उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें….. 08.10.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें….. 08.10.2022

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का कार्यक्रम, वाल्मीकि जयंती पर सफाई मित्रों को सम्मानित करेंगे, कल वाल्मीकि जयंती पर सम्मानित करेंगे एके शर्मा, सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह कल, कल 11 बजे स्थानीय निकाय निदेशालय में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- आशियाना में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, आशियाना के रिशा कॉलोनी में दीवार गिरी, दीवार के मलबे में दबकर 4 लोग गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, 10 वर्षीय अनिल की हालत गंभीर, ट्रामा में भर्ती, आशियाना थाना क्षेत्र के रिशा कॉलोनी का मामला.

➡लखनऊ- अयोध्या दीपोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर, राम नगरी अयोध्या में छठा दीपोत्सव होगा, इसबार देर तक जलते रहेंगे दीपोत्सव के दीपक, 30 मिनट से भी ज्यादा समय तक जलेंगे दीपक, इसबार 16 लाख से अधिक दीप जलाने का लक्ष्य, राम की पैड़ी पर 16 लाख से ज्यादा दीप जलेंगे.

➡लखनऊ- थाना चौक पर DCP ने की पुलिस टीम के साथ मीटिंग, बारावफात के जुलूस को लेकर पुलिस टीम से मीटिंग, कल निकाला जाएगा जुलूस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, लखनऊ की सड़कों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती, संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया पैदल गश्त.

➡लखनऊ- कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दकी का बयान, ‘मैं पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा’, कार्यकर्ता ही संगठन के हाथ पैर- नसीमुद्दीन सिद्दकी, कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि- नसीमुद्दीन सिद्दकी, ‘संगठन की मजबूती के लिए जो करना पड़ेगा करूंगा’

➡लखनऊ- मिशन निरामया का किया गया शुभारम्भ,CM योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारम्भ,PGI के कन्वेन्शन सेंटर में किया शुभारंभ,’नर्सिंग में सुधार के लिए मिशन निरामया’,मिशन निरामया बेहद ही उपयोगी है- CM,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

➡लखनऊ- आशियाना में मकान गिरने का मामला, मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का लिया संज्ञान, घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए-CM, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, राहत,बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश दिए.

➡लखनऊ- राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का बयान, मिशन निरामया अभियान का शुभारंभ- सिंह, नर्सिंग-पैरामेडिकल छात्रों के लिए रोजगार के द्वार खुले- सिंह, छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट दिलाएंगे – मयंकेश्वर शरण सिंह.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे लखनऊ ,लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे नितिन गडकरी,डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया स्वागत,मंत्री जितिन प्रसाद ने भी किया स्वागत,इंडियन रोड कांग्रेस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

➡लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, योगी सरकार ने लोगों के लिए काम किया- अंसारी, निकाय चुनाव में BJP को जीत मिलेगी – अंसारी, अल्पसंख्यक चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे- अंसारी.

➡लखनऊ- पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की बैठक खत्म, पदाधिकारियों का बाहर निकलना शुरू, प्रदेश कार्यालय में चल रही थी बैठक, निकाय चुनाव को लेकर BJP की बैठक.

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर बैठक जारी,गोरखपुर और काशी क्षेत्र की बैठक शुरू,अब तक 4 क्षेत्रों की हो चुकी है बैठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कर रहे बैठक.

➡पीलीभीत- अधिवक्ता ने सरेआम पत्नी को पीटा, शक करने को लेकर पत्नी पहुंची तहसील कार्यालय, अधिवक्ता और उसकी पत्नी के बीच हुई कहासुनी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मौके पर मौजूद राहगीरों ने किया बीच-बचाव, पूरनपुर तहसील परिसर का मामला.

➡कानपुर- बर्रा-2 में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों ने जलते सिलेंडर को घर से निकाला बाहर, भीषण आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने का किया प्रयास, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 सनी मार्केट की घटना.

