शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें……04.10.2022
➡लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, त्योहारों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई- ADG, डीजीपी ने अधिकारियो के साथ वीसी की है-ADG, जोनल अधिकारी,कमिश्नर के साथ वीसी की-ADG, शांतिवपूर्वक सभी पर्व निपटाने के निर्देश दिए-ADG, सभी अधिकारी भ्रमणशील है- एडीजी एलओ, एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना भदोही में हुई है- एडीजी, मूर्ति विसर्जन इको फ्रेंडली तरीके से करें- एडीजी, लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से ट्रैवल न करे ये सेफ नहीं-ADG
➡लखनऊ- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, भदोही अग्निकांड बहुत दुखद- संजय सिंह, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- संजय, मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा मिले, प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा- संजय सिंह, दलितों पर अन्याय, अत्याचार बढ़ा है- संजय सिंह, बीजेपी सरकार में अन्याय, अत्याचार बढ़ा- संजय.
➡लखनऊ- त्योहारों को लेकर डीजीपी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, पुलिस अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, डीजीपी मुख्यालय से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सभी जोनल अधिकारियों-पुलिस कमिश्नर के साथ की वीसी, त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश, किसी तरह की घटना-दुर्घटना पर लगाम लगाने के दिए निर्देश.
➡लखनऊ- यूपी STF ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी, पॉलिटेक्निक चौराहे से चंद्रभूषण दुबे हुआ गिरफ्तार, आरोपी से मोबाइल, कूटरचित नियुक्ति पत्र बरामद, पहचान पत्र,चेक समेत पैन कार्ड ATM कार्ड भी बरामद.
➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, एसटीएफ ने 2 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार, एल्कोहल, मिक्स सॉल्वेंट, डीसीएम वाहन बरामद, STF ने लखनऊ के IIM दुबग्गा रोड से किया अरेस्ट.
➡लखनऊ- मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 लोग नदी में डूबे, नदी में डूबने से दोनों युवकों की हुई मौत, दोनों युवकों के शव नदी से बरामद किए गए, गोताखोरों की मदद से दोनों शव निकाले गए, मड़ियाव क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा.
➡लखनऊ- 7 अक्टूबर को रिलीज़ होगी हिंदुत्व मूवी, फिल्म निर्देशक करन राजदान ने दी प्रेस वार्ता, लालबाग स्थित होटल में की गई प्रेस वार्ता, राष्ट्रवाद पर बन कर तैयार हुई है मूवी, मुख्य किरदार में अभिनेता आशीष शर्मा नज़र आएंगे, एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया मुख्य एक्ट्रेस, 7 अक्टूबर को सिनेमा हॉल में रिलीज़ होगी फिल्म.
➡लखनऊ- फैजाबाद कैंट का नाम अब अयोध्या कैंट होगा, फैजाबाद कैंट का नाम बदलने को मंजूरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाम बदलने को दी मंजूरी, फैजाबाद कैंट का नाम अब अयोध्या कैंट.
➡बुलंदशहर- पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक का दर्द छलका, दिल्ली में हर गवर्नर को घर मिलता है-पूर्व राज्यपाल, सरकार ने हमको घर नहीं दिया- सत्यपाल मलिक, 3-3 बार सुरक्षा के लिए चिट्ठी लिखी,नहीं मिली-मलिक, मेरे खिलाफ कोई जांच नहीं हो सकती-सत्यपाल मलिक, मैं 5 कुर्तों में गया था और 5 कुर्ते वापस लेकर लौटा हूं, बेरोजगारी और मंहगाई से बड़ी देश में कोई समस्या नहीं, डीजी जेल की हत्या टेरेरिस्ट ने बड़ा सन्देश दिया-मलिक.
