उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6.00 बजे की बड़ी खबरें………14.10.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 6.00 बजे की बड़ी खबरें………

➡️लखनऊ- राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह का बयान, यूपी के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं – पीएन सिंह,सरकार द्वारा लोगों की मदद की जा रही- पीएन सिंहहालात अभी पूरे सामान्य नहीं हैं – पीएन सिंह, सीएम द्वारा अफसरों को निर्देश दिए गए हैं- पीएन सिंह, जरूरत के सभी सामान दिए जा रहे हैं – पीएन सिंह,बाढ़ से घर को नुकसान पर 1.20 लाख दे रहे- पीएन सिंह, जनहानि पर परिजनों को 4 लाख की मदद- पीएन सिंह,आपदा के समय सरकार आपके साथ है – पीएन सिंह

➡️लखनऊ- मडलायुक्त ने किया अवैध प्लाटिंग का औचक निरीक्षण,अवैध प्लाटिंग का जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश,विकास प्राधिकरण,राजस्व टीम करें संयुक्त कार्रवाई-कमीश्नर,अधिकारियों की संलिप्तता पर हो ठोस कार्रवाई-कमीश्नर,मोहनलालगंज तहसील के उत्तर गांव में किया निरीक्षण,

➡️लखनऊ- 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन,15 से 17 अक्टूबर ‘यूफिलेक्स–2022’ का आयोजन,ललित कला अकादमी अलीगंज में होगा आयोजन,उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल करेगा पूरा आयोजन,सीएम कल सुबह 10 बजे प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन.

➡️लखनऊ- सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं की तैनाती,अधिशासी अभियन्ता (यांत्रिक) गृह जनपद में पोस्ट,पदस्थापना की प्रक्रिया वरिष्ठता के आधार पर हुई,राजेन्द्र कुमार शर्मा नलकूप मंडल झांसी में तैनात,सरोज कुमार चौरसिया नलकूप मंडल प्रयागराज,अलका यादव प्रमुख अभियन्ता कार्यालय लखनऊ.

➡️लखनऊ- बंथरा इलाके में युवक के साथ टप्पेबाजी,बैंक से घर जा रहे युवक से टप्पेबाजी,युवक के साथ एक लाख रुपए टप्पेबाजी,युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.

➡️वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में कोर्ट का फैसला,ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में कोर्ट का बड़ा फैसला,ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका,हिंदू पक्ष की कार्बन डेटिंग की मांग खारिज,हिंदू पक्ष की वैज्ञानिक जांच की मांग खारिज,कोर्ट ने कार्बन डेटिंग की मांग खारिज की,शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच नहीं होगी,जिला कोर्ट ने वैज्ञानिक जांच की मांग खारिज की,वाराणसी कोर्ट से हिंदू पक्ष की मांग खारिज,कोर्ट ने कार्बन डेटिंग जांच की अर्जी खारिज की,जज एके विश्वेश ने सुनाया मामले में फैसला,SC के फैसले के चलते कार्बन डेटिंग नहीं होगी,SC ने शिवलिंग संरक्षित रखने का आदेश दिया था,आम जनमानस की भावना आहत न हो-कोर्ट,तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो- कोर्ट,कार्बन डेटिंग से नुकसान का खतरा- कोर्ट,न्यायालय ने हमारी मांग खारिज की-हिंदू पक्ष.

➡️प्रयागराज- निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक,बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,निकाय की सभी सीटों पर जीतना लक्ष्य- केशव,सभी नगर निकायों में कमल खिलाना है- केशव,सभी निकायों में भी सुशासन कायम हो-केशव,सुशासन बीजेपी से आएगा,जनता को भरोसा-केशव,हमें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा हैं-केशव,BJP 2024 लोकसभा चुनाव में 80 सीटें जीतेगी-केशव.

➡️कासगंज- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,’कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव की जानकारी दी गई’,जल्द ही निकाय चुनाव होने हैं- भूपेंद्र सिंह चौधरी,निकाय चुनाव में हम पहले से बेहतर करेंगे- चौधरी,न्याय व्यवस्था पर हमें विश्वास है-भूपेंद्र चौधरी,’हिजाब पर जो कोर्ट निर्णय करेगा हम उसके साथ हैं.’

➡️प्रयागराज- मेजा इलाके में बम फटने से दो युवक हुए घायल,दोनों युवकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,जंगली सुअर के शिकार के लिए प्लांट किया था बम,मेजा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके का मामला,एसएसपी ने मौके का किया मुआयना.

