उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडालखनऊसीतापुर
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 29.10.2024

➡लखनऊ- UPSIDC के 154 औद्योगिक क्षेत्र कर मुक्त किए गए, नगर निकाय और जिला पंचायत के कर से किया मुक्त, राज्यपाल द्वारा जारी किया गया गजट नोटिफिकेशन, उद्यमियों को नगर निकाय-जिला पंचायत को नहीं देना होगा कर, यूपी के 154 औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों को बड़ी राहत, व्यापारिक संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया.

➡लखनऊ-साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, PGI प्रोफेसर से 2 करोड़ ठगी मामले में कामयाबी, 2 करोड़ में से 11 लाख 36 हज़ार वापस करवाए, साइबर क्राइम सेल ने कैश रुपए वापस करवाए, CBI अफसर बनकर महिला प्रोफेसर से की ठगी, एप डाउनलोड करवा कर डरा धमकाकर हुई ठगी, 2 करोड से ज़्यादा महिला प्रोफेसर से ठगे गए थे, मनी लॉन्ड्रिंग में फसाने की धमकी देकर ठगे रुपए, मामले में 18 साइबर ठगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, ठगों से पैसा वापस लेने का साइबर सेल कर रही काम

➡लखनऊ-बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर IGP में बैठक सम्पन्न, प्रदेश में 2 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य बनाने पर चर्चा, बूथ समितियों के गठन,मंडल-जिला संगठन चुनाव पर चर्चा, 5, 6 व 7 नवम्बर तक जिला स्तर पर होगी कार्यशालाएं, सदस्यता अभियान में पूरे देश में प्रथम स्थान पर यूपी, प्राथमिक सदस्यता अभियान आगामी 20 नवम्बर तक चलेगा

➡लखनऊ-रन फॉर यूनिटी को सीएम योगी करेंगे फ्लैग ऑफ, कल सुबह 8 बजे सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी, 5 कालीदास मार्ग से CM योगी करेंगे फ्लैग ऑफ

➡लखनऊ-पीएम सूर्य घर योजना को लेकर महत्वपूर्ण कार्यशाला, 1.5 लाख सोलर रूफटॉप स्थापित करने का रखा लक्ष्य, पीएम सूर्य घर योजना पर की गई विस्तार से चर्चा

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाक़ात, यूपी आजीविका मिशन कर्मियों ने की मुलाकात, अपनी समस्यायों को डिप्टी CM के सामने रखा, 10 वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को रखा , मिशन कर्मियों के संसाधनों के मुद्दों पर की चर्चा, 40% तक वेतन वृद्धि एक मुश्त किए जाने की मांग, मेडिकल एवं दुर्घटना बीमा दिए जाने की करी मांग, रोके गए सभी भत्ते तत्काल लागू किए जाने की मांग, स्थानांतरण नीति के मुद्दे पर भी रखी अपनी मांग

➡लखनऊ-लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग, 220 यात्रियों से भरे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, रनवे व्यस्त होने पर उतरने की नहीं मिली थी अनुमति, 20 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा विमान, विमान में ईंधन समाप्ति की सूचना पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से लखनऊ आ रहा था एयर इंडिया का विमान

➡लखनऊ-2 शातिर चेन लुटेरों को पुलिस ने किया अरेस्ट, आशियाना पुलिस, क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, आशियाना निवासी महिला ने दर्ज कराई थी FIR, 2 बाइक सवार महिला की चेन लूट ले गए थे, डॉ.बीआर अम्बेडकर विवि के पास से हुई गिरफ्तारी, जितेंद्र पाल, शिव कुमार को किया गिरफ्तार, 2 सोने की चेन और बाइक पुलिस ने बरामद की

➡संभल -बारात में छुहारे बांटते समय मारपीट का मामला, मारपीट के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा, खबर चलने के बाद हरकत में आई थाना पुलिस, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को पकड़ा, दूसरे समुदाय की शादी में निकाह के बाद हुआ था विवाद, छुहारे बांटने को लेकर चले थे जमकर कुर्सी लात घूसे, थाना हियातनागर छेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर पुलिस और गौकश के बीच मुठभेड़, 10 हजार का इनामी गौकश राकिब घायल, गौकश से बाइक, 1 तमंचा-कारतूस बरामद,गौकशी के दो मामलों में वांछित था घायल, नई मंडी के बिलासपुर कट पर हुई मुठभेड़

➡बरेली-बैंक से रुपए निकाल कर आये बुजुर्ग के साथ लूट, तमंचा दिखा कर बुजुर्ग से अज्ञात बदमाशों ने की लूट, घटना के बाद आरोपी मौके से हुए फरार, घटना के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, स्थानीय पुलिस को दिए जल्द खुलासे के निर्देश, इज्जत नगर क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस के पास की घटना

