उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरे……. 08.04.2023

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीति,भाजपा सम्मेलनों के जरिये मतदाताओं से सवांद करेगी,सीएम योगी आदित्यनाथ जनता के बीच जाएंगे,भूपेंद्र चौधरी,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या संवाद करेंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनता के बीच जायेंगे ,मतदाता सम्मेलनों के जरिये जन संवाद करेगी बीजेपी ,आज से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे आगाज, आज झांसी,कानपुर से शुरुआत करेंगे ब्रजेश पाठक.

➡️लखनऊ- परिवहन विभाग की बड़ी पहल जल्द होगी शुरू, परिवहन विभाग शिक्षकों को सम्मान देगी, राष्ट्रीय एवं राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मान, ऐसे शिक्षकों को मुफ्त यात्रा कराएगा परिवहन विभाग,शिक्षकों को स्मार्ट कार्ड के जरिये मुफ्त यात्रा होगी .

➡️लखनऊ- आरक्षण अध्यादेश,योग की रिपोर्ट को HC में चुनौती ,निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर याचिका, दाखिल हुए नई याचिका की सुनवाई 10 अप्रैल को होगी, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल हुए नई याचिका, पिछड़ा आयोग की आरक्षण की रिपोर्ट को दी गयी चुनौती.

➡️लखनऊ- आरक्षण अध्यादेश,आयोग की रिपोर्ट को HC में चुनौती ,निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर याचिका,दाखिल हुए नई याचिका की सुनवाई 10 अप्रैल को होगी,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल हुए नई याचिका ,पिछड़ा आयोग की आरक्षण की रिपोर्ट को दी गयी चुनौती.

➡️लखनऊ- हमीरपुर हादसे की घटना का सीएम ने लिया संज्ञान,सीएम ने हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए-सीएम,सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

➡️लखनऊ- मथुरा,आगरा में भी हेलीकॉप्टर से भ्रमण सेवा, पर्यटकों की सुविधा के लिए योगी सरकार की पहल, बुद्धिस्ट,रामायण,ब्रज और अवध सर्किट का होगा विकास , सरकार जल्द शुरू करेगी हेलीकप्टर से भ्रमण प्लान, हेलीकप्टर से मथुरा-आगरा भ्रमण का प्लान जल्द.

➡️लखनऊ- पुराने लखनऊ में पीपा पुल धंसा,यातायात रोका गया , पुराने लखनऊ से फैजुल्लागंज को जोड़ता है पुल, गोमती नदी पर बना है पीपे का पुल धंस गया है, लीकेज के चलते एक पीपा धंसा, यातायात थमा.

➡️प्रयागराज- पीसीएस परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम घोषित, शीर्ष 10 में 8 पर बेटियों ने लहराया परचम,आगरा की दिव्या सिकरवार ने परीक्षा में टॉप किया, लखनऊ की प्रतीक्षा सेकेंड, बुलंदशहर की नम्रता तीसरे स्थान पर, प्रतीक्षा पांडेय और नम्रता सिंह को दूसरा, तीसरा स्थान,चयनित 364 अभ्यर्थियों में 110 बेटिया हैं, सबसे ज्यादा 40 अभ्यर्थी लखनऊ से चयनित हुए, प्रयागराज से 29 कानपुर से 15 अभ्यर्थी चयनित, आकांक्षा गुप्ता को चौथा, कुमार गौरव को पांचवा स्थान, सल्तनत परवीर, मोहसिना बानो को टॉप 10 में जगह, प्राजक्ता त्रिपाठी, ऐशवर्या दुबे, संदीप तिवारी टॉप 10 में, पहली बार परीक्षा की प्रक्रिया 10 माह में पूरी की गई, सीएम योगी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी, डिप्टी एसपी पद पर चयनित हुए हर्ष सिंह, पैकफेड एमडी अरविंद सिंह के बेटे हैं हर्ष सिंह, UPPCS परीक्षा में DSP पद पर चयनित हुए हर्ष सिंह.

