उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:00 बजे की बड़ी खबरें……13.07.2023

➡️लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने दिए निर्देश,बारिश का सीजन है, अति वृष्टि हो रही है-शर्मा,कूड़े की सफाई में दिक्कतें आ रही है- शर्मा,परंपरागत कूड़े के ढेर को खत्म करने का प्रयास किया है-शर्मा,आज सभी नगर आयुक्तों को निर्देश दिए हैं-शर्मा,7 दिन नगर सफाई का महाअभियान चलेगा- शर्मा,मेयर,पार्षद,चेयरमैन,अध्यक्ष सफाई अभियान में नेतृत्व दें-शर्मा,बारिश में सफाई होगी तो बेहतर परिणाम मिलेंगे-शर्मा,सभी निकाय में सफाई का वृहद कार्यक्रम चलेगा-शर्मा,जनता से भी अपील वीकेंड को सफाई में जुटे- शर्मा ,मैं भी लोगों की मदद के लिए जाऊंगा- शर्मा,22 तारीख को इन्हीं जगहों पर पौधारोपण होगा-शर्मा,ऐसे में वो जगह गंदगी से मुक्त हो जायेगी- शर्मा

➡️लखनऊ- महिला सिपाही का LIU के ACP, इंस्पेक्टर पर आरोप,ACP और इंस्पेक्टर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप ,लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात है मुख्य आरक्षी अभिलाषा सिंह,सोशल मीडिया पर पीड़ित महिला का वीडियो वायरल,CP ने ADCP मध्य मनीषा सिंह को मामले की जांच सौंपी,मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा,निरीक्षक जावेद अख्तर पर गलत टिप्पणी करने का आरोप,अभिलाषा ने वीडियो में खुदकुशी करने की भी कही बात.

➡️लखनऊ- सचिवालय संघ के चुनाव के बाद चल रही मतगणना, देर रात या कल आएगा सचिवालय संघ के नतीजे, 11 साल बाद हो रहा यूपी सचिवालय संघ का चुनाव , वोटिंग में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने लिया हिस्सा , ऑडिटर,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत 19 पदों के लिए चुनाव, सचिवालय संघ के चुनाव में 84 प्रत्याशी मैदान में , विधानसभा के विशेष सचिव ब्रज भूषण दुबे चुनाव अधिकारी.

➡️लखनऊ- ग्लैक्सी प्लाजा में आग लगने की घटना का मामला , सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान, मुख्यमंत्री योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश, सीएम योगी ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, ग्रेटर नोएडा के वेस्ट ग्लैक्सी प्लाजा में लगी थी आग.

➡️लखनऊ- किसान की फसल लगी जमीन पर कब्जे का प्रयास, रजिस्टर्ड एग्रीमेंट की गई जमीन पर कब्जे का प्रयास, बेखौफ दबंगों ने किसान की खड़ी फसल को जुतवाया, किसान के विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, मोहनलालगंज कोतवाली के इन्द्रजीतखेड़ा गांव का मामला.

➡️लखनऊ- मौसम को लेकर लोगों के लिए चेतावनी जारी,बिजली कड़कने,ओलावृष्टि की चेतावनी जारी ,मौसम विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की,लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी,अनावश्यक रूप से अपने घरों से न निकले,असुरक्षित भवनों,पेड़ों के संपर्क में आने से बचे.

➡️लखनऊ- ज्योति मौर्या-मनीष दुबे मामले पर बोले होमगार्ड मंत्री, होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान आया सामने, मनीष दुबे मामले में जांच रिपोर्ट नहीं देखी है- मंत्री, रिपोर्ट देखने के बाद कोई निर्णय लूंगा- धर्मवीर प्रजापति, डीजी ने शासन को रिपोर्ट भेजी है- होमगार्ड मंत्री.

➡️लखनऊ- अंडों से भरा DCM लूटने वाले 5 डकैत गिरफ्तार,लाखों का अंडा लूटने वाले 5 डकैतों की गिरफ्तारी,इटौंजा थाना पुलिस 5 डकैतों को गिरफ्तार किया,डकैतों से बेचे गए अंडों का 1.80 लाख रुपए बरामद,DCP नॉर्थ सैय्यद कासिम आब्दी ने किया खुलासा.

➡️लखनऊ- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया, बिजली कड़कने, तेज हवा एवं ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की, अनावश्यक रूप से अपने घरों से न निकलें- मौसम विभाग.

