उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5.30बजे की बड़ी खबरें….* 23.03.2023

➡️लखनऊ- नई शिक्षक भर्ती को लेकर SCERT पर प्रदर्शन,पिछले पांच सालों से भर्ती ना होने पर नाराज,नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती ना आने से नाराज़,प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने घेरा SCERT कार्यालय,प्रदेश सरकार से नाराज़ हैं शिक्षक अभ्यर्थी,BTC-डीएलएड परिवार की यही है पुकार-अभ्यर्थी,SC ने भी माना है 51112 पद रिक्त है-अभ्यर्थी.

➡️लखनऊ- अमर चौधरी नाम के युवक की गिरफ्तारी,धारा 452,392 के तहत किया गिरफ्तार,खुद को पत्रकार बता लोगों से करता था वसूली,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने की गिरफ्तारी,आरोपी के कुछ साथी वसूली के खेल में शामिल,पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी.

➡️लखनऊ- भाकियू का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन,कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन,बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान,मुआवजे की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन,मांगे पूरी न होने पर महा आंदोलन की दी चेतावनी.

➡️लखनऊ- 12 किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,यूपी STF ने 60 लाख की अफीम बरामद की,अभियुक्त संजय यादव,मक्खन लाल गिरफ्तार,शाहजहांपुर के चित्तेपुर नवदिया से गिरफ्तारी.

➡️नोएडा- बहन के इलाज के लिए ठोकर खा रही महिला,जिला अस्पताल में ठोकर खा रही महिला,बहन को पड़ते है दौरे- पीड़ित,CMO-CMS से भी इलाज के लिए लगाई गुहार,दोनों बहनों पर बेशर्मी से हंसते हैं डॉक्टर,दवा, टेस्ट भी बाहर से करवाने के लिए बोलते डॉक्टर,गरीब बहनों को नहीं मिल रहा अस्पताल में इलाज,सेक्टर 39 जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही.

➡️गाजियाबाद- पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर आरोप,वारंटियों की मदद कर थाने में FIR लिखाने का आरोप,वांछित वारंटियों की शिकायत पर व्यापारी पर केस,जिस थाने के वारंटी उसी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट,पीड़ित व्यापारी ने अपर पुलिस आयुक्त से की शिकायत,कविनगर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी,CJM कोर्ट में वारंटियों के खिलाफ रिपोर्ट,थाने में केस लिखा,ठग बाप-बेटे ने पीड़ित पर कविनगर में क्रॉस FIR लिखा दी,कमिश्नर कार्यालय ने मामले की जांच के आदेश दिए.

➡️प्रयागराज- अतीक अहमद के करीबियों पर पीडीए ने की कार्रवाई,अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए ने कार्रवाई की,बख्शी इलाके में अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुल्डोजर,बिना पीडीए से लेआउट के की जा रही थी प्लाटिंग,बनी बाउंड्री वॉल को जेसीबी के दस्ते ने किया ध्वस्त,बक्सी मोड़ा इलाके में थी अवैध प्लाटिंग.

➡️कानपुर देहात- फ़्लोर मिल का शुभारंभ करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव,सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल का बयान,आरिफ और सारस का मामला एक उदाहरण-शिवपाल,बीजेपी के लोग अलगाव पैदा कर रहे-शिवपाल,हर वर्ग देश को बांटना चाहती है बीजेपी-शिवपाल,चुनाव को लेकर सपा संगठन को मजबूत कर रही-शिवपाल,2024 के चुनाव में देश से बीजेपी को हटाने का काम करेंगे-शिवपाल.

➡️मेरठ- कम दहेज लाने पर ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म,पति, सास पर ससुर से दुष्कर्म करवाने का आरोप ,कम दहेज लाने और मांग पूरी नहीं होने पर दुष्कर्म,शादी के बाद कार और 2 लाख की कर रहे मांग,पति, सास-ससुर करते हैं महिला की पिटाई,महिला की पिटाई कर हत्या का किया प्रयास,SSP ऑफिस पहुंच महिला ने लगाई न्याय की गुहार,थाना नौचंदी क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- 9 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म की वारदात,14 वर्षीय किशोर ने बच्चे के साथ किया कुकर्म,पहले बियर पिलाई फिर कुकर्म की वारदात की,रात के अंधेरे में गली में बच्चे के साथ किया कुकर्म,बिहार निवासी है दोनों बच्चों के परिवार,9 वर्षीय बच्चे ने घर पहुंच परिजनों को बताया,परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार,थाना पल्लवपुरम के पल्हेड़ा का मामला.

➡️सहारनपुर- श्मशान घाट की भूमि को लेकर गरमाया मामला,श्मशान घाट के रास्ते को लेकर ग्रामीणों का विरोध,खनन माफियाओं पर श्मशान घाट खोदे जाने का आरोप,अंतिम संस्कार करने के लिए शव घर पर ही रोका गया,ग्रामीणों ने बजरंग दल के साथ पहुंचकर जताया विरोध,गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव घर पर ही रोक,प्रशासन और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद,ग्रामीणों को शांत करने का किया जा रहा है प्रयास,थाना मिर्जापुर क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी,दुबई में वेटर, ड्राइवर का काम दिलाने के नाम पर ठगी,कासिम नाम के आरोपी पर ठगी का आरोप,आरोपी ने पीड़ितों को फर्जी टिकट और वीजा देकर ठगा,युवकों का समूह न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचा,पुलिस मामले की जांच में जुटी,थाना सरधना क्षेत्र का है मामला.

