
शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी खबरें….. 31.07.2022
➡लखनऊ- कोविड काल मे केजीएमयू में की गई महंगी खरीद,262 फीसदी से ज्यादा कीमत में खरीद की गई,प्लास्टिक वेयर,कोरोना किट और रीजेंट की खरीद,लेखा परीक्षक की प्रथम ऑडिट आपत्ति के बाद मामले ने पकड़ा तूल,शासन ने 4 अगस्त तक मांगा केजीएमयू से जवाब,KGMU ने 42.21 लाख से ज्यादा का किया था भुगतान,KGMU ने कोविड जांच के लिए 3 फर्मों से किया था करार,एक वर्ष के करार के पहले ही 1.37 करोड़ का सामान खरीदा,तय हुए रेट के मुकाबले 16 से 262% की महंगी खरीद की.
➡लखनऊ- देश में मोदी, यूपी में योगी जनता की पहली पसंद,आज चुनाव हों तो मोदी-योगी की जोड़ी होगी हिट,पिछले चुनावों के मुकाबले भी अच्छा होगा प्रदर्शन,निजी चैनल के सर्वे में जनता ने बताया अपना मूड,यूपी में आज चुनाव हो तो 80 में 76 सीटें मिल सकती हैं,403 विधानसभा सीटों में 292 सीटें मिलने का अनुमान,लोकसभा चुनाव में NDA को 362 सीटें मिल सकती हैं,निजी चैनल के सर्वे में जनता ने बताया अपना मूड.
➡चित्रकूट- बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का आज अंतिम दिन,आज 11.45 बजे से सत्र की शुरुआत होगी,भाजपा की कार्य पद्धति विषय से सत्र की शुरुआत,संगठन मंत्री सुनील बंसल सत्र की शुरुआत करेंगे,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या करेंगे संबोधित,प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों-चुनौतियों पर बोलेंगे केशव,अंतिम सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे संबोधित,सुशासन की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश विषय पर बोलेंगे CM,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना उद्बोधन देंगे,शहर के बिन्दीराम होटल में चल रहा प्रशिक्षण वर्ग.
➡लखीमपुर- फर्जी कम्पनी ने चीनी मिल को लगाया करोड़ों का चूना,चीनी बंदरगाह पहुंचने की बजाय कम्पनी ने बीच में चीनी बेची,नियमों का उल्लघन कर सस्ती चीनी महंगी कर रास्ते में बेची,चीनी मिल को अनुदानित इंवेसन मिलने से घपले का खुलासा,फर्जी कम्पनी ने सहकारी चीनी मिल को 1.32करोड़ का चूना लगाया,डीएम के आदेश पर चेन्नई की कम्पनी पर केस दर्ज,बेलरायां सहकारी चीनी मिल में सामने आया फर्जीवाड़ा.
➡बिजनौर- भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत,कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत,तेज रफ़्तार कार और बस की भीषण भिड़ंत,ड्राइवर को नींद की झपकी से हुआ हादसा,4 लोग गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना मंडावली के हरिद्वार मार्ग की घटना.
➡ललितपुर- पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान मौत,ढाबा हटाने के विवाद में आत्मदाह किया था,पीड़ित प्रधान ने पुलिस के सामने किया था आत्मदाह,गुस्साएं ग्रामीणों ने NH44 जाम किया,पुलिस ने 2 नामजद, 7 लोगों पर किया केस दर्ज,सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर गांव का मामला.
➡मथुरा- भाजपा नेता के घर बड़ी चोरी की वारदात का मामला,बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर,17 दिन बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं,5 लाख नगदी, ज्वेलरी, लाइसेंसी रिवाल्वर, पर हाथ साफ किया था,शहर की पॉश कॉलोनी चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र का मामला.
➡इटावा- सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल,ऑटो में बेकाबू ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर,ट्रक की टक्कर से सड़क पर पलटा ऑटो,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,बकेवर से इटावा की ओर जा रहा था ऑटो,इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 की घटना.
➡पीलीभीत- अपहरण कर किशोरी से दुष्कर्म की वारदात,तमंचे के बल पर बाइक सवारों ने किया था अपहरण,3 लोगों ने किशोरी का किया था अपहरण,परिजनों ने किशोरी को कराया बन्धन मुक्त,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,थाना जहानाबाद इलाके का मामला.
➡गोरखपुर- किशोरी की आत्महत्या करने का मामला,हिस्ट्रीशीटर की छेड़खानी से तंग आकर की आत्महत्या,1 सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपी,अब STF कर रही हिस्ट्रीशीटर अच्छेलाल की तलाश,पिपराइच क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡लखीमपुर- दबंगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट,दबंगों ने महिला की झोपडी में आग भी लगाई,महिला समेत 4 लोग मारपीट में घायल हुए,चचेरे देवरों के मकान निर्माण को लेकर हुआ था विवाद,सदर के शारदानगर उमरिया का मामला.
➡गोरखपुर- 1 माह बाद भी महिला के हत्या का खुलासा नहीं,झाड़ियों में महिला का हत्या कर शव हुआ था बरामद,महिला के हत्यारों को पकड़ने में पुलिस नाकाम,एक माह बाद खबर चलने के हुआ था केस दर्ज,गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र का मामला.
➡जौनपुर- केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव का बयान,राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी मामले पर बयान,कांग्रेस के ओछी मानसिकता दर्शाती है- मंत्री,‘इसी सोच की वजह से कांग्रेस का पतन हुआ है’,‘बिना भेदभाव के सरकार विकास के कार्य कर रही.’
