गोंडा : सड़क हादसे में युवक ने तोड़ा दम

कटरा बाजार (गोंडा )थाना क्षेत्र कटरा बाजार के अंतर्गत परसौना पूरे दौलत कटरा बाजार निवासी कमल सिंह 22 वर्ष 21 मई को शादी हुई थी 22 मई को वह दुल्हन विदा कराकर घर आया । बुधवार 24 मई को कमल अपनी बुआ को छोड़ने बाइक से दुबहा बाजार के आगे गोपालजोत गया था । कमल के चाचा हरगेंद्र सिंह ने बताया कि घर वापस लौटते समय कटरा दुबहा मार्ग के पास टेढ़ी नदी पुल को पारकर कटरा की तरफ बढ़े थे तभी कटरा की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन से आमने सामने भिडंत हो गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई हादसे के बाद युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। राह जा रहे लोगों ने कराहने की आवाज सुनकर देखा तो युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसे ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार लाया गया । खून अधिक बह जाने की वजह से काफी देर हो गई। ग्रामीणों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजन की तरफ से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा ।
पिता ने गुरुवार को बाग में अपने बेटे को नम आंखों से दी मुखाग्नि