➡️लखनऊ- CM योगी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर आज लगेगी मुहर, जल निगम शहरी के 270 कर्मियों का समायोजन प्रस्ताव, यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की होगी बैठक , विभिन्न मामलों के साथ पौधरोपण को लेकर होगी चर्चा , शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन प्रस्ताव पर चर्चा होगी , विधानसभा के मानसून सत्र के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी, राजस्व, पर्यटन, कारागार, खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रस्ताव.
➡️लखनऊ- होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे मामले की जांच पूरी, DIG होमगार्ड संतोष कुमार सिंह ने सौंपी रिपोर्ट, डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंपी मामले की रिपोर्ट, महिला PCS से रिश्तों को लेकर लगे थे गंभीर आरोप, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे मामले में दोषी मिले- सूत्र, मनीष दुबे पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति, रिपोर्ट के आधार पर मनीष निलंबित किए जा सकते हैं, बीते दिनों गाजियाबाद से महोबा किया गया था ट्रांसफर, ज्योति मौर्य के साथ रिश्तों को लेकर लगा था आरोप.
➡️लखनऊ – यूपी में गृह कर बढ़ाने की तैयारी में नगर विकास , हाउस टैक्स और लाइसेंस फीस बढ़ाने की तैयारी , प्रदेश के 17 नगर निगमों में बढ़ाने की तैयारी, वित्तीय स्थिति सुधारने,आय बढ़ाने में जुटा शासन, नगर निगमों को सुधारने,आय बढ़ाने में जुटा शासन, प्रमुख सचिव नगर विकास ने सभी से प्रस्ताव मांगा, सभी नगर निगमों को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा , घर-घर कूड़ा उठाने का यूजर चार्ज भी बढ़ाने की तैयारी , लखनऊ समेत प्रदेश के 17 नगर निगम घाटे में , नगर निगमों के सदन बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भेजा जाएगा, टैक्स को लेकर पास प्रस्ताव भेजा जाएगा शासन को.
➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, यूपी समेत अधिकतर राज्यों में बारिश का कहर- माया, बाढ़ के कारण आम जनजीवन प्रभावित है – मायावती, शहरों का बुरा हाल है, गांव में फसल की बर्बादी- माया, हालात काफी गंभीर और चिंताजनक हैं – मायावती, केंद्र और राज्य सरकारें अपनी जिम्मेदारी निभाए- माया, केंद्र बैठकों से आगे बढ़कर राज्यों की मदद करे – माया.
➡️लखनऊ- आपराधिक छवि के लोग नहीं चला सकेंगे शैक्षणिक संस्थान , साफ स्वच्छ छवि के लोग ही शिक्षण संस्थान चला सकेंगे , शिक्षण संस्थाओं की प्रबंध समिति को देना होगा शपथ पत्र, सदस्यों और पदाधिकारियों को देना होगा शपथ पत्र,. हाईकोर्ट के निर्देश पर यूपी सरकार ने की व्यवस्था, समिति के पदाधिकारियों से शपथ पत्र लेना अनिवार्य , पंजीयन एवं नवीनीकरण के समय देना होगा शपथ पत्र.
➡️लखनऊ- 11 साल बाद होगा यूपी सचिवालय संघ का चुनाव, ऑडिटर,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत 19 पदों पर चुनाव, 12 जुलाई को तिलक हॉल में 9 बजे से वोटिंग होगी, शाम 5 बजे तक चुनाव के लिए होगा मतदान, 3067 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, विशेष सचिव ब्रज भूषण दुबे होंगे चुनाव अधिकारी, 13 तारीख को सदस्य कार्यकारिणी के परिणाम आएंगे, 14 को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,ऑडिटर के घोषित होंगे परिणाम.