➡पीलीभीत- बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम,दिनदहाड़े हाइवे पर जा रही महिला से कुंडल लूटा,पुलिस के पीछा करने पर फरार हुए बाइक सवार बदमाश,पूरनपुर कोतवाली की घुंघचाई चौकी इलाके का मामला.
➡बुलन्दशहर- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश घायल,चोरी के जेवरात, नकदी, अवैध असलहा बरामद,कोतवाली नगर पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी.
➡पीलीभीत- हथियारों से लैस बदमाशों ने किसान के घर में बोला धाबा,बदमाशों और ग्रामीणों के बीच कई राउंड फायरिंग,फायरिंग से इलाके में फैली दहशत मचा हड़कंप,पूरनपुर कोतवाली इलाके के खंडेपुर गांव का मामला.
➡नोएडा- पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,मौके पर एक बदमाश को लगी गोली,दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,3 तमंचे, लुटा हुआ ई रिक्शा बरामद,सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़.
➡नोएडा- सेक्टर 45 एनआरआई सोसायटी में लगी आग,सोसायटी के 12वें फ्लोर के फ्लैट में लगी भीषण आग,फ्लैट में रखा सामना जलकर हुआ राख,सोसायटी के पास फायर एनओसी भी नहीं,नोएडा के थाना 39 क्षेत्र की घटना.
➡बस्ती- नहर कटने से गांव में घुसा पानी ग्रामीणों में दहशत,नहर कटने के बावजूद प्रशासन ने नहीं किया कोई संज्ञान,गांव में भर रहा नहर का पानी गंदगी का लगा अम्बार,हरैया तहसील के रानीपुर ग्राम का मामला.
➡हरदोई- अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया के नीचे गिरी,बाइक सवार किशोर की मौत, 2 गंभीर घायल,घायलो को इलाज के लिए सीएचसी में कराया भर्ती,हरपालपुर कस्बे के बरंबाबा पुलिया की घटना.
➡हापुड़- शराब पीने को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पथराव,मारपीट में 3 लोग घायल,मौके पर जांच में जुटी,नगर कोतवाली के गांव दस्तोई का मामला.
➡देवरिया- अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी,शरीर पर चोट के निशान मिले, हत्या की आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लार थाने के डुमरी गांव के बंधे का मामला.
➡हापुड़- चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल, 2 गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा, बाइक, 3 किलो गांजा बरामद,थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡फतेहपुर- रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस,कल्याणपुर थाने के दरियापुर गांव का मामला.
➡रामपुर- मंत्री बलदेव ओलख मनाएंगे शहीदी दिवस,मिलक खानम में मनाएंगे शहीदी दिवस,10 बजे भगवंत नगर पहुंचेंगे सभी मंत्री सांसद,जिला प्रशासन ने की तैयारियां कम्प्लीट.
➡हापुड़- मकान में काम करते समय इंवर्टर में करंट,करंट लगने से बुरी तरह झुलसा मजदूर,अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत,थाना बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा का मामला.
➡भदोही- दर्शनार्थियों की कार ट्रक से टकराई,कार में सवार एक दर्शनार्थी की मौत,कार सवार व्यक्ति घायल, प्रयागराज रेफर,ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन की घटना.
➡रुद्रप्रयाग- तेज मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई परेशानियां,सिरोबागड में बद्रीनाथ हाईवे एक घंटे से बाधित,दोनों तरह वाहनों के लगी लम्बी कतार लगी,केदारनाथ हाईवे भी बांसबाडा में हो रहा बाधित,बारिश से अलकनंदा और मंदाकनी नदी उफान पर,नदी किनारे रह रहे लोगों की किया गया अलर्ट,लगभग आधा दर्जन लिंक मोटरमार्ग अवरुद्ध.
➡पिथौरागढ़- धारचूला तहसील के सोबला में फटा बादल,बादल फटने से बीआरओ का बैली ब्रिज बहा,सोबला का भेटी नाला पूरी तरह उफान पर,धौलीगंगा के साथ ही काली नदी का जलस्तर भी बढ़ा,तवाघाट-सोबला रोड भी कई जगह हुई बंद,जगह जगह पहाड़ से हो रहा है भूस्खलन.
➡रूड़की- बसपा का एक दिवसीय सदस्यता सम्मेलन आज,प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल की अध्यक्षता में सम्मेलन,त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा,मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी होंगे शामिल,लक्सर के बसेड़ी खादर में होगा सम्मेलन.
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन,हाउस टैक्स दोगुना करने के विरोध में होगा प्रदर्शन,AAP का बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन होगा,दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा आम आदमी पार्टी का विरोध.
➡दिल्ली- नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट,JDU और शिंदे गुट को मिल सकती है जगह,सरकार में अभी सहयोगी दलों से एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं,केवल रिपब्लिकन पार्टी से रामदास आठवले राज्यमंत्री,केंद्रीय मंत्रियों में अभी 5 मंत्रियों के पास 3-3 मंत्रालय.
➡पटना- पटना में आज BJP फ्रंट लीडर्स मीटिंग का आखिरी दिन,बीजेपी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
➡मुंबई- संजय राउत के घर ED की टीम पहुंची,संजय राउत से ED की टीम करेगी पूछताछ,शिवसेना नेता संजय राउत के घर ED,संजय राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ संभव,ED की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे राउत.
Shekhar News