➡अलीगढ़- अलदुआ मीट फैक्ट्री में गैस रिसाव का मामला, मंडलायुक्त की जांच में फैक्ट्री प्रबंधन मिला दोषी, जांच में कंपनी प्रबंधन स्तर से पाई गई लापरवाही, गैस रिसाव से 59 लोग फैक्ट्री में बेहोश हो गए थे, फैक्ट्री में बच्चों से भी काम कराने की पुष्टि हुई, रोरावर के तलासपुर में है अलदुआ मीट फैक्ट्री.

➡अमेठी- भुखमरी के कगार पर 162 आशा बहुओं का परिवार, आशा बहुओं को 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है, वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, सीएचसी जामो के गेट पर जड़ा ताला, सीएमओ को बुलाने की मांग पर अड़ीं आशा बहुएं.

➡चित्रकूट- ताला तोड़कर घर में हुई लाखों की चोरी,पीड़ित ने थाना कोतवाली में दी तहरीर,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,मानिकपुर के महावीर नगर का मामला.

➡लखनऊ- गंगा नदी में डूबने से 6 बच्चों की मौत का मामला,समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल कल जाएगा कानपुर,बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरण्डा जाएगा डेलिगेशन,शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त करेगा डेलिगेशन.

➡कानपुर- संघ प्रमुख मोहन भागवत का 3 दिवसीय दौरा आज से शुरू,पहली बार वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करेंगे,संघ कार्यकर्ताओं ने 200 मलिन बस्तियों में निमंत्रण दिया,कानपुर परिक्षेत्र के संघ पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,पंडित दीनदयाल स्कूल में कार्यक्रम की पूरी हुई तैयारियां,आज शाम 8:00 बजे वह ट्रेन के जरिए पहुंचेंगे कानपुर.

➡कानपुर- संघ प्रमुख मोहन भागवत आज पहुंचेंगे कानपुर, 3 दिन के प्रवास पर रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कूल में पहुंचेंगे मोहन भागवत, संगठन के स्वर संगम घोष में होंगे शामिल, कल महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह में सम्मिलित होंगे.

➡आगरा – दुर्लभ प्रजाति के स्लॉथ भालू को मिला दुनियाभर में समर्थन , बारह अक्टूबर ”वर्ल्ड स्लॉथ बेयर डे” घोषित, वाइल्डलाइफ एसओएस इंडिया संरक्षण में जुटी, 25 सालों से स्लॉथ भालुओं के संरक्षण में जुटी, स्लॉथ बेयर यूसीएनरेड लिस्ट में वल्नरेबल के रूप में सूचीबद्ध, विश्व के 90% स्लॉथ भालुओं की आबादी भारत में.

➡चन्दौली- सीएम योगी के सोमवार को जनपद आने की संभावना, नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का कर सकते हैं निरीक्षण, सैयदराजा में रेल लाइन पर बने आरओबी का कर सकते हैं लोकार्पण, सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर अफसर सक्रिय हुए, डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल पहुंचे सैयदराजा, हेलीपैड बनवाने और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण.

➡हरदोई- ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ठेका कर्मियों को बनाया बंधक, पैसे लेकर कटिया डलवाने का आरोप, अवैध वसूली का आरोप, प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाकर बनाया बंधक, एसडीओ सदर के पहुंचने पर ग्रामीणों ने कर्मचारियों को छोड़ा.

➡संभल- गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण मामला, जमीन अधिग्रहण में अनियमितता पर SOC निलंबित, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सचेंद्र कुमार निलंबित, बिना सुनवाई एक पक्ष को लाभ देने के मामले में एक्शन, चकबंदी आयुक्त ने सचेंद्र कुमार को निलंबित किया, मामले की जांच अमरोहा जिलाधिकारी को सौंपी गई

➡कानपुर देहात – विद्यालय में मनमानी कर रहे शिक्षक, कई दिनों से बिना अवकाश के ड्यूटी से नदारद, विद्यालय में बच्चों को संभालना हुआ मुश्किल, प्रधानाध्यापक ने अधिकारियों से की शिकायत, बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया , विद्यालय के छात्रों का भविष्य हो रहा बर्बाद, संदलपुर क्षेत्र के गांव धरिया का पुर्वा का मामला.

