
शेखर न्यूज़ पर शाम 6 बजे की बड़ी खबरें…….09.08.22
लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,श्रीकांत त्यागी पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,श्रीकांत त्यागी पर कड़ी कार्रवाई होगी – ब्रजेश पाठक,जो महिला का अपमान करेगा कार्रवाई होगी- पाठक,अपराधियों पर सरकार एक्शन लेगी – ब्रजेश पाठक,अवैध निर्माण करने वालों पर बुलडोजर चलेगा- पाठक,अवैध संपत्ति बनाने वालों पर बुलडोजर चलेगा- पाठक
लखनऊ- हुसैनगंज क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर से लूट का मामला, वारदात को अंजाम देने वाले 5 लुटेरे गिरफ्तार, नासिर अली, तौशीफ, ईशान, ह्सनैन,तौफीक अरेस्ट, सभी आरोपी प्रापर्टी डीलर के पड़ोस के निवासी हैं, पैसे की तंगी के चलते दिया वारदात को दिया अंजाम, नकाबपोश बन चाकू के बलपर बंधक बनाकर की थी लूट, लूट का जेवर और नकदी समेत दो बाइक बरामद.
लखनऊ- सीतापुर बाईपास पावर हाउस चौराहे पर हादसा, ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, एक की मौत, एक अन्य युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर हुआ फरार, लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र का मामला.
लखनऊ- परिवहन मंत्री का करीबी बताकर ठगी करने वाला अरेस्ट, एसटीएफ ने शातिर ठग अनूप दूबे को गिरफ्तार किया, परिवहन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की, अनूप दुबे के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद हुआ.
लखनऊ- सहारागंज मॉल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला,सहारागंज मॉल प्रशासन से नाराज हैं व्यापारी,टूटी टाइल और एसी खराब होने से हैं नाराज,व्यापारियों ने दुकान बंद करके किया प्रदर्शन,मॉल के सेकेंड फ्लोर पर हो रहा विरोध.
लखनऊ- हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई, महापौर संयुक्ता भाटिया ने फहराया तिरंगा, 108 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर अभियान की शुरुआत, महापौर ने पार्षदों, समाजसेवियों को दिलाई शपथ.
लखनऊ- डीएम और जेसीपी ने रूट मार्च कर लोगों से संवाद किया, मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर डीएम ने लोगों से संवाद किया, पटानाला, अकबरी गेट,नख्खास क्षेत्र में किया रुट मार्च.
गोरखपुर- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद की प्रेसवार्ता, शाम 4 बजे होटल करीऑन में प्रेस कॉन्फ्रेंस, संजय निषाद के खिलाफ जारी हुआ है वारंट, कल कोर्ट में सरेंडर करेंगे डॉ संजय निषाद, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं संजय निषाद.
मुजफ्फरनगर- श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी समाज की मीटिंग,श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा की मीटिंग में निंदा की गई,महिला को गाली देना निंदनीय है – त्यागी समाज,मामूली धाराओं में गैंगस्टर लगाना गलत- त्यागी समाज,घर तोड़ने की कार्रवाई पर त्यागी समाज में गुस्सा,श्रीकांत ने जो किया वही महेश शर्मा ने किया- त्यागी समाज,सपा प्रवक्ता सुनील की टिप्पणी से त्यागी समाज गुस्सा,महेश शर्मा, सुनील पर त्यागी समाज ने कार्रवाई की मांग की,उत्पीड़न पर त्यागी समाज ने आंदोलन का एलान किया,मुजफ्फरनगर त्यागी भवन में त्यागी समाज की बैठक.
वाराणसी- ताजिया ले जाने दौरान 2 समुदाय आमने-सामने, मामूली विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट, मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से लोगों को हटाया, मिर्जामुराद थाना के करधना गांव का मामला.
मथुरा- दाऊजी मंदिर के रिसीवर पर चोरी का आरोप, सेवायतों ने लगाया 1 लाख रुपए चोरी का आरोप, मुझे बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई गई -रिसीवर, मंदिर की छवि को धूमिल करने का प्रयास है- रिसीवर
मैनपुरी- पुलिस की पिटाई से आहत व्यक्ति ने लगाई फांसी,भाइयों में हुए विवाद की शिकायत पुलिस से की थी,दोनों भाइयों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार,पुलिस ने एक भाई को लेनदेन करके छोड़ दिया,दूसरे के विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने की पिटाई,पिटाई हाथ का अंगूठा टूटा, पीठ पर चोटों के निशान थे,मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर किया पुलिस का विरोध,थाना भोगांव क्षेत्र के गांव रकरी की घटना.