➡️मेरठ – प्राधिकरणों के तबादला हुए इंजीनियरों की तानाशाही, कुंभ के चलते प्रयागराज तबादला किये गये इंजीनियर्स, मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता को इंजीनियरों का ठेंगा, तबादला के 10 दिन बाद भी रिलीव नहीं हुए जू. इंजीनियर्स, गाजियाबाद, मेरठ से 2-2 जेईओं का हुआ है तबादला, मेरठ से राजेश फौजदार,अमित तौमर का हुआ ट्रांसफर, 2014 से कुंडली मारे प्राधिकरण में बैठे हैं कमाऊ जेई, गाजियाबाद से केपी यादव, अजय सिंघल का तबादला, 11 साल से प्राधिकरण की मलाइदार कुर्सी पर है कब्जा, सीएम के आदेश से प्रयागराज प्राधिकरण भेजे थे जेई, मुरादाबाद के चीफ इंजीनियर नीरज गुप्ता का तबादला, आदेश के बाद भी मुरादाबाद छोड़ने को तैयार नहीं चीफ,सभी इंजीनियर्स को तत्काल ज्वाइनिंग के थे आदेश,प्रदेश के कई प्राधिकरणों से 24 इंजीनियर ट्रांसफर हुए.

➡️हापुड़ – महिला अधिवक्ता से अभद्रता करने का मामला,मामले में हरियाणा पुलिस के खिलाफ केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हरियाणा पुलिस के खिलाफ केस दर्ज , महिला अधिवक्ता को पकड़ने पहुंची थी हरियाणा पुलिस, दबिश के दौरान हरियाणा पुलिस के साथ हुई थी मारपीट , हरियाणा पुलिस ने महिला सहित कई लोगों पर केस कराया दर्ज, महिला वकील पर केस दर्ज होने पर वकीलों ने किया था प्रदर्शन, हापुड़ देहात में हरियाणा पुलिस के 5 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज.

➡️वाराणसी- बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप को होटल से निकला ,वाराणसी के होटल प्रबंधन ने तेजप्रताप को किया बेदखल ,बिना सूचना तेज प्रताप के कमरे से सामान बाहर निकाला, कमरे से सामान निकालकर होटल के रिसेप्शन पर रखा,होटल संचालक की करतूत की सूचना पुलिस को दी गई,तेज प्रताप के सहायक ने किया पुलिस से की शिकायत,अपने निजी दौरे पर आए तेज प्रताप को होटल से निकाला, देर रात करीब 1 बजे होटल प्रबंधक के निकाले जाने से हड़कंप, होटल प्रबंधन के खिलाफ दी लिखित शिकायत ,वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के अरकेडिया होटल का मामला.

➡️हापुड़ – प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निशाने पर केमिकल फैक्ट्रियां, एनजीटी ने 50 फैक्ट्रियों की जांच के दिए आदेश , UPSIDC क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों की जांच के दिए आदेश, डीएम की तरफ से गठित की गई टीम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ जांच में करेगी सहयोग, अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों में पूर्व में भी हो चुके हादसे, 1 साल पूर्व भी 4 फैक्ट्री पर लगाया था 52 लाख का जुर्माना.

➡️हमीरपुर- श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई , खड़े ट्रक से टकराने से बस में सभी सवारियां घायल, बस में लगभग 30 श्रद्धालु कर रहे थे यात्रा, हादसे में बस ड्राइवर की हुई मौके पर मौत, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल किया जा रहा रेफर, 4-5 एंबुलेंस श्रद्धालुओं को अस्पताल रेफर करने में लगी, मौदहा कोतवाली के खन्ना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला.

➡️कन्नौज- सुविधाओं के अभाव में बच्ची की हुई मौत , मेडिकल कॉलेज में बंद पड़ी व्यवस्था से बच्ची की गई जान, मेडिकल कॉलेज में नहीं चालू हो पाया आईसीयू वार्ड, नव जन्मी बच्ची को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, डॉक्टरों ने कानपुर किया रिफर,रास्ते में बच्ची ने तोड़ा दम, आईसीयू वार्ड शुरू न होने से बच्ची की गई जान- पीड़ित पिता, तिर्वा क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कालेज का मामला.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन, दूर-दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, सीएम ने एक-एक की सुनी फरियाद, अधिकारियों को निस्तारण के दिये निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरक्षनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन.

