उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……20.09.22

शेखर न्यूज़ पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……20.09.22

➡लखनऊ- विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी, सपा को कोई अच्छी नजर से नहीं देखता- सीएम, स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन सुधार हुआ- सीएम, पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है- सीएम, नेता प्रतिपक्ष की बात से कुछ स्पष्ट नहीं हुआ- CM, इंसेफ्लाइटिस से पहले बहुत मौत होती थी – सीएम, डबल इंजन की सरकार ने यहां काम किया- सीएम, तब सपा सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया- सीएम, सपा सरकार में सभी पीएचसी बंद हो गए थे- CM, किसी पीएचसी में कोई डॉक्टर नहीं था – सीएम योगी, अकेले गोरखपुर में ही 500 मौतें होती थी- सीएम, कोरोना नियंत्रित करने में हमें सफलता मिली- CM, विधानसभा में योगी और अखिलेश में नोकझोंक, इंसेफ्लाइटिस को लेकर योगी-अखिलेश में नोकझोंक, यूपी में शिशु, मातृ मृत्युदर में सुधार हुआ- सीएम, 108 के रेस्पॉन्स टाइम में सुधार हुआ – सीएम, 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का कवर- सीएम, आज गोरखपुर में एम्स संचालित है – सीएम योगी, हमारी सरकार में बजट की कमी नहीं- सीएम योगी, सपा को सच सुनने की आदत डालनी चाहिए- सीएम, नेता प्रतिपक्ष को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए- CM, नेता प्रतिपक्ष लोकतंत्र की व्यवस्था का एक पहिया- CM

➡लखनऊ- विधानसभा में बोले अखिलेश यादव, स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोले अखिलेश यादव, ठेले पर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं– अखिलेश, कंधे पर लोग लाश लेकर जा रहे हैं– अखिलेश, कहां लोगों को इलाज मिल रहा है?- अखिलेश, मंत्री जी छापामार मंत्री बन गए हैं– अखिलेश, एंबुलेंस खराब हैं, लोगों को मिलते ही नहीं- अखिलेश, अस्पतालों में न दवा है और न ही मशीनें– अखिलेश, कोरोना के समय की दुर्दशा नहीं भूल सकते– अखिलेश, बजट की कमी है तो नेता सदन स्वीकार करें- अखिलेश, क्यों नहीं मंत्री जी को बजट दिया जा रहा– अखिलेश, 2-2 मंत्रियों को बेरोजगार करके रखा है– अखिलेश, झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं– अखिलेश, आपके पास स्टाफ की कमी है- अखिलेश यादव, जो सुविधा मिलनी चाहिए वो मिल नहीं रही- अखिलेश, यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है– अखिलेश, झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होती- अखिलेश।

➡लखनऊ- स्पीकर सतीश महाना ने 3 सदस्यों को बधाई दी, विधानसभा में कार्यवाही के दौरान जन्मदिन की बधाई दी, श्रीराम चौहान,सर्वेश सिंह,मन्नु अंसारी को बधाई दी, प्रश्न प्रहर के बाद जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी, जिस पर पूरे सदन ने उन्हे हार्दिक शुभकामनाएं दी.

➡लखनऊ- अतीक अहमद के गुर्गे मो.मुस्लिम पर कार्रवाई, मो.मुस्लिम का अवैध निर्माण पर ढहाया गया, प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया, वली ब्रदर अपार्टमेंट में अवैध निर्माण गिराया गया, अपार्टमेंट में बना अवैध ऑफिस भी ध्वस्त हुआ, प्रशासन,LDA, पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई, अपार्टमेंट में अवैध तरीके से बना था पेंटा हाउस।

➡लखनऊ- सहारनपुर के स्पोर्ट्स अफसर अनिमेश सक्सेना सस्पेंड, कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना खिलाने का मामला, खाना बनाने वाले ठेकेदार को भी ब्लैकलिस्ट किया गया, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिमेश सक्सेना निलंबित, डीएम सहारनपुर को पूरे मामले की जांच सौंपी गई.

