अंतरराष्ट्रीयदेश-विदेश

रूस में 10 बच्चे पैदा करें और पाएं 13 लाख रुपये का इनाम, पुतिन ने मदर हीरोइन पुरस्कार का किया ऐलान 

मॉस्को: रूस इन दिनों जन्म दर में गिरावट के कारण जनसांख्यिकीय संकट से जूझ रहा है। इससे देश की आबादी तेजी से घट रही है। क्षेत्रफल के हिसाब से रूस पूरी दुनिया का सबसे बड़ा देश है, लेकिन इसकी आबादी मात्र 14 करोड़ 41 लाख ही है। इसी वजह से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोवियत युग के मदर हीरोइन नाम के पुरस्कार को फिर से दिए जाने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति पुतिन ने इस पुरस्कार के बाबत सरकारी आदेश पर इसी हफ्ते हस्ताक्षर भी किए हैं। इसमें बताया गया है कि जो महिलाएं 10 या अधिक बच्चे पैदा करती हैं और उनकी परवरिश करती हैं, उन्हें रूस की ‘मदर हीरोइन’ की उपाधि सम्मान के रूप में दी जाएगी।

10वें बच्चे के पैदा होने पर मिलेंगे 13 लाख रुपये
स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि 10वें जीवित बच्चे के एक साल का होने के बाद उन्हें 1 मिलियन रूबल (लगभग 13 लाख रुपये) का एकमुश्त भुगतान भी मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले के नौ बच्चों में से किसी के आतंकवादी हमले में मारे जाने या आपातकालीन स्थिति में मौत होने पर भी संबंधित माता इस पुरस्कार को पाने की हकदार होगी। पुतिन का मानना है कि इस पुरस्कार के जरिए रूस में जनसांख्यिकी को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश को लेकर सरकारी सहायता भी प्राप्त कर सकेंगे। 

Related Articles

Back to top button