➡️प्रयागराज- प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड का मामला ,अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर बढ़ा इनाम,25 हजार से 50 हजार की गई इनाम की राशि,हत्याकांड में शाइस्ता परवीन की भूमिका आई सामने,घटना के बाद फरार हो गई थी अतीक की पत्नी.

बरेली- आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर किया हमला,घर के बाहर खेलते वक्त किया हमला,बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह पूरे शरीर पर नोचा,.गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में किया भर्ती,भोजीपुरा थाना के सैदपुर चुन्नीलाल का मामला.

➡️बदायूं- SDM ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के दिए निर्देश,किसानों से कब्जा मुक्त कराने के लिए दिए निर्देश,किसान झील पर अवैध कब्जा कर बोया था गेहूं,गेहूं काटते नजर आए SDM अर्दली,लेखपाल,कानूनगो,दोबारा से झील पर कब्जा करने पर होगी कार्रवाई- SDM, बिसौली तहसील क्षेत्र के पिसनहारी गांव का मामला .

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर,अतीक की बहन आयशा नूरी को भी बनाया गया आरोपी,शूटरों को फरार कराने में आयशा नूरी की अहम भूमिका,पुलिस ने जांच के बाद आयशा को भी आरोपी बनाया,आयशा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी.

➡️रायबरेली- बिना मान्यता के संचालित जयपुरिया स्कूल का मामला,विद्यालय संचालक के रसूख के आगे नतमस्तक है बीएसए,अभी तक विद्यालय संचालक पर नहीं लगाया जुर्माना,न ही शासन की गाइडलाइन का करा रहे पालन, जयपुरिया विद्यालय को बीएसए दे रहे खुला संरक्षण, आखिर जुर्माना लगाने से क्यों कतरा रहे बीएसए, वर्ष 2019 से संचालित हो रहा जयपुरिया स्कूल, डीएम माला श्रीवास्तव भी नहीं दे रही इस ओर ध्यान.

➡️गोरखपुर- CM योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन, गोरखनाथ मंदिर स्थित गौ सेवा केन्द्र गौ सेवा करते CM, गायों और बछड़ों को गुड़ खिलाते CM योगी.

➡️कन्नौज-छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा, जानवरों के लिए चारा लेने जा रही थी महिला, महिला ने आरोपियों पर फायर करने का लगाया आरोप, महिला ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, थाना ठठिया क्षेत्र के झौआ गांव की घटना.

➡️हाथरस- पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गश्त,SP ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों से कुशलता जानी, SP ने शहर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जाना हाल, एसपी ने सर्राफा व्यापारियों से भी की बातचीत, कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर में किया पैदल गश्त.

➡️सम्भल – प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का मामला ,प्रेमी के परिजन आए सामने,प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का लगाया आरोप,वायरल वीडियो की परिजनों द्वारा कही जा रही बात,पुलिस के दावे पर खड़े हो रहे सवाल,चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️हमीरपुर- संदिग्ध हालत में गेहूं के खेत में लगी आग,12 बीघे गेंहू के ढेर में लगी भीषण आग, आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक, जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की घटना.

➡️वाराणसी- अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड का मामला, आरोपी सिंगर समर सिंह पहुंचा वाराणसी, आरोपी समर को आज रिमांड मजिस्ट्रेट में पेश करेगी पुलिस, सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी है समर सिंह, गाजियाबाद से समर सिंह को गिरफ्तार की थी पुलिस, सिंगर समर सिंह पर प्रताड़ना का है आरोप, होटल के कमरे में लटकता मिला था आकांक्षा का शव.

➡️कन्नौज – तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज की लापरवाही, नवजात बच्ची की इलाज के अभाव में हुई मौत ,मेडिकल कॉलेज में समय पर नहीं मिला इलाज , आईसीयू,वेंटिलेटर शुरू न हो पाने से हुई मौत ,बच्ची की हालत बिगड़ने पर कानपुर किया रेफर ,डॉक्टरों ने कानपुर किया रेफर,रेस्ते में हुई मौत , तिर्वा क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡️गोरखपुर- 3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी,सुबह जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे,10:30 बजे जाएंगे भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज,मिनी स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास करेंगे,10.43 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम,पेप्सिको प्लांट का भी भूमिपूजन, आधारशिला रखेंगे, जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरी, भाजपा कार्यकर्ता भी जुटे.