➡️जालौन- सब्जी खरीद रहे युवक पर दबंगों ने किया हमला, दिनदहाड़े मारपीट कर युवक के साथ की लूटपाट, युवक को जिला अस्पताल उरई में कराया गया भर्ती,पुलिस ने 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, उरई कोतवाली के तुलसी नगर की घटना।

➡️मुरादाबाद – मुरादाबाद पुलिस का खनन माफियाओं पर शिकंजा, अवैध खनन कर ला रहे 15 डम्परों को पुलिस ने पकड़ा, सभी डम्परों का चालान करके थाने में भेजा गया,ठाकुरदवारा के उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बॉर्डर पर हुई कार्रवाई।

➡️कुशीनगर- कुशीनगर पहुंचे यूपी के राज्यमंत्री अनिल राजभर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, महाराजा सुहलदेव राजभर सम्मान समारोह में होंगे शामिल, कार्यक्रम के दौरान जनसभा को करेंगे संबोधित, कप्तानगंज स्थित महावीर महाविद्यालय में है कार्यक्रम।

➡️मुजफ्फरनगर – मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय लुटेरे अरेस्ट, लुटेरों से सोने-चांदी के जेवरात बरामद, मुठभेड़ में तमंचा, 3 कारतूस भी बरामद, लुटेरे बदमाशों पर लूट, चोरी के 30 केस, चरथावल कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई।

➡️मुजफ्फरनगर – पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों की 2 चोरियों का भी खुलासा,चोरी से तमंचा और कार भी हुई बरामद,चोरी से 10 बिजलीमोटर भी बरामद, चोरों पर चोरी-लूट के 18 केस दर्ज, नई मंडी थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

➡️अमरोहा – सफाई कर्मचारियों को वितरण की पीपीई किट, EO डॉ. ब्रजेश ने बांटी पीपीई किट, कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर पालिका गंभीर- EO, स्वच्छता अभियान के तहत किया गया किटों का वितरण, नगर पालिका अमरोहा में बांटी गई किटें।

➡️पीलीभीत- नायब तहसीलदार ने वकील को तहसील परिसर में पीटा, पहले जूते से पीटने की धमकी और गालीगलौज,पीटकर सोने की चेन और 5 हजार लूटने का आरोप,वकील की गर्दन दबाकर जान से मारने का आरोप ,वकील ने दी एसडीएम, पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर, पीलीभीत की बीसलपुर तसील परिसर का मामला।

➡️आजमगढ़-ससरयू नदी का कहर जारी,सिंचाई विभाग की लापरवाही से टूटा रिंग बांध, कई गांव बने टापू, सैकड़ों घरों में घुसा पानी, सैकड़ों परिवार हुए बेघर, पशु, आमजन का बेहाल,खतरे के बिंदु से लगातार ऊपर बह रही घाघरा।

➡️पीलीभीत- खेतों में लगे कटीले तार से गौवंश हो रहे जख्मी,रोजाना कई गौवंशों की हो रही मौतें,जिम्मेदार बने अंजान, तिलतिल मर रहे गौवंश,पीलीभीत के गजरौला इलाके का मामला।

➡️फर्रुखाबाद – अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष की गुंडई , व्यापारी के घर पर चढ़कर की गालीगलौज , गाली गलौज का विरोध करना व्यापारी को पडा महंगा ,जिला अध्यक्ष अजीत गंगवार ने जमकर की मारपीट, 12-15 साथियों के साथ घर में घुसकर की मारपीट, दबंगों की मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद , कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के घसिया चिलौली का मामला।

➡️पीलीभीत- वारंट लेकर पहुंचे चौकी इंचार्ज सहित पुलिसकर्मियों को खदेड़ा, सिख समुदाय के लोगों और महिलाओं ने घेरी पुलिस की गाड़ी,आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को भीड़ ने उल्टे पैर दौड़ाया, चौकी इंचार्ज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, एसपी ने लगाई फटकार, एसपी के आदेश पर सीओ कर रहे जांच, थाना गजरौला इलाके के पिपरिया कर्म गांव का मामला ।

➡️मथुरा – 10 साल की बच्ची की हत्या किए जाने का मामला,24 घण्टे के अंदर एसएसपी ने किया घटना का खुलासा, अहिलयागंज के जंगल में मिला था बच्ची का शव, एसएसपी ने स्वाट टीम सहित गठित की थी 5 टीमें, हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्ची के मोहल्ले का रहने वाला था आरोपी हत्यारा।