➡लखनऊ- वलिबदर अपार्टमेंट का अवैध हिस्सा गिराने पहुंचे अधिकारी, LDA अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स, अवैध इमारतों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद सख्त एक्शन, अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने बुलडोजर लेकर पहुंचे अफसर, शिया पीजी कॉलेज के पास है वलिबदर अपार्टमेंट.

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान, कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है- नसीमुद्दीन, भारत जोड़ो यात्रा चल रही है – नसीमुद्दीन, लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं- नसीमुद्दीन, पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार कांग्रेस में शामिल, यूपी में बिजली व्यवस्था बहुत खराब- नसीमुद्दीन।

➡लखनऊ- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, उत्तर प्रदेश में वक्फ संपत्तियों का सर्वे शुरू हुआ-मंत्री, अवैध कब्जे हटाकर जनहित में उपयोग होगा- मंत्री, मदरसा सर्वे के बाद वक्फ संपत्तियों का सर्वे शुरू-मंत्री, अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है-धर्मपाल सिंह।

➡मिर्जापुर- आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने की कार्रवाई, पूर्व अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश के निलंबन की मांग, अवर अभियंता अंजली यादव को निलंबित करने की मांग, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर शासन को लिखा पत्र, आरटीआई एक्टिविस्ट ने कार्रवाई का किया था अनुरोध, वाटर कूलर में किए गए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश का अनुरोध, वाटर कूलर के खरीद में लाखों का घपला करने का आरोप.

➡बागपत- मजदूरी के रुपये मांगने पर राजमिस्त्री पीटा, दबंगों ने राजमिस्त्री को बंधक बनाकर पीटा, लाठी-डंडों से मारपीट कर राजमिस्त्री का फोड़ा सिर, घर में बंधक बनाकर झोलाछाप डॉक्टर से भरवाये टांके, पीड़ित ने थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी, सिंघावली अहीर थाना के सिंघावली गांव का मामला.

➡बरेली- दबंगों ने गर्भवती महिला के साथ किया दुष्कर्म, शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की दी धमकी, पीड़िता को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, पीड़ित परिवार ने एसएसपी बरेली से की शिकायत, बिशरातगंज थाना क्षेत्र के मझगवां की घटना.

➡सीतापुर- भाजपा नेता पर अवैध प्लाटिंग करने का आरोप, किसानों की जमीन पर प्लाटिंग करने का आरोप, जमीन मांगने पर किसानों को धमकाने का आरोप, किसानों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, खैराबाद थाना क्षेत्र के बाराभारी गांव का मामला.

➡चन्दौली- गैर मान्यता वाले मदरसे में जांच के लिए पहुंचे अफसर, एक मदरसे में जांच के दौरान मिले मात्र 35 बच्चे, चंदे के पैसे से चलाते है मदरसे में पढाई का खर्च, टीम में एसडीएम, अल्पसंख्यक कल्याण अफसर रहे शामिल, मुगलसराय तहसील के इस्लामपुर, बहादुरपुर में हुई जांच

➡वाराणसी- रामनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14 लाख कीमत के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, डाक पार्सल डीसीएम से बरामद हुआ शराब की खेप, 1 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रामनगर थाने के विश्वसुंदरी पुल के पास पकड़ा गया शराब.

➡हरदोई- खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, ईट-पत्थरों और लाठी-डंडों से किया गया हमला, दोनों पक्षों से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, घायलों को सीएचसी शाहाबाद में किया गया भर्ती, युवती से छेड़खानी का भी आरोप लगाया, हरदोई के शाहाबाद कोतवाली के तडे़र गांव का मामला.