➡️लखनऊ- रिवर फ्रंट पर लापरवाही के दोषी 2 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, पौधों की अनदेखी व साफ-सफाई में लापरवाही, गोमती रिवर फ्रंट की देखरेख में लापरवाही पर कार्रवाई, लापरवाही करने वाले दो ठेकेदार किये गए ब्लैकलिस्ट, जंगल बनता जा रहा था गोमती रिवर फ्रंट, एलडीए वीसी ने रवि इंटर प्राइजेज पर की कार्रवाई, मेमर्स जीजे कंस्ट्रक्शन पर भी की गई कार्रवाई.
➡️लखनऊ- महिला अपराधों के निस्तारण में यूपी को दूसरा स्थान, ऐसे मामलों के निस्तारण में यूपी देश में दूसरे नंबर पर, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के मामलों के निस्तारण में तेजी, 6 जुलाई तक ऐसे 97.80% मामले निस्तारित किए गए.
➡️लखनऊ- कुकर्म के बाद हुई थी मासूम की गला दबाकर हत्या, पीएम रिपोर्ट में हुई गला दबाकर हत्या की पुष्टि, हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया था, गोसाईगंज थाना क्षेत्र में कल हुई थी हैवानियत, कल पेड़ से लटका मिला था मासूम बच्चे का शव.
➡️लखनऊ – बीए की छात्रा की हत्या का मामला, 4 लोगों ने जंगल में किया था गैंगरेप का प्रयास, विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूसकर हत्या कर दी, ई-रिक्शा चालक रूप प्रकाश भूरा गिरफ्तार किया गया, अन्य फरार 3 आरोपियों के लिए बनाई गई कई टीम, पुलिस और परिजनों ने जताई सामूहिक रेप की आशंका, बंथरा में कल जंगल में की गई थी छात्रा की हत्या.
➡️लखनऊ- यूपी में 22 जुलाई को लगाए जाएंगे 30 करोड़ पौधे, CM आज कैबिनेट बैठक में अभियान पर चर्चा करेंगे, प्रदेश में 5 करोड़ पौधे 15 अगस्त को लगाए जाएंगे, मानसून सीजन में कुल 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, वन विभाग ने शुरू की तैयारी, पौधों की जिओ टैगिंग होगी.
➡️लखनऊ- ACS सुधीर गर्ग अवमानना मामले में हाईकोर्ट में पेश, हाईकोर्ट को आदेश के अनुपालन का आश्वासन दिया, आश्वासन पर सुधीर के खिलाफ आरोप तय नहीं किए गए, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 18 जुलाई को अगली सुनवाई, वेतन संबंधी मामले में 11 अगस्त 2021 को HC का आदेश, हाईकोर्ट के आदेश का नहीं किया गया था अनुपालन.
➡️महोबा- कमलेश वर्मा, महेश तिवारी, सनी कौशल का सिंडिकेट, पनवाड़ी के स्योढी में खनन माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस-खनिज विभाग की मदद से अवैध मौरंग खनन, गाटा संख्या 241, गाटा संख्या 579/2 में अवैध खनन, कमलेश वर्मा, महेश तिवारी को अवैध खनन की छूट, खनन अधिकारी सनी कौशल की मिलीभगत से खनन, निजी भूमि के खंड में 50-50 फीट गहरे गड्ढे किए, रात-दिन हैवी पोकलैंड मशीनें लगाकर अवैध मौरंग खनन, दोनों मौरंग खदानों से ओवरलोड वाहन निकाले जा रहे हैं, खनन, परिवहन विभाग महोबा में मूकदर्शक बनकर बैठा.
➡️गाजियाबाद- विदेश मंत्रालय का कर्मचारी गिरफ्तार, गोपनीय दस्तावेज पाक एजेंट को भेजता था, विदेश मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज पाक को भेजता था, G 20 समिट से संबंधित दस्तावेज पाक को भेजता था, कर्मचारी उसके बैंक खाते में कई ट्रांजेक्शन मिली है, व्हाट्सअप के जरिए गोपनीय दस्तावेज भेजता था, संपर्क में आयी युवती को भेजता था दस्तावेज, युवती पाकिस्तान है- केंद्रीय खुफिया विभाग, दस्तावेज लीक कर देश विरोधी लोगों को देने का आरोप, क्रासिंग रिपब्लिक थाने में दर्ज हुआ केस, आरोपी प्रवीण पाल किया गया गिरफ्तार.
