अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरजौनपुरनॉएडाबरेलीमुजफ्फरनगरलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें.. 28.03.2024

➡लखनऊ- आईपीएल मैचों में ट्रैफिक, सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी,दोपहर 3 बजे से मैच समाप्ति तक रहे ट्रैफिक डायवर्जन,शहीद पथ पर रोडवेज समेत व्यवसायिक वाहन प्रतिबंधित,अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे ,निजी वाहन,किराए की टैक्सी-कार पर रोक नहीं होगी,सुल्तानपुर रोड पर वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे.

➡लखनऊ- सपा विधायक जाहिद बेग का बयान,समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी है- जाहिद बेग,लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है- जाहिद बेग,टिकट बंटवारे को लेकर ज़ाहिद बेग ने कहा,’सपा बड़ी पार्टी है इस तरह की स्थिति बनती है’ ,PDA गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा- जाहिद बेग,’PDA गठबंधन की ज्यादा से ज्यादा सीट निकलेंगी’.

➡लखनऊ- ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नया कदम,शहर में 28 नए मार्ग नो पार्किंग जोन बने,लखनऊ में 1 अप्रैल से लागू की जाएगी नई व्यवस्था,नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर लगेगा जुर्माना,पहले माइक से घोषणा कर दी जाएगी जानकारी,राजधानी के कई इलाकों में लगता है रोजाना जाम.

➡लखनऊ- फर्जी बिजली मीटर लगाने में जेई समेत दो निलंबित,तीन संविदा कर्मियों को किया गया बर्खास्त ,पीड़ित ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष से की थी शिकायत ,मलिहाबाद,नादरगंज डिवीजन के मीटर काकोरी में लगाए गए थे ,जांच में मीटर का डाटा फर्जी पाया गया, मीटर के सॉफ्टवेयर का नहीं मिला कोई ब्योरा

➡लखनऊ- यूपी एटीएस ने 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया,3 महिलाओं समेत 4 लोगों को ATS ने अरेस्ट किया ,भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर अवैध रूप से भारत आए , बांग्लादेश के रास्ते म्यांमार से भारत आए थे सभी

➡शामली – प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , हजारों की संख्या में प्रबुद्ध सम्मेलन में लोग मौजूद,शामली में बीजेपी का प्रबुद्ध सम्मेलन ,पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे- सीएम ,अब कही भी कर्फ्यू नहीं लगता है-सीएम,अब कांवड़ यात्रा निकलती है- सीएम ,पहले यूपी में वसूली होती थी- सीएम,अब कोई रंगदारी नहीं वसूल सकता-सीएम,पहले कैराना से पलायन होता था- सीएम,पहले लोग यूपी आने से डरते थे- सीएम ,वोट की ताकत ने अराजकता खत्म की-सीएम ,आपका वोट गलत हाथ में ना जाए- सीएम,आपके वोट ने यूपी की तस्वीर बदली-सीएम,पहले योजनाओं में जाति देखी जाती थी-सीएम,बीजेपी को वोट शांति की गारंटी है- सीएम,रामलला ने 500 साल बाद होली खेली- सीएम,विकास का रास्ता गांवों से होकर जाता है-सीएम ,मोदी जी ने तुष्टिकरण बंद कर दिया-सीएम,अपराधी ने छेड़ा तो हम छोड़ेंगे नहीं- सीएम ,प्रदेश में विरासत और आस्था का सम्मान-सीएम,अब अपराधी यूपी से पलायन कर रहे- सीएम , पहले बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी- सीएम, उत्तर प्रदेश में आज व्यापारी सुरक्षित है-सीएम,विरासत के साथ विकास को जोड़ रहे है-सीएम ,’अपराधी तख्ती लटकाए रहम की भीख मांग रहे’ ,’फिर एक बार मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार’ ,’मोदी की गारंटी कार्य के 100% होने की गारंटी हैं’, ‘मोदी की गारंटी 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि’,’80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन देने की सौगात’ , 2.5 करोड़ गरीबों को फ्री में बिजली कनेक्शन-सीएम.

➡प्रतापगढ़- राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने की संयुक्त प्रेसवार्ता,इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह के लिए मांगा सहयोग,सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर किया हमला,महंगाई ने 40 साल का रिकार्ड तोड़ा- सांसद प्रमोद तिवारी,डॉलर मोदी जी के उम्र से आगे निकल गया-प्रमोद तिवारी,700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है-प्रमोद तिवारी,इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला है-प्रमोद,किसी गांव में सांसद ने कोई कार्य नहीं कराया- प्रमोद तिवारी,जिले को इसबार पढ़े लिखे सांसद की प्रतीक्षा- प्रमोद तिवारी.

➡ग्रेटर नोएडा- सीमा हैदर और सचिन की बढ़ सकती है मुश्किलें,सीमा के पाकिस्तानी पति ने कोर्ट में डाली अर्ज़ी,वकील मोमिन ने ज़िला न्यायालय में डाली अर्ज़ी,ज़िला न्यायालय ने ज़ेवर पुलिस को नोटिस जारी किया,सीमा,सचिन,नेत्रपाल मीणा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर,कोर्ट ने जेवर पुलिस से मांग जवाब 18 अप्रैल से पहले जवाब,गुलाम हैदर अपने बच्चों की लागतार कर रहा मांग,4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नोएडा पहुंची थी सीमा.

➡नोएडा- खुद को फेमस करने के लिए सड़क पर अश्लीलता,पुलिस ने 2 युवती सहित तीन आरोपियों को पकड़ा,गिरफ्तार की गई युवती सड़क पर स्टंट कर रही थी,घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी पुलिस ने की बरामद,सेक्टर-113 थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा,सेक्टर-74 के पास स्कूटी से स्टंट कर रही थी युवती.