➡अलीगढ़- अलीगढ़ के 2 थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शादी का झांसा देकर ठगी करने वालों का भंडाफोड़, अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, एक युवक समेत 13 लोगों की हुई गिरफ़्तारी, भारी तादात में सिम कार्ड समेत सामान बरामद, पुलिस ने सभी अभियुक्तों को भेजा जेल, मेट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर से 8 लोग गिरफ़्तार, मथुरा नगर पर स्थित था मेट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर, सिविल लाइन थाना पुलिस ने की गिरफ़्तारी, गोपी मिल कंपाउंड में 5 अभियुक्त गिरफ़्तार, गांधी पार्क थाना पुलिस ने की गिरफ़्तारी.
➡मिर्जापुर- प्रेम-प्रसंग में हुई व्यक्ति की हत्या, हत्याकर आरोपी ने टंकी में छुपाया शव, तहरीर पर एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने व्यक्ति को पकड़कर की पूछताछ, शव बरामद करने गयी पुलिस पर हुआ पथराव, आरोपी गम्भीर रूप से हुआ घायल, पथराव के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दारोगा सहित 5 सिपाहियों को भी आईं चोट, पीएचसी में हुआ घायल पुलिसकर्मियों का इलाज, जालमपुर थाना क्षेत्र के जयपट्टी का मामला.
➡गोरखपुर- रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री योगी, पारंपरिक वेश-भूषा में सीएम योगी, दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं-CM, पूरे देश में रामलीला का आयोजन- CM, परंपरा से जुड़ने आया हूं- सीएम योगी, भगवान राम ने मर्यादा का पाठ पढ़ाया, इंसेफ्लाइटिस बीमारी पर काबू पाया-CM, कोरोना भी लगभग-लगभग समाप्त- CM, यूपी में 38 करोड़ वैक्सीन डोज लगी- CM, ईमानदारी के साथ योजनाएं लागू की- CM
➡आगरा- अग्निकांड को लेकर जागा आगरा का अग्निशमन विभाग, 9 होटल,6 हॉस्पिटल,3 अपार्टमेंट के पास नहीं फायर NOC, सीएफओ ने कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता को लिखा पत्र, सभी इमारतों को सील किए जाने के लिए लिखा पत्र, लखनऊ में होटल लेवाना अग्निकांड के बाद जागा विभाग, सभी इमारतें अग्निशमन सुरक्षा के तहत संवेदनशील घोषित.
➡मेरठ- दीपक त्यागी हत्याकांड पर धरना-प्रदर्शन, जाम का मामला, भाजपा सरकार के मंत्री दिनेश खटीक पहुंचे धरना स्थल, दिनेश खटीक पीड़ित परिवार और लोगों से बातचीत की, सही खुलासे और मांगों को लेकर दिया आश्वासन, कहा पीड़ित परिवार की सीएम से कराएंगे मुलाकात, मेरठ पुलिस के खुलासे से दिनेश खटीक भी संतुष्ट नहीं.
➡वाराणसी- भदोही के डीएम गौरांग राठी पहुंचे वाराणसी, बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती मरीजों से जाना हालचाल, सभी मरीजों का खर्चा उठाएगा जिला प्रशासन- डीएम, मरीजों को दिया बेहतर इलाज का भरोसा, अस्पताल प्रशासन से भदोही डीएम ने की बातचीत, तीमारदारों से भी भदोही डीएम ने की बातचीत, जिला प्रशासन टीम गठित कर लगाएगा ड्यूटी- डीएम.
➡सोनभद्र- कोयले के अवैध भंडारण की जांच के लिए बनी टीम, जांच के लिए 7 स्दस्यीय टीम नामित, टीम का नेतृत्व एडीएम वित्त/राजस्व सहदेव मिश्रा करेंगे, शक्तिनगर में प्रशासन ने सीज किया था अवैध भंडार, स्वामित्व के दावों के निर्धारण करेगी समिति, शासन के निर्देश पर डीएम ने बनाई कमेटी.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मामला, छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच वार्ता शुरू, जिला प्रशासन विवि और छात्रों के बीच करा रहा वार्ता, छात्रों का 20 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल नार्थ हाल पहुंचा, पूर्व में हुई दो बार की वार्ता हो चुकी है विफल.
