सीएम आवास बुलाए गए, कल CM केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की थी

Related Articles

Back to top button