उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें…. 23.04.2023

➡️लखनऊ- बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, बिहार की नीतीश सरकार पर मायावती ने साधा निशाना, IAS  जी. कृष्णैया की हत्या के मामले पर साधा निशाना, हत्या मामले में आनन्द मोहन को रिहा करने की तैयारी, नीतीश सरकार नियम बदल कर रिहा करने की तैयारी में, दलित विरोधी नकारात्मक कारणों से नीतीश सरकार चर्चा में, आनन्द मोहन बिहार में कई सरकारों की मजबूरी रहे हैं-माया, नीतीश सरकार के दलित विरोधी कार्य से काफी रोष-मायावती, चाहे कुछ मजबूरी हो,बिहार सरकार इस पर जरूर पुनर्विचार करे.

➡️लखनऊ- नगर विकास रथ निकालेगी भारतीय जनता पार्टी, निकाय चुनाव को लेकर नगर विकास रथ निकालेगी BJP, 24 अप्रैल से शुरू होगा बीजेपी के कैंपेन का महा अभियान, सभी नगर निगमों में बीजेपी नगर विकास रथ निकालेगी, मुख्यमंत्री,  दोनों उपमुख्यमंत्री रथ को दिखाएंगे हरी झंडी, तमाम मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी दिखाएंगे हरी झंडी, अलग-अलग नगर निगम में रथ को रवाना किया जाएगा, सीएम योगी 24 अप्रैल को सहारनपुर में दिखाएंगे हरी झंडी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य झांसी में दिखाएंगे हरी झंडी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गाजियाबाद में रथ रवाना करेंगे, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ में रथ को दिखाएंगे हरी झंडी , किए गए विकास कार्यों को आम जनता तक ले जाएगी BJP.

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सड़क हादसे में एक की मौत, 3 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती.

➡️प्रयागराज- जेपी की राजनीति में कुछ फेरबदल के संकेत, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी साइडलाइन, नंदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को बीजेपी ज्वाइन कराया गया, सपा प्रत्याशी रहे रईस चंद्र शुक्ला बीजेपी में शामिल, शुक्ला को केशव मौर्या ने प्रयागराज में ज्वाइन कराया, नंदी से पूछा नहीं, कार्यक्रम में भी नहीं बुलाया, नंदी की मेयर पत्नी अभिलाषा का टिकट भी कट चुका है, नंदी के पास जो विभाग है उसमें उनकी ज्यादा सुनवाई नहीं, प्रमुख सचिव को लिखा पत्र पिछले दिनों वायरल हुआ था, नंदी के वायरल पत्र से संकेत थे कि उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं, नंदी के ऊपर अतीक के परिवार ने कुछ गंभीर आरोप लगाए थे, प्रयागराज में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से भड़के नंदी, प्रेस नोट जारी करके कड़ा विरोध दर्ज कराया, शुक्ला की ज्वाइनिंग की निंदा, अपने खिलाफ साजिश बताया, प्रेस नोट में नंदी ने काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल किय.

➡️हरदोई- भाजपा नेता और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल का बयान, अल्पसंख्यकों को संबोधित करने का वीडियो वायरल, हरदोई के सर्कुलर रोड पर एक लॉन में हुई थी सभा, अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए बोले नरेश अग्रवाल, ‘पिछले चुनाव में भाजपा को वोट न देने की गलती की थी’, इसबार भी वोट नहीं दोगे तो गलती ही करोगे- नरेश अग्रवाल, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इसबार कुछ परसेंटेज बढ़ जाएगा’, ‘अगर वोट नहीं दिया तो भाजपा को उतना वोट मिल ही जाएगा’, ‘लेकिन भाजपा को वोट न देकर क्यों धारा से अलग हो रहे हो’, भाजपा को वोट नहीं डालोगे तो धारा से अलग हो जाओगे-नरेश.

➡️फर्रुखाबाद – आचार संहिता के उल्लंघन का 6 प्रत्याशियों पर FIR दर्ज , सपा, कांग्रेस, बसपा प्रत्याशी के पति सहित 6 पर FIR, ईदगाह के सामने प्रत्याशियों ने लगाये थे जलपान स्टॉल  , सिटी मजिस्ट्रेट ने 6 प्रत्याशियों पर दर्ज कराया मुकदमा, बिना परमिशन लगाए स्टॉल लगाए गए थे, आचार संहिता के उल्लंघन का दर्ज कराया मुकदमा, सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी स्टालों की कराई गई थी वीडियोग्राफी, सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, मऊदरवाजा मे सभी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज.

➡️अलीगढ़- आवारा कुत्ते ने पुलिसकर्मी को काटकर किया घायल, एएमयू कैंपस के आसपास आवारा कुत्तों का आतंक जारी, कुत्ते ने पुलिसकर्मी को काटकर किया लहूलुहान, सीडीओ आवास के बाहर पुलिसकर्मी को काटा, सिविल लाइन थाना इलाके की घटना.