➡️सहारनपुर- पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश, बारिश के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जलभराव हुआ , मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है, जलभराव से लोगों ने घरों से निकलना किया बंद , मकानों की पक्की लेंटर की छत भी टपकने लगी , लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है, सहारनपुर के जनता रोड पर भी चलना मुश्किल, आसन वाली गांव के पास सड़क पर 4-4 फीट पानी.
➡️अलीगढ़- झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता, बच्चों के बीच झगड़े की मिली थी सूचना , पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की कर बंदूक छीनी, थाने के सिपाहियों की AK-47 बंदूक छीनी, 3 पुलिस कर्मियों ने सिपाहियों से की अभद्रता, महिलाओं को भड़का कर सिपाहियों को दौड़वाया, आरोपी पुलिसकर्मियों ने सिपाहियों को दौड़वाया, अभद्रता की सूचना पर पहुंचा भारी पुलिस बल, सिपाही से छीनी AK-47 बंदूक बमुश्किल बरामद की, लोधा थाना इलाके के सदलपुर गांव की घटना.
➡️गोरखपुर – मनबढ़ एम्बुलेंस चालकों ने पुलिस पर किया हमला, एम्बुलेंस गैंग ने किया पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज समेत पुलिस टीम पर किया हमला, अवैध रूप से खड़ी एम्बुलेंस की पुलिस कर रही थी चेकिंग, चेकिंग से नाराज एम्बुलेंस चालकों ने किया हमला, चौकी इंचार्ज को दी धमकी, सिपाहियों से की गाली गलौज, चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 9 के खिलाफ केस दर्ज, चार आरोपी एम्बुलेंस चालकों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने एक एम्बुलेंस और कार को किया सीज, गुलहरिया के मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट का मामला.
➡️अलीगढ़- झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता, बच्चों के बीच झगड़े की मिली थी सूचना , पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की कर बंदूक छीनी, महिलाओं ने थप्पड़ मारकर पुलिस से एके-47 छीनी, थाने के सिपाहियों की AK-47 बंदूक छीनी, 3 पुलिस कर्मियों ने थाने के सिपाहियों से की अभद्रता, महिलाओं को भड़का कर सिपाहियों को दौड़वाया, आरोपी पुलिसकर्मियों ने सिपाहियों को दौड़वाया, अभद्रता की सूचना पर पहुंचा भारी पुलिस बल, सिपाही से छीनी AK-47 बंदूक बमुश्किल बरामद की, लोधा थाना इलाके के सदलपुर गांव की घटना.
➡️हापुड़- अंबाला-अमृतसर के बीच रेलवे लाइन पर भारी पानी, पानी भरने से हापुड़ स्टेशन पर निरस्त हुईं ट्रेनें, स्टेशन पर खाली कराई गई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन में सवार 1300 यात्रियों को हापुड़ स्टेशन पर उतारा , ट्रेन खाली करने की सूचना पर यात्रियों में नाराजगी, रेलवे अधिकारियों जलभराव के चलते ट्रेन निरस्त की, यात्रियों को घर पहुंचने के लिए घंटों करना पड़ा इंतजार, टिकट के पैसे रिफंड पाने के लिए काउंटर पर भीड़, सहरसा से हापुड़ होते हुए अमृतसर जा रही थी गरीब रथ.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्रा की याचिका पर सुनवाई, दो मुकदमों की एक साथ सुनवाई की मांग की थी, गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट में चल रहे दो मुकदमें, साथ सुनवाई की मांग वाली याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने मामले में सीबीआई के वकीलों से मांगा जवाब, 17 जुलाई को होगी मामले में अगली सुनवाई, बीएसपी सरकार में कद्दावर मंत्री थे अनंत कुमार मिश्रा, एनआरएचएम घोटाला,आय से अधिक संपत्ति मामला, मामले में गाजियाबाद की CBI कोर्ट में चल रहा ट्रायल.
