उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें…

26.05.2023
➡️लखनऊ- सभी प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई ,मंत्रियों को उनके प्रभारी जिलों की जिम्मेदारी,मंत्रियों को उनके मूल जिले की जिम्मेदारी सौंपी, साथ ही साथ सांसदों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई, सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई.

➡️लखनऊ- मशहूर शायर मुनव्वर राणा की हालत बेहद नाजुक ,वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए शायर मुनव्वर राणा , 22 मई को एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे,बीपी, शुगर की बीमारी से पहले से पीड़ित हैं मुनव्वर राणा, गॉल ब्लेडर में छेद होने के चलते खून में फैला संक्रमण.

➡️लखनऊ- बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान को लेकर तैयारी पूरी,केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी ,प्रभारी मंत्री और सांसद अपने जिलों में करेंगे प्रेसवार्ता,मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर BJP का अभियान.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज सुबह 10.30 बजे मैनपुरी जाएंगे सीएम योगी , स्व.माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे,सभा का भी आयोजन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे सीएम, आज 12 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे मौजूद, दोपहर 2 बजे कानपुर एयरपोर्ट चकेरी से प्रस्थान करेंगे.

➡️लखनऊ- नवनिर्वाचित मेयर,पार्षदों का शपथ ग्रहण आज,IGP ज्यूपिटर सभागार में शपथ ग्रहण समारोह, सुबह 11.30 शुरु होगा शपथ ग्रहण समारोह.

➡️लखनऊ – अब्बास के खिलाफ दाखिल अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल, एसटीएफ ने दाखिल किया अनुपूरक आरोप पत्र, पत्र में कई अहम सबूतों,घटनाक्रम का जिक्र भी है, शूटिंग से नाता तोड़ने के बाद विदेश से असलहे लाया अब्बास , जांच में खुलासा 2015 के बाद प्रतियोगिता में नहीं लिया था हिस्सा , शूटिंग से नाता तोड़ने के बाद विदेश से असलहे खरीदे थे, निशानेबाजी की प्रतियोगिता में भी हिस्सा नहीं लिया , वर्ष 2016 से 2020 के बीच स्लोवानिया से असलहे खरीदे गए, इन असलहों में बेहद खतरनाक मैग्नम राइफल भी थी.

➡️लखनऊ – अवैध प्रॉमिस अस्पताल की संचालिका पर एक और FIR, अस्पताल में कराया गया था दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात, गर्भपात कराने वाली अस्पताल संचालिका पर एक और केस , स्वास्थ्य विभाग की जांच के आधार पर केस दर्ज हुआ है ,जांच में सामने आया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं था, मानक पूरे नहीं थे इसी तरह के अवैध काम होते थे, सीएचसी गोसाईंगंज के अधीक्षक डॉ. विनय मिश्रा ने तहरीर दी.

➡️लखनऊ – वन स्टॉप सेंटर में 15.65 लाख का चेक लेने का आरोप, 15.65 लाख का चेक लेने के आरोप में जांच के आदेश,कर्मचारियों और महिला पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगे, झूठी शिकायत पर रिटायर्ड निजी सचिव को सेंटर बुलाया, दबाव बनाकर 15.65 लाख का चेक लिया गया, शिकायत पर सीएम के प्रमुख सचिव ने सौंपी जांच, महिला कल्याण विभाग के सचिव को जांच सौंपी है.

➡️मथुरा- राजीव मेमोरियल एकेडमी वेलफेयर सोसाइटी बढ़ी मुश्किलें,एकेडमी में अपने ही सगे संबंधियों को रखने का आरोप, सोसायटी के अध्यक्ष ने एक शपथ पत्र में जिक्र किया,पदाधिकारी एवं सदस्य एक ही परिवार से संबंधित नहीं है, राजीव मेमोरियल एकेडमी वेलफेयर सोसाइटी DM से शिकायत, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए DM ने गठित की टीम, राजीव मेमोरियल एकेडमी वेलफेयर सोसाइटी की जांच चल रही,अनियमितता मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकरी, फाउंडेशन के वर्किंग के ऊपर लगाए गए हैं आरोप-जिलाधिकरी.

➡️सहारनपुर – दो पक्षों में कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष,मारपीट में एक महिला समेत 6 लोग घायल,ट्रांसफार्मर पर तार जोडने को लेकर हुआ विवाद ,दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया , पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,बेहट थाना क्षेत्र के रंडोल गांव की घटना .

➡️बलिया – BJP के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप,नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार पर लगा गंभीर आरोप,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय उपाध्याय का आरोप ,फर्जी एफिडेविट लगाकर अपराधिक मामला छुपाया,अध्यक्ष संत कुमार पर प्रॉपर्टी को भी छुपाने का आरोप, संजय उपाध्याय ने शपथ ग्रहण रोकने की मांग की,DM को पत्रक देकर जांच की मांग की.

➡️ललितपुर- राजघाट बांध से माताटीला बांध में छोड़ा गया पानी, 5.60 लाख क्यूसिव से ज्यादा पानी छोड़ा गया ,mज्यादा पानी छोड़ने पर बांध टूटने की आशंका, क्षमता से अधिक भरने पर धराशाही हो सकता है डेम,बांध सुरक्षा आडिट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा,60 साल पुराना माताटीला बांध हो सकता है तबाह,बांध टूटा तो बुंदेलखंड के कई जिलों में मचेगी तबाही.

➡️बागपत- किन्नर को फ़ोन कर मांगी रंगदारी, फोन कर 2 लाख रुपए की मांगी रंगदारी, रंगदारी नहीं देने पर हत्या की दी धमकी, किन्नर ने पुलिस से कार्रवाई की मांग, पुलिस ने तहरीर पर जांच की शुरू,बडौत क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी का मामला.

➡️रायबरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, एम्बुलेश से युवक को पहुंचाया गया अस्पताल ,अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित,मिलएरिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर की घटना .

➡️कौशाम्बी- मनरेगा में बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, प्रधान मासूम बच्चों से करा रहा मजदूरी,तालाब की खुदाई में लगे मासूम बच्चे,किताब की जगह प्रधान ने थमाया फावड़ा,वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ,पश्चिम शरीरा के परई दुबौली का मामला.

➡️मैनपुरी- आज माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण होगा ,सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे मूर्ति का अनावरण ,कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचेंगे MP के लोग,कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मैनपुरी में मौजूद.

➡️चमोली – पेड़ गिरने से महिला की दबकर मौत,SDRF ने रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला , घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती,चमोली के गौचर में सिमली रोड की घटना.

➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का मामला,राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की याचिका पर आज सुनवाई, उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की याचिका पर SC में सुनवाई.

Related Articles

Back to top button