➡️कन्नौज – अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग, आग लगती देख लोगों में मची अफरा-तफरी, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, 2 मवेशी, एक बाइक समेत गृहस्थी जलकर राख, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव का मामला.

➡️सुल्तानपुर – दंपति ने मिलकर सिरफिरे आशिक की हत्या की, दंपति ने धारदार हथियार से की हत्या, मृतक युवक महिला को करता था ब्लैकमेल, वाराणसी का रहने वाला था मृतक युवक, आरोपी दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोसाईंगंज के फतेहपुर संगत गांव का मामला.

➡️कन्नौज – अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग, आग लगती देख लोगों में मची अफरा-तफरी, लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, आग से दो मवेशियों की जलकर हुई मौत, एक बाइक समेत गृहस्थी जलकर हुई राख, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव का मामला.

➡️बिजनौर- बिल्डिंग निर्माण के दौरान 2 मजदूरों को लगा करंट, दोनों मजदूर बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलसे, दोनों मजदूरों को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत में सुधार, बिहार के जिला खबरिया निवासी है दोनों मजदूर, जिला अस्पताल में हो रहा नवीन बिल्डिंग का निर्माण.

➡️लखीमपुर- दुधवा प्रशासन की लापरवाही से बाघ के हमले हो रहे, बाइक सवार युवक पर बाघ ने किया हमला, बाघ हमले में युवक की मौके पर हुई मौत, राहगीरों के शोर मचाने पर छोड़कर भागा बाघ, बाघ के हमले से इलाके में दहशत का माहौल, तिकुनिया के खैरटिया गांव के पास की घटना.

➡️मुरादाबाद – पुलिसकर्मी ने की युवक की पिटाई, बीच सड़क पर युवक की पिटाई की, पुलिसकर्मी से छुटकारा पाकर भागा युवक, पकड़ने के लिए पीछे-पीछे भागे पुलिसकर्मी, सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहा था युवक , राहगीर ने वीडियो बनाकर पुलिस को किया ट्वीट, सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है वीडियो, सीओ बिलारी खुद कर रहे हैं घटना की जांच, बिलारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है घटना.

➡️फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर हुआ राख, कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, गृहस्थी का सामान जला, करीब 45 हजार का नुकसान, कमालगंज क्षेत्र के जंजाली नगला का मामला.

➡️हरदोई- गांव के युवक पर हमला करने का आरोप, धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, पीड़ित युवक अपने घर पर चारपाई पर सो रहा था, गांव का युवक धारदार हथियार लेकर घर में घुसा, युवक के शोर-शराबा करने पर घर से हुआ फरार, गांव के पंकज युवक पर हमले का आरोप, तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी, सांडी के नवाबगंज माजरा पिंडारी गांव का मामला.

➡️बलिया – बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनने के बाद DM एक्शन में, SDM, तहसीलदार को महिला की मदद के लिए भेजा, अधिकारियों ने महिला द्वारा बोयी फसल को कटवाया, पुत्रवधू महिला को फसल काटने से कर रही थी मना, DM रविन्द्र कुमार के प्रशंसनीय कार्य की हो रही सराहना, तहसील बांसडीह में जनता दर्शन के दौरान पहुंची थी महिला.

➡️नोएडा – नोएडा प्राधिकरण के करोड़ो रुपए अफसरों की जेब में जा रहे, बनी हुई सड़क उखाड़ कर बनाई जा रही नई, बिलकुल सही और ठीक सड़क को तोड़ा जा रहा, मशीनों से तोड़ी जा रही सही सलामत सड़क, कमीशनखोर अफसरों ने तैयार करा दिया इस्टीमेट, करोड़ो का इस्टीमेट तैयार कर बनाई जाएगी नई सड़क, सेक्टर 20 में दिखाई दे रही भ्रष्टाचार की मशीन वाली सड़क, वर्क सर्किल 2 के अफसरों ने तैयार किया इस्टीमेट.

➡️सोनभद्र- घटना के तीसरे दिन बरामद हुआ लापता युवक का शव, शव को देखते ही परिवार में मचा कोहराम, रात से ही मौके पर टिकी रही एनडीआरएफ टीम, गोताखोर की टीम नाकाम रही थी शव खोजने में, 5 युवक नदी में दर्शन करने से पहले गए थे नहाने गए थे , नहाते समय गहरे पानी में चला गया था युवक, स्थानीय लोगों ने 4 युवकों को बचा लिया था , जुगैल थाना के कुराड़ी का मामला.

➡️हरदोई- दिव्यांग व्यक्ति का फांसी से लटकता मिला शव, बबूल के पेड़ में फांसी फंदे पर लटकता मिला शव,  परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अरवल थाना के हन्नामऊ गांव का मामला.

