शेखर न्यूज पर दोपहर 2 बजे की प्रमुख खबरें……28.07.22
➡लखनऊ- यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी,उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी,गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी,यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए अलर्ट जारी,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए अलर्ट,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के लिए अलर्ट,लखनऊ सहित बाराबंकी,कानपुर के लिए अलर्ट,1 जून से अब तक यूपी में 55% कम हुई बारिश,प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% बारिश कम।
➡लखनऊ- सीएम आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग,कोर ग्रुप की मीटिंग पर स्वतंत्रदेव सिंह का बयान,बीजेपी संगठन की बैठक चलती रहती है-स्वतंत्र,चित्रकूट में बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम है-स्वतंत्र,बतौर प्रदेश अध्यक्ष मैं चित्रकूट जाऊंगा-स्वतंत्रदेव,अभी तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मैं हूं- स्वतंत्रदेव।
➡लखनऊ- हाथी चोरी होने से स्मारक समिति अफसरों में हड़कंप, अंबेडकर पार्क बाहरी क्षेत्र से तांबे का हाथी चोरी, चटोरी गली के पास से तांबे का हाथी चोरी हुआ, स्मारक समिति के साथ पुलिस हाथी को ढूंढने में जुटी, पब्लिक के लिए बंद है अंबेडकर पार्क का बाह्य क्षेत्र।
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट, द्रौपदी मुर्मू जी का निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं-मायावती, अधीर रंजन चौधरी की आपत्तिजनक टिप्पणी दुःखद-मायवती, अधीर रंजन चौधरी का बयान शर्मनाक,अति-निन्दनीय-मायावती, ‘उनके बयान के विरोध में संसद की कार्यवाही बाधित हुई है’, कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी मांगे-मायावती, कांग्रेस जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे-मायावती।
➡लखनऊ- सर्राफा कारोबारियों को ठगने वाले शातिर अरेस्ट, कई चांदी कारोबारियों की रकम लेकर था फरार, आरोपी से करोड़ों की चांदी,सोना किया बरामद, चौक पुलिस ने अमित अग्रवाल को किया अरेस्ट।
➡लखनऊ- अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति हुई चोरी, अंबेडकर पार्क में लगी थी हाथी की मूर्तियां, 1090 चौराहे पर फौव्वारे के नीचे लगी थी मूर्ति, सुरक्षा में तैनात नियाज अहमद ने कराया मुकदमा, गौतम पल्ली थाने में एफआईआर हुई दर्ज।
➡लखनऊ- लखनऊ के जानकीपुरम में सुसाइड का मामला,JE शैलेंद्र ने पत्नी,बेटी के साथ किया था सुसाइड,मृतक ने सुसाइड नोट में 4 लोगों पर लगाए आरोप,एसके श्रीवास्तव,मोबीन,नरेंद्र,संतोष शुक्ला पर आरोप,मृतक ने 4 लोगों का सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया,मोबीन खान से 10 लाख रुपए 20% ब्याज पर लिया था,ब्याज वापस नहीं कर पाने पर कर रहा था प्रताड़ित,नरेंद्र सिंह ने प्लॉट का एग्रीमेंट कराया,रजिस्ट्री नहीं कराई,संतोष शुक्ला, नरेंद्र सिंह जान की धमकी देते थे-मृतक,4 आरोपियों के मोबाइल नंबर भी सुसाइड नोट में लिखे।
➡लखनऊ- मंत्री असीम अरुण विभागीय अफसरों की लेंगे बैठक,समाज कल्याण के कार्यालय संसाधनों से सम्पन्न होंगे,विभागीय कार्यों को सुदृढ़ता के लिए 5 सेल बनाए गए,अभ्युदय सेल, वरिष्ठ नागरिक सेल, आईटी सेल बना,आईटी सेल, मीडिया सेल समेत 5 सेल बनाए गए हैं।
➡लखनऊ- यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष की तलाश तेज,स्वतंत्रदेव के इस्तीफे के बाद पद रिक्त हुआ,यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के 5 दावेदार,विनोद सोनकर और विद्या सागर सोनकर रेस में,दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा भी रेस में है,केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का भी नाम चर्चा में।
➡मिर्जापुर- स्वामी अड़गड़ानंद महाराज आश्रम में फायरिंग हुई, आश्रम में जीवन बाबा ने आशीष बाबा को गोली मारी, गंभीर हालत में आशीष बाबा वाराणसी के लिए रेफर, जीवन बाबा ने भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली, सूचना के बाद आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे, स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के करीबी हैं आशीष बाबा।