➡रामपुर- आजम खां के करीबी आसिम राजा का नामांकन खारिज,रामपुर में आसिम राजा समेत 12 के नामांकन खारिज,RO ने मोहिबुल्ला को ही माना सपा का अधिकृत प्रत्याशी,पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलाम और चंद्रपाल का पर्चा भी रद्द,भाजपा,सपा और बसपा समेत 6 के नामांकन पत्र सही,जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच की.

➡मुरादाबाद- सांसद एसटी हसन समेत 5 के नामांकन पत्र खारिज,मुरादाबाद लोकसभा पर अब कुल 13 प्रत्याशी मैदान में,30 मार्च को नाम वापसी के बाद साफ होगी स्थिति,भारत युग पार्टी के प्रदीप यादव का नामांकन खारिज,वैदिक समाजवादी पार्टी के संदीप त्रिवेदी का पर्चा रद्द,निर्दलीय सरताज आलम,शीशपाल के नामांकन खारिज.

➡जालौन- बिजली विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार,झांसी एंटीकरप्शन टीम ने बाबू को किया अरेस्ट,मोहन सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा,नलकूप कनेक्शन करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी,शिकायतकर्ता ने एंटीकरप्शन टीम से की थी शिकायत,नगर उरई स्थित विद्युत उपखंड प्रथम का मामला.

➡अमेठी- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यकर्ता के घर पहुंची,स्मृति ईरानी ने मुलाकात कर शोक-संवेदना व्यक्त की ,केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी के भरथीपुर गांव ,अधिवक्ता धर्मेन्द्र पांडेय के आवास पर पहुंची ,स्मृति ईरानी ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात,परिवार से की मुलाकात और शोक संवेदना व्यक्त किया , स्मृति इरानी ने बच्चें को गोद में लेकर प्यार दुलार किया.

➡मुरादाबाद- टिकट कटने के बाद एसटी हसन का बयान,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले मुझे टिकट दिया था-हसन,कल रुचिवारा को मेरी जगह उतारा गया- हसन,रुचिवीरा आजम खान की करीबी हैं- एसटी हसन,अखिलेश यादव बड़ों का आदर करने वाले है-हसन,अखिलेश जी हमेशा से मुझे चाहते थे- हसन.

➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में PNC कंपनी के डंपर चालक की मौत, आवास पर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने की आत्महत्या ,इनायतनगर के कुचेरा बाजार में पीएनसी कंपनी का प्लांट ,मृतक ड्राइवर राम हरक देवरिया जिले का था रहने वाला

➡अमेठी- स्मृति ईरानी के आवास पर आयोजित होगी बैठक, 2 से 3 बजे शुरू होगी बैठक स्मृति ईरानी की बैठक,लोकसभा कोर कमेटी, लोकसभा संचालन समिति की बैठक ,विधानसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगी स्मृति ईरानी ,विधानसभा संचालन समिति की बैठक स्मृति ईरानी करेंगी.

➡बदायूं – ट्रेन से कटकर हुई युवक की दर्दनाक मौत,रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हादसा ,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बदायूं के नेकपुर रेलवे क्रॉसिंग का मामला

➡शामली – शामली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,स्कॉटिस स्कूल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे ,हजारों की संख्या में प्रबुद्ध सम्मेलन में लोग मौजूद , 2024 के चुनाव के मतदान से पहले प्रबुद्ध सम्मेलन

➡सहारनपुर- थोड़ी देर में सहारनपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री, प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के पक्ष में करेंगे वोट की अपील

➡दिल्ली- असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट किया ,मोदी सरकार को इलेक्टोरल बॉन्ड मिले-ओवैसी ,एक कंपनी से 150 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड मिले ,सरकार ने अपनी टेलीकॉम नीति बदल दी-ओवैसी ,नीति के बदलने का फ़ैदा किसको हुआ-ओवैसी ,अगर 2G स्कैम था तो फिर ये क्या है? – ओवैसी .

➡दिल्ली- राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की पेशी,ये राजनीतिक साजिश है – अरविंद केजरीवाल ,हर साजिश का जनता जवाब देगी- केजरीवाल ,आज CM केजरीवाल की ED रिमांड खत्म हुई , कोर्ट से वापस रिमांड की मांग करेगी ED

➡दिल्ली- CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका,कोर्ट ने केजरीवाल की ED रिमांड बढ़ाई,1 अप्रैल तक केजरीवाल की ED रिमांड बढ़ी,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रिमांड बढ़ाई.

➡दिल्ली- राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल पर सुनवाई शुरू,पूछताछ के दौरान बयान दर्ज किया गया-ईडी ,ईडी ने फिर से केजरीवाल की रिमांड मांगी ,ईडी ने 7 दिन की अतिरिक्त रिमांड मांगी ,केजरीवाल ITR की जानकारी नहीं दे रहे-ईडी , सीएम केजरीवाल ने अदालत को संबोधित किया, ये केस दो साल पहले से चल रहा है-केजरीवाल,अगस्त 2022 को CBI का केस फाइल हुआ था-CM,ईसीआईआर फ़ाइल हुई थी,मुझे गिरफ़्तार किया है-CM ,’कोर्ट ने न तो दोषी करार दिया है, न आरोप तय हुए हैं’,ईडी लगभाग 25000 पेज की फाइल कर चुकी है-CM,ईडी बहुत सारे गवाहों को ला चुकी है – केजरीवाल,आप सब मुझे लिख रहे हैं? मैं इसे रिकॉर्ड पर लूंगा-कोर्ट,मुझे बोल लेने दें – सीएम केजरीवाल , मेरे खिलाफ कोई रोप नहीं – केजरीवाल , किसी कोर्ट ने दोषी नहीं माना है – केजरीवाल .


Related Articles

Back to top button