
शेखर न्यूज़ मुख्यालय उत्तर प्रदेश
➡️लखनऊ- पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने किया निरीक्षण,1090 चौराहे से लेकर बड़ा इमामबाड़ा तक किया निरीक्षण,इन्वेस्टर समिट और जी 20 को लेकर किया निरीक्षण,मंत्री जितिन प्रसाद ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा,निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी भी रहे मौजूद.
➡️लखनऊ- तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से टकराई,एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,दूसरा बाइक सवार युवक हुआ फरार,मामूली रूप से दूसरा बाइक सवार घायल,घायल को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल,लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का मामला
➡️लखनऊ- पुलिस कमिश्नर कैंप ऑफिस में बड़ी बैठक खत्म,DGP ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए,साथ ही ट्रैफिक,अन्य महत्वपूर्ण विषय पर निर्देश दिए.
➡️लखनऊ- तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक घायल,नशे में धुत स्कूटी सवार सड़क पर गिरे ,स्कूटी पर सवार 3 युवक गिरकर चोटिल,अमीनाबाद थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गाजीपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गाजीपुर दौरा आज,आज 12 बजे हेलीकाप्टर से पहुचेंगे केशव पुलिस लाइन,दिवंगत भाजपा नेता प्रभुनाथ चौहान के घर जाएंगे केशव,1 बजे बीजेपी कार्यालय पहुचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य,बीजेपी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,2 बजे राइफल क्लब में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक.
➡️कानपुर देहात- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,खबर चलने पर हरकत में आया जिला प्रशासन,पीएम और सीएम योगी की होर्डिंग लगाई गई,इन्वेस्टर समिट,महोत्सव के होर्डिंग में नहीं थी फोटो,दोनों कार्यक्रमों में पीएम,सीएम की नहीं थी फोटो,डीएम की लापरवाही राज्यमंत्री ने लिया था संज्ञान,प्रचार प्रसार के लिए लगवाए गए थे सैकड़ों होर्डिंग्स,राज्यमंत्री की नाराजगी के बाद जागा जिला प्रशासन,रातों रात प्रशासन ने लगवाए पीएम,सीएम के होर्डिंग्स.
➡️कानपुर देहात- जिला प्रशासन का बड़ा खेल उजागर,बिना टेंडर के चहेतों को दिया पार्किंग का ठेका,कानपुर देहात महोत्सव में मनमानी वसूली,वाहन चालकों से वसूले जा रहे हैं मनमाने पैसे,पार्किंग में बिना व्यवस्थाओं के की जा रही वसूली,जनपद वासियों ने वसूली पर जताई नाराजगी,राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया अवैध,महोत्सव में शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए-राज्यमंत्री,जिला मुख्यालय मैदान को बनाया गया पार्किंग स्थल.
➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली,युवक के पेट में लगी गोली, युवक घायल,घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,पुलिस ने मौके से तमंचा भी किया बरामद,कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी,खेकड़ा क्षेत्र के यमुना नहर पट्टी का मामला.
➡️संतकबीरनगर- पुरानी रंजिश में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,3 दिन पूर्व मजदूर,आरोपियों में हुआ था विवाद,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की FIR,प्रह्लाद,उसके बेटे जितेंद्र पर हत्या का आरोप,खलीलाबाद क्षेत्र के रामपुर मसौना की घटना.
➡️आगरा- 10 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार,पशु तस्करी में शामिल है रसीद खान,राजस्थान के अलवर का रहने वाला है इनामी,पशु तस्करी में शामिल ट्रक पकड़े जाने पर खुलासा,जगनेर पुलिस टीम को मिली सफलता.
➡️बुलंदशहर- तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में टक्कर,हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,सिकन्द्राबाद के सराय दूल्हा के पास हादसा.
➡️मुंबई- अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधे,फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी से की शादी,शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया,सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की फोटो शेयर किया.
➡️दिल्ली- मेडिकल सीटों की संख्या पर सरकार का सदन में जवाब,सरकार ने बताया देश में मेडिकल सीटों की संख्या कितनी है,स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने जानकारी दी,मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि हुई है-भारती प्रवीण,मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 69 % की वृद्धि हुई-भारती,‘2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे, अब बढ़कर 654 हैं’,‘MBBS सीटों की संख्या में 94 फीसदी का इजाफा हुआ’,‘यूजी मेडिकल सीटें 51,348 से बढ़कर 99,763 हो गई हैं’,पीजी मेडिकल सीटों में 107 % इजाफा हुआ है-भारती,‘2014 में पीजी मेडिकल सीटों की संख्या 31,185 थी’,‘पीजी मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 64,559 हो गई’,MBBS,पीजी सीट की संख्या बढ़ाने के लिए योजना है,मेडिकल कॉलेजों को मजबूत,अपग्रेड करने के लिए योजना,इसके लिए केंद्र प्रायोजित योजना लागू की गई है-भारती,‘75 परियोजनाओं को मंजूरी,60 योजनाएं पूरी हो चुकी’.
➡️त्रिपुरा- त्रिपुरा के 2 दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी,CM योगी के त्रिपुरा दौरे का आज दूसरा दिन,भाजपा के पक्ष में सीएम योगी की जनसभाएं,कल त्रिपुरा में सीएम कर चुके हैं जनसभा,रोडशो,आज भी सीएम जन सभाओं को करेंगे संबोधित,60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग.