उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें…….

13.06.2023
➡️लखनऊ- एमपी टूरिज्म विभाग के मार्केटिंग कार्यालय का उद्घाटन,लखनऊ में MP टूरिज्म के मार्केटिंग कार्यालय का उद्घाटन,एमपी और यूपी के पर्यटन मंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल,मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान,मध्य प्रदेश देश का हृदय है जबकि यूपी राष्ट्र की आत्मा,दोनों ही प्रदेशों में पर्यटन की अपार संभावनाएं- ऊषा ठाकुर, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, यूपी-एमपी की कल्चरल एवं स्प्रीचुएल समृद्धता-जयवीर सिंह,कल्चरल-स्प्रीचुएल समृद्धता पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण, दोनों प्रदेश मिलकर काम करेंगे तो लाभ मिलेगा-जयवीर सिंह.

➡️लखनऊ- फ़िल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी लखनऊ दौरे पर,फ़िल्म ‘सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है’ का प्रमोशन किया,फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी से खास बातचीत,लखनऊ आ कर मुझे हमेशा अच्छा लगता है-मनोज,इस फ़िल्म ने इतिहास क़ायम किया है- मनोज बाजपेयी,लखनऊ के खाने से संस्कृति से काफ़ी सरोकार रहा है-मनोज,लगातार दर्शक इस फ़िल्म से जुड़ रहे हैं- मनोज बाजपेयी, इस फ़िल्म को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है-मनोज.

➡️लखनऊ- आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई करने का मामला,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान,लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- नितिन अग्रवाल,सभी अधिकारियों बेहतर काम करने के निर्देश-मंत्री, सपा धीरे-धीरे अब ‘समाप्तवादी’ पार्टी बनती जा रही,सपा ने सिर्फ़ नौजवानों को ठगने का काम किया था,जनता सपा का चरित्र समझ चुकी है- नितिन अग्रवाल.

➡️लखनऊ- यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल का बयान,2024 की तैयारियों में अपना दल भी जुटा-आशीष,हमारी लगातार बैठक में चल रही हैं-आशीष पटेल, पार्टी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहीं हैं, जातीय जनगणना,सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाते रहे,सपा जब सत्ता में थी तो इनपर ध्यान नहीं दिया.

➡️लखनऊ- बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला का बयान,सरकार लगातार लोगों को रोज़गार दे रही-MLA,पहले की सरकारों में रोज़गार नहीं मिलते थे-MLA,पहले की सरकारें सिर्फ़ वोट लेने का काम करती थीं, सपा पूरी तरीक़े से मुद्दाविहीन हो चुकी है- विधायक.

➡️लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला,नहर में पड़ा मिला युवती का शव ,मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,काकोरी स्थित दसदोई मजरा नया खेड़ा का मामला.

➡️लखनऊ-पहली बार लखनऊ से बाली का हवाई टूर पैकेज,IRCTC लाया है बाली का हवाई टूर पैकेज,6 दिन और 5 रातों का लॉंच किया जा रहा पैकेज

➡️अम्बेडकरनगर-कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग की हत्या से सनसनी,भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर की चाचा की हत्या,जमीन विवाद बताया जा रहा है हत्या का कारण,घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी,राजेसुल्तानपुर थाने के चांडीपुर कला की घटना

➡️कानपुर देहात -बाइक सवार को बचाने में सवारियों से भरा ऑटो पलटा,निजी कार्यक्रम में शामिल होने राजपुर जा रहे थे लोग,ऑटो में दबने से महिलाओं समेत 9 लोग हुए घायल,ग्रामीणों की मदद से घायलों को PHC में कराया भर्ती,थाना राजपुर के जैनपुर के सामने मुगल मार्ग की घटना

➡️प्रतापगढ़- जिला जेल में बंद कैदी उमेश सिंह की मौत,मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,जेल प्रशासन ने मौत का कारण हार्टअटैक बताया,मृतक का भाई रोहित भी उसी बैरक में बंद है, परिजनों ने लगाया उमेश की हत्या का आरोप,परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,नगर कोतवाली के जिला जेल का मामला.