➡मिर्ज़ापुर- केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का मंच से बयान, पुरुषों को गरम-गरम रोटी खाने का बहुत शौक होता है- अनुप्रिया, महिलाओं से कहते हैं रोटी के बनाने के सिवा आता क्या है- अनुप्रिया, महिलाओं तुम इतना कह देना आज से ये मोर्चा आप सम्भालें- अनुप्रिया , न्याय के पक्षधर पुरुष कृपया इस प्रस्ताव का समर्थन कर दें- अनुप्रिया, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में पहुंची थी अनुप्रिया.

➡प्रयागराज- ओपी राजभर पर डॉ संजय निषाद का हमला,ओपी राजभर भरोसे के लायक नहीं है- संजय,’सुबह चाय कहीं,दोपहर को जलेबी कहीं खाते हैं’,शाम को उनका ठिकाना बदल जाता है- संजय,’मर्यादा में रहेंगे तो बीजेपी नेतृत्व जरूर विचार करेगा’,राजभर समाज बहुत पिछड़ा है- डॉ संजय निषाद,’राजभर समाज की लड़ाई सिर्फ BJP,निषाद पार्टी लड़ रही’,’निषाद पार्टी निकाय चुनाव भी अपना प्रत्याशी उतारेगी.’

➡ललितपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,पशु चिकित्सा की टीम गांव पहुंची, एक-एक गायों की हो रही जांच,लंपी वायरस से गायों की मौत होने की आशंका,पिछले कई दिनों से लंपी वायरस के मिल रहे थे लक्षण,4 दिन में 10 गायों की मौत, कई की हालात गंभीर,थाना बालाबेहट अंतर्गत गांव का मामला.

➡हरदोई- नाला निर्माण का कार्य अनाधिकृत रूप से चलाया जा रहा था,एसडीएम सदर ने जानकारी मिलते ही किया स्थलीय निरीक्षण,एस्टीमेट न दिखाए जाने पर तत्काल प्रभाव से काम रुकवाया,नानक गंज ग्रांट ग्राम सभा में किया जा रहा निर्माण,टड़ियावां ब्लॉक में नानक गंज ग्रांट ग्राम सभा का मामला.

➡हरदोई- 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, धारदार हथियार,दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,1 की हालत गंभीर, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर,अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर की जा रही कार्रवाई,साण्डी क्षेत्र के खेरवा अमजदपुर गांव की घटना.

➡कन्नौज- ग्रामीणों से शिक्षिका ने शिक्षा विभाग पर लगाया आरोप,शिक्षा विभाग पर रिश्वत लेकर तबादला करने का आरोप,आरोप लगाते शिक्षिका का वीडियो वायरल,सदर ब्लॉक के गोवा के प्राथमिक स्कूल का मामला,मिड डे मील को लेकर ग्रामीण मीटिंग करने पहुंचे थे स्कूल.

➡श्रावस्ती- तेज बहाव में दो लोगों के बहने से हुई मौत,दो अलग-अलग जगहों पर बहने से मौत,नाला पार करते समय हुआ भीषण हादसा,NDRF, SDRF ने दोनों शव को किया बरामद,घटनास्थल पर NDRF, पुलिस PAC भी मौजूद,भिनगा थाना क्षेत्र सिरसिया की घटना.

➡मैनपुरी- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान,मोहन भागवत के जाति वाले बयान की आलोचना की,क्षेत्रीय पार्टियां लोगों को जगा रहीं-ओमप्रकाश राजभर,जातीय जनगणना होनी चाहिए- ओमप्रकाश राजभर,’1931 के बाद अब तक नहीं हुई जातीय जनगणना.’