➡️सुल्तानपुर- सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता का कारनामा,परिवहन विभाग के बिना अनुमोदन के बेच दी गाड़ियां,बिना अनुमोदन के ही बेच दी गई कबाड़ की गाडियां,कई वर्षों पूर्व हो चुकी थी इन सभी गाड़ियों की नीलामी,रजिस्ट्रेशन पेपर न होने पर ठेकेदारों ने गाड़ियां नहीं ली,ठेकेदारों ने पूर्व में गाड़ियां ले जाने से कर दिया था इनकार,अधिशाषी अभियंता ने बिना कागजात के ही बेच दी गाडियां,अधिशाषी अभियंता राम प्रकाश प्रजापति का बड़ा कारनामा.

➡️रायबरेली- सरकारी विभाग में भ्रस्टाचार का खेला जा रहा खुला खेल,सरकारी विभागों में इस्तेमाल हो रहे निजी वाहन ,कमर्शियल की जगह इस्तेमाल हो रहे निजी वाहन,250 से अधिक निजी वाहनों का हो रहा इस्तेमल,अधिकारियों, ठेकेदारों की मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचार,निजी वाहनों के जरिये सरकारी राजस्व को लगाया जा रहा चूना,सीडीओ, बीएसए, स्वास्थ्य विभाग में इस्तेमाल हो रहे निजी वाहन.

➡️मेरठ – हस्तिनापुर के खादर के गांवों में बढ़ा जलस्तर,गंगानदी के जलस्तर का DM ने किया निरीक्षण,DM दीपक मीणा, SDM अखिलेश यादव पहुंचे,कई गांवों के खेत गंगा के पानी से जलमग्न,गांव में कच्चा बंधा कटने से गांव में भरा पानी,सरकारी अमला, ग्रामीण बंधा रोकने में जुटे- DM,जलस्तर को देखते हुए SDRF, PAC फ्लड यूनिट अलर्ट,जलमग्न फसलों का नियमानुसार मिलेगा मुआवजा.

➡️नोएडा – भीषण जलभराव से कई सोसाइटी भी प्रभावित,पारस टेरिया सोसायटी के बाहर भारी जलभराव,गेट नंबर 1 किया गया बंद,गाड़ियां पानी में डूबी,नालों में उफान आने पर भीषण जल भराव हुआ,यमुना के बढ़ते जलस्तर से नालो में आया उफान,सोसाइटी के 10 हजार से अधिक लोग परेशान,सेक्टर-137 पारस टेरिया सोसाइटी के बाहर जलभराव.

➡️बुलंदशहर- गंगा में बढ़ते जलस्तर को लेकर ज़िला प्रशासन अर्लट,डीएम सीपी सिंह ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश,घाटों का खुद भी निरीक्षण कर चुके हैं डीएम-एसएसपी ,14 बाढ़ चौकियां, पर्याप्त गोताखोर, नाव की व्यवस्थाएं,गंगा किनारे के गांवों के प्रधानों से संपर्क में है अधिकारी,क़रीब 65 किलोमीटर क्षेत्र से होकर गुजरती है गंगा नदी.

➡️अमरोहा- बारिश से भरभराकर गिरा किसान का मकान,मकान गिरने से किसान का लाखों का नुकसान,परिवार में 6 माह की मासूम समेत चार घायल,घायलों को निजी चिकित्सालय में कराया भर्ती,पुलिस प्रशासन समेत राजस्व टीम मौके पर पहुंची,पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार,हसनपुर क्षेत्र के गांव सैमली सैमला का मामला.

➡️नोएडा- एडवांट टॉवर के पास भीषण जल भराव,एडवांट अंडर पास में हुआ जलमग्न ,नालों में आया पानी सेक्टरों ने घुस रहा ,सेक्टर-142, 137,134, 136 जाने वाली रोड जलमग्न ,रोड से निकलने वाले लोगों को हो रही परेशानी ,एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर भी भारी जलभराव ,करीब दो किलोमीटर तक सड़क पर पानी भरा.

➡️बलिया- SP के निर्देश पर CO फहीम की बड़ी कार्रवाई,CO,SDM ने ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप,8 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए किया सीज,बिहार से ओवरलोड ट्रक यूपी में लाल बालू लेकर आते थे,मांझी पुल पर पुलिस सेटिंग से ट्रक यूपी में करते थे प्रवेश,बलिया के रसडा थाना क्षेत्र का मामला.