➡मैनपुरी- चुनाव अधिकारी पर लगाए धांधली के आरोप, कॉलेज प्रबंधन समिति ने लगाया धांधली का आरोप, एक घंटे तक चुनाव अधिकारियों ने करवाया फर्जी मतदान, रुपए लेकर दूसरे पक्ष को जिताया गया, सीसीटीवी फुटेज मांगने पर गुस्साए चुनाव अधिकारी, मैनपुरी शहर के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज का मामला.

➡सुल्तानपुर- KNIT कैंपस बना अवैध कटान का अड्डा, धड़ाधड़ काटे जा रहे हरे कीमती पेड़, अवैध खनन को लेकर चर्चा में आया था KNIT, डायरेक्टर KNIT बोल रहे काटने की ली गई परमीशन, वन विभाग द्वारा लीज पर है KNIT जंगल की जमीन, जानकारी मिलते ही हरकत में आया वन विभाग, काटी गई लकड़ी लायी गयी वन विभाग कार्यालय.

➡कानपुर- अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, जाजमऊ जोन दो केडीए बाजार में चला बुलडोजर, नगर निगम प्रवर्तन दल के साथ मौजूद स्थानीय पुलिस बल, अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी कब्जा किये हुए थे लोग, नगर निगम दस्ते को देख इलाकाई लोगों में मचा हड़कंप.

➡हरदोई- दबंगों ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़, परिवार वालों ने दबंगों पर किया हमला, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से किया हमला, महिलाओं समेत एक परिवार के 8 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, तहरीर लेकर पहुंची किशोरी को पुलिस ने भगाया, हरदोई के शाहाबाद कोतवाली के तंडेर गांव का मामला.

➡सुल्तानपुर- जीवन ज्योति अस्पताल में महिला की मौत का मामला, डॉक्टर पर कार्रवाई न होने से ग्रामीण नाराज, सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंच कर रहे प्रदर्शन, डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग, मृतक के परिजनों को मुआवजे की भी मांग, ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की कर रहे मांग, गोलाघाट पर स्थित है जीवन ज्योति अस्पताल.

➡सहारनपुर- फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर गनर के साथ गिरफ्तार, इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर लोगों से करते थे ठगी, गलत कामों को करने का बनाते थे दबाव, आबकारी अधिकारी की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी, आबकारी अधिकारी से अवैध रूप से करते थे डिमांड, जेल में हुई थी गनर और फर्जी अधिकारी की मुलाकात, सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र का है पूरा मामला।

➡वाराणसी- ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ जारी हुआ पोस्टर, राष्ट्रीय समता पार्टी ने जारी किया पोस्टर, पार्टी के राष्ट्रीय ने जारी किया पोस्टर,पोस्टर में ओम प्रकाश राजभर को ठग बताया गया, 27 सितम्बर को बनारस में है राजभर की सावधान रैली, जनता को ठगने का काम करेंगे राजभर- शशिप्रताप, शशि प्रताप ने राजभर को रोकने का किया ऐलान, राजभर को काशी आने से रोकेगी राष्ट्रीय समता पार्टी।

➡वाराणसी- काशी हिंदू विवि में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी, सेंट्रल ऑफिस के बाहर कर रहे हैं नारेबाजी, कोर्स खत्म न होने के बावजूद एग्जाम करवाने का आरोप, एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाने की छात्र कर रहे मांग, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से एग्जाम की मांग, विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों में आक्रोश

➡नोएडा- MD प्रोजेक्ट के नाम पर छूटा था टेंडर, 92 लाख में प्राधिकरण ने नाली का काम दिया था, वर्क सर्किल 2 की निगरानी में चल रहा था काम, DGM श्रीपाल भाटी की बड़ी लापरवाही, अब तक हो चुकी 4 मौतें, 8 घायल, FIR दर्ज करने के हो चुके आदेश, मृतकों को 4-4 लाख के मुआवज़े का एलान।