➡अलीगढ़- महिला की गला दबाकर हत्या का मामला,आरोपी पति शेखर को पुलिस ने भेजा जेल,अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या की थी,प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था,7 महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या की थी,हरदुआगंज थाना इलाके के निधौला की घटना.

➡बागपत- प्राइवेट डॉक्टर का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने हत्याकर शव फेंकने की जताई आशंका, आदर्श तालाब के पास क्लीनिक में तैनात था डॉक्टर, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी, खेकड़ा के गंदे नाले के पास मिला डॉक्टर का शव.

➡हमीरपुर- पानी भरने गया बुजुर्ग नदी के दलदल में फंसा, ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर, कड़ी मशक्कत से 2 व्यक्तियों को निकाला बाहर, गांव के लोग वर्षों से नदी का पानी पीने को हैं मजबूर, सिसोलर थाना क्षेत्र के गऊघाट गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- 1 करोड़ 10 लाख की लूट का खुलासा,पुलिस ने 5 लुटेरे किए अरेस्ट, 2 फरार,आरोपियों से 1 करोड़ 1 लाख रुपये बरामद,आरोपियों से 2 बाइक व 2 तमंचे बरामद,3 दिन पूर्व की थी व्यापारी अर्पित से लूट,नगर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा.

➡रायबरेली- दबंग हॉस्पिटल संचालक ने किया हमला, महिला पत्रकार पर किया हमला, हॉस्पिटल की फ़ोटो खींचना पड़ा भारी, दबंग युवकों ने महिला पत्रकार को पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, इंदिरानगर के सैनिक हॉस्पिटल का है मामला.

➡चंदौली- सड़कों की मरम्मत की मांग की लेकर निकाली पदयात्रा,AAP कार्यकर्ताओं ने गढ्ढामुक्त सड़कों की खोली पोल,सैयदराजा के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप,AAP के कार्यकर्ताओं ने सैयदराजा नगर में निकाली पदयात्रा.

➡सीतापुर- घागरा नदी का जलस्तर बढ़ने से मचा हड़कंप,आस-पास के संपर्क मार्गों का कटान जारी,पासिन पुरवा में हो रहा कटान, ग्रामीण परेशान,टपोरी संपर्क मार्गों को काट रही घाघरा नदी,रेउसा के गुरगुचपुर के लोग कटान से परेशान.

➡हरदोई- संदिग्ध परिस्थियों में गर्भवती महिला की मौत,इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत,मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप,जहरीला पदार्थ देकर हत्या का लगाया आरोप,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव.

➡बुलंदशहर – वंदे मातरम ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट, फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक हुए जाम , ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोका गया, सपोर्टिंग इंजन से खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया, दिल्ली से बनारस जा रही थी वंदे भारत ट्रेन.

➡कानपुर- 2 दिन स्कूल न आने पर टीचर ने छात्रों को धमकाया,छात्रों को पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी,विरोध में छात्रों ने स्कूल में प्रवेश का बहिष्कार किया,बर्रा जरौली क्षेत्र के सरदार पटेल एकेडमी का मामला.

➡बलरामपुर- राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से हड़कंप,दर्जनों गांवों के लोग कटान के दहशत में,बाढ़ के चलते कट सकता है चंदापुर में बांध,बांध कटने से सैकड़ों गांव होंगे जलमग्न,अधिकारियों के लापरवाही से परेशान हैं ग्रामीण.

➡अयोध्या- साले ने बहनोई की पीट-पीटकर हत्या की,साले-बहनोई में मारपीट, बहनोई की मौत,घटना के बाद आरोपी साला हुआ फरार,शराब पीकर आपस में दोनों ने की मारपीट,इनायतनगर के साहिबाबाद ग्रंट की घटना.

➡बुलंदशहर- वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट,फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक हुए जाम,ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोका गया,सपोर्टिंग इंजन से खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया,दिल्ली से बनारस जा रही थी वंदे भारत ट्रेन.