➡प्रयागराज- लूट करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर के तहत केस दर्ज, चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, कुछ दिनों पहले ही इन अभियुक्तों की हुई थी गिरफ्तारी, कर्नलगंज पुलिस संपत्तियों को चिन्हित करने में जुटी, अवैध संपत्तियों को गैंगस्टर के तहत कुर्क किया जाएगा.
➡रायबरेली- पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद जिला प्रशासन सतर्क, एसडीएम, सीओ सिटी ने शुरू किया निरीक्षण, दुकानों और गोदामों का लिया गया जायज़ा, मानकों के मद्देनजर की गई पड़ताल, लापरवाही को लेकर किया गया जागरूक, मिल एरिया, भदोखर थाना क्षेत्र में हुई चेकिंग.
➡बांदा- हादसे में घायल लोगों का हालचाल जानने पहुंचे डीएम, प्रशासनिक अमले के साथ जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, प्राथमिकता पर घायलों के इलाज के दिए निर्देश, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 दर्जन लोग हुए हैं घायल, नरैनी कोतवाली के पनगरा गांव के पास की है घटना.
➡मथुरा- एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में बड़ा खुलासा, 1 साल पूर्व हुए ट्रिपल मर्डर का किया खुलासा, एसएसपी की स्पेशल स्वाट टीम के किया खुलासा, 2 बच्चे और 1 महिला का मिला था शव, पति यशपाल ने हत्या की साजिश की थी, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपियों की तलाश, मास्टरमाइंड यशपाल सहित 2 आरोपी फरार.
➡कानपुर- कोठी घाट पर नहाने के दौरान 6 लोग डूबे, 6 में एक युवक का शव निकाल लिया गया, अन्य की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी, एसडीआरएफ,गोताखोर डूबे लोगों को ढूंढने में जुटे, बिल्हौर के बरंडापुरवा के आकिन गांव का मामला.
➡चंदौली- सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने निकाला सावधान रथ, जनसंपर्क करके लोगों को बताई पार्टी की नीतियां, 16 अक्टूबर को तुलसी आश्रम में होगी सावधान रैली, रैली में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर, सुभासपा कार्यकर्ताओं ने दर्जनों गांवों का किया दौरा.
➡कन्नौज- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिये गाइडलाइन जारी, चिन्हित जगहों पर प्रतिमा विसर्जन करने की अपील, गहरे पानी में न जाने, बच्चों को साथ रखने की अपील, मालवाहक वाहनों पर लगायी गई पूरी तरह रोकगा, इडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश.
➡कानपुर- पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा लाखों का जुआ, बुकी संदीप पाल समेत 7 जुआरी पकड़े गए, मकान के अंदर जुआ खिलवा रहा था संदीप पाल, ACP गोविंदनगर की टीम ने पकड़ा, बर्रा छेदी सिंह पुरवा से पकड़ा जुआ.
➡कन्नौज- ट्रक से लाखों रुपये का साबुन चोरों ने उड़ाया, चोरों ने तिरपाल काट कर उड़ाया माल, ट्रक में लदा 200 पेटी साबुन हुआ गायब, पीड़ित ने कोतवाली में दी चोरी की सूचना, गुरसहायगंज के जीटी रोड क्षेत्र की घटना.
➡ललितपुर- किशोरी ने 2 युवकों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पानी भरने गई किशोरी से युवकों ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज किया, थाना मड़ावरा के कस्बे का मामला.
➡बांदा- अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से व्यक्ति की मौत, एक गाय सहित दो मवेशियों की भी मौत, ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से हुआ फरार, बबेरू कोतवाली के पतवन गांव की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा- SIT ने दादरी तहसील के लेखपाल को किया गिरफ्तार, चिटहेरा जमीन घोटाले में लेखपाल को किया गिरफ्तार, उत्तराखंड के कई अफसर, करीबियों के नाम भी FIR दर्ज.
