WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे तक की बड़ी खबरें… 24.01.2024

🖌️🖌️🖌️

दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र लिखा,गृहमंत्री अमित शाह को खरगे ने पत्र लिखा, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री को पत्र, असम में राहुल के सुरक्षा मुद्दों को लेकर पत्र.

दिल्ली- दिल्ली में घने कोहरे का दिख रहा असर , ठंड, कोहरे के चलते ट्रेनें और फ्लाइट्स पर असर, विजिबिलिटी कम होने की वजह से 150 उड़ानें लेट, 150 से अधिक फ्लाइट निर्धारित समय से लेट हैं, 26 से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रहीं

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति का CM योगी ने आभार व्यक्त किया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी दिवस की बधाई दी,आपकी अमूल्य शुभेच्छाओं के लिए आभार- CM,‘PM मोदी के नेतृत्व में समग्र उत्थान के लिए प्रतिबद्ध’

लखनऊ-दिल्ली-उत्तर प्रदेश में शरीर कंपाने वाली ठंड,सीतापुर से नोएडा तक छाया रहेगा घना कोहरा, कई जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज में कोहरे को लेकर अलर्ट, नोएडा,अलीगढ़, बुलंदशहर में कोहरे को लेकर अलर्ट, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा में भारी कोहरा पड़ेगा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में कोहरे को लेकर अलर्ट, इटावा, औरैया, हमीरपुर में भारी कोहरे का अलर्ट है, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में शीत लहर की आशंका, ठंड और कोहरे के चलते 8वीं तक स्कूलों में छुट्टी, 9 से 12वीं तक के स्कूलों में चल रही ऑनलाइन क्लास.

लखनऊ- मुख्तार के करीबियों की संपत्ति का होगा सर्वे, मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसेगा शिकंजा, गाजीपुर प्रशासन की लखनऊ में संपत्ति पर नजर, 3 करीबी गैंगस्टर की संपत्तियों की रिपोर्ट मांगी, सरजील रजा, अनवर शहजाद, शादाब की मुश्किलें बढ़ी,तीनों की संपत्तियों की रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं.

रायबरेली- ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की गुंडई आई सामने, ट्रक चालक को घसीटते हुए की अभद्रता,ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रक चालक से की अभद्रता,शराब के नशे में था ट्रक चालक, ट्रक चालक को पीटने का वीडियो हुआ वायरल,मिल एरिया के सारस चौराहे का मामला

बस्ती-युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की,पोस्ट देखने के बाद भड़के हिन्दू संगठन के लोग, इंस्टाग्राम पर सिर कलम करने की डाली गई पोस्ट,विश्व हिंदू महासंघ के नेता ने थाने में की शिकायत,दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ,छावनी के रामगढ़ खास गांव का रहने वाला है युवक.

रायबरेली- घने कोहरे और शीतलहर से लोग परेशान,लगातार रायबरेली में बढ़ रहा ठंड का प्रकोप, रायबरेली में ठंड ने कई सालों का तोड़ा रिकॉर्ड,विद्यालयों में लगातार बढ़ाई जा रही छुट्टियां,सड़कों पर फॉग लाइट जलाकर चल रहे वाहन, आलाव जलाकर लोग ठंड से कर रहे बचाव.

हापुड़- नाबालिग बच्ची के साथ होटल में दुष्कर्म क वारदात,ट्यूशन जा रही नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म,युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर बच्ची से किया दुष्कर्म,आरोपी युवक के दोस्तों पर घटना में साथ देने का आरोप,पुलिस ने आरोपी समेत दोस्तों पर दर्ज किया केस, हापुड़ के नगर कोतवाली इलाके की घटना.

मेरठ- भगवान श्रीराम की तस्वीर जलाना पड़ा भारी, तस्वीर जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया, रूम हीटर में तस्वीर जलाने का बनाया था वीडियो, शाहजहांपुर के झोलाछाप डॉक्टर का बेटा है शाकिब,चौधरी मेडिकल के नाम से शाकिब का स्टोर है,शाकिब का झोलाछाप डॉक्टर पिता चलाता है क्लीनिक, किठौर के शाहजहांपुर का मामला

संभल- युवक का अपहरण कर हत्या का मामला ,हत्या के 7 आरोपियों को आजीवन कारावास , कोर्ट ने दो-दो लाख रुपये का लगाया जुर्माना,फिरौती के लिए युवक का किया गया था अपहरण,हत्या का केस 2016 में किया गया था दर्ज,हयातनगर के कमालपुर सराय गांव का मामला.

देवरिया- ADO पंचायत सलेमपुर अनिल चौबे पर आरोप, सरकारी धन का बंदरबाट करने का गम्भीर आरोप,ऑडिट आपत्ति में 14 लाख 79 हज़ार रुपये का गबन ,2021-22 में मऊ जिले में तैनात थे अनिल चौबे,वर्तमान में देवरिया में तैनात है अनिल चौबे,देवरिया के सलेमपुर ब्लॉक में तैनात है अनिल चौबे ,कई बार मांगा स्पष्टीकरण, आजतक नहीं मिला जवाब.

देहरादून- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां की तेज,28 जनवरी को देहरादून में कांग्रेस की बड़ी रैली होगी ,कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे रैली,बूत स्तर से लेकर मंडल स्तर के नेता,कार्यकर्ता रहेंगे

Back to top button