➡️देवरिया- राप्ती नदी ने मचाया तांडव, दहशत में लोग , महेंन गांव के पास 20-25 मीटर सड़क कटी , दो दर्जन गांव में बाढ़ का खतरा मंडराया, DM-SP बाढ़ खंड के अधिकारी मौके पर डटे, EXEN नरेंद्र जड़िया पूरी टीम के साथ बचाव में लगे, तेज धार के वजह से नहीं रुक पा रहा है पानी।

➡️बलिया – कपरवार पीपा पुल बहने का वीडियो वायरल, तुर्तीपार घाघरा नदी के तेज बहाव होने से बहा, दोहरीघाट के तरफ से पीपा पुल नदी में दिखाई दिया, नदी में तेज धार होने की वजह से पीपा पुल बह गया, नाविक पीछे-पीछे लगकर रोकने की कर रहे कोशिश , पीपा पुल बह करके सिकंदरपुर की तरफ जा रहा, वायरल वीडियो तुर्तीपार घाघरा नदी का है।

➡️हाथरस- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हेमा नगला का मामला।

➡️कानपुर देहात – संदिग्ध परिस्थितियों में रजवाहा में मिली युवक की लाश, पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर की शिनाख्त, गांव रायपुर निवासी गेंदालाल लालपुर में करता था काम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबरपुर क्षेत्र के गांव नवीपुर के पास का मामला।

➡️रायबरेली- पेट्रोल पंप संचालक, कर्मियों की गुंडई आयी सामने, पेट्रोल डलवाने गए युवक की जमकर की पिटाई,पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पीड़ित के शरीर पर दिखे गहरे घाव के निशान,एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश,सिविल लाइन्स स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का मामला।

➡️प्रयागराज- हिस्ट्रीशीटर संतोष यादव के खिलाफ आज भी होगी कार्रवाई, झूसी इलाके में स्थित मकान को किया जाएगा कुर्क, गैंगस्टर के तहत प्रयागराज पुलिस करेगी कुर्की की कार्रवाई, मौजूदा समय में जेल में बंद है हिस्ट्रीशीटर संतोष यादव, कल भी थरवई इलाके में संपत्ति को किया गया था कुर्क, संतोष यादव पर 2 दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे हैं दर्ज।

➡️प्रयागराज- मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, अधिकारियों को धमकाने के मामले में गिरफ्तारी पर रोक, 22 नवंबर को अब याचिका पर होगी अगली सुनवाई, सरकार से हाईकोर्ट ने मामले में मांगा है जवाब, अधिकारियों को धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

➡️श्रावस्ती- डीपीआरओ ने 15 सफाईकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई, एक सफाईकर्मी निलंबित, 14 का रोक गया वेतन, वाररूम की मॉनिटरिंग में अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई, बिना पूर्व सूचना के गायब मिले थे सभी 15 सफाईकर्मी, सभी सफाईकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी,संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई।

➡️वाराणसी – जिला न्यायाधीश ने सुनाया हत्या के मामले में बड़ा फैसला , 3 आरोपियों को अदालत ने सुनाया फांसी की सजा ,वर्ष 2012 में कब्रिस्तान को लेकर हुई थी 4 लोगों की हत्या ,महिला अभियुक्त के साथ 3 लोगों को हुई फांसी , महिला आरोपी को आजीवन कारावास, 75 हजार का अर्थदंड , जुर्माना न अदा करने पर 3 महीने की अतिरिक्त सजा,अमजद , रमजान और शकील को फांसी की सजा।

➡️चंदौली- मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में रवाना निषाद पार्टी के कार्यकर्ता,बीएचयू में मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद करेंगे संबोधित, निषादों को अनुसूचित जाति का आरक्षण की मांग करेंगे , जिला मुख्यालय से सम्मेलन में रवाना हुए हजारों कार्यकर्ता।

➡️ललितपुर- न्यायायल में पेशी पर बंदी ने बुजुर्ग को पीटा, न्यायालय में उधारी के रुपए मांगने पर बुजुर्ग की पिटाई, गैंगस्टर के मामले में बन्द है आरोपी कल्याण सिंह, मौजूद पुलिसकर्मियों ने बन्दी से बुजुर्ग को बचाया,सदर कोतवाली के जिला नयायालय परिसर का मामला।

