उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….*

➡लखनऊ-निराश्रित महिलाओं को मिली पेंशन की तीसरी किस्त , सीएम के निर्देश पर दीपावली से पहले धनराशि जारी, 29 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में पहुंची धनराशि, पर्व पर सभी लाभार्थी महिलाओं के घर हो रोशन-CM

➡अयोध्या-रामनगरी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव- ब्रजेश, 500 सालों की तपस्या सफल हुई- ब्रजेश, अयोध्या धाम में अद्भुत विकास कार्य-ब्रजेश, भव्य एयरपोर्ट बनकर तैयार है- ब्रजेश पाठक. आज हर व्यक्ति अयोध्या आना चाहता है-ब्रजेश

➡लखनऊ -जाली करेंसी का सिंडिकेट चलाने पर 2 आरोपियों को सजा, NIA-ATS कोर्ट से दोनों आरोपियों को 6-6 साल की सजा, रजीकुल शेख और नासिर अली को 6-6 साल का कारावास, कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों पर 30-30 हजार जुर्माना लगाया, जुर्माना न भरने की स्थिति में 6 माह का अतिरिक्त कारावास, कब्जे से 2.90 लाख की नकली करेंसी बरामद हुई थी, STF में थाना एटीएस लखनऊ में मुकदमा कराया था दर्ज

➡लखनऊ-जौनपुर में हुई हत्या पर अखिलेश यादव का बयान, प्रशासन कार्रवाई करें तो घटना नहीं होगी- अखिलेश, प्रशासन में जनता की कोई सुनवाई नहीं- अखिलेश, प्रशासन,सरकार के लोग न्याय नहीं दे पा रहे-अखिलेश, उत्तर प्रदेश में पुलिस मनमानी कर रही है- अखिलेश, इस सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार- अखिलेश, ‘बीजेपी के लोग बचाने वाले नहीं, फंसाने वाले है’, ‘ये लोगों को बचाते नहीं है, लोगों को फंसाते है’

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, उपचुनाव में बीजेपी के लोग हारने जा रहे है-अखिलेश, उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर बीजेपी हारेगी-अखिलेश, मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव बीजेपी ने टाला-अखिलेश, ‘बीजेपी जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही’, ‘बीजेपी अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है’, PDA की ताकत बढ़ती चली जा रही है- अखिलेश, PDA से लोग जुड़ते चले जा रहे हैं- अखिलेश, PDA की बढ़ती ताकत से बीजेपी घबराई है-अखिलेश

➡लखनऊ-लखनऊ में सजी UP की सबसे बड़ी पटाखा बाज़ार, बाज़ार में 200 से ज्यादा किस्म के मिल रहे पटाख़े, कम प्रदूषण कम आवाज हादसों से सुरक्षित पटाख़े, घर ड्राइंग रूम में फोड़े जा सकते है पटाखे-व्यापारी, ईको फ्रेंडली और ग्रीन पटाखे काफी सुरक्षित-व्यापारी, यूपी के साथ दिल्ली से भी लोग लेने आ रहे पटाखे, पटाखा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के किए बंदोबस्त

➡लखीमपुर -GIC मैदान गेट में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जड़ा ताला, अंदर नहीं आ पा रहे खरीददार, पटाखा दुकानदारों में मायूसी, दुकानदारों का अधिकारियों पर वसूली का आरोप , 1 हजार रुपए न देने पर बंद कर दिया गेट- दुकानदार, सड़क किनारे भी वाहन पार्क नहीं कर पा रहे खरीदार

➡लखनऊ-यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को होगा मतदान, 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होगी वोटिंग, गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी मैदान में, खैर सीट पर सबसे कम 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, कुंदरकी और फूलपुर सीट पर 12-12 प्रत्याशी मैदान में, मझवां विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, करहल सीट पर 7, सीसामऊ सीट पर 5 प्रत्याशी, कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में, 9 विधानसभा सीटों पर अब 90 प्रत्याशी मैदान में

➡बाराबंकी-बाराबंकी में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, अनियंत्रित पिकअप ने कार और बाइक में मारी टक्कर, कार को टक्कर मारकर पिकअप बाइक से टकराई , बाइक सवार 2 लोगों की जिला अस्पताल में मौत, कार और पिकअप में सवार लोग मामूली घायल
पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लिया , मसौली के शहाबपुर टोल प्लाजा के पास हादसा

➡अयोध्या-8वें दीपोत्सव को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, स्थानीय सांसद होने के बावजूद नहीं दिया गया निमंत्रण- अवधेश, दीपोत्सव में स्थानीय लोगों को भी नहीं किया आमंत्रित- अवधेश, ‘BJP के पदाधिकारियों ने अपने चहेतों को वितरित किया पास’, ‘BJP के कार्यक्रम तक सीमित रह गया अयोध्या का दीपोत्सव’