➡️अमेठी – यूपी लोक सेवा आयोग का घोषित हुआ परिणाम,अमेठी जिले की 2 बेटियों का हुआ चयन , शांभवी त्रिपाठी का यूपी लोक सेवा आयोग में चयन, अमेठी तहसील के दत्ता मिश्र पुरवा निवासी है शांभवी,शांभवी त्रिपाठी का डिप्टी एसपी पद पर हुआ चयन, मुसाफिरखाना के सभा शादीपुर निवासी का भी चयन,नीलिमा सिंह का यूपी लोक सेवा आयोग में चयन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर चयन.

➡️प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद से जुड़ी खबर, अतीक के घर से मिला विवादित पोस्टर,पोस्टर में लिखा ‘रात कितनी भी काली हो,सवेरा जरूर होगा’,अतीक अहमद की दो तस्वीरों के साथ छपा पोस्टर,पोस्टर के जरिए संदेश देने का किया गया प्रयास, पोस्टर मिलने के बाद पुलिस हुई चौकन्ना, अतीक के पुश्तैनी आवास चकिया में मिला पोस्टर.

➡️बांदा- बांदा के मरौली में अवैध खनन पर एक्शन नहीं, मरौली में खंड संख्या 6 में अवैध मौरंग खनन,खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह ने कार्रवाई नहीं की,पट्टा संचालक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी को खुला संरक्षण ,हैवी पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन,बिना रॉयल्टी ओवरलोड मौरंग भरे ट्रक निकल रहे,थिंक होम इंफ्राबिल्ड कंपनी के नाम से मौरंग खंड,NGT,खनन नियमावली के आदेश की उड़ी धज्जियां,अर्जुन सिंह की लापरवाही से सरकारी राजस्व को नुकसान.

➡️ललितपुर- सरकारी स्टाफ नर्स पर नहीं हुई कोई भी कार्रवाई,घर पर अपने क्लीनिक में करती है अबॉर्शन, डिलीवरी, CHC की जगह घर पर मरीजों से पैसे लेकर इलाज, प्रसूता महिला की मौत पर स्वास्थ्य विभाग मौन, 15 दिन बीत जाने के बाद भी नर्स पर कार्रवाई नहीं, 10 दिन बाद भी जांच कमेटी नहीं दे सकी जांच रिपोर्ट,m तालबेहट इलाके में तैनात है स्टाफ नर्स रीता सिंह.

➡️बलरामपुर- ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कार सवार सभी लोगों की हुई मौत,मृतकों में 3 बच्चे भी है शामिल, देवरिया जिले का रहने वाला है परिवार,श्रीदत्तगंज थाना के देवरिया मोड़ पर हुआ हादसा.

➡️बरेली- नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर,दारोगा पर लूट का आरोप, STF के हेड कांस्टेबल पर भी लूट का आरोप,पीड़ित व्यक्ति को जबरन पकड़ कर की 3 लाख की लूट ,शिकायत करने कोर्ट जाते वक्त व्यक्ति का किया अपहरण, स्मैक तस्करी का आरोप लगाकर पीड़ित को भेजा जेल, पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत, एसएसपी के आदेश पर आरोपियों पर दर्ज हुआ केस,पीड़िता व्यक्ति अभी भी जेल में है बंद.

➡️अमेठी – कूड़ा निस्तारण के लिए MRF सेंटर बना शोपीस , वार्ड वासियों ने लगाया आरोप, लगा गंदगी का अंबार, MRF सेंटर के संचालित न होने से लगा कूड़े का ढ़ेर, 1 साल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया था उद्घाटन.

➡️कोटद्वार- पर्यटन नगरी लैंसडाउन का नाम बदले जाने का मामला, नाम बदलने को लेकर बीजेपी में ही सियासत तेज हुई, सीएम धामी से मंत्री सतपाल महाराज ने मांग की थीk, CDS दिवंगत विपिन रावत के नाम रखने की मांग की थी, इस मांग का विधायक दिलीप रावत ने एतराज किया.