➡️प्रयागराज- आजम खान के करीबी सीओ के मामले में हुई सुनवाई, आले हसन की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, आले हसन की 25 जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, इलाहाबाद HC ने मामले में राज्य सरकार से मांगा जवाब, 20 जुलाई को एक साथ सभी मामलों की सुनवाई होगी, मौजूदा समय में जेल में बंद है रिटायर्ड सीओ आले हसन, आजम खान के साथ कई मामलों में बनाया गया है आरोपी, जस्टिस राजवीर सिंह की एकलपीठ कर रही है सुनवाई.
➡️आगरा- नकली दवा फैक्ट्रियों पर छापे का मामला, विजय गोयल को 4 राज्यों में ढूंढ रही पुलिस, दवा फैक्ट्रियों का सरगना अबतक नहीं हुआ गिरफ्तार, सरगना विजय गोयल अबतक नहीं हुआ गिरफ्तार, दो थानों की टीम,ANTF की टीमें पकड़ने में लगी हैं, गोयल के परिचित और रिश्तेदारों के यहां दबिश, शहर की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस, नकली नशीली दवाओं की फैक्ट्रियों पर मारा था छापा, करोड़ों की नकली और नशीली दवाएं की गईं थीं जब्त, जगदीशपुरा थाना, सिकंदरा थाने क्षेत्र का मामला.
➡️सहारनपुर – पहाड़ी और मैदानी इलाकों 50 घंटों से लगातार बारिश, लगातार मूसलाधार बारिश से हाईवे पर गिरा मलबा, मोहंड स्थित शिवालिक की पहाड़ियों का गिरा मलबा, मलबा गिरने से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर जाम, दिल्ली-देहरादून हाइवे पर घंटों से लगा भीषण जाम , हजारों वाहनों की लगी लंबी लंबी लाइनें लगीं, हजारों वाहन हाईवे पर जाम में फंस रहे, पहाड़ियों से अभी और मलबा आने की आशंका है , बिहारीगढ़ पुलिस लगातार मलबा हटाने में जुटी, जाम को लेकर बिहारीगढ़ से रूट डायवर्ट किया.
➡️प्रयागराज- अतीक के बेटे अली अहमद के खिलाफ एक और FIR, रंगदारी मांगने और धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज, 50 लाख की रंगदारी मांगने,धोखाधड़ी का आरोप, दानिश शकील व्यक्ति ने दर्ज कराया था मामला , गुर्गों के जरिए अली ने जेल से पीड़ित से मांगी रंगदारी, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी थी धमकी, करैली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी, अतीक के बेटे समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, गैंगस्टर मामले में नाबालिग की नहीं हो सकती गिरफ्तारी, कन्नौज के ठठिया में याची के खिलाफ दर्ज है मुकदमा, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याची ने दाखिल की थी याचिका, कोर्ट ने याची को नाबालिग होने के आधार पर दी राहत, कोर्ट ने नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, सरकार के वकीलों को जवाब दाखिल करने का दिया निर्देश.
➡️रायबरेली- गड्ढे में गिरने से युवक की हुई मौत, परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, अस्पताल में डॉक्टर ने घोषित घोषित किया, शहर क्षेत्र के मंशा देवी मंदिर की घटना.
➡️कुशीनगर- पुलिसकर्मी द्वारा युवक से रिश्वत मांगने का मामला, जमीनी विवाद में सुलह कराने के नाम पर पैसों की मांग, फोन पर बातचीत के दौरान की पैसों की डिमांड, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा बातचीत का ऑडियो, तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी का है दीवान.
➡️रायबरेली- भैंस चोरों को ग्रामीणों ने किया पीछा, भैंसों को चोरी कर भाग रहे थे चोर, लोडर सवार बदमाशों ने कार में मारी टक्कर, कार से चोरों का पीछा कर रहे थे ग्रामीण, बदमाशों ने कई राउंड की फायरिंग, लोडर और चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा, लालगंज क्षेत्र के रघुनाथगंज हाता का मामला.