➡लखीमपुर- PWD में सड़क निर्माण मरम्मत के नाम पर खेल, काफी दिन से खराब थी, बारिश में और बुरा हाल, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही, निघासन तिकुनिया रोड पर कई जगह सड़क धंसी.

➡कानपुर- जूही खुर्द में बनी नगर निगम की जर्जर कॉलोनी क्षतिग्रस्त, बारिश के चलते 100 साल पुराना मकान हुआ क्षतिग्रस्त, लंबे समय से रह रहे 8 परिवार हुए बेघर, 8 परिवार मंदिर में रहने को हैं मजबूर.

➡बदायूं- सगे साडू ने मिलकर की थी मासूम बच्ची की हत्या,बच्ची का अपहरण कर गला दबाकर की थी हत्या,पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार,उझानी कोतवाली के हरहरपुर नरसिंहपुर का मामला.

➡महराजगंज- भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं के साथ 3 गिरफ्तार,एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई,नशीली दवाओं को सीमा पार कराने की थी तैयारी,परसामालिक थाना क्षेत्र की घटना.

➡देवरिया – BDO सलेमपुर आनंद प्रकाश पर अब तक नहीं कोई कार्रवाई, गौशाला के रखरखाव, सरकारी कार्य में लापरवाही पाए गए, DM शासन को कई बार कारवाई के लिए लिखा चुके हैं पत्र.

➡अलीगढ़ – सर्वे में जिले में 103 मदरसे अवैध रूप से संचालित मिले, 103 अवैध मदरसों की प्रस्तुत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, इन 103 अवैध मदरसों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

➡पीलीभीत- पेड़ से लटका मिला युवक का शव,4 माह पूर्व गांव की युवती से हुई थी लव मैरिज,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना न्यूरिया के भरौयाई गांव का निवासी था युवक.

➡गोंडा- कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,ड्यूटी में लापरवाही पर हुए लाइन हाजिर,SP ने CO सिटी को मामले की जांच सौंपी,शिकायतों पर SP ने कमलाकांत को हटाया.

➡आगरा- हार्ट अटैक आने से होमगार्ड की हुई मौके पर मौत, बिजलीघर पर तैनात था होमगार्ड लक्ष्मण सिंह, रकाबगंज थाना क्षेत्र के बिजलीघर चौराहे की घटना.

➡मुजफ्फरनगर – लिफ्ट में फंसकर व्यक्ति की मौत, हार्डवेयर की दुकान में हुआ हादसा, दुकान मालिक दिलदार की हुई मौत, नगर की बकरा मार्केट का मामला.

➡अयोध्या- मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ जनौरा गांव, गांव वासियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल , ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना.

➡देहरादून- कांग्रेस नेताओं की अंदरूनी लड़ाई चरम पर , प्रीतम सिंह के बयान पर बोले करन माहरा, प्रीतम सिंह गलत आरोप लगा रहे हैं- माहरा, प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी पर आरोप लगाए थे, चुनाव बाद राज्य से गायब होने का आरोप लगाया था, प्रीतम के ही बयान का करन माहरा ने जवाब दिया, प्रीतम खुद बैठकों से गायब रहते थे – करन माहरा, ऐसे बयान से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है- माहरा.

➡रुड़की- ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर तैयारी शुरू, हरिद्वार के 6 ब्लॉकों पर होगा ब्लॉक प्रमुख चुनाव, 8 और 9 अक्टूबर को नामांकन पत्र बिकेंगे, 10 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे, 13 अक्टूबर को ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव.

➡चमोली- पिंडर नदी पर मिला अज्ञात शव, मौके पर पहुंची कर्णप्रयाग पुलिस, SDRF ने शव को नदी से बाहर निकाला, सड़ी गली अवस्था में मिला अज्ञात शव, युवक के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, कर्णप्रयाग में पिंडर नदी से शव बरामद.

➡रुद्रप्रयाग – सीएम धामी का एक दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं किया शिलान्यास, विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण, सरकार अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पित- CM.