➡️हरदोई- हजारों लीटर कच्ची शराब बरामद, 295 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, निकाय चुनाव के चलते विशेष अभियान चलाया, 74 शराब की भट्ठियां बरामद की गई, ,6000 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद, 4 लाख किलोग्राम लहन नष्ट किया गया.

➡️बुलंदशहर- कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का मामला, NDRF की टीम पहुंची डॉग स्क्वायड लेकर, कोल्ड स्टोर में रखी है 42 हजार गाजर की बोरी, 13 घंटे के बाद भी रेस्क्यू पूरी तरह फेल, बड़े-बड़े जैक लगाकर NDRF टीम कर रही रेस्क्यू , अंदर फंसे दिनेश, हरिचंद, गौरव का रेस्क्यू कर रही, सिकंदराबाद रोड पर कोल्ड स्टोर में फंसे हैं 3 मजदूर.

➡️पीलीभीत- सपा जिलाध्यक्ष पर टिकट बेचने के आरोप का मामला, पूर्व चेयरमैन और सपा नेता टीटी अग्रवाल का बयान, गुरु ग्रंथ साहिब पर हाथ रखकर कहें कि टिकट नहीं बेची-सपा नेता, जिलाध्यक्ष जग्गा पर सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, सिख समाज ने सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, पीलीभीत में सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ सिख समाज में आक्रोश.

➡️कौशाम्बी – रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, दर्जनों लोगों ने एक दूसरे पर चलाए लाठी डंडे, मारपीट में दोनों पक्षों को आई गंभीर चोट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सैनी कोतवाली के मधवामई गांव का मामला.

➡️शाहजहांपुर- कर्मचारी को पीट-पीटकर हत्या करने का मामला, मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता गिरफ्तार, गोदाम में खंभे से बांधकर पीटा था, पीटकर हत्या करने का वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी कन्हैया होजरी का मालिक नीरज गुप्ता , मामले में 5 आरोपी जा चुके हैं जेल, 11 अप्रैल को हुई थी घटना, थाना सदर बाजार क्षेत्र का था मामला.

➡️हरदोई- हजारों लीटर कच्ची शराब बरामद, 295 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, निकाय चुनाव के चलते विशेष अभियान चलाया, 74 शराब की भट्ठियां बरामद की गई, 6000 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद, भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया.

➡️अमेठी- रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटा मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, टिकरिया क्षेत्र के पास की घटना.

➡️बदायूं- जियो प्वाइंट चोरी का 25 दिन बाद खुलासा, चोर को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा, मोबाइल, उपकरण बरामद, उसावां के मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे का मामला.

➡️झांसी – युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या , सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, सकरार थाना क्षेत्र में नैगवा रोड की घटना .

➡️अमरोहा – तेज रफ्तार स्कूटी पोल से टकराई, स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल निजी अस्पताल में भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, देहात थाना के कलेक्ट्रेट के सामने का मामला

➡️रायबरेली- अज्ञात कारणों के चलते किराने की दुकान में लगी आग, आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, खीरो थाना क्षेत्र के कन्हामऊ गांव की है पूरी घटना.

➡️रायबरेली – अवैध असलहा का प्रदर्शन करते तस्वीर वायरल, युवक पर लालगंज कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज, लालगंज क्षेत्र के मटैहना गांव का रहने वाला है युवक.

➡️सितारगंज- दो बाइक सवारों को डंपर ने मारी टक्कर, बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सितारगंज में अमरिया चौराहे के पास की घटना.

➡️दिल्ली- दिल्ली में बदला मौसम, चल रही है तेज़ हवाएं, गर्मी के बीच मौसम बदलने से दिल्ली वालों को मिली राहत, दिल्ली के कई जगहों पर बूंदाबांदी बारिश, मौसम विभाग के मुताबिक,हल्की से मध्यम बारिश होगी.

➡️पंजाब- अमृतपाल पर पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस,आईजी सुखचैन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा-पुलिस, सरेंडर के बाद अमृतपाल को अरेस्ट किया गया-पुलिस, अमृतपाल को सुबह 6.45 बजे गिरफ्तार किया-पुलिस,पंजाब में किसी को माहौल खराब नहीं करने देंगे-पुलिस,पुलिस और इंटेलिजेंस का ज्वाइंट ऑपरेशन- पुलिस, गुरुद्वारे से अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया-पुलिस, NSA के तहत अमृतपाल की गिरफ्तारी- पुलिस,पंजाब में शांति व्यवस्था हमारी प्राथमिकता-पुलिस, मोगा के रोडे गांव से अमृतपाल की गिरफ्तारी-पुलिस, महौल खराब करने पर एक्शन होगा- पंजाब पुलिस।

Related Articles

Back to top button