➡नोएडा- स्वास्थ्य विभाग नें ली राहत की सांस,मंकी पॉक्स के मरीज में नहीं मिला मंकी पॉक्स का संक्रमण,महिला के मुंह और शरीर पर हुए दाने में छाले की हुई पुष्टि,महिला को घर में ही किया गया आइसोलेशन,कल ही महिला नें करवाई थी अपनी जांच,ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है महिला।
➡मुरादाबाद- दारोगा समेत 4 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, डीआईजी ने 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया, आजम खान-अजहर खान की मुलाकात पर निलंबन, पेशी पर आजम खान से मिले थे अजहर खान, रामपुर कोर्ट में आजम-अजहर की हुई थी मुलाकात, मुरादाबाद जेल में बन्द है पूर्व चेयरमैन अजहर खान।
➡गाज़ियाबाद- पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने को लेकर विवाद,आधा दर्जन युवकों ने जमकर की पम्पकर्मी से मारपीट,पुलिस ने सभी का शांतिभंग में किया चालान,मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद,मसूरी थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर है अरिहंत पेट्रोल पंप।
➡कानपुर- आजाद नगर चौकी में पकड़े गए फर्जी दारोगा, सिपाही, युवक से बालू खदान के काम के लिए लाखों रुपये लिए थे, पकड़े गए लोगों ने आज तक वापस नहीं किये रूपये, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत पोल में उतरा करेंट, करेंट की चपेट में आकर महिला घायल, परिजनों ने महिला को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, रसूलाबाद क्षेत्र के गांव दहेली कहिंजरी का मामला।
➡कानपुर- वीडीओ के तबादले निरस्त करने पर डीडीओ को नोटिस,सीडीओ ने तबादले की मांगी सूची,तबादला निरस्त करने का कारण बताना होगा- सीडीओ,10 वर्ष से अधिक एक ही ब्लॉक में तैनात है वीडीओ,3 दिन में तबादले की सूची के साथ उपस्थित होने के निर्देश,सीडीओ ने 20 लोगों को दूसरे ब्लॉक में तैनाती के आदेश दिए थे,तबादले के बाद 3 सचिवों ने नवीन तैनाती का लिया था चार्ज,चार सचिवों का तबादला कर दिया गया था निरस्त।
➡बाराबंकी- विद्युत संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया शुरू, वेतन ना मिलने से नाराज थे विद्युत संविदा कर्मी, अपने केंद्रों पर तैनात संविदा कर्मी कर रहे कार्य बहिष्कार, ओरियन कंपनी द्वारा कई माह से नहीं दिया गया वेतन, बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की नहीं सुनती ओरियन कंपनी।
➡कानपुर- मंकी पॉक्स के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क,मंकी पॉक्स प्रभावित देशों से लौटे लोगों की लिस्ट मिली,मंकी पॉक्स प्रभावित देशों से शहर पहुंचे एक हजार लोग,पिछले 21 दिनों में प्रभावित देशों से कानपुर लौटे 40 लोग,केंद्र ने लौटने वाले 40 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी।
➡गोरखपुर- गिली मिट्टी में बस अनियंत्रित होकर पलटी,स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी,सहजनवा में स्थित सेंट जेविर्स स्कूल की थी बस,बस में लगभग 12 दर्जन बच्चे थे सवार,सभी बच्चे सुरक्षित कुछ को आई मामूली चोट.SHO ने बच्चों को सुरक्षित निकाला,गीड़ा थाना क्षेत्र के गहसाड़ का मामला।
➡रायबरेली- पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने पति पर किया हमला,पत्नी ने पति को चाकू मारकर किया घायल,स्थानीय लोगों ने पति को सीएचसी पहुंचाया,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर,मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी,बछरावां थाना क्षेत्र के थुलेडी गांव की घटना।
➡बलिया- कबाड़ के ढेर में मिले राजस्व विभाग के मूल अभिलेख,खसरा खतौनी वरासत की पत्रावली के मूल अभिलेख मिले,तहसील के दर्जनों गांवों के मूल अभिलेख थे शामिल,तहसील अधिवक्ताओं ने जताया आपत्ति,रिकॉर्ड रूम में रखे मूल अभिलेख की जांच की मांग की थी,बिल्थरारोड तहसील का मामला।
➡मिर्जापुर- स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम परिसर में चली गोली,आश्रम में रह रहे जीवन बाबा ने किया सुसाइड,कट्टे से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,एमपी के सिरोह जनपद के रहने वाले थे मृतक,मौके पर पुलिस को मृतक के पास 2 कट्टे मिले,चुनार थाने के सक्तेशगढ़ आश्रम परिसर की घटना.
