उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 07.11.2024

➡लखनऊ – लखनऊ में छठ पूजा पर आज बदला रहेगा ट्रैफिक, गोमती नदी की ओर जाने वाले रास्ते रहेंगे डाइवर्ट, दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन, लक्ष्मण मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन, चौक में कुड़िया घाट की तरफ भी व्यवस्था रहेगी लागू

➡लखनऊ अपडेट – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रतापगढ़ दौरा आज , पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के घर जाएंगे सीएम , श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में होंगे शामिल , दोपहर 2.50 बजे करमाही तहसील पट्टी पहुंचेंगे CM, आज छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, राजधानी लखनऊ में छठ पर्व पर बड़ा आयोजन, शाम 5 बजे लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचेंगे CM योगी

➡लखनऊ – भाजपा ने जिला चुनाव अधिकारियों के नामों की घोषणा की, यूपी संगठन चुनाव अधिकारी डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने की घोषणा, पार्टी संगठन के चुनावों के लिए नियुक्त किये गए अधिकारी , 9 नवम्बर को जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं, बूथ समिति के चुनाव 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होंगे , बूथ समिति चुनाव के बाद मंडल और जिला संगठन के चुनाव होगें

➡लखनऊ – देशभर में बिखरी छठ महापर्व की छटा, छठ महापर्व का तीसरा दिन है आज , सूर्यास्त के समय संध्या अर्घ्य देने का विधान , व्रती इस दिन मांगती है छठी माई से मनोकामना, परिवार के कल्याण और संतान सुख की करती हैं कामना

➡उन्नाव – 4 दिन से लापता मासूम का शव झाड़ियों में मिला, बीते शनिवार 2 नवम्बर से लापता था मासूम अजय।, कबाड़ बेंचने गया था 9 वर्षीय अजय, परिजनों ने खोजबीन के बाद दर्ज करवाई थी गुमशुदगी, मासूम का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप, मासूम के शरीर पर कई चोट के कई निशान, पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली उन्नाव के मगरवारा क्षेत्र की घटना

➡कन्नौज – दुकान में घुसकर युवक के साथ की मारपीट, बीच बचाव करने आए भाई को भी जमकर पीटा, पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़ेदेवर का मामला

➡कन्नौज – किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घर से ले जाकर गांव के बाहर दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा, सहयोगी आरोपी है फरार, पुलिस कर रही है तलाश , ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡कन्नौज – अवैध शराब बेचते पुलिस ने युवक को दबोचा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा, कब्जे से कारोबारी के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद, तालग्राम थाना क्षेत्र के मुंडाला अंडरपास के नीचे से की गिरफ्तारी

➡रायबरेली – छठ पूजा को लेकर स्थानीय अवकाश हुआ घोषित, 8 नवंबर को स्थानीय अवकाश हुआ घोषित, सरकारी कार्यालय व स्कूल बंद करने के हुए आदेश, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जारी किया आदेश

➡रायबरेली – सड़क के किनारे खून से लथपथ मिला बाइक सवार, अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा होने की आशंका, युवक के पास से कॉल चलता हुआ मोबाइल बरामद, पुलिस ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में घायल का चल रहा है इलाज, भदोखर थाना क्षेत्र के भांव के पास की घटना

➡रायबरेली – जल निगम समेत 6 विभागों से रिपोर्ट हुई तलब, दिशा की बैठक में उठे मामलो की जांच को बनेगी कमेटी, 6 विभागों से जिलाधिकारी ने रिपोर्ट की है तलब, रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही टीम गठित कर होगी जांच, राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक में उठाये गए थे सवाल

➡प्रयागराज – सपा नेता इरफान सोलंकी से जुड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपीलों पर सुनवाई पूरी, इरफान सोलंकी, यूपी सरकार की अपीलों पर सुनवाई पूरी, आज राज्य सरकार की ओर से बची दलीलें पेश होंगी, याची इरफान सोलंकी के वकीलों की बहस हुई पूरी, जस्टिस राजीव, सुरेंद्र सिंह प्रथम की बेंच में हो रही सुनवाई

➡प्रयागराज – कक्षा 1-8 वीं तक के स्कूलों में आज रहेगा अवकाश, छठ महापर्व के मद्देनजर DM ने अवकाश किया घोषित, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जारी किया आदेश

➡रामपुर – सागरपुर ग्राम प्रधान हाजी इरफान को मारी गोली, किसी अज्ञात ने गोली मारकर किया है घायल, ग्राम प्रधान हाजी इरफान की स्थिति बेहद नाजुक, मुरादाबाद की टीएमयू में ग्राम प्रधान हैं भर्ती, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में है जुटी , थाना सैफनी के किशनपुर गांव के पास की घटना

➡हापुड़ – बच्चों को बेरहमी से पीटती शिक्षिका का वीडियो वायरल, सहायक अध्यापिका रजनी दो बच्चों को बेरहमी से पीट रहीं, बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हापुड़ ब्लाक के नंगौला स्थित सरकारी स्कूल का मामला

➡नई दिल्ली – गौतम अडानी ने एक्स पर किया ट्वीट, डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर दी बधाई, अटूट दृढ़ता, अटल धैर्य, निरंतर दृढ़ संकल्प के प्रतीक ट्रम्प- अडानी, अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस है प्रतीक- अडानी, 47वें POTUS-निर्वाचित को बधाई- गौतम अडानी , अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है- अडानी, देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखता है- अडानी

Related Articles

Back to top button