➡गाज़ियाबाद- RSS की पत्रिका पांचजन्य के पत्रकार को धमकी, सर तन से जुदा करने की धमकी देने का मामला, निशांत के साथी ने व्हाट्सएप पर दी थी धमकी, परेशान करने के लिए से किया गया था मैसेज, आरोपी प्राणप्रिय वत्स ने दी थी धमकी, इंदिरापुरम थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡बुलंदशहर- 4 साल पहले चोरी हुई बाइक का लगा पता, जिलाधिकारी कार्यालय से हुई थी बाइक की चोरी, कोतवाली नगर में दर्ज कराया गया था मुकदमा, बाइक सवार व्यक्ति का फोटो मालिक के हाथ लगा, भाजपा के जिला संयोजक ने एसएसपी से की शिकायत, एसएसपी ने शिकायत पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।

➡बुलंदशहर- RLD कार्यकर्ताओं ने खुर्जा तहसील परिसर में किया प्रदर्शन, मौजूदा विधायक के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठने से नाराज हुए थे लोग, उपजिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम दिया राष्ट्रीय लोकदल ने ज्ञापन, विधायक मीनाक्षी सिंह के खिलाफ हुआ प्रदर्शन.

➡बागपत- महिला से मिलने आए 4 लोगों की बेरहमी से की पिटाई, भीड़ ने दिल्ली निवासी चार लोगों की जमकर पिटाई, भीड़ ने कार में भी की तोड़फोड़, फोड़ा कार का शीशा, मारपीट और कार की तोड़फोड़ का वीडियो हुआ वायरल, लोगों की भीड़ ने मारपीट कर चारों को पुलिस को सौंपा, बागपत कोतवाली क्षेत्र की मेन मार्केट का है मामला.

➡श्रावस्ती- डाक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की हुई मौत, जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद हुई मौत, डॉक्टरों ने मृत को जिला अस्पताल किया था रेफर, परिजनों के हंगामा के बाद SDM और थाना प्रभारी पहुंचे, पीड़ित पक्ष के कहने पर भी नहीं भेजा गया पोस्टमार्टम, परिजनों ने SDM और SHO पर भी लगाए गंभीर आरोप, परिजनों की तहरीर पर मामला भी नहीं दर्ज किया।

➡मुरादाबाद- एसएसपी के ऑफिस परिसर में लोगों का हंगामा, पुलिस और लोगों के बीच जमकर हुई खींचतान, प्रेम विवाह को लेकर हुआ जमकर हंगामा, लड़के पक्ष के लोगों ने किया हंगामा, नाबालिग को C W. S के सामने पेश करने जा रही थी पुलिस, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, कटघर थाने में दर्ज़ था लड़की के अपहरण का केस.

➡जालौन- जालौन पुलिस ने साइबर गैंग का किया पर्दाफाश, एटीएम कार्डो की अदला-बदली कर करते थे फ्रॉड, फ्रॉड करने वाले गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार, पांच अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, 6 एटीएम कार्ड, एक अर्टिगा कार की गई बरामद, उरई कोतवाली से की गई आरोपी की गिरफ्तारी.

➡गाज़ियाबाद- अनियंत्रित होकर स्कूल वैन गड्ढे में गिरी, 16 बच्चे हुए घायल, प्राथमिक इलाज किया गया, स्कूल का गार्ड चला रहा था वैन, हुआ हंगामा, हैप्पी मॉडल स्कूल की थी वैन, स्कूल की सभी वैन की फिटनेस जांच के आदेश, मुरादनगर के कनौजा गांव के पास की घटना.

➡झांसी- एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी से मिले एसएसपी, मोठ में 3 साल पहले एनकाउंटर में मारा गया था पुष्पेंद्र यादव, हाईकोर्ट ने पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का दिया है आदेश, 3 साल पहले कथित एनकाउंटर में हुई थी पुष्पेंद्र की मौत, रिश्वतखोरी में हत्या का लगाया था पुलिसकर्मियों पर आरोप.

