
Https://www.shekharnews.com
============================
1 ) PM मोदी वेल्लोर में बोले-DMK के पास भ्रष्टाचार का कॉपीराइट, पार्टी एक फैमिली की कंपनी बन गई है, इन्होंने एंटी-तमिल कल्चर को बढ़ावा दिया
2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पद पर बैठ ही नहीं सकता है। लेकिन भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी INDI अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया
3 )मोदी के आने के बाद दुनिया भर में भारत की हैसियत बढ़ी, कद ऊंचा हुआ : राजनाथ सिंह
4 )पहले जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता था तो उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज दुनिया कान खोल कर सुनती हैं कि आखिर भारत बोल क्या रहा हैं । इससे पता चलता हैं कि दुनिया भर में भारत की हैसियत बढ़ी हैं, दुनिया भर में भारत का कद ऊंचा हुआ है- राजनाथ सिंह
5) BJP की 10वीं लिस्ट में 9 नाम, चंडीगढ़ से किरण खेर और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा को टिकट नहीं मिला; आसनसोल से अहलुवालिया लड़ेंगे
6) भाजपा ने UP से बंगाल तक फिर चौंकाया, 8 नए चेहरों को मिला लोकसभा का टिकट
7) पतंजलि विज्ञापन केस में रामदेव-बालकृष्ण का माफीनामा खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जानबूझकर हमारे आदेश की अवमानना की, कार्रवाई के लिए तैयार रहें
8) छत्तीसगढ़ बस हादसे की जांच शुरू, डिस्टलरी कंपनी के 12 कर्मचारियों की हुई थी मौत, 15 घायल; पीड़ितों से मिले CM साय
9) वरुण को पीलीभीत की जनता प्यार करती हैं, बेटे के टिकट कटने पर मेनका गांधी का जवाब
10 )24 घंटे में केजरीवाल को कोर्ट से दूसरा झटका, वकीलों से हफ्ते में 5 बार मुलाकात की मांग ठुकराई
11 )अरविंद केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती
12 )भाई-बहन, ननद-भाभी से लेकर और ससुर-बहू और पूर्व पति-पत्नी तक, कई सीटों पर अपनों में इस बार होगा रोचक चुनावी जंग
13) संदेशखाली में रेप-जमीन हड़पने की जांच CBI करेगी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा- 2 मई को फिर सुनवाई करेंगे, उस दिन एजेंसी रिपोर्ट सौंपे
14) संयुक्त राष्ट्र में बजा भारत का डंका, कई अहम निकायों का मिला जिम्मा; INCB में फिर जीत
15 )महाकाल मंदिर अग्निकांड में झुलसे सेवक सत्यनारायण सोनी की मौत, मुंबई में चल रहा था इलाज,मुंबई में 16 दिन बाद दम तोड़ा; धुलेंडी पर गुलाल से लगी आग में 14 लोग झुलसे थे
16) पहली बार सेंसेक्स 75,000 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बढ़त,बीएसई का मार्केट कैप 402 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर
=============================