➡कोटद्वार – बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज को हुआ डेंगू, चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मियों को डेंगू, पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, डेंगू से 2 महिलाओं की पहले हो चुकी है मौत.

➡देहरादून- UKSSSC भर्ती घोटाले में बड़ी गिरफ्तारी,UKSSSC के पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत गिरफ्तार,सचिव मनोहर कन्याल भी गिरफ्तार हुए,पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया अरेस्ट,यह मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई,2016 के मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी,मुख्यमंत्री धामी के कड़े रुख़ के बाद कार्रवाई.

➡दिल्ली- हाईकोर्ट में फिल्म आदिपुरुष को लेकर याचिका दाखिल, फिल्म आदिपुरुष को लेकर नहीं थम रहा देश में विवाद, हिंदू संगठन और संत समाज ने भी जताई कड़ी आपत्ति, HC तय करेगा कि इस मामले पर सुनवाई होगी या नहीं.

➡दिल्ली- पीके को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा बयान,’कांग्रेस में JDU का विलय करना चाहते थे पीके’,’हमने थोड़ी न बुलाया था अपने मन से आया था’,इन सब का कोई ठिकाना नहीं है- नीतीश कुमार,बिहार में JDU-RJD के खिलाफ पीके ने खोला है मोर्चा.

➡दिल्ली- दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीएम को पत्र लिखा, अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल का एक और पत्र, आबकारी नीति समेत कई मुद्दों को लेकर पत्र लिखा, उपराज्यपाल का पत्र मिलने के बाद सीएम का ट्वीट, ट्वीट कर कहा आज एक और लव लेटर आया है.

➡कर्नाटक- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस का हमेशा से संविधान पर विश्वास- राहुल, हमारे देश के लिए संविधान महत्वपूर्ण है- राहुल, हम हर तरह की नफरत के खिलाफ हैं- राहुल गांधी, जो भी नफरत फैलाएगा उसके खिलाफ लड़ेंगे- राहुल, आज देशभर में नफरत फैलाई जा रही – राहुल गांधी, कांग्रेस वो है जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी- राहुल गांधी, बीजेपी देश को बांट रही है – राहुल गांधी, हम नफरत की राजनीति के खिलाफ हैं- राहुल.

➡कर्नाटक- 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच चुनाव, अध्यक्ष पद के चुनाव में 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी, कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे राहुल गांधी.

➡मुंबई- अफ्रीका से कंटेनर में लाई गई कोकीन से बनी 50 ईंट, हरे सेब के कंटेनर में लाई गई 50.23 किलोग्राम कोकीन, कोकीन से बनी 50 ईंटों को जब्त किया गया, 6 अक्टूबर को न्हावा शेवा पोर्ट पर इंटरसेप्ट किया गया था, आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जब्त कोकीन की कीमत 502 करोड़ रुपए बताई जा रही.

➡गुरुग्राम- मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी, मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया, मुलायम सिंह की हालत क्रिटिकल – मेदांता अस्पताल, मुलायम सिंह यादव आईसीयू में भर्ती- मेदांता अस्पताल, डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम इलाज कर रही- मेदांता अस्पताल.

➡गुरुग्राम- मेदांता अस्पताल पहुंचीं विधायक पल्लवी पटेल, कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल मेदांता पहुंचीं, मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली, अखिलेश यादव से पल्लवी पटेल ने की बातचीत.

➡गुवाहाटी- असम के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान,उत्तर-पूर्व राज्यों को तोड़ने का प्रयास हुआ- शाह,’कांग्रेस शासन में राज्यों को तोड़ने का प्रयास हुआ’,मोदी सरकार में भारत को जोड़ने का काम हुआ-शाह,’उत्तर-पूर्व राज्यों को संगठित करने का काम हुआ है’,’उत्तर-पूर्व राज्यों को जोड़ने के लिए भाषणबाजी नहीं करनी पड़ी.’

https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट………..

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button