GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : परसपुर पुलिस टीम द्वारा दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ननगोड़ी पुरवा मौजा गजसिंहपुर निवासी संजय कुमार पाठक पुत्र गोपीशरन व ग्राम शाहपुर धनावा निवासी चांदअली पुत्र ललोई को परसपुर पुलिस उपनिरीक्षक जगतपति तिवारी , बृजेश गुप्ता हेड कांस्टेबल रामसेवक व राम नरेश यादव की टीम द्वारा अभियान चलाकर दो वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।