नोएडा- पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का बयान,श्रीकांत त्यागी की अरेस्टिंग पर बोले सीपी,बार-बार लोकेशन बदल रहा था श्रीकांत- आलोक सिंह,शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे – सीपी आलोक सिंह,आज ही श्रीकांत की कोर्ट में पेशी होगी- आलोक सिंह,‘30 मिनट में श्रीकांत को नोएडा लेकर आएगी पुलिस’,गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी – आलोक
प्रयागराज- फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की बड़ी पहल,धांधली रोकने के लिए लगाए जा रहे सीसीटीवी,24 घंटे सीसीटीवी से गोदाम की होगी मॉनिटरिंग,कोटेदारों को सीधे गोदाम से पहुंचेगा राशन,घटतौली का बहाना नहीं कर पाएंगे कोटेदार,आम लोग भी गतिविधियों पर रख सकतें हैं नज़र,fci.gov.in पर जाकर खाद्दान की ले सकेंगे जानकारी.
वाराणसी- वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में पहुंचे केशव,बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ,श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर बोले डिप्टी सीएम केशव,त्यागी की गिरफ्तारी कोई बड़ी बात नहीं है- केशव,जो भी अपराध करेगा उस पर कार्रवाई होगी- केशव
बलिया- हर घर तिरंगा पर सपा महासचिव राजीव राय का बयान,समाजवादियों का इतिहास है तिरंगे के साथ-राजीव राय,130 करोड़ लोगों के दिल में है तिरंगा – राजीव राय,’जिन लोगों ने तिरंगे का विरोध किया वो माफी कब मांगेंगे’,’उन्होंने 52 साल तक हेडक्वार्टर पर तिरंगा नहीं फहराया’,वह लोग देश से कब माफी मांगेगे?- राजीव राय।
मेरठ- 20 हज़ार का इनामी फिरोज मुठभेड़ में घायल,डकैती के मामले में चल रहा था फरार,फिरोज पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज,पुलिस पर फायरिंग कर भागते वक़्त हुई मुठभेड़,तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद,एसओजी और मेडिकल पुलिस से हुई मुठभेड़.
कन्नौज- कन्नौज के झौवा गांव पहुंचे अखिलेश यादव,घर-घर तिरंगा मिशन की शुरुआत करेंगे अखिलेश,समाजवादी सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम,गांव में लोगों को सपा की सदस्यता दिलाएंगे अखिलेश,बड़ी संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता कन्नौज पहुंचे.
प्रतापगढ़- बेलखरनाथ धाम दर्शन करने गया युवक नदी में डूबा, दर्शन से पहले युवक सई नदी में नहाने गया था, पुलिस और गोताखोर घंटों से नदी में कर रहे तलाशी, दिलीपपुर थाना के बाबा बेलखरनाथ धाम का मामला.
कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,किसान बताएं क्या बदलाव किया सरकार ने?- अखिलेश,BJP की असली पार्टी ने कभी झंडा नहीं लगाया- अखिलेश,इन लोगों ने कभी तिरंगा का विरोध किया था- अखिलेश,महंगाई बढ़ा दी,डीजल-पेट्रोल,सीएनजी महंगी – अखिलेश,सेना में इन्होंने आउटसोर्सिंग कर दी – अखिलेश यादव,आज भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया गया था- अखिलेश,‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आज के दिन नारा दिया था’,आज से एक नारा देता हूं,BJP यूपी छोड़ो – अखिलेश यादव
बरेली- बरेली में मंकीपॉक्स के खतरे की आशंका,छह साल के बच्चे में मंकीपॉक्स के दिखे लक्षण,300 बेड हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,अभी तक सैंपल जांच के लिये नहीं भेजा गया,23 जुलाई को बच्चे की कोरोना रिपोर्ट थी पॉजिटिव.
नोएडा- लंगड़ा त्यागी की गिरफ्तारी में पूर्व SHO की बड़ी भूमिका, सस्पेंड होने के बाद भी सुरजीत उपाध्याय करते रहे पीछा, सुरजीत उपाध्याय अपनी टीम के साथ दिन-रात लगे थे, नोएडा से लेकर उत्तराखंड तक त्यागी का पीछा करते रहे, मेरठ में त्यागी को घेरने में कामयाब रहे सुरजीत उपाध्याय.
