मानवता सामाजिक संगठन, गाजियाबाद ने इंग्लिश कैलेंडर,नव वर्ष 2024 की पावन बेला पर कार्यक्रम किया.. 01.01.2024


मानवता सामाजिक संगठन, गाजियाबाद ने इंग्लिश कैलेंडर,नव वर्ष 2024 की पावन बेला पर कार्यक्रम करते हुए भंडारा का कार्यक्रम करके सभी को भंडारा वितरित करके नव वर्ष का आगाज़ किया एवं अपने,मानवता एक सामाजिक संगठन, के बैनर तले, हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष का आगमन स्वीकार करते हुए समाज के हर वर्ग को शांति, प्रसन्नता, समरसता और आपसी भाई चारे का आवाहन करते हुए प्रभु से सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही साथ पूरे हर्ष और उल्लास से पुरानी साल को विदाई दी, और सफल कार्यक्रम आयोजित करके समाज के हर वर्ग को नव वर्ष में आनंदित रहते हुए जीवन के कर्तव्य पथ पर कार्य करते रहने के लिए, एवं साथ ही साथ उत्तम और प्रगतशील रहने का आवाहन किया, जिस से समाज की गतिशीलता बनी रहे


इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर शिवम् राणा
रजत त्यागी पुनीत विशाल वरुण अमन रविंदर राजीव संजय गुप्ता ऋतू गुप्ता पंडित डॉ हरीश शर्मा अनुज राघव नीरज त्यागी गौरव शर्मा वेव सिटी,आदि मौजूद रहे
