उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:00 बजे की बड़ी खबरें……16.08.2023

➡️लखनऊ- यूपी में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य हुआ पूरा,15 अगस्त पर लगाए गए 5 करोड़ से अधिक पौधे,योगी सरकार इससे पहले 30 करोड़ पौधे लगा चुकी है,22 जुलाई को 30 करोड़ से ज्यादा पौधे लगा चुकी सरकार,सीएम योगी ने भी आज सुबह पौध रोपण किया था,आज 5 करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था.

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल से की भेंट,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भेंट की,राजभवन पहुंच कर सीएम ने की मुलाकात,सीएम ने राज्यपाल को पुस्तक भेंट की,राज्यपाल को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी.

➡️लखनऊ- सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को बधाई दी,’उत्कृष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित होने पर बधाई दी,कर्तव्यनिष्ठा और समर्पित सेवा भावना का सम्मान-CM,सभी का भविष्य उज्ज्वल हो- मुख्यमंत्री योगी.

➡️आगरा – CP प्रीतिंदर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,मीडिया सेल प्रभारी राजीव कुमार को सम्मानित किया,आरक्षी आशीष शर्मा,सिपाही विकास कुमार सम्मानित,सोशल मीडिया की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई पर सम्मानित,आत्महत्या की जानकारियों पर की गई त्वरित कार्रवाई,अमेरिका के एनआरआई को ब्लैकमेल होने से भी बचाया,फ्रॉड किए गए 5000 अमेरिकी डॉलर भी वापस कराए,सभी उत्कृष्ट कार्यों की पुलिस कमिश्नर ने तारीफ की,मीडिया सेल टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित.

➡️बुलंदशहर- 6 माह बाद अपहरण हुआ विजयपाल सकुशल बरामद ,गांव के युवक समेत 2 पर अपरहण का आरोप लगा था,परिजनों ने अपरहण कर हत्या करने का आरोप लगाया था,पुलिस दोनों नामजद लोगों को जेल भेज चुकी थी पुलिस,परिवार से विवाद होने के बाद घर से गया था विजय,विजय के परिवार वालों ने पुलिस को किया गुमराह,इटावा में एक ईंट के भट्टे पर मजदूरी कर रहा था विजय,बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद के भराना गांव का मामला.

➡️बांदा- बांदा में सपा का आज दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ,सपा के लोक जागरण अभियान के तहत कार्यक्रम,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,शिवपाल यादव रहेंगे,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने तैयारियों का लिया जायजा,कल सुबह 10 बजे ध्वजारोहण के साथ होगी शुरुआत,सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना जरूरी-नरेश उत्तम,जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज ग्राउंड में होगा आयोजन.

➡️आगरा – आगरा में चीनी व्यापारी का फर्जीवाड़ा आया सामने,फाइनेंस कंपनी से गाड़ी बचाने को लगाई फर्जी नंबर प्लेट,गाड़ी के नंबर प्लेट बदलवाकर नौकर को दे दी कार,आर्थिक तंगी के चलते किश्तें न भर पाने पर फर्जीवाड़ा,फर्जी नंबर प्लेट कार और एक अभियुक्त गिरफ्तार,आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- राली चौहान गांव में हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट,घर के अंदर पहुंचा करंट, 2 महिलाओं समेत 3 घायल,घटना के वक्त सिलाई मशीन चला रही थी महिलाएं,घायलों की मदद के लिए मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस,एक महीने में हाईटेंशन करंट की दूसरी वारदात,कांवड़ यात्रा के दौरान 6 कांवड़ियों की हुई थी मौत.

➡️मथुरा- वृंदावन में छज्जा गिरने से बड़ा हादसा,हादसे में 4 लोगों की मौके पर हुई मौत,जर्जर मकान का छज्जा गिरने से हादसा,4 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर घायल,हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बांके बिहारी मंदिर के पास हुआ हादसा.