➡️बस्ती- अमृतसर जम्मू की तरफ जाने वाली 3 ट्रेनें निरस्त, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन,भारी बारिश से ट्रेन निरस्त, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हुई जमा , काउंटर से टिकट का पूरा पैसा किया गया वापस
जम्मूतवी,कामाख्या एक्सप्रेस की गई निरस्त, अमृतसर-जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनें हुई निरस्त, बारिश के चलते रेलमार्ग हो चुका हैं अवरुद्ध.
➡️गाजियाबाद- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पर हुआ हादसा, पुलिस और DME की टीम रेस्क्यू करने में लगी, क्रॉसिंग रिपब्लिक के राहुल विहार के पास की घटना.
➡️आगरा- गोवर्धन बेकरी की बिल्डिंग धराशायी, बिल्डिंग धराशायी होने से 2 युवक घायल, बारिश की वजह से धराशायी हुई बिल्डिंग, बिल्डिंग थी काफी पुरानी,हो चुकी थी जर्जर, पुलिस ने तत्काल राहत कार्य कराया शुरू, घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡️आगरा- अनियंत्रित होकर खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, खेत से काम करके लौट रहे थे 30 लोग, चीख-पुकार पर दौड़े आसपास के ग्रामीण, ट्रैक्टर ट्रॉली सवार कुछ लोग हुए घायल, पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को निकाला बाहर, घायल लोगों को भेजा इलाज के लिए अस्पताल, खेरागढ़ के दूधाधारी पुलिस चौकी की घटना.
➡️बाराबंकी- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चेकिंग के दौरान बदमाशों ने किया हमला , बदमाशों के हमले में कांस्टेबल हुए घायल, भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने किया पीछा, पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, फायरिंग में 2 बदमाश घायल,3 बदमाश गिरफ्तार, कार,2 तमंचा,कारतूस पुलिस ने किया बरामद, जैदपुर क्षेत्र के बांग्ला बाजार की घटना.
➡️सम्भल – राइडर से गिरकर बच्चे की मौत का मामला, खंड शिक्षा अधिकारी आए कार्रवाई की ज़द में, एबीएसए के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लिखा पत्र, निजी स्कूल में राइडर से गिरकर बच्चे की मौत का मामला , सीडीओ ने कार्रवाई को लेकर बीएसए को लिखा पत्र, बिना मान्यता के चल रहा स्कूल ABSA की लापरवाही, असमोली विकास खंड के मनोटा पुल के पास है स्कूल, संभल के दा बिजडम अकादमी स्कूल का मामला.
➡️नोएडा- बारिश से शहर में जलभराव और गंदगी की समस्या, सालाना 90 करोड़ खर्च फिर भी शहर का हाल बेहाल, नालियों की सफाई पर 10 करोड़, रखरखाव पर 70 करोड़ खर्च, अतिक्रमण हटाने पर 10 करोड़ किया जाता है खर्च, नोएडा सेक्टर 34 में गंदगी की वजह से नाला जाम, नालियों की मरम्मत का काम भी मानक अनुरूप नहीं.
➡️आगरा- मोबाइल पर लिंक को खोलना युवक को पड़ा भारी, अज्ञात नंबर से युवक के मोबाइल पर आया था लिंक , साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1 लाख 90 हजार रुपये, अंजान नंबर से कॉल कर लिंक खोलने को था बोला, युवक के खाते से तीन बार में निकाले 1 लाख 90 हजार, पीड़ित ने ताजगंज थाने में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज, ताजगंज के कहराई मोड़ निवासी है पीड़ित लवकुश.
➡️पीलीभीत- सवारी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में पलटी, ट्रैक्टर ट्राली में 2 दर्जन से अधिक लोग सवार थे, ट्राली के नीचे दबे लोगों में मची चीख पुकार, 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से हुए घायल, बीसलपुर इलाके के गोवल के पास की घटना.