➡चित्रकूट- चित्रकूट में कल से BJP का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम,कल से 31 जुलाई तक प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे,स्वतंत्रदेव सिंह, ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य शामिल होंगे,12 केंद्रीय मंत्री यूपी के 13 कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे,2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण शिविर,प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर शामिल होंगे स्वतंत्रदेव सिंह।
सीतापुर- कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का सीतापुर दौरा,मंत्री ने मत्स्य विभाग के सुरैचा फार्म का किया निरीक्षण,अधिकारियों से फार्म में हो रहे अवैध कब्जे की मांगी रिपोर्ट,17 लाख मत्स्य बीज के टारगेट को लेकर भी मांगी रिपोर्ट,तालाब से बीज निकालकर स्वयं जांची प्रकिया,सुरैचा फार्म के सौंदर्यीकरण को लेकर विभागीय रिपोर्ट मांगी।
➡वाराणसी- वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से मात्र 5 मीटर की दूरी पर गंगा का जलस्तर,करीब 65 मीटर पहुंचा गंगा का जलस्तर,गंगा किनारे रहने वाले लोगों की बढ़ी चिंता,एनडीआरएफ और जल पुलिस एलर्ट मोड़ पर।
➡कानपुर देहात- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक घायल, परिजनों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सिकन्दरा क्षेत्र के गांव दोहरापुर का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, अल्बेस्टर की पाइप में करंट उतरने से हादसा, युवक को बचाने दौड़े दो अन्य भी झुलसे, निजी अस्पताल में दोनों का चल रहा इलाज, जहनगीरगंज थाना क्षेत्र के हाज्जीपुर गांव की घटना।
➡कानपुर देहात- तहसील परिसर की मानक विहीन बाउण्ड्रीवाल धराशायी, पहली बारिश में हुई बाउण्ड्रीवाल धराशायी, जिला प्रशासन के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की खुली पोल, घटिया सामग्री के निर्माण के चलते तहसील की बाउण्ड्रीवाल गिरी, एसडीएम पूरे मामले को दबाने में जुटे, कानपुर देहात के तहसील मैथा परिसर का मामला।
➡आजमगढ़- जेल में मोबाइल,प्रतिबंधित सामान मिलने का मामला,डीएम की रिपोर्ट के बाद जेल प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई,शासन ने जेलर, डिप्टी जेलर,3 सिपाही को किया निलंबित,जेलर रविंद्र नाथ, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव निलंबित,कॉन्स्टेबल अजय वर्मा, आशुतोष,मनोज यादव निलंबित,जेल अधीक्षक विनोद कुमार पर लटकी कार्रवाई की तलवार,जेल में बंदियों को मिल रहा था वीआईपी ट्रीटमेंट।
➡हापुड़- जीएसटी की एसआईबी टीम की फैक्ट्री पर छापेमारी,गोमती पान मसाला के रैपर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, करोड़ो रुपयों की जीएसटी चोरी की आशंका,फैक्ट्री के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही टीम,20 लोगों की टीम फैक्ट्री के अंदर कर रही जांच,धौलना क्षेत्र में है गोमती पान मसाला की फैक्ट्री.