➡जौनपुर- बीएसए जौनपुर की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, हादसे में बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल घायल, बीएसए का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी, आमने-सामने भिंड़त में गाड़ी जलकर हुई खाक, लखनऊ जाते समय रास्ते में हुआ हादसा, हैदरगढ़ के पास हुआ हादसा.

➡बांदा- पिता की प्रताड़ना से परेशान सगी बहनों ने खाया जहर, 1 की हुई मौत, 1 का गंभीर हालत में चल रहा इलाज, 15 साल बाद जेल से छूट कर आया था पिता, जेल से आने के बाद रोज शराब पीकर करता है मारपीट, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पिता को किया गिरफ्तार, बबेरू कोतवाली पंडरी गांव का है मामला.

➡नोएडा- दीवार गिरने के मामले में स्पष्टीकरण, नोएडा प्राधिकरण ने दिया स्पष्टीकरण, ACEO की अध्यक्षता में बनाई गई जांच कमेटी, 15 दिन में जांच पूरी कररिपोर्ट सौंपी जाएगी, MD प्रोजेक्ट कम्पनी को नाली बनाने का दिया गया था काम, 21 अगस्त को 92 लाख का टेंडर दिया गया था कंपनी को, दीवार सेक्टर 21 के RWA ने बनवाई थी।

➡पीलीभीत- नौकरी का झांसा देकर दलित महिला के साथ गैंगरेप, चर्चित आढ़ती ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, कई दिनों से न्याय के लिए भटक रही गैंगरेप पीड़िता, रसूख के चलते पुलिस ने कई दिन बाद दर्ज किया केस, कोतवाली सुनगढ़ी में दर्ज हुआ गैंगरेप का मुकदमा।

➡शाहजहांपुर- एनएच पर बने हनुमान मंदिर को हटाने का काम शुरू, हनुमान मंदिर को हटाने के विवाद ने तूल पकड़ा, पूर्व MLC ने मोर्चा खोला,हिंदू संगठन कर रहे विरोध, जैक लगाकर मंदिर को हाइवे से हटाया जा रहा, थाना तिलहर क्षेत्र के कछियानी खेड़ा का मामला।

➡कासगंज- कमरे के अंदर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी, SP समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लड़की के घर के कमरे में पंखे से लटके मिले शव, ढोलना कोतवाली क्षेत्र के बिलराम कस्बे का मामला।

➡बिजनौर- स्कूली बस में बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़, बच्चों से भरी स्कूल बस का वीडियो वायरल, स्कूल बस में सीट से ज्यादा बच्चों को ठूंसा गया, वायरल वीडियो में मासूम बच्चे सहमे बैठे दिखाई दिए, थाना नहटौर क्षेत्र के निजी स्कूल का मामला।

➡रामपुर- सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, अब्दुल्ला आजम के 2 दोस्तों की रिमांड मंजूर, नगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट से मांगी थी रिमांड, उससे पहले पूछताछ में निकली जमीन से मशीन, आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट में मिली हैं किताबें।

➡नोएडा- नोएडा में दीवार ढहने से 4 की मौत मामला, लेबर सप्लायर गुल मोहम्मद की गिरफ्तारी हुई, ठेकेदार सुंदर मौके से फरार,पुलिस तलाश में जुटी, नोएडा अथॉरिटी ने 92 लाख रुपए का टेंडर दिया था, नोएडा की सेक्टर 20 पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡मेरठ- अवैध तमंचे के साथ युवक का वीडियो वायरल, तमंचे को लोड करता युवक कैमरे में कैद, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा, युवक से तमंचा बरामद कर जेल भेजने की तैयारी, थाना खरखौदा के कस्बा खरखोदा का मामला।

➡हापुड़- नगर पालिका के जेई प्रमोद कुमार पर केस दर्ज, वन विभाग ने जेई के खिलाफ किया केस दर्ज, बिना परमिशन हरे भरे पेड़ काटने का मामला, निर्माणाधीन अटल पार्क काटे गए थे हरे भरे पेड़, दिल्ली रोड पर स्थित है निर्माणाधीन अटल पार्क।