➡️गढ़वाल- चौबट्टाखाल दौरे के दौरान सीएम ने की घोषणाएं, डिग्री कॉलेज पोखड़ा में भवन निर्माण की स्वीकृति, डिग्री कॉलेज वेदीखाल में भवन मरम्मत की स्वीकृति, स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग में विषयों की स्वीकृति, गणित और भौतिक विज्ञान विषयों की स्वीकृति, दंगलेश्वर महादेव मंदिर के निकट स्नानघाट को स्वीकृति, स्नानघाट और मंदिर का स्थलीय विकास को स्वीकृति, सतपुली कन्या हाईस्कूल का एकीकरण की स्वीकृति, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में एकीकरण की स्वीकृति, डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति, राजकीय इंटर कॉलेज गडिगांव में भवन निर्माण की स्वीकृति, बीरोंखाल के राजकीय हाईस्कूल कोठा में निर्माण की स्वीकृति, 3 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण की स्वीकृति मिली.

➡️कोटद्वार- केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी,आईआरसीटीसी आज दोपहर 12 बजे से करेगा बुकिंग, हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू होगी, हेली टिकट बुक कराने के लिए पंजीकरण होगा अनिवार्य, एक आईडी पर दो बार ही टिकट बुकिंग की होगी सुविधा.

➡️देहरादून- कांग्रेस ने सोशल मीडिया सेल में बड़ा बदलाव किया, आगामी निकाय,लोकसभा चुनावों को लेकर बदलाव, विकास नेगी सोशल मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष बने,बीजेपी के झूठ को कांग्रेस सच से बेनक़ाब करेगी-नेगी.

➡️देहरादून- ट्यूनी की घटना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल,जो इंतजाम होने चाहिये थे वो नहीं थे- गरिमा माहरा,जिसके चलते बच्चों को अपनी जान गवानी पड़ी-गरिमा,कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता हैं गरिमा माहरा

➡️देहरादून- इस वर्ष आईपीएल 2023 बेहद खास होने जा रहा,देहरादून निवासी आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं,8 और 9 अप्रैल को परेड मैदान रेस कोर्स में मैच,इसमें आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है.

➡️देहरादून – पार्षद की दबंगई का मामला आय सामने , पार्षद अभिषेक पंत पर दबंगई के गंभीर आरोप, महिला को नहीं दिया गया बिजली कनेक्शन-अभिषेक,’कनेक्शन लेने विद्युत नियामक आयोग पहुंची थी’.

➡️दिल्ली- एक प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, दिल्ली के टिकरीकला में है प्लास्टिक का गोदाम .

➡️दिल्ली- कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम जारी होंगे, बीजेपी आज फाइनल करेगी प्रत्याशियों के नाम, कल जारी होगी पहली लिस्ट.

➡️दिल्ली- राष्ट्रपति आज सुखोई-30 MKI में भरेंगी उड़ान, बतौर को-पायलट उड़ान भरेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, फाइटर जेट तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से टेकऑफ करेगा.

➡️दिल्ली- अडानी की कंपनी ने CNG का रेट 8.13 रुपये घटाया, PNG 5.06 रुपये सस्ती की,लोगों का होगा फायदा .

➡️दिल्ली- पीएम मोदी आज वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी , तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे पीएम.

➡️दिल्ली- प. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने किया ट्वीट, तपन गोफानगर, तपन निवासी मार्टिना किस्कू बीजेपी में शामिल-सुकांत, शिउली मार्डी, ठाकरन सोरेन और मालती मुर्मू भी शामिल-सुकांत, ये एसटी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं-डॉ. सुकांत मजूमदार, आज टीएमसी के गुंडों ने उन्हें मजबूर किया-सुकांत मजूमदार, उन्हें टीएमसी में वापस जाने के लिए मजबूर किया-सुकांत, दंडवत परिक्रमा करने की बात कहकर सजा दी-सुकांत.

Related Articles

Back to top button