बरेली- बरेली में मंकीपॉक्स के खतरे की आशंका, छह साल के बच्चे में मंकीपॉक्स के दिखे लक्षण, 300 बेड हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, अभी तक सैंपल जांच के लिये नहीं भेजा गया, 23 जुलाई को बच्चे की कोरोना रिपोर्ट थी पॉजिटिव.
मुरादाबाद- ताजिया जुलूस के रास्ते में छज्जा आने से रुका जुलूस, दो नवनिर्मित मकानों के छज्जे के आने से रुका जुलूस, मकान स्वामियों को समझाकर पुलिस ने तुड़वाए छज्जे, कोतवाली बिलारी के ग्राम तेवर खास का मामला.
बलिया- हर घर तिरंगा पर सपा महासचिव राजीव राय का बयान, समाजवादियों का इतिहास है तिरंगे के साथ-राजीव राय, 130 करोड़ लोगों के दिल में है तिरंगा – राजीव राय, ‘जिन लोगों ने तिरंगे का विरोध किया वो माफी कब मांगेंगे’, ‘उन्होंने 52 साल बाद हेडक्वार्टर पर तिरंगा नहीं फहराया’, वह लोग देश से कब माफी मांगेगे?- राजीव राय.
नोएडा- श्रीकांत त्यागी को लेकर नोएडा पहुंची पुलिस, नोएडा में गोपनीय जगह पर त्यागी से पूछताछ, जिले के आला अफसर त्यागी से पूछताछ कर रहे, शाम 5 बजे अरेस्टिंग को लेकर प्रेसवार्ता होगी, श्रीकांत के साथ 7 लोग हिरासत में लिए गए हैं, श्रीकांत त्यागी से 2 गाड़ियां बरामद की गई हैं, हिरासत में लिए गए सभी लोग त्यागी के साथ थे, त्यागी से कमिश्नर आलोक सिंह कर रहे पूछताछ.
नोएडा- श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु को पुलिस ने छोड़ा, श्रीकांत की पत्नी अनु को पुलिस ने कस्टडी में लिया था, श्रीकांत की अरेस्टिंग के बाद पत्नी अनु त्यागी को छोड़ा, आज सुबह दोबारा कस्टडी में ली गई थी अनु त्यागी, पत्नी अनु त्यागी के मोबाइल से अहम सुराग मिले थे, अहम सुराग मिलने के बाद श्रीकांत की अरेस्टिंग हुई.
अलीगढ़- तिरंगा बाइक रैली में दम्पति को मारी टक्कर, हादसे में महिला के आई गंभीर चोटें, टक्कर मारने वाले लोग मौके से हुए फरार, पति ने महिला को पहुंचाया अस्पताल, भाजपा की बाइक तिरंगा रैली के दौरान हुआ हादसा, सिविल लाइन थाना इलाके के पास की घटना.
लखीमपुर- ढाबे पर खाना खाने पहुंचे युवक की पिटाई, चोर समझकर युवक को जमकर पीटा, मंदबुद्धि बताया जा रहा है युवक, वीडियो वायरल होने पर मामले में लिया संज्ञान, अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लखीमपुर की मोहम्मदी क्षेत्र का मामला.
हरदोई- मक्का के खेत में मिला युवक का शव,युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर,माधव गंज थाने के लखनपुर गांव का मामला.
बाराबंकी- ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म,धनबाद से फिरोजपुर जा रही थी ट्रेन,महिला, बच्चों को CHC में कराया भर्ती,मथुरा नगर CHC में कराया गया भर्ती,बाराबंकी के दरियाबाद रेलवे स्टेशन का मामला.
नोएडा- सूरजपुर कोर्ट में श्रीकांत त्यागी की होगी पेशी,3 बजे त्यागी को कोर्ट में पेश कर सकती है पुलिस,आज 3 बजे कोर्ट में बैठेंगे रिमांड मजिस्ट्रेट,श्रीकांत के वकील सुशील भाटी कोर्ट में मौजूद रहेंगे.
मेरठ- रेसवॉकर प्रियंका गोस्वामी का भव्य स्वागत, प्रियंका ने रेसवॉकिंग में जीता सिल्वर मेडल, मेरठ के NH -58 पर प्रियंका का स्वागत हुआ, प्रियंका के मां-पिता भी स्वागत करने पहुंचे.
औरैया- यातायात पुलिस पर ट्रकों से वसूली करने का मामला,नेशनल हाइवे पर 2 हजार रुपये वसूलती है,बाहरी राज्यों के ट्रकों को निकलवाती है पुलिस,अवैध मौरंग के ट्रकों से भी करती है वसूली.