➡️जालौन- पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह की पेशी, हिस्ट्रीशीटर लेखराज की भी कोर्ट में हुई पेशी, जालौन के उरई जिला न्यायालय में पेशी हुई, सीजेएम कोर्ट में हुई दोनों आरोपियों की पेशी, सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया, झांसी से उरई जिला कोर्ट में मुकदमा हुआ है ट्रांसफर, जालौन के उरई जिला न्यायालय का मामला।

➡️मुज़फ्फरनगर – तालाब में डूबने से किशोर की मौत, तालाब में नहाते वक्त डूबा किशोर, पुलिस ने तालाब से शव को निकाला, पुरकाजी के भूराहेड़ी की है घटना।

➡️बरेली- वन राज्यमंत्री के भतीजे की गुंडई का वीडियो वायरल, मंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे की गुंडई का वीडियो, अमित सक्सेना की बरेली में गुंडई का वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट का सामान गाड़ी की टक्कर मारकर गिरा दिया,मंत्री की भतीजे ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की, रेस्टोरेंट संचालक ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया , मंत्री भतीजे पर एक लाख रंगदारी मांगने का आरोप , पुलिस ने मंत्री के आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार।

➡️गाज़ियाबाद- जिला प्रशासन की मदरसों को लेकर सर्वे जारी, जिले में 139 अनरजिस्टर्ड मदरसे मिले, सबसे अधिक 76 मदरसे लोनी तहसील में मिले,सदर तहसील में 58, मोदीनगर में 5 मदरसे अनरजिस्टर्ड , मोदीनगर, तहसील में एक बार फिर होगी जांच,, जिले में कुल 238 रजिस्टर्ड मदरसे हैं संचालित, कुछ मदरसे सरकारी जमीनों पर भी हैं बने।

➡️मुजफ्फरनगर- धारदार हथियार से हुई किसान की हत्या,किसान धर्मवीर की गर्दन रेतकर हुई हत्या,किसान की हत्या का पड़ोसी पर लगा आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खतौली के पलड़ी गांव जंगलो का मामला।

➡️गोरखपुर- सहजनवा के मुरारी इन्टर कॉलेज पहुंचे सीएम योगी, बाढ़ पीड़ितों को वितरित कर रहे राहत सामग्री, सहजनवा तहसील के 15 गांव हैं बाढ़ के चपेट में , 500 लोगों में वितरित करेंगे राहत सामग्री।

➡️वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में कोर्ट का बड़ा फैसला,कार्बन डेटिंग की मांग खारिज,हिंदू पक्ष की वैज्ञानिक जांच की मांग खारिज,वाराणसी कोर्ट से हिंदू पक्ष की मांग खारिज, कोर्ट ने कार्बन डेटिंग जांच की अर्जी खारिज की,आम जनमानस की भावना आहत न हो-कोर्ट,तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो- कोर्ट,कार्बन डेटिंग से नुकसान का खतरा- कोर्ट.

➡️दिल्ली- दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस,मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस,स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध- EC.

➡️प्रयागराज- बीजेपी काशी प्रांत की बैठक शुरू,नगर निकाय चुनाव को लेकर काशी प्रांत की बैठक,नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की रूप रेखा पर चर्चा,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक में शामिल,राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, दया शंकर मिश्रा भी शामिल,काशी प्रांत के बीजेपी विधायक, सांसद भी शामिल.

➡️कुशीनगर- राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मिली,सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक,मंत्री ने सरकार की योजनाओं का जाना हाल,निकाय चुनाव को लेकर पार्टी फोरम के साथ की बैठक,2014 के बाद बदला हुआ भारत दिख रहा है- विजय लक्ष्मी,इस सरकार में गड़बड़ी की कोई जगह नहीं- विजय लक्ष्मी,सभी कार्यदाई संस्थाएं सभी योजनाएं पूर्ण करेंगी- विजय लक्ष्मी

➡️कुशीनगर- 2 मासूमों को रस्सी में बांधकर पिटाई का मामला,रस्सी में बंधे मासूमों का वीडियो हो रहा है वायरल,चोरी के शक में बच्चों को तालिबानी सजा दी,जांच कर कार्रवाई की बात कर रही पुलिस,तरयासुजान थाने के तरयासुजान बाजार का मामला.

➡️अलीगढ़- कन्या प्राथमिक विद्यालय में कक्षा की गिरी छत, मलबे में क्लासरूम में पढ़ रही 13 छात्राएं दबीं,3 बच्चों के आई गंभीर चोटें, अन्य भी हैं चोटिल,सरकारी स्कूल की छत गिरने से मचा हड़कंप,प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची,रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया,इगलास थाना के कस्बा बेसवां की घटना.