➡बागपत- नलकूप पर पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, युवक की हत्या कर नलकूप पर फेंका शव, युवक के सिर, शरीर पर चोट के निशान मिले, पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी, दोघट थाना क्षेत्र के बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग का मामला।

➡प्रयागराज- इलाहाबाद विवि में फीस वृद्धि का मामला, आंदोलनकारी छात्रों ने विवि परिसर में निकाला मार्च, मार्च निकालकर बीसी कार्यालय का किया घेराव, बीसी कार्यालय के गेट को तोड़ने की कोशिश, पूरा विश्वविद्यालय परिसर छावनी में तब्दील।

➡सोनभद्र- पुलिस, एसओजी, स्वाट पुलिस को मिली सफलता, 1 करोड़ 5 लाख की मादक पदार्थ हेरोइन बरामद, पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 10 को किया गिरफ्तार, पुलिस ने केवटा मोड़ से किया गिरफ्तार, चोपन थाना क्षेत्र का मामला.

➡आगरा- आगरा में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, भर्ती स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा, पुलिस की स्पेशल टीम भी मौके पर, एसएसपी ने दलालों से सावधान रहने की अपील की, सिकंदरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया।

➡चन्दौली- सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, सकलडीहा विधानसभा प्रभारी ने मंदिर पर लगाया झाड़ू, लोगों को साफ-सफाई रखने और पीएम का संदेश सुनाया, सकलडीहा मंडल के तरजीवनपुर में चला अभियान।

➡मेरठ- गंदगी के बीच धूप में दिव्यांगों को बिठाया, रजिस्ट्रेशन के लिए विकास भवन में लगा कैंप, ऑफिस खुलने के 2 घंटे तक फरार रहे कर्मी, ऑफिस में जाने की सुविधा भी नहीं, पिछड़ा वर्ग कल्याण ऑफिस पर लगा कैंप।

➡कौशाम्बी- ट्रेन के आगे कूदकर बीए की छात्रा ने की आत्महत्या, घर वालों से नाराज होकर घर से निकली थी छात्रा, मृत छात्रा के पिता भरवारी रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं, कोखराज थाने के भरवारी प्लेटफार्म नंबर 1 का मामला.

➡हाथरस- एलपीजी गैस कैप्सूल की टंकी और केंटर में भिड़ंत, दुर्घटना के बाद एलपीजी गैस कैप्सूल की टंकी क्षतिग्रस्त, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस, थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के NH-93 की घटना.

➡रायबरेली- नइया नाला में डूबने से दो युवकों की मौत, नइया नाले में नहाते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महराजगंज के पूरे बड़मानुष मजरे कुबना गांव की घटना।

➡अमेठी- अर्धनग्न अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव, युवक के शरीर पर हैं चोट के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सीएचसी जगदीशपुर के अस्पताल परिसर का मामला।

➡रायबरेली- करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, घर की छत पर साफ-सफाई कर रहा था मृतक युवक, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ारु का रहने वाले है मृतक.

➡महराजगंज- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पुरंदरपुर के मनिकौरा चौराहे के NH- 24 की घटना.

➡गोरखपुर- कैंट पुलिस और STF की टीम को सयुंक्त सफलता, रंगदारी वसूलने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल फोन बरामद, कैंट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.

➡मैनपुरी- पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, 5 मोबाइल, 2 तमंचा, कारतूस बरामद, शहर कोतवाली के अंतर्गत बिछिया रोड की घटना.