➡प्रयागराज -कांग्रेस से निष्कासित सुरेश यादव का पोस्टर आया सामने, फूलपुर उपचुनाव को लेकर सुरेश यादव का पोस्टर आया सामने, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेश फूलपुर से चुनाव लड़ रहे , सुरेश के पोस्टर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर, कांग्रेस ने सपा को समर्थन करने पर सुरेश निर्दलीय चुनाव लड़ रहे , राहुल गांधी के नाम पर सुरेश यादव जनता से वोट मांग रहें , सुरेश यादव को आज चुनाव चिन्ह चारपाई आवंटित हुआ है

➡हरदोई -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे हरदोई, लखनऊ से हरदोई तक की सड़क नहीं बना पाई- अखिलेश, सालो पहले जो फैक्ट्री लगी थी,कोई नई नहीं लगी- अखिलेश, जौनपुर की घटना पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , प्रशासन और सरकार के लोग न्याय नहीं दे पा रहे- अखिलेश, ‘PDA से घबराकर BJP ने बटोगे तो कटोगे का नारा दिया’

➡औरैया-जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह का गुंडई का वीडियो वायरल, फावड़ा हाथ में लेकर बलवीर सिंह की गुंडई का वीडियो वायरल, बलवीर सिंह कर रहे दावा मुझसे बड़ा क्षेत्र में कोई गुंडा नहीं है, जिला पंचायत सदस्य द्वारा मारपीट का किया गया प्रयास, जिला पंचायत सदस्य द्वारा महिलाओं से मारपीट का वीडियो वायरल, फफूंद थाना क्षेत्र के देविन पुरवा गांव का बताया जा रहा वीडियो.

➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की तैयारियां, करोड़ों श्रद्धालु ट्रेनों के जरिये प्रयागराज पहुंचेंगे, प्रयागराज मण्डल रेलवे से ट्रोल फ्री हेल्पलाइन जारी, 1 नवंबर से टोल फ्री हेल्पलाइन सुचारू कार्य करेगी, रेल मण्डल महाकुंभ के लिए डेडीकेटेड मोबाइल एप लांच
9 रेलवे स्टेशनों से लगभग 992 ट्रेनों का संचालन, महाकुंभ डेडीकेटेड मोबाइल एप भी जल्द होगा लांच

➡चित्रकूट-जिले में लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, बड़ी मात्रा में बेची जा रही मिलावटी मिठाई, खाद्य पदार्थ, चित्रकूट फ़ूड विभाग ने महज खाना पूर्ति के लिए नमूने भरे, जिले की काजल स्वीट्स में लड्डू ,खोया को कराया नष्ट, सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह ने कराया नष्ट

➡बदायूं -बाजार में खुलेआम अवैध रूप से बिक रही आतिशबाजी, लाइसेंसधारी आतिशबाजी दुकानदार अवैध रूप से बेच रहे, बिक रही आतिशबाजी की पुलिस से की गई शिकायत , खुलेआम अवैध रूप से आतिशबाजी का वीडियो वायरल, बदायूं के बिसौली नगर का पूरा मामला

➡नोएडा -12 साल के बच्चे के अपहरण होने से मचा हड़कंप, सेक्टर 45 सदरपुर गांव से 12 साल का बच्चा हुआ गुम, परिवार ने 2 लोगों पर लगाया अपहरण करने का आरोप, पुलिस द्वारा टीम गठित कर बच्चे की तलाश में जुटी, आसपास के सीसीटीवी कैमरे को तलाश किया जा रहा , पुलिस ने अपरहण होने की जानकारी से किया इनकार, नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके का मामला

➡दिल्ली-बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला, प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली दीवाली-सुधांशु, भक्त हो या साधु संत सब प्रसन्न है- सुधांशु त्रिवेदी, EVM पर कांग्रेस के सारे आरोप गलत साबित- सुधांशु, ‘सत्ता का मोह पराजित होने के बाद भी नहीं जा रहा है’, कांग्रेस का अभिमान खत्म नहीं हो रहा है- सुधांशु , ‘चुनाव आयोग ने कांग्रेस को विस्तृत उत्तर दिया है’

➡दिल्ली-देश भर के 158 IRS अफसरों को दीपावली का तोहफा , 158 आईआरएस अफसरों की डीपीसी हुई सम्पन्न, 158 IRS अफ़सर एडिशनल कमिश्नर से कमिश्नर बने, नोएडा में तैनात अमरेश तिवारी कमिश्नर बने

Related Articles

Back to top button