जालौन- बंद पड़े मकान में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी, कोंच कोतवाली के प्रताप नगर की घटना.
शाहजहांपुर- हिस्ट्रीशीटर के घर से मिला हथियारों का जखीरा, बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस बरामद, हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं 14 मुकदमें, पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर का नाम अरविंद मिश्रा, थाना रोज़ा पुलिस ने की कार्रवाई.
बरेली- मोहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर पथराव,कई लोग हुए चोटिल, पुलिस प्रशासन में हड़कंप,सीओ और पुलिस की मौजूदगी में किया पथराव,भोजीपुरा के मझौआ गंगापुर की घटना.
मथुरा- एंबुलेंस को धक्का लगाते नजर आए स्वास्थ्यकर्मी,धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,लापरवाह एंबुलेंस के केयर टेकर पर नहीं हुई कार्रवाई.
चन्दौली- भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,628 पेटी अग्रेंजी शराब, 86 पेटी बियर बरामद,सैयदराजा थाना के नौबतपुर क्षेत्र से हुई बरामदगी.
हरदोई- बाल मजदूरी कर रहे कक्षा चार के छात्र,बिना सेफ्टी के उतरवाए जा रहे बड़े-बड़े पत्थर,निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कर रहे मजदूरी.
देहरादून- देहरादून सरकार ने 8 भर्तियों पर रोक लगा दी, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, हमारा मकसद केवल निष्पक्ष भर्तियां कराना है-CM, हमारी सरकार ने कार्रवाई की है- मुख्यमंत्री धामी, जो भी दोषी होंगे बक्शे नहीं जाएंगे- सीएम धामी.
अल्मोड़ा- अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर कार्यक्रम, आजादी के वीर सपूतों को किया गया याद, नंदा देवी से गांधी पार्क तक भव्य तिरंगा यात्रा, स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने यात्रा निकाली.
हरिद्वार- हरिद्वार की पॉश कॉलोनी में सरेआम फायरिंग, 2 भाजपा नेताओं के बीच हुई सुरेआम फायरिंग, विष्णु अरोड़ा और दीपक टंडन का नाम आया सामने, फायरिंग कर रहे युवक की दीपक ने फोटो शेयर की, फायरिंग के समय का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ.
ऋषिकेश- सीमा पर तैनात जवानों को भेजी गई राखी, पीएम और रक्षामंत्री को भी राखी भेजी गई, कक्षा 3 और 4 की छात्राओं ने राखी भेजी, सेना के जवानों के लिए 100 राखी भेजी गई.
कोटद्वार- कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता यात्रा में रहे मौजूद, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर माल्यार्पण.
कालाढूंगी- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम, बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने निकाली यात्रा, घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई, 15 अगस्त तक विभिन्न इलाकों में होंगे कार्यक्रम.
रुड़की- एसडीएम लक्सर ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन की सूचना पर की छापेमारी, अवैध खनन करते पाए गए 7 वाहन सीज, अवैध खनन की मिल रही थी शिकायत.
दिल्ली- कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील, सभी जिलाधिकारियों को शासन ने निर्देश जारी किए, लापरवाही बरतने वालों के चालान काटने के निर्देश.
पटना- बिहार में गठबंधन टूटा,अभी औपचारिक एलान बाकी,JDU ने BJP से बिहार में गठबंधन तोड़ा,जेडीयू की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला,नीतीश कुमार ने सांसदों,विधायकों के साथ मीटिंग की,मीटिंग में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला,जेडीयू सांसदों और विधायकों की बैठक खत्म हुई,राज्यपाल से शाम 4 बजे मिलने जाएंगे नीतीश कुमार,राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन जाएंगे नीतीश,नीतीश के साथ तेजस्वी यादव राजभवन जाएंगे- सूत्र,राबड़ी देवी के आवास पर जश्न का माहौल,राबड़ी देवी के आवास पर RJD नेताओं की बैठक हुई,थोड़ी देर में गठबंधन तोड़ने का औपचारिक एलान होगा.
पटना- उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दी बधाई, उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा, नए गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए बधाई- उपेंद्र, नीतीश जी आगे बढ़िए, देश आपका इंतजार कर रहा- उपेंद्र.
पटना- नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंपा, नीतीश कुमार का सीएम पद से इस्तीफा, राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा इस्तीफा.