➡️आगरा – चोरों के निशाने पर महिला डॉक्टर का क्लीनिक, दस साल में 15 बार हुई क्लीनिक में चोरी, हर बार चोर चुराता हैं एसी के आउटर के कापर पाइप, मई माह में लगातार दो दिन हुई थी चोरी, मारुति स्टेट स्थित इत्राफेस क्लीनिक से हुई चोरी, जगदीशपुरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी.
➡️हापुड़- 16 अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन, पुलिस ने 16 अपराधियों को किया जिला बदर , पुलिस ने आरोपियों के घर के बाहर डुग्गी बजवाई, अपराधियों को जिले की सीमा से किया जिला बदर, अलग-अलग क्षेत्रों से अपराधियों को किया जिला बदर.
➡️बदायूं- भारत समाचार की खबर का असर, प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी कराने का मामला, कमीशन के चक्कर में आशा कराती थीं भर्ती, प्राइवेट अस्पताल में आशाओं कराती थीं भर्ती, आशाओं को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई, बिसौली के प्राइवेट अस्पताल में हुई थी मौत, सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार ने जांच के आदेश दिए.
➡️पीलीभीत- ग्राम समाज की जमीन को लेकर दलित के साथ मारपीट, पिटाई का वीडियो बनाने पर दलित की जमकर की पिटाई, पुलिस के कहने पर दलित ने बनाया था वीडियो, बिलसंडा थाना इलाके के राठ गांव का मामला .
➡️ललितपुर- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे वीडियो वायरल, पुलिस ने दोनों पक्षों 6 लोगों पर केस किया दर्ज, ललितपुर में जमीनी विवाद अब हिंसक होते जा रहा, जखोरा थाना क्षेत्र बरौदा स्वामी गांव का मामला.
➡️आगरा- स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप डॉक्टरों पर छापेमारी, दो दुकानों पर चल रहे थे झोलाछापों के क्लीनिक, छापेमारी में नहीं मिली कोई चिकित्सकीय डिग्री, दुकानों के अंदर झोलाछाप कर रहे थे मरीजों का इलाज, फर्जी क्लीनिक से बरामद दवाएं, इंजेक्शन किए जब्त, डिप्टी सीएमओ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, आगरा के सदर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बागपत- दिव्यांग युवक और बहन के साथ की मारपीट, दबंगों ने मुखबिरी के शक में की जमकर मारपीट , जेल से छूटकर आए दबंग युवक ने की मारपीट, पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, चांदीनगर थाना क्षेत्र के पांची गांव का मामला.
➡️बागपत- मुस्लिम युवती ने हिन्दू युवक से रचाई शादी, मुस्लिम युवती ने अपने प्रेमी के साथ की शादी, युवती ने धर्म परिवर्तन कर युवक से की शादी, प्रेमी प्रेमिका ने आर्य समाज के मंदिर में की शादी, शादी कर कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार हुई रवाना, सिंघवाली अहीर क्षेत्र के गांव का पूरा मामला.
➡️बागपत- रहस्यमय ढंग से युवक हुआ लापता, घर से नौकरी के लिए गया था युवक , परिजनों ने युवक की गुमशुदगी कराई दर्ज, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश, बागपत क्षेत्र के सिसाना गांव का था युवक.
➡️हमीरपुर – महिला ने पुल से नदी में कूदकर की आत्महत्या, अज्ञात कारणों के चलते महिला ने की आत्महत्या, मछुआरों ने महिला के शव को नदी से निकाला बाहर, सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा पुल का मामला
➡️सोनभद्र- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला, खूनी संघर्ष का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने हमलावरों की तरफ से ही लिखा के, अनपरा की कुलडोमरी गांव का घटना.
➡️हमीरपुर- तालाब में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को दी सूचना, पुलिस शव को तालाब से निकाला जांच में जुटी, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा इलाके का मामला.
➡️सम्भल – संभल में शादी में की गई हर्ष फायरिंग , दूल्हे के रिस्तेदार किशोर को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, एचोड़ा कंबोह क्षेत्र के ढ़किया का मामला.
