उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 05.10.2024

➡लखनऊ- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान,अमेठी में 4 लोगों की हत्या का मामला ,कल पीड़ित परिवार से मिले थे दिनेश सिंह ,ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है- दिनेश ,आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया- दिनेश सिंह , पहले भी आरोपी को जेल भेजा गया था- दिनेश

➡गाजियाबाद- सेल टैक्स ऑफिस में कपड़े उतारकर बैठा व्यापारी, व्यापारी ने अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया,सेल टैक्स चेक पोस्ट मोहन नगर ऑफिस में धरना ,पूरा टारगेट मुझसे ही पूरा किया जा रहा- अक्षय जैन ,‘85 लाख का टारगेट मुझसे ही पूरा किया जा रहा’ ,मेरठ से आई लोहा व्यापारी की गाड़ी को बंद किया,व्यापारी अक्षय ने कहा, मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की ,सेल टैक्स अधिकारियों ने जुर्माना लगाकर गाड़ी छोड़ा ,कल शाम का बताया जा रहा मामला, वीडियो वायरल

➡आगरा – स्कूल के छात्र पर शिक्षिका का शोषण करने का आरोप ,दोस्तों को वीडियो भेजकर बदनाम करने का आरोप ,शिक्षिका की शिकायत पर केस दर्ज, जांच शुरू ,10वीं के छात्र पर है शारीरिक शोषण करने के आरोप ,अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के है आरोप,ब्लैकमेलिंग कर दोस्तों के पास भेजने का बनाया दबाव ,बात न मानने पर इंस्टाग्राम पर वीडियो किया अपलोड ,शाहगंज की पीड़िता मथुरा जैत के एक स्कूल में थी शिक्षिक ,वहीं किराये पर कमरा लेकर रहती थीं शिक्षिका,पढ़ाई में कमजोर कक्षा 10 का छात्र लेता था अतिरिक्त कक्षाएं ,ट्यूशन के बहाने शिक्षिका को जाल में फंसाने का आरोप ,डीसीपी सिटी से शिकायत के बाद हुई मामले में कार्रवाई , आगरा के थाना शाहगंज में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡उन्नाव- सर्राफा से 10 लाख की लूट और मुठभेड़ का मामला, पुलिस से पहले ग्रामीणों से हुई लुटेरों की मुठभेड़, 5 लुटेरे अजगैन के भगवन्तपुर गांव में जाकर छिपे थे, माल बंटवारे को लेकर लुटेरों में हुई बहस, लुटेरों ने हवाई फायरिंग कर भागने का किया प्रयास, भागने ने दौरान ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़कर पीटा, ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर बुलाया, पकड़े गए लूटेरे के पास से तमंचा और सामान बरामद, ग्रामीणों ने सभी को बुरी तरह से पीटकर किया लहूलुहान, फायर ट्रेनिंग सेंटर के पास लूट को दिया था अंजाम, अजगैन कोतवाली के भगवंतपुर गांव का मामला.

➡आगरा – क्रिकेटर राहुल चाहर के साथ लाखों का फ्रॉड, क्रिकेटर के पिता ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराया केस, बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का कराया मुकदमा दर्ज, बिल्डर और कर्मचारी पर दर्ज कराया गया मुकदमा, मई 2024 में डीसीपी सिटी से की थी शिकायत, जांच के बाद बिल्डर के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, क्रिकेटर के पिता ने लगाए धमकी देने के आरोप, थाना जगदीशपुरा में दर्ज कराया गया मुकदमा.

➡रामपुर- शादी में मटन, चिकन बनाने की नहीं मिली अनुमति,महिला ने बेटी की शादी के लिए DM से मांगी थी अनुमति ,अब बारात आए लोगों को शाकाहारी खाना खिलाया जाएगा , शादी के एक दिन पहले प्रशासन ने अनुमति से मना किया,शारदीय नवरात्र की वजह से मीट, मटन की अनुमति नहीं ,महिला ने कहा, हिंदू भाई-बहनों की आस्था का पूरा सम्मान ,बावर्चियों को शाकाहारी खाना बनाने के लिए कहा गया ,लड़के वालों ने कहा, वलीमे में भी शाकाहारी खाना बनेगा

➡मुरादाबाद – 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार,पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार ,बीजेपी नेता अनुज चौधरी की हत्या में आया था नाम ,पंकज हुड्डा पिछले 14 महीने से चल रहा था फरार ,फरारी के दौरान हरियाणा,राजस्थान में छिपा हुआ था पंकज ,10 अगस्त को बदमाशों ने अनुज चौधरी की हत्या की थी , मझोला थाना पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

➡सहारनपुर- जिला अस्पताल की इमरजेंसी में विवाद, मरीज के तीमारदार और डॉक्टरों में विवाद ,डॉक्टरों पर इलाज में देरी करने का आरोप ,मौके पर पहुंची पुलिस मामला शांत कराने में जुटी ,डॉक्टरों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया,पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा ,सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर डॉक्टर माने , थाना जनकपुरी के जिला अस्पताल का मामला

➡रायबरेली- अमेठी में 4 लोगों की निर्मम हत्या का मामला,मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ,स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला ,कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार फेल- स्वामी प्रसाद ,मृतकों के परिजनों को सरकार दे सरकारी नौकरी- स्वामी,‘परिवार की 40 लाख रुपये की आर्थिक मदद करे सरकार’, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो- स्वामी

➡बरेली- शराब के नशे में हेड कांस्टेबल ने की मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, थप्पड़-डंडे और कुर्सियां,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल ,SSP ने हेडकांस्टेबल को किया निलंबित, जांच शुरू ,ऑटो हटाने को लेकर हुआ था हेड कांस्टेबल का विवाद,इंस्पेक्टर भमोरा ने दोनों के खिलाफ दर्ज की FIR , भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा चौराहे का मामला

➡शामली – 12वीं की टॉपर छात्र को शामली डीएम बनाया गया, छात्रा आकांक्षा को एक दिन के लिए डीएम बनाया, कलेक्ट्रेट में समाधान दिवस में समस्या सुन रही आकांशा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से जिला टॉप किया था, आकांक्षा के साथ डीएम और एसपी भी सुनवाई कर रहे, शामली कलेक्टर सभागार में चल रहा समाधान दिवस.