➡️कानपुर- 3 जून को हुई हिंसा का मामला,मुख्तार बाबा पर लगा था फंडिंग का आरोप,पुलिस प्रशासन ने मुख्तार बाबा पर की कार्रवाई,मुख्तार बाबा की दुकान पर की कार्रवाई,शत्रु संपत्ति के मामले में हुई कार्रवाई,खाद्य विभाग की टीम ने दुकान से भरे सैंपल,प्रशासन ने बाबा की दुकान पर की सीलिंग.

➡️गोंडा- ससुराल में महिला की संदिग्ध मौत,घर में महिला का सोफे पर मिला शव,22 महीने पहले हुई महिला की शादी,बेटी के पिता का ससुरालियों पर आरोप,अनैतिक संबंधों के विरोध में हुई हत्या,महिला के पति का दूसरी महिला से संबंध,ससुराल के 5 लोगों के खिलाफ तहरीर,मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने लिखा केस,महिला का पति रवि पुलिस हिरासत में,करनैलगंज के बैसन पुरवा गुरसड़ा का मामला.

➡️प्रतापगढ़- कुंए में मिली लाश का मामला,गायब सिर, हथेली को खोजने की मांग की,जैकेट, आधार कार्ड से हुई थी मृतक की पहचान, सिर, हथेली कुंए में होने की भाई ने जताई आशंका, प्रेम प्रसंग में हत्या की परिजनों ने जताई आशंका, 6 नामजद, 3 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,मृतक के भाई मुकेश ने की एसपी से शिकायत,एसपी सतपाल अंतिल ने दिया न्याय का भरोसा, नगर कोतवाली के पूरे शुकाल का मामला.

➡️अमेठी- घर से सामान लेने गई दलित किशोरी से दुष्कर्म,गांव के ही रहने वाले एक युवक ने किया दुष्कर्म,पीड़िता ने घर पहुंच कर सुनाई आपबीती,तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,पीड़िता का मेडिकल कराते हुए कार्रवाई में जुटी,रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की घटना.

➡️अयोध्या- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की तस्वीर, राम मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर की जारी,मंदिर का निर्माण हो रहा दिव्य और भव्य,प्रथम तल दिसंबर 2023 में पूरा कर लिया जाएगा,जनवरी 2024 में मंदिर में विराजमान हो जाएंगे रामलला.

➡️आगरा- रोड पर खड़े दूध के टैंकर में घुसा ट्रक,हादसे के बाद ट्रक चालक के पैर फंसे,पुलिस ने ट्रक चालक को निकालकर भेजा अस्पताल,हादसे में तीन लोग गंभीर घायल,सभी घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती,ताजगंज क्षेत्र के इनर रिंग रोड का मामला.

➡️हमीरपुर- NH-34 पर लगाया गया ऑटोमेटिक चेक गेट,खनिज विभाग ने लगवाया ऑटोमेटिक चेक गेट,ओवरलोड खनिज परिवहन वाले ट्रकों की होगी निगरानी,ओवरलोड वाहनों,बिना रॉयल्टी ट्रकों का होगा चालान,DM-SP ने किया ऑटोमेटिक चेक गेट का उद्घाटन.

➡️बुलंदशहर- खुर्जा में अज्ञात वाहन ने राहगीर को रौंदा,मृतक युवक की अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त,हादसे के बाद वाहन चालक भी वाहन लेकर फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में NH91 के मीरपुर का मामला.

➡️लखीमपुर- पूर्व विधायक विनय तिवारी को दोषमुक्त किया गया,कई धाराओं में विनय तिवारी समेत अन्य दोषमुक्त,MP-MLA कोर्ट ने पूर्व सपा विधायक को दोषमुक्त किया.

➡️टनकपुर- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने घायलों को जाना हाल,टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय पहुंचकर जाना हाल,पूर्णागिरी हादसे के मृतकों के परिजनों से भी मिलीं,मंत्री रेखा आर्य ने हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया,जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया.

➡️दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट,कायर, तानाशाह भाजपा सरकार तिलमिलाई हुई है-खड़गे,राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है- खड़गे,हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं,JPC की मांग कर रहे हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे,राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार है सरकार-खड़गे,राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है- खड़गे,हम ऊपरी कोर्ट में अपील करेंगे-खड़गे.

➡️दिल्ली- राहुल गांधी की सजा पर बोले केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा,अमर्यादित भाषा के लिए राहुल गांधी जाने जाते है-वर्मा,जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमान किया-वर्मा,यह पूरी तरह से ओबीसी समाज का अपमान है- वर्मा,गाली का जवाब हम गाली से तो नहीं दे सकते हैं-वर्मा,लेकिन कानून अपना काम कर रहा है-बीएल वर्मा,’सत्य,अहिंसा की परिभाषा राहुल गांधी नहीं जानते है’.

➡️दिल्ली- बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद का बयान,राहुल गांधी को 2 साल की सजा पर बोले रविशंकर,’सुशील मोदी ने भी राहुल गांधी पर केस कर रखा है’,’सत्य-अहिंसा में विश्वास करना,लोगों को गाली देना है’,’राहुल गांधी को गाली देने का हक नहीं मिल सकता है’,खड़गे साहब आप रिपॉन्सिबल कमेंट करें- रविशंकर,राहुल गांधी जनतंत्र को बदनाम करते हैं-रविशंकर,’लोगों को अवमानन का केस करने का अधिकार

Related Articles

Back to top button