➡️ग्रेटर नोएडा- मोबाइल तस्करी में शामिल 5 लुटेरे गिरफ्तार,नोएडा STF ने मोबाइल लुटेरों को किया अरेस्ट,ट्रकों से जाते हुए मोबाइल फोन करते थे चोरी,चोरी मोबाइल बांग्लादेश में करते थे सप्लाई,नोएडा एसटीएफ ने 100 मोबाइल बरामद किए,अब तक करोड़ों के मोबाइल भेज चुके बांग्लादेश,सूरजपुर थाना क्षेत्र से लुटेरों की हुई अरेस्टिंग.

➡️कासगंज- 6 साल की मासूम के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म,मासूम को जिला अस्पताल से अलीगढ़ किया रेफर,एक ही घर में किराए पर रहते थे पीड़ित-आरोपी,टीवी देखने के बहाने बुलाकर किशोर ने की वारदात,पुलिस ने आरोपी किशोर को लिया अपनी हिरासत में,किशोर और परिजनों से पूछताछ में जुटी पुलिस,कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡️कानपुर-सजेती के पावर प्लांट में लगी भीषण आग,CISF समेत दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची,कड़ी मशक्कत के बाद 5 घंटे में आग पर काबू,लाखों रुपयों का स्क्रैप जलने का अनुमान

➡️गाजियाबाद-तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा,गंभीर हालत में साइकिल सवार अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने FIR दर्ज की,आरोपी की गिरफ्तारी नहीं,राजनगर एक्सटेंशन में तेज रफ्तार कार से हादसा

➡️कुशीनगर-अनियंत्रित वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत,शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था व्यक्ति,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के विजयपुर में हुआ हादसा.

➡️अमेठी- गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत,डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत-परिजन, परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा हंगामा, उद्यान हॉस्पिटल का बताया जा रहा मामला.

➡️उत्तरक़ाशी- नाबालिग को भगाने की कोशिश को लेकर विवाद का मामला,विवाद के बाद व्यापारियों का दुकान छोड़ने का सिलसिला जारी,42 वर्षों से व्यापार कर रहे शकील एंड सन्स ने दुकान छोड़ी,स्थिति बिगड़ने के कारण अब देहरादून शिफ्ट हो रहे व्यापारी,पुरोला से अब तक 8 व्यापारी दुकानें छोड़ चुके हैं, यमुना घाटी में दुकान छोड़ने वालों की संख्या अब 12 हो गई.

➡️देहरादून- एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है,मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह का बयान,आज कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बरसात हो सकती,बादल गरजने और अन्य कुछ गतिविधियां हो सकती है,कल से मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा.

➡️देहरादून-नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी,घर में ही मिला नाबालिग लड़की का शव,प्रेम प्रसंग में मौत की बताई जा रही वजह,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,देहरादून के इंद्रेश नगर का मामला

➡️दिल्ली- बीजेपी की नई टीम की घोषणा जल्द हो सकती, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घोषित होगी नई टीम,नई टीम की तैयारी में लगा बीजेपी का संगठन,यूपी के कई बड़े नेताओं को मिल सकती है जगह,राष्ट्रीय संगठन में यूपी के कई बड़े नेता हो सकते हैं,बीजेपी की नई टीम का एलान जल्द ही हो सकता है-सूत्र,राष्ट्रीय टीम में अभी यूपी से रेखा वर्मा, अरुण कुमार सिंह,मंत्री के तौर पर विनोद सोनकर, हरीश द्विवेदी शामिल हैं,राजेश अग्रवाल शामिल, राजकुमार चाहर भी टीम का हिस्सा हैं, डॉ. दिनेश शर्मा, महेंद्र सिंह को नई टीम में मिल सकती जगह-सूत्र, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह भी टीम में शामिल हो सकते हैं-सूत्र, लक्ष्मीकांत बाजपेई को भी राष्ट्रीय टीम में जगह दी जा सकती-सूत्र.

➡️दिल्ली- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस,भारत की जीडीपी 3.75 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई, एक डाटा सामने आया, जिसमें GDP 3.75 ट्रिलियन डॉलर, साल 2014 से पहले यह 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की थी, बीते 9 सालों में हमने यह स्थान अर्जित किया है- बीजेपी, आज भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक ‘ग्रोथ इंजन’ का रूप ले चुकी है.


Related Articles

Back to top button