➡️रायबरेली- दबंग ने दलित प्रधान को बेरहमी से पीटा, प्रधान को जान से मारने की दी धमकी, दबंग विकास कार्यों में डाल रहा बाधा, दबंगों के आगे बेबस महराजगंज पुलिस, प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़ित ने एएसपी से लगाई न्याय की गुहार, महराजगंज के जतुआ टप्पे विझवन की घटना.

➡️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सड़क की शिकायत, मानकविहीन बनी सड़क की शुरू हुई जांच, खराब गुणवत्ता एवं मानक विहीन निर्माण पाया गया, 3.73 करोड़ की लागत से बन रही थी 6.65 किमी लंबी सड़क, अवर अभियंता की तहरीर पर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज, जगदीशपुर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡️हरदोई- ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर निकाला,हरदोई स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप,गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में कराया भर्ती,महिला के पिता ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप,महिला का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,फर्रुखाबाद में महिला की हुई थी शादी.

➡️आगरा – शादियों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार,थाना मालपुरा और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई,पिछले दिनों शादी समारोह में से बैग किया था पार,शातिर चोर के कब्जे से सोने के आभूषण बरामद,गैंगस्टर में चल रहा था वांछित, 31 केस दर्ज है,आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡️आगरा – डीएम ने बाढ़ को लेकर यमुना नदी का किया निरीक्षण ,यमुना नदी में लगातार बढ़ रहा है जलस्तर ,ग्रामीणों से यमुना नदी किनारे न जाने से की अपील ,डीएम ने यमुना नदी के जलस्तर का किया निरीक्षण ,निरीक्षण के दौरान सीएमओ तथा डीसीपी रहे मौजूद,बाह के बटेश्वर यमुना नदी का मामला.

➡️लखीमपुर- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिहं लखीमपुर पहुंचे, मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, गौवंशों के संरक्षण पर काम कर रहे हैं-धर्मपाल, सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए- धर्मपाल, वक्फ संपत्तियों की जांच कराएंगे- धर्मपाल सिंह, अपराधियों ने अपराध छोड़ दिया- धर्मपाल सिंह.

➡️बदायूं- बारिश के चलते मकान की भरभराकर गिरी दीवार,दीवार की चपेट में आने से एक महिला की मौत,मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और लेखपाल,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,महिला की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम,बिल्सी थाना क्षेत्र के बांस बरौलिया का मामला.

➡️ग्रेटर नोएडा – ग्लैक्सी प्लाजा में आग लगने का मामला,पुलिस ने रेस्क्यू कर 10 लोगों को निकाला बाहर,1 महिला समेत 3 घायल,2 लोग नीचे कूदने से घायल,AC में शॉर्ट सर्किट होने से फैली थी आग,5वें फ्लोर पर स्थित ऑफिस में लगी थी आग,गौड़-1 गलैक्सी प्लाजा में लगी थी भीषण आग.

➡️कन्नौज – किसानों को मनरेगा से लाभान्वित करने पर मंथन,विकास समन्वय,निगरानी समिति की बैठक में मंथन,बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने की बैठक की अध्यक्षता,वृक्षारोपण को बढ़ावा देने पर भी बनाई गई रणनीति,जनप्रतिनिधियों से विकास योजनाओं के मांगे प्रस्ताव.

➡️बिजनौर- गुलदार के हमले के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण,लाठी-डंडों से गुलदार की पीट-पीटकर ली जान,वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया वन विभाग,विभाग ने 2 दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया,थाना शेरकोट के शहज़ादपुर इलाके का मामला.

➡️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा,शुक्लबाजार के क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंचीं,श्रण के चेक लाभार्थियों को वितरित किए,लोन मेला में लाभार्थियों को चेक वितरित किए,70 लोगों को 52 लाख रुपये के चेक दिए,जनसंवाद के माध्यम से सुनी समस्याएं.

➡️हरदोई – पीला ईंट और घटिया मसाले से निर्माण कार्य, घटिया सामग्री से विद्यालय के भवन का निर्माण, भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग, मानक विहीन हो रहा विद्यालय भवन का निर्माण, भरखनी के प्राथमिक विद्यालय कहांखोला का मामला.

➡️फिरोजाबाद – गाय के साथ अश्लील कृत्य करने का वीडियो वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप ,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा कर भेजा जेल,फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र का मामला.

➡️रायबरेली- बेखौफ बदमाशों ने 6 दुकानों को बनाया अपना निशाना, दुकान में रखी नकदी, लैपटॉप, जेवर पर किया हाथ साफ, कहीं शटर तोड़कर, तो कहीं ताला तोड़कर की गई चोरी , कोतवाली सलोन क्षेत्र के धरई गांव की है घटना.