➡देहरादून- भारतीय युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की, देहरादून स्थित ईडी मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, ईडी मुख्यालय में प्रवेश को लेकर ताला भी तोड़ डाला, कार्यालय के गेट पर लगा ताला भी तोड़ डाला, कार्यालय के भीतर प्रवेश कर कार्यकर्ता धरने पर बैठे, UKSSSC भर्ती घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, ईडी के कार्रवाई न करने पर प्रदर्शन किया।

➡हल्द्वानी- अधिकारी,कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले धरना, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन, जिले के विभिन्न विभागों में सरकारी कार्य प्रभावित हुआ, ट्रांसफर एक्ट की कमियों को दूर कर लागू करने की मांग, 27 सितंबर को देहरादून कूच कर हड़ताल का ऐलान करेंगे।

➡हल्द्वानी- दिल्ली की तर्ज पर कुमाऊं में भी ई-बीट पुलिसिंग, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने दी जानकारी, पुलिसिंग के लिए सिपाहियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, सभी को सरकारी मोबाइल और सिम भी दिए जाएंगे, कुमाऊं के सभी जनपदों में शुरू होगी ई बीट पुलिसिंग, अपराध पर लगाम लगाने में भी मिलेगी काफी मदद.

➡हल्द्वानी- दिल्ली की तर्ज पर कुमाऊं में भी ई-बीट पुलिसिंग, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने दी जानकारी, पुलिसिंग के लिए सिपाहियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, सभी को सरकारी मोबाइल और सिम भी दिए जाएंगे, कुमाऊं के सभी जनपदों में शुरू होगी ई बीट पुलिसिंग, अपराध पर लगाम लगाने में भी मिलेगी काफी मदद.

➡श्रीनगर- एनआईटी उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह, 26 सितंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चीफ गेस्ट होंगे, 23 होनहार छात्र-छात्राओं को मेडल दिया जाएगा।

➡ऋषिकेश- अवैध रूप से रिफिलिंग किए जा रहे सिलेंडर बरामद, 11 कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, रिफलिंग का काम करने वाले मौके से फरार हुए, शिवाजी नगर में पूर्ति निरीक्षक, पुलिस कर रही जांच

➡दिल्ली- कर्नाटक हिजाम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कुछ इस्लामिक देशों में गाड़ी चलाना गैर कानूनी है-SG, मैं किसी धर्म पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं- SG, लेकिन ईरान में एक महिला पायलट है- SG, SC ने इस्लाम के पांच प्रमुख भागों का किया जिक्र, हमने केरला का निर्णय देखा है- जस्टिस हेमंत गुप्ता, जिसमें इसे शरीयत कानून का हिस्सा बताया गया है, क्या हम शरीयत कानून के अनुसार निर्णय लें?- SC, यह देश की एकता और अखंडता का सवाल है- SG

➡दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, यूपी सरकार ने 100 करोड़ की राशि दी है- धामी, परिवहन निगम के लिए संपत्ति बंटवारे के तहत धनराशि, सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद- सीएम धामी, यूसीसी को लेकर बनाई कमेटी सभी से बात कर रही है, सबके सुझाव लेकर जल्दी ही ड्राफ्ट सरकार को सौंपेगी।

➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान, दिल्ली सरकार पर गौरव भाटिया ने हमला बोला, भ्रष्टाचार की रेवड़ियां क्यों बांट रहे हैं– भाटिया, जिसे ईमानदार कहते थे वो जेल में है– भाटिया, केजरीवाल के बयान में कोई तथ्य नहीं- भाटिया.

दिल्ली- बिहार सरकार ने विमान ईंधन पर वैट घटाया गया, एयरपोर्ट पर विमान ईंधन पर वैट घटाया, वैट 29% से घटाकर 4% करने का फैसला किया, विमानों के किराए पर भी इसका असर दिखेगा।

गुजरात- गुजरात के दौरे पर सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही पुरानी पेंशन नीति लागू करेंगे-केजरीवाल, साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव, बीजेपी और AAP के बड़े नेता गुजरात के ताबड़तोड़ दौरे पर, गुजरात में भाजपा और आम आदमी पार्टी में सीधा मुकाबला।


Related Articles

Back to top button