➡गोरखपुर- गिली मिट्टी में बस अनियंत्रित होकर पलटी, स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, सहजनवा में स्थित सेंट जेविर्स स्कूल की थी बस, बस में लगभग दर्जन भर बच्चे थे सवार, सभी बच्चे सुरक्षित कुछ को आई मामूली चोट, SHO ने बच्चों को सुरक्षित निकाला, गीड़ा थाना क्षेत्र के गहसाड़ का मामला।
➡देहरादून- मृतक शिक्षक के तबादला मामले ने पकड़ा तूल,DG शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए,शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मामले में जांच बिठाई थी,शिक्षक का 4 साल पहले 2018 में हुआ था देहांत,अगस्तमुनि के DEO की सर्विस बुक में प्रतिकुल प्रविष्ठि,पटल सहायक की सर्विस बुक में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज,अनिवार्यता तबादला लिस्ट में मृतक का नाम था शामिल।
➡देहरादून- देहरादून को 5 इलेक्ट्रिक बसों का मिला तोहफा, मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत दून में 30 AC बसें चलनी हैं, प्रदूषण रहित बसों को कई रूट्स पर चलाया जा रहा।
➡देहरादून- उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश बनाने के प्रयास असफल, राज्य में UJVNL की 18 छोड़ी-बड़ी परियोजनाएं संचालित, जरूरत से आधा ही बिजली का उत्पादन हो पा रहा, हाइड्रो प्रोजेक्ट्स से नहीं पूरी हो रही UJVNL की जरूरतें, यूजेवीएनएल अब सौर ऊर्जा की तरफ जाता दिख रहा, सौर ऊर्जा की 150 MW परियोजना शुरु करने की तैयारी, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने दी अनुमति, खाली जमीनों पर सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने की तैयारी।
➡रुड़की- किसान की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज, भाजपा नेता समेत 4 पर हत्या का मुकदमा दर्ज, गढी सांघीपुर में किसान इमरान की हुई थी हत्या, मृतक के भाई की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, इकबालपुर समिति के पास मिला था शव।
➡चमोली- GST सर्वे के विरोध में व्यापारियों का तहसील कूच, सर्वे के विरोध में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे, तहसील तक रैली निकालते हुए विरोध दर्ज कराया, सीएम को संबोधित ज्ञापन SDM थराली को सौंपा।
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला,कांग्रेस को आदिवासी राष्ट्रपति बर्दाश्त नहीं हुआ-स्मृति,कांग्रेस को आदिवासी राष्ट्रपति पसंद नहीं- स्मृति,कांग्रेस पार्टी आदिवासी विरोधी है-स्मृति ईरानी,कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए-स्मृति,द्रौपदी मुर्मू की गरिमा पर प्रहार किया गया-स्मृति,कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया है- स्मृति,कांग्रेस ने राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया है-स्मृति.
➡दिल्ली- यूपी-उत्तराखंड में जल्द होगा BJP अध्यक्ष का एलान,यूपी अध्यक्ष की घोषणा बीजेपी अगस्त माह में करेगी,उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट हो सकते हैं BJP अध्यक्ष,यूपी में 2024 चुनाव के मद्देनजर होगा नाम का ऐलान,यूपी में जातीय समीकरण साधेगी भारतीय जनता पार्टी।
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया ट्वीट, 22 करोड़ युवा नौकरी के लिए कतार में लगे-राहुल, 8 सालों में सरकारी नौकरियों के लिए कतार में-राहुल, जबकि नौकरी मिली सिर्फ 7.22 लाख को- राहुल, ‘बेरोजगारी पर सवाल पर राजा को गुस्सा आता है’, रोजगार देना इनके बस की बात नहीं-राहुल गांधी, ‘युवा देश के असेट,BJP उन्हें लायबिलिटी दिखा रही’।
➡दिल्ली- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, राज्यसभा से विपक्ष के 3 और सांसद सस्पेंड, सांसद अजीत कुमार भुईयां सस्पेंड किए गए, आप सांसद सुशील गुप्ता,संदीप पाठक सस्पेंड।