➡️पौड़ी गढ़वाल- प्रदेशभर में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश , पौड़ी समेत दूसरे ज़िलों में जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया, प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी, कुमाऊं के जनपदों में भी बारिश दी है चेतावनी, बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी.
चमोली- जुम्मा में ग्लेशियर टूटने से जुम्मा ब्रिज बह गया, ग्लेशियर टूटने से जुम्मा ब्रिज पर बोल्डर गिरा, जुम्मा ब्रिज पर बह जाने से आवाजाही बाधित, जेलम, द्रोणागिरी,मलारी समेत कई इलाके प्रभावित, जोशीमठ से 50 किमी दूर ग्लेशियर टूटने था .
➡️पौड़ी गढ़वाल- पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते NH बंद, बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से आया मलबा,बोल्डर, कौड़ियाला से लेकर मूल्यागांव तक किया गया बंद, पुलिस ने लाउडस्पीकर से लोगों को किया आगाह, जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील , बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला मार्ग बंद है, धौलीधार, अटाली गंगा,मूल्यागांव में बंद हैं NH.
➡️रुड़की- कलियर शरीफ दरगाह में भी भरा बारिश का पानी, दरगाह परिसर में 2 फीट भरा बारिश का पानी, दरगाह में बारिश का पानी भरने से लोगों में रोष, नगर पंचायत के साफ सफाई व्यवस्था की खुली पोल, क्षेत्र में गली मोहल्लों से लेकर सड़कें बनी तालाब, रुड़की के कलियर शरीफ दरगाह का मामला.
➡️चमोली – चमोली जिले में लगातार बारिश बनी बाधा , ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, कंचनगंगा के पास हाईवे पर मलबा आया , मलबा आने से हाईवे का कुछ हिस्सा बह गया, बीआरओ के द्वारा मार्ग को खोलने का काम जारी, हाईवे का हिस्सा टूटने से आवाजाही बाधित हो गई.
➡️हापुड़- पत्रकार के घर को चोरों ने बनाया निशाना, रात को सीढ़ी लगाकर घर में दाखिल हुए चोर, घर में घुसकर हजारों की नकदी की पार, ज्वैलरी और कीमती सामान लेकर चोर फरार, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता रोड की घटना.
➡️हापुड़- पुलिस ने 80 लाख की शराब पर चलाया बुलडोजर, बुलडोजर चलवाकर 80 लाख की शराब की नष्ट, कोर्ट के आदेश पर शराब की 1100 पेटियां कराई नष्ट, पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.
➡️पीलीभीत- बहला फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म , परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस , घटना के बाद आरोपी फरार,पुलिस जांच में जुटी, बिलसंडा थाना इलाके के गांव का मामला .
➡️रुड़की- सोनीपत से आए कांवड़ियों की गाडी पलटी, गाड़ी में सवार थे 12 कांवड़िये,सभी को आई चोट, क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा कराया गया, लक्सर के कुआखेड़ा रोड पर हुआ सड़क हादसा.
➡️उत्तरकाशी- गंगोत्री से लौटते समय दर्दनाक हादसा, टेंपो ट्रेवल्स,दो छोटे वाहनों पर गिरा मलबा, महिला समेत 4 तीर्थ यात्रियों की मौत, हादसे में 6 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, पुलिस,SDRF समेत कई टीमें रेस्क्यू में जुटीं, मध्यप्रदेश के इंदौर के थे तीर्थ यात्री, घायलों और अन्य यात्रियों को निकाला जा रहा, गंगोत्री नेशनल हाईवे के सूनगर के पास हादसा.
➡️कोटद्वार- आज भी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल हैं बंद, जिलाधिकारी के आदेश पर बंद हैं सभी स्कूल , भारी बारिश की चेतावनी के बाद दिए हैं आदेश, सुबह से कोटद्वार,आस पास क्षेत्र में हो रही बारिश .
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जाएगा , लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे, लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम, 1 अगस्त को पुणे में पुरस्कार से सम्मानित होंगे.