➡️हाथरस- खेत में 8 फीट लम्बा अजगर निकलने से दहशत,फसल कटाई के दौरान ग्रामीणों ने देखा अजगर,वन विभाग की टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू,कोतवाली चंदपा के गांव नगला कल्लू का मामला.

➡️वाराणसी- वाराणसी के काशी हिंदू विवि में धरने पर छात्र,फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का बड़ा प्रदर्शन,भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,बढ़ी हुई 50 प्रतिशत फीस को वापस लेने की मांग,केंद्रीय कार्यालय के बाहर कर रहे है नारेबाजी,केंद्रीय कार्यालय का घेराव कर कर रहे प्रदर्शन,मौके पर पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम,लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू परिसर का मामला.

➡️आगरा- AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान,बाढ़ मामले में सरकार की संवेदनहीनता- संजय,सरकार की संवेदनहीनता बड़ी पीड़ादायक है-संजय,न कोई विधायक न कोई मंत्री क्षेत्र जा रहा-संजय,अंबेडकर नगर डीएम का बयान शर्मनाक है-संजय,राहत के नाम पर जनता और कष्ट दे रहे हैं-संजय,’जनता की राहत के लिए सरकार तेजी से काम करे’,निकाय चुनाव में AAP का अच्छा परिणाम आएगा-संजय

➡️हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप,पति ने बताया सांप के काटने से हुई महिला की मौत,पुलिस मामले की कर रही गहन जांच,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली देहात के कंजड़ बस्ती ओमनगर का मामला.

➡️कानपुर देहात- हाइवे पर बाइक सवार 2 युवकों को टैंकर ने रौदा,1 युवक की मौके पर मौत, दूसरा से युवक गंभीर घायल,ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से हुआ फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल,अकबरपुर क्षेत्र के रनिया नेशनल हाईवे की घटना.

➡️बुलंदशहर- अनूपशहर अड्डे पर खड़ी बस में लगी आग,धूं-धूंकर जलने लगी बस, आग लगने से हड़कंप,शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां,सीएनजी बस आग लगने के बाद जलकर राख,कोतवाली देहात के अनूपशहर अड्डे का मामला.

➡️लखीमपुर- आशीर्वाद सभा में शामिल हुए ब्रजेश पाठक,मंत्री जितिन प्रसाद सभा में शामिल हुए,अमन गिरी को जिताने का संकल्प दिलाया,गोला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी है अमन गिरी.

➡️अमरोहा- ‘प्यार में धोखा’ गाने पर बनाया क्रिकेटर मो. शमी ने रील,अमरोहा के निवासी है क्रिकेटर मोहम्मद शमी,अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील को लिया अपलोड,तेजी से वायरल हो रहा है मोहम्मद शमी का रील.

➡️बांदा- पुलिस उपनिरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप,थाने में तैनात एसआई मोहम्मद अकरम पर आरोप,फरियादियों से अभद्रता करने का आरोप,किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने की शिकायत,पुलिस अधीक्षक से मिलकर की शिकायत,पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन,जसपुरा थाने का है मामला.

➡️रामनगर- जिप्सी चालकों ने पार्क निदेशक से की वार्ता,500 रुपए मजदूरी करने के लिए की वार्ता,जिप्सी चालकों के डेलीगेशन ने दिया ज्ञापन,मांगों को लेकर किया जा रहा है परीक्षण-निदेशक,जिम कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चालकों की मांग.

➡️अलीगढ़- कन्या प्राथमिक विद्यालय में कक्षा की गिरी छत,मलबे में क्लासरूम में पढ़ रही 13 छात्राएं दबीं,3 बच्चों के आई गंभीर चोटें, अन्य भी हैं चोटिल,सरकारी स्कूल की छत गिरने से मचा हड़कंप,प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची,रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया,इगलास थाना के कस्बा बेसवां की घटना.

➡️रायबरेली- जिला अस्पताल में जहरीली गैस के रिसाव,वार्डो में भर्ती मरीजों में मची भगदड़,मरीजों को बाहर निकालने का कार्य जारी,फॉर्मलीन गैस के रिसाव से हो रही तकलीफ,मरीजों के आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ,मौके पर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी, पुलिस मौजूद,रायबरेली शहर के जिला अस्पताल परिसर का मामला.

➡️वाराणसी- सीएम योगी का एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी,पुलिस लाइन हेलीपैड से बुद्धा थीम पार्क के लिए रवाना,सारनाथ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम,पीएम मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे,कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्धजनों को संबोधित भी करेंगे सीएम.