➡बरेली- कार चेकिंग के दौरान ब्लैक फिल्म लगी कार पकड़ी, SP सिटी मानुष पारीक ने ब्लैक फिल्म लगी कार पकड़ी, बहेड़ी थाने में तैनात एसआई जितेंद्र की ही निकली कार, कार पर चढ़ी थी ब्लैक फिल्म, एसपी सिटी हुए नाराज, दारोगा जितेंद्र से कार से खुद उतरवाई ब्लैक फिल्म, एसपी सिटी ने कार का 5000 का कराया चालान, कोतवाली थाना क्षेत्र बिहारीपुर में चल रही थी चेकिंग.

➡बरेली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर बोला हमला, सपा गुंडों, माफियाओं की सबसे बड़ी हमदर्द- केशव प्रसाद, उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी- केशव , देश में वक्फ संसोशन बिल जल्द होगा लागू- केशव प्रसाद, विरोध करने वालों के मंसूबे कभी नहीं होंगे पूरे- केशव प्रसाद.

➡प्रयागराज – अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दूसरे दिन की बैठक शुरू,महाकुंभ को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक ,आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर ,निरंजनी अखाड़े के मुख्यालय दारागंज में हो रही है बैठक,शुक्रवार को हुई बैठक में आठ प्रस्ताव पास किए गए थे

➡अयोध्या- अयोध्या में चोरों ने घर को बनाया निशाना, संदीप तिवारी के घर से लाखों की चोरी की,लाखों के जेवरात, 60 हज़ार की नगदी चोरी ,कई अन्य घरों में भी चोरी की फिराक में थे चोर , थाना रौनाही के किला कपासी गांव का मामला

➡प्रयागराज- गैंगस्टर मासूक प्रधान के बेटों की गुंडागर्दी का मामला,मामूली विवाद में बुजुर्ग को पीटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार ,दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद बुजुर्ग पर किया था हमला ,माफिया अतीक का करीबी है कुख्यात गैंगस्टर मासूक प्रधान, प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के असरौली गांव का मामला

➡बाराबंकी- भूमाफिया अबू बकर उर्फ बाबा पठान पर पुलिस का शिकंजा, बाराबंकी में जमीन कब्जाने पर 5वां मुकदमा दर्ज,बाराबंकी से लखनऊ तक भूमाफिया बाबा पठान का आतंक ,जमीन कब्जा करने,लोगों को फंसाने में माहिर है बाबा पठान, बाराबंकी में गरीबों की जमीन पर दबंगई से कब्जा किया

➡नोएडा – राजकीय बालिका गृह से 16 वर्षीय नाबालिग लापता , CCTV में बाहर जाते दिख रही नाबालिग किशोरी ,पुलिस ने FIR दर्ज कर बरामदगी के लिए बनाई 3 टीम , सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका गृह का मामला

➡कानपुर- डांडिया कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट, नाम बदल कर प्रवेश कर रहे लोगों को पीटा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पीटा, गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर खोला गया मोर्चा, मोतीझील स्थित डांडिया कार्यक्रम का मामला

➡बागपत- दुष्कर्म पीड़िता के पिता को गोली मारने का मामला, पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 हजार के इनामी बदमाश मनीष को किया गिरफ्तार,पुलिस ने बदमाश मनीष को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश , बागपत कोतवाली पुलिस ने की बदमाश की गिरफ्तारी

➡बरेली- बरेली में युवक पर दबंगों ने किया हमला, दबंग मोबाइल, पैसे, अंगूठी छीनकर फरार,अरशद पर दबंगों ने चाकू से किया हमला ,घायल अरशद को अस्पताल में कराया भर्ती , सिरौली थाना क्षेत्र के प्याजा मोहल्ले की घटना

➡बागपत- दुष्कर्म पीड़िता के पिता को गोली मारने का मामला,पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ,10 हजार के इनामी बदमाश मनीष को किया गिरफ्तार ,पुलिस ने बदमाश मनीष को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश , बागपत कोतवाली पुलिस ने की बदमाश की गिरफ्तारी

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में अज्ञात वाहन ने तीन किशोरों को रौंदा,हादसे में एक की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 घायल ,दौड़ लगाते समय किशोरों को अज्ञात बाहन ने रौंदा ,पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा , फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कानपुर मार्ग की घटना

➡बरेली- बेड पर सो रही महिला को सांप ने डसा ,ईलाज के दौरान महिला की हुई मौत ,घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम , सिरौली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का मामला

➡बागपत- हरियाणा चुनाव को लेकर यूपी बॉर्डर सील, पुलिस ने हरियाणा-यूपी बॉर्डर किया सील,बागपत में 50 किलोमीटर से ज्यादा सीमा सील , बागपत के 23 गांव यमुना किनारे हैं बसे

➡संतकबीरनगर- जुआरियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल, वीडियो में वीडियो में जुआ खेलते नजर आ रहे,खलीलाबाद के पूर्वी पठान टोला के पास का वीडियो

➡झांसी – युवक का देशी तमंचे से फायरिंग करते वीडियो, दहशत फैलाने के लिए की जा रही है फ़ायरिंग, बड़ागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो

Related Articles

Back to top button