➡मुज़फ्फरनगर- नेताजी मुलायम को लेकर हिंदू-मुस्लिम दुआ, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हवन और दुआ, जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी हवन में मौजूद, पूर्व सांसद कादिर और सपा विधायक भी मौजूद.
➡बदायूं- जामा मस्जिद प्रकरण में सुनवाई टली, 21 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई, जज के छुट्टी पर जाने से टली सुनवाई, आज इंतजामिया कमेटी को रखना था अपना पक्ष.
➡उत्तरकाशी- हिमस्खलन में 10 प्रशिक्षणर्थियों की मौत, द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में 29 फंसे,19 प्रशिक्षणार्थी हिमस्खलन में अभी भी फंसे, ये एक दुर्गम पहाड़ी चोटी है, उत्तराखंड सरकार ने सेना से मदद मांगी, रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने का अनुरोध, सीएम ने रेस्क्यू के लिए सेना से मदद मांगी, राजनाथ सिंह और सीएम धामी की बात हुई, छात्रों के रेस्क्यू में मौसम बन रहा है बाधा, सहारनपुर के सरसावा से 2 हेलिकॉप्टरों से भरी उड़ान, बरेली से भी रेस्क्यू के लिए एक हेलिकॉप्टर पहुंचा, उत्तरकाशी के मातली हैलीपैड को बेस बनाकर रेस्क्यू, अधिक बर्फबारी होने के चलते रेस्क्यू में परेशानी.
➡देहरादून- अग्निवीर अभ्यर्थी ने नदी में लगाई छलांग, पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाई छलांग, भर्ती से लौट रहे छात्र को हिरासत में लिया था, बगैर गुनाह के पुलिस ने किया था गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाए का हत्या का आरोप, बिना शिकायत के चोरी के आरोप में किया था गिरफ्तार, लक्ष्मण झूला पुलिस पर लगाया जा रहा हत्या का आरोप.
➡रुड़की- सीएम धामी ने पिरान कलियर में भेजी सद्भावना की चादर, दरगाह साबिर पाक के 754वें सालाना उर्स में चादर भेजी, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पेश की चादर, शादाब शम्स ने चादर पेश कर देश में अमनो अमान की मांगी दुआ, मुख्यमंत्री ने देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए सद्भावना चादर भेजी.
➡किच्छा- बस की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रुप से घायल, घायलों का अस्पताल में चल रहा हैं इलाज, इलाज कराकर घर वापसी के दौरान हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किच्छा कोतवाली इलाके की घटना.
➡कोटद्वार- विजय दशमी पर पीस कमेटी की बैठक, SDM की अध्यक्षता में दशहरा ग्राउंड में बैठक, व्यवस्थाओं औऱ शांति बनाने को लेकर हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों समेत पुलिस भी बैठक में शामिल.
➡देहरादून-UKSSSC भर्ती घोटाले से जुड़ी खबर, घोटाले का मास्टर माइंड हाकम सिंह पर कार्रवाई, हाकम के अवैध रिसोर्ट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, मोरी के सांकरी में प्रशासन ने रिसोर्ट किया ध्वस्त.
➡दिल्ली- बीजेपी ने केजरीवाल पर जमकर बोला हमला, बिजली सब्सिडी को लेकर जमकर साधा निशाना, जनता की सब्सिडी किसी और को दी- बीजेपी, जनता के बदले कंपनी को लाभ दिया- बीजेपी, अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप.
➡दिल्ली- रिलायंस जियो दशहरा से 5G सेवा शुरुआत करेगा, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,वाराणसी में शुरू होगी 5जी सेवा, ग्राहकों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह, भारत में 5G सेवा की 1 अक्टूबर से हुई शुरुआत.
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये 💐 शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
……………………….