➡अयोध्या -22 अक्टूबर से शुरू हुए नंदीग्राम महोत्सव, महोत्सव का 30 अक्टूबर को होगा समापन, सीएम नंदीग्राम महोत्सव के समापन में होंगे शामिल , महंत परमात्मा दास, महंत कमलनयन दास ने दिया आमंत्रण, मुख्यमंत्री के आवास पहुंचकर सौंपा आमंत्रण पत्र

➡अमेठी-बेटे ने पिता पर ईंट से किया था हमला, मामूली बात को लेकर पिता पर किया था हमला, हमले में घायल पिता की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , आरोपी बेटा मानसिक रूप से बताया जा रहा बीमार, शुक्लबाजार थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव का मामला

➡अयोध्या-सरयू तट पर सजे दीपो की कल होगी गिनती, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम कल गिनती करेगी, 55 घाट पर 28 लाख दीए बिछाने का काम जारी, दीपोत्सव को अलौकिक बनाने में प्रशासन ने झोंकी ताकत, 30 हजार वॉलेंटियर्स घाटों पर दीये सजाने में जुटे

➡अमेठी-अंतरराष्ट्रीय पूर्व क्रिकेटर पंकज सिंह पहुंचे जम्मू, जामों के पूरे सधई सम्भई गांव में मद्भागवत कथा में पहुंचे, श्री मद्भागवत कथा को सुनने के लिए पहुंचे हजारों श्रोता, कथा वाचक जगदीश आचार्य जी महाराज ने दिया आशीर्वाद, क्रिकेटर पंकज सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर दिया आशीर्वाद

➡शाहजहांपुर-800 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख रुपए की फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद, तस्कर बदायूं से अफीम लाकर हाईवे पर बेचते थे, थाना पुवायां पुलिस को मिली सफलता

➡मथुरा- बाल संत अभिनव का परिवार केस दर्ज कराने कोर्ट पहुंचा, 7 यूट्यूबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की,. 19 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की गई थी-अभिनव, पुलिस ने अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया-अभिनव, बीते दिनों रामभद्राचार्य महाराज ने उन्हें मंच से उतारा था, वीडियो के जरिए कुछ यूट्यूबर भक्ति पर प्रश्न चिन्ह लगाए, कोर्ट ने 6 नवंबर की अगली सुनवाई की तारीख लगाई है.

➡संभल-संभल में निकाह में छुआरे लूटने को लेकर मारपीट, बारातियों और लड़की पक्ष में जमकर चली कुर्सियां , पुलिस ने मौके पर लाठियां मारकर बवाल शांत किया, छुआरे लूटने के दौरान लड़की पक्ष,बारातियों में मारपीट, दोनों पक्षों की तरफ से लाठी,डंडे और कुर्सियां चली, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, संभल जिले के सरायतरीन इलाके का है मामला

➡प्रतापगढ़- पूर्व बीजेपी MLA धीरज ओझा पर कातिलाना हमला, 3 गाड़ियों से भरकर आए बदमाशों ने हमला किया, धीरज ओझा और उनके भाई पर हमला किया गया, धीरज ओझा सुरक्षित हैं,लेकिन उनके कुछ चोटें आई हैं, पूर्व विधायक धीरज ओझा ने बड़ा आरोप लगाया है, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने हमला करवाया-ओझा, फायरिंग के बाद एक हमलावर गिरफ्तार किया गया, हमले में मारपीट और फायरिंग की भी घटना हुई, मौके पर ASP पूर्वी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं, लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंपा.

➡बरेली-बरेली में तांत्रिक के घर से लाखों रुपए कैश मिला, बोरियों में रखी सोने-चांदी की ज्वेलरी भी बरामद, करीब 25 लाख कैश और करोड़ों की ज्वेलरी मिली, तांत्रिक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुआ भर्ती, तांत्रिक की 2 शिष्याओं में रुपयों को लेकर विवाद, मकान मालिक और 2 शिष्याओं में विवाद हुआ, करोड़ों की ज्वेलरी,25 लाख हड़पने में हुआ विवाद, झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला कैश, बहेड़ी इलाके में तांत्रिक के घर से लाखों कैश मिला

➡सीतापुर – परचून की दुकान पर सिगरेट चोरी को लेकर पीटा, दबंग दुकानदार ने साथियों के साथ युवक को पीटा, दबंगों के द्वारा युवक को पिटने का वीडियो वायरल, युवक को पेड़ से बांधकर लोगों ने जमकर पिटाई, जनपद के थानगांव थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

➡बांदा- , व्यक्ति की हत्या करने वाले हत्यारे को पकड़ा, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा, पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या, कमासिन थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

Related Articles

Back to top button