शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की प्रमुख खबरें जो आपको रख रखें दिन भर के लिए अपडेट 11.01.2022
- शेखर _न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी ख़बरें…*
11.01.2022
➡दिल्ली- देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, देश में कोरोना के डेढ़ लाख से ज़्यादा केस मिले, महाराष्ट्र में 33,470,मुंबई में 13,648 केस मिले, पंजाब में 3,969,गुजरात में 6,097 केस मिले, पश्चिम बंगाल में 19286,दिल्ली में 19166, तमिलनाडु में 13990,कर्नाटक में 11698 केस, उत्तर प्रदेश में 8334,राजस्थान में 5660 केस, केरल में 5797,उत्तराखंड में 1292,हरियाणा 5,736, बिहार में 4,737 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
➡लखनऊ- करोड़ों का चूना लगाने वाली कंपनियों पर FIR, CBI की एंटी करप्शन विंग लखनऊ ने की FIR दर्ज, सिडबी से करोड़ों का फ्रॉड करने वाली कंपनियों पर केस, सिडबी बैंक के अधिकारी श्यामानंद ने दर्ज कराई FIR, 15 करोड़ से अधिक घपले को लेकर FIR दर्ज की, प्रशान्त राव,शानू,श्यामलाल पर FIR दर्ज की गई, पंकज रस्तोगी,परेश रस्तोगी,दीपक रस्तोगी पर FIR।
➡लखनऊ- यूपी BJP प्रभारी राधामोहन कोविड पॉजिटिव, शुरुआती लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया-राधामोहन, मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है-राधामोहन, मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है- राधामोहन, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं- राधामोहन, संपर्क में आए लोगों जांच कराने की अपील की।
➡लखनऊ- KGMU कुलसचिव का मामला फिर गरमाया, 2 MLA और एक MLC ने सीएस को भेजा पत्र, CS दुर्गाशंकर मिश्र, ACS कार्मिक को पत्र भेजा, KGMU कुलसचिव को पद से हटाने की मांग, शासन ने मंडलायुक्त को सौंपी है मामले की जांच, कदाचार,अनियमितता समेत कई गंभीर आरोप है, पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच हो पाना संभव नहीं।
➡गोंडा- जिला न्यायालय 2 दिन के लिए बंद, 2 दिन बंद रहेगा जिला न्यायालय, न्यायालय के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, कोरोना के मद्देनजर डीजे का आदेश, जिले में 67 कोरोना के पॉजिटिव मरीज।
➡सहारनपुर- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की, 2022 की बोर्ड परीक्षा से संबंधित केंद्रों की सूची जारी की, सहारनपुर में 101 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा, 13 जनवरी तक बीएसए ऑफिस में दर्ज होगी आपत्तियां।
➡मथुरा- राया थाना के सामने महिला के आत्मदाह का मामला, मृतक महिला के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, महिला दबंगों के छेड़छाड़ से तंग आकर की थी आत्मदाह, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर नहीं हुई कार्रवाई।
➡बरेली- 5 स्मैक तस्करों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, NCB की मीटिंग के बाद हरकत में आई पुलिस, आईजी ने तस्करों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश।
➡सहारनपुर- इमरान मसूद, नोमान मसूद की अलग-अलग राहें, इमरान मसूद ने सपा में जाने की घोषणा की है, कल मंच से इमरान मसूद ने किया था एलान, नोमान मसूद बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए।
➡सीतापुर- प्रेमी के साथ युवती हुई लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, लड़के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप, रामपुर थाने के मथुरा इलाके का मामला।
➡दिल्ली- मुंबई में 400 से ज्यादा डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में 100, सायन में 104, केईएम मुंबई में 88, NAIR में 59 डॉक्टर भर्ती है, नांदेड़ में 50 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित, बिहार में 500 से अधिक डॉक्टरों को कोरोना हुआ, दिल्ली में लगभग 1000 डॉक्टर्स को कोरोना संक्रमण।
➡दिल्ली- देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 4461, देश में ओमिक्रॉन से अबतक 1711 ठीक हुए, यूपी में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 275 हुई, महाराष्ट्र 1247, राजस्थान 645, दिल्ली 546 केस, कर्नाटक 479, केरल 350,यूपी में 275 ओमिक्रॉन केस।
➡दिल्ली- देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मरीज, 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा केस, देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 4000 से ज्यादा, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1216 पहुंची, राजस्थान में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 529 पहुंची, यूपी में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 275 पहुंची।
➡दिल्ली- कोरोना से मौत के चौकाने वाले आकंड़े सामने आए, 5 जनवरी से 9 जनवरी के बीच दिल्ली में 46 मौतें, 46 मृतकों में 28 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल, 46 मृतकों में 11 लोगों ने दोनों कोविड डोज ली थी।
➡दिल्ली- देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़ी, यूपी में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 275, ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या में UP छठे नंबर पर, यूपी में अबतक 6 मरीज ओमिक्रॉन से रिकवर।
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, दोपहर 12 बजे कोरोना को लेकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बने रहिये दिन भर शेखर _न्यूज़ के साथ