➡️कानपुर- नशे में धुत युवक ने दंपति पर किया हमला, दंपति पर चाकू से हमला किया गया, दोनों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया, चकेरी थाना क्षेत्र के गांधीग्राम की घटना.

➡️देहरादून- उत्तराखंड में 14,15 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी,निजी स्कूल,सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी,शैक्षणिक,गैर शैक्षणिक अध्यापकों,कर्मचारियों की छुट्टी,भारी बारिश के मद्देनजर 2 दिन की छुट्टी घोषित हुई.

➡️खानपुर- लक्सर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, बाढ़ से प्रभावित लोगों से सीएम ने बात की, CM ने अफसरों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश, हेलीकॉप्टर से कई इलाकों में पहुंचे CM धामी.

➡️रूड़की- बारिश के कारण चारो ओर बाढ़ जैसी हालात,रुड़की-देहरादून NH-73 के रामपुर चुंगी में सड़क बनी तालाब,ट्रेक्टर ट्रालियों से निकाली जा रही बाइक और गाड़ियां,पैदल भी नहीं निकल पा रहे आने जाने वाले लोग,ट्रैक्टर ट्रॉली वाले वाहनों को पर करने में वसूल रहे पैसे,प्रशासन बना हुआ है बेखबर राहगीर परेशान.

➡️हल्द्वानी- नैनीताल जिले में लगातार बरसात है जारी,नैनीताल जिले में स्टेट हाईवे सहित 22 सड़कें बंद,सड़कें खोलने के लिए 44 जेसीबी मशीन तैनात,जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दी जानकारी,काठगोदाम- हैड़ाखान मार्ग में मलबा आने से है बंद,भवाली-अल्मोड़ा हाईवे से मलबा हटाया जा रहा- डीएम.

➡️देहरादून- प्रदेश भर में बारिश के कारण कई मार्ग क्षतिग्रस्त,कोटद्वार में भी मालन नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त,2010 में तत्कालीन CM निशंक ने किया था उद्घाटन,मामले में लोनिवि सचिव पंकज पांडे का बयान,पुल के गिरने के कारणों की जांच हो रही है-पंकज,जांच के बाद कार्रवाई का निर्णय होगा- पंकज,आवाजाही के लिए वैकल्पिक पुल की व्यवस्था-पंकज

➡️देहरादून- राजधानी में धीरे-धीरे डेंगू ने पैर पसारना किया शुरू,डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता,कोरोनेशन अस्पताल CMS शिखा जंगपांगी का बयान,यहां 30 बेड डेंगू के लिए आरक्षित रखे गए हैं-शिखा,इमरजेंसी के लिए और बेड की व्यवस्था की गई-शिखा

➡️हरिद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण,लक्सर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया,लक्सर में बाढ़ बहुत ज्यादा है- सीएम धामी,लोगों के घरों में पानी घुस गया है-सीएम धामी,सीएम धामी ने प्रशासन को जारी किए निर्देश,लोगों को भोजन,अन्य जरूरी सामान मिले-CM,लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े-CM,बारिश रुकते ही पानी कम हो जाएगा-CM धामी,बिजली आपूर्ति,सड़कों को नुकसान पहुंचा-धामी

➡️दिल्ली- LNJP अस्पताल के ट्रामा सेंटर तक पहुंचा पानी, यमुना नदी का पानी ट्रामा सेंटर तक पहुंचा, ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज शिफ्ट किए जा रहे हैं, लोकनायक अस्पताल में मरीज शिफ्ट किए जा रहे.

➡️दिल्ली- दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय का बयान,MCD स्कूलों में रिलीफ कैंप बनाने के निर्देश- शैली,सेंट्रल जोन, नरेला में रिलीफ कैंप बनाए गए- शैली,कुछ इलाकों में स्कूलों को बंद किया गया है- शैली,जलस्तर बढ़ता है तो शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाएंगे- शैली.

➡️दिल्ली- दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद,रविवार तक बंद किए गए स्कूल, कॉलेज,यूनिवर्सिटी,सभी सरकारी दफ्तर रविवार तक वर्क फ्रॉम होम पर चलेंगे,जरूरी सेवा वाले दफ्तरों को छोड़कर अन्य वर्क फ्रॉम होम पर,प्राइवेट दफ्तर को भी रविवार तक वर्क फ्रॉम होम की

Related Articles

Back to top button