➡️कुशीनगर- हिजाब पर मंत्री विजय लक्ष्मी गौतमका बयान,हिजाब पर टिप्पणी करना ठीक नहीं- मंत्री,बीजेपी धार्मिक भावनाओं की कद्र करती है-मंत्री,महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई-मंत्री,’तीन तलाक का कानून से पीड़ित महिलाएं खुश’,’BJP सभी धर्म और संप्रदाय का कर रही विकास.’

➡️कोटद्वार- नगर निगम आयुक्त- व्यापारियों में आपसी विवाद,विवाद के चलते व्यापारियों ने बंद का किया एलान,आयुक्त सारे विभागों का काम खुद ही संभालते हैं,व्यापारियों का आयुक्त पर उत्पीड़न करने का आरोप,आयुक्त दूसरे कामों में व्यस्त होने का आरोप-व्यापारी

➡️चमोली- बदरीनाथ से पूर्व MLA केदार सिंह फोनिया का निधन, CM पुष्कर सिंह धामी ने निधन पर दुख व्यक्त किया, आवास पर पहुंचकर सीएम ने श्रद्धांजलि व्यक्त की।

➡️हल्द्वानी- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की प्रेस वार्ता, ‘सरकार का संकल्प और लक्ष्य केवल विकास है’, सभी वादों को पूरा कर रही सरकार- सुरेश जोशी, ‘भ्रष्टाचार करने वालों पर तेजी से हो रही कार्रवाई’।

➡️अल्मोड़ा- बारिश से धान की फसल क्षतिग्रस्त,किसानों की धान के फसल को नुकसान,विभाग से रिपोर्ट तैयार हुई- कृषि अधिकारी,मुआवज़े का आकलन होगा- कृषि अधिकारी,कुल 78 हजार हे.कृषि क्षेत्र है- कृषि अधिकारी,11 हजार हे. में हुआ नुकसान- कृषि अधिकारी

➡️बागेश्वर- RTI से सूचनाएं देने में, वन विभाग नाकाम,कैंपा,जायका के परियोजना पर मांगी सूचना,RTI के जरिए कामों,बजट की मांगी गई सूचना,विभाग के लोक सूचना अधिकारी ने दिए आदेश,क्षेत्राधिकारियों को समय से सूचना देने का आदेश,सूचना न मिलने से भ्रष्टाचार,गबन लगा आरोप,परियोजना को CBI जांच कराने की मांग की.

➡️दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान, दिल्ली छठ को लेकर केजरीवाल का एलान, इस बार छठ पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, महापर्व छठ के लिए दिल्ली में 1100 घाट बनेंगे , धूमधाम से दिल्ली में छठ पर्व मनाने का एलान।

➡️दिल्ली- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान,PM को उत्तराखंड से बहुत लगाव- त्रिवेंद्र सिंह ,‘उत्तराखंड आध्यात्मिक भूमि रही- त्रिवेंद्र सिंह’,‘PM ने दुनिया में भाषा, संस्कृति को पहुंचाया’,‘रोपवे की मंजूरी से पर्यटन में बढ़ावा मिलेगा’

➡️दिल्ली- गुजरात चुनाव पर सस्पेंस अभी भी बरकरार,दिवाली बाद गुजरात चुनाव का ऐलान होगा-सूत्र,दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ जारी होंगे-सूत्र,हिमाचल-गुजरात के चुनाव नतीजे साथ आ सकते-सूत्र

➡️दिल्ली- 10 नवंबर को अब 5वीं वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी ट्रैक पर,ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरू-मैसुरु रूट पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, कल दिल्ली से हिमाचल के लिए चौथी ट्रेन का हुआ था शुभारंभ।

➡️दिल्ली- 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस,हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान,हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव,गुजरात चुनाव की तारीखों का भी ऐलान संभव,गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव.

➡️दिल्ली- दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस,मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस,हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान,17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी,हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव,हिमाचल में एक दौर में होगा मतदान,8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी,हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान,हिमाचल चुनाव की तारीखों का ऐलान,17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी,हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव,हिमाचल में एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव,हिमाचल में 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

➡️पटना- तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, विधायक अनिल सहनी की सदस्यता खत्म हुई, कुढ़नी से विधायक हैं अनिल सहनी, LTC केस में आरजेडी विधायक को हुई सजा।

https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट.
…………………

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button