➡️मथुरा – छज्जा गिरने से 5 श्रद्धालुओं की मौत का मामला,डीएम,एसएसपी शैलेश कुमार पांडे अस्पताल पहुंचे,DM ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल-चाल,डीएम ने घायलों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा,सौ सैया अस्पताल में चल रहा घायल श्रद्धालुओं का इलाज.

➡️अमेठी- संदिग्ध हालत में वृद्ध महिला का नाले मे मिला शव,मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही महिला,करीब एक सप्ताह से गायब थी मृतक वृद्ध महिला,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,जामों क्षेत्र के विजयनगर कटारी के पास नाले का मामला.

➡️प्रतापगढ़- प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चे की हुई मौत,प्रसूता,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप,महिला रिश्वत के चलते जबरन हॉस्पिटल लाई,महिला को 10 हजार रूपये देने का आरोप,न्यू जीवन ज्योति हॉस्पिटल का मामला.

➡️बलिया – CO की गाड़ी से बाइक सवार को टक्कर मारने का मामला,हादसे में CO फहीम को भी आई सीने में चोट,सीने में दर्द होने के चलते BHU के लिए रेफर,रसड़ा थाना क्षेत्र के सिंगही चट्टी का मामला.

➡️अमेठी- नेशनल हाईवे पर बाइक सवार और पशु में टक्कर,टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल,घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा अस्पताल,कमरौली थाना क्षेत्र कठौरा के पास हुआ हादसा.

➡️आगरा – पुलिस ने कालाबाजारी को जा रहा चावल पकड़ा,चावल से लदे 2 ट्रक पकड़े, चालक हिरासत में,चावल के कट्टे बरामद, पूर्ति विभाग मौके पर,अछनेरा के न्यू दक्षिणी बाईपास हाईवे का मामला.

➡️उन्नाव- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का मिला शव,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बांगरमऊ के रसूलपुर मझिगवां गांव की घटना.

➡️मिर्जापुर – मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने किया ध्वजारोहण,प्राण त्यागने वाले वीर सपूतो चलते आजादी मिली- आशीष,सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने किया ध्वजारोहण.

➡️बांदा- तालाब में डूबने से मासूम बच्चे की मौत,गहरे पानी में जाने से मासूम की हुई मौत,ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला,देहात कोतवाली अंतर्गत महोखर गांव की घटना.

➡️सोनभद्र- तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को रौंदा,हादसे में महिला की मौके पर ही मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ,दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुआरिया का मामला.

➡️रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड इलाके में भूस्खलन का मामला,एसडीआरएफ ने एक शब बरामद किया,13 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ,अब तक 8 लोगों के शव बरामद हो चुके.

➡️पौड़ी- मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन का मामला,SDRF टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है,एसडीआरएफ ने मलबे से एक शव बरामद किया,अब तक 2 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

➡️कोटद्वार- अग्निवीर योजना कें विरोध में दर्ज मुकदमें होंगे वापस,सीएम धामी नें युवाओं के भविष्य को लेकर लिया फैसला,कोटद्वार में युवाओं ने पिछले साल किया था योजना का विरोध,विरोध के कारण युवाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे.

➡️रुद्रप्रयाग- मद्महेश्वर में पुल टूटने से फंसे लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू,मदमहेश्वर घाटी में ग्राम गौंडार में पुल का कुछ हिस्सा बह गया,यात्री फंसे होने की सूचना पर SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू,फंसे 52 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल कार्यक्रम,11.10 बजे नामाकंन प्रक्रिया में शामिल होंगे,बागेश्वर में भाजपा प्रत्याशी के नामाकंन में शामिल होंगे,भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.

➡️दिल्ली- नेहरू मेमोरियल का नाम आज से बदला गया,नया नाम प्रधानमंत्री संग्रहालय रखा गया,’प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी’ नाम.

➡️दिल्ली- पूर्व पीएम अटल विहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि आज 7 बजे पूर्व पीएम अटल जी को दी जाएगी श्रद्धांजलि,सदैव अटल स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा होगी.

Related Articles

Back to top button