गोण्डा के टिकरी वन क्षेत्र रेंज में विभाग व पुलिस की मिली भगत से हरे वृक्षों पर चल रहा धड्ल्लें से आरा


गोंडा”टिकरी वन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वन माफियाओं द्वारा लगातार हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान की जा रही है वन माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद हैं कि वह वनदरोगा वनरक्षक तक को चकमा देकर लकड़ी कटाई कर अवैध तरीके से जनपद की सीमा पार कर बगल के जिले में पहुंचा देते हैं
मिली जानकारी के अनुसार टिकरी वन रेंज की कोल्हमपुर पुलिस चौकी थाना क्षेत्र नवाबगंज इस समय अक्सर चर्चा में रहती हैं इस चौकी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का मामला अक्सर सुर्खियों में रहता है पर इस समय चौकी क्षेत्र के दयालपुर गांव में बुधवार को वन माफियाओं के द्वारा हरे आम के पेड़ नीम और सीशम का पेड़ दिन दहाड़े काटकर उठाने का कार्य बड़ी सहजता से किया गया। वहीं बैजलपुर गांव में करीब दस पेड़ सागौन कट गया वहीं नरेंद्रपुर गांव में एक बड़ा आम का पेड़ काट कर बेच दिया गया। स्थानीय किसान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां पर लकड़ी माफिया रात दिन स्क्रीय है और हरे पेड़ों पर लगातार आरा चलाकर पेड़ों को काटकर पड़ोस के जनपद में पहुंचाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं हल्का पुलिस चौकी के सिपाही व वनविभाग के लोगों की मिलीभगत से काम तेजी से हो रहा है चौकी क्षेत्र के दयालपुर नरेन्द्रपुर खमपुर शाहपुर अकबरपुर खड़ौआ नारायनपुर रामापुर पहली गांव में लगातार वनमाफियाओं का हरे पेड़ों पर लगातार आरा चलाकर हरियाली उजाड़ी जा रही है स्थानीय लोगों की माने तो शाहपुर के बाग बगीचों में वन माफियाओं द्वारा पेड़ों को काटकर छुपा दिया जाता हैं और रात के अंधेरे में जिले की सीमा पार कर गैर जनपद में बेच देते हैं आम के लकड़ी और सागौन की स्थानीय स्तर पर भारी मांग होती है फिलहाल हरे पेड़ों की कटान कैसे और कब रुकेगी यह लोगों की जेहन में यक्ष प्रश्न बना हुआ है