उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 11:00 बजे तक की बड़ी खबरें………. 06.11.2024

➡लखनऊ- यूपी क्लीन एयर मैनेजमेंट प्राधिकरण का होगा गठन, वायु गुणवत्ता सुधारने, प्रदूषण कम करने के लिए प्रयास, यूपी में क्लीन और मैनेजमेंट परियोजना लागू की गई, क्लीन एयर मैनेजमेंट के लिए विश्व बैंक की सहायता, 2741 करोड़ रुपए सरकार को परियोजना के तहत मिलेंगे, परिवहन के क्षेत्र में भी बढ़ाए जाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन.

➡लखनऊ- महाराष्ट्र में सपा की सिटिंग सीटों पर MVA ने नहीं उतारे प्रत्याशी, उद्धव के अनुरोध पर भायखला में प्रत्याशी वापस लेगी सपा, सपा महाराष्ट्र में अब आठ सीटों पर करेगी जोर आजमाइश, समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के तहत मांगी थी 12 सीटें, सपा मालेगाव मध्य, धुले शहर, भिवंडी पश्चिम में लड़ रही चुनाव, सपा तुलजापुर और औरंगाबाद पूर्व में भी लड़ रही चुनाव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कर चुके हैं कई जनसभाएं.

➡लखनऊ- विधानसभा उपचुनाव में भाजपा झोंकेगी ताकत, 8 नवम्बर से उपचुनाव के प्रचार में उतरेंगे मुख्यमंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी से करेंगे शुरुआत, तीन दिन में सभी सीटों पर जनसभाएं करेंगे सीएम योगी, उपचुनाव वाली सीटों के प्रभारी मंत्रियों ने भी डेरा डाला, सीएम पहले गाज़ियाबाद, मीरापुर,कुंदरकी में करेंगे जनसभा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य करेंगे जनसभा, कई केंद्रीय मंत्री भी उपचुनाव के प्रचार प्रसार में उतरेंगे , संगठन के पदाधिकारी सीटवार करेंगे नुक्कड़ सभा,चौपाल, घर-घर सरकार की योजनाओं और नीतियों की होगी चर्चा

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी उपचुनाव में बेरोजगारी को बनाएगी मुद्दा, जमीनों की खरीद में कथित गड़बड़ियों पर भी करेगी फोकस , भ्रष्टाचार खाद कानून व्यवस्था संविधान को भी मुद्दा बनाएगी, जमीनों की खरीद का रिकॉर्ड रजिस्ट्री विभाग करे सार्वजनिक-अखिलेश, लखनऊ, अयोध्या, गाज़ियाबाद में जमीनों की खरीद करे सार्वजनिक-अखिलेश, अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में बैठक के दौरान दिया सियासी संदेश.

➡मेरठ – कार में घंटों बंधक रही 3 साल की बेटी की दर्दनाक मौत, पड़ोसी लांस नायक बच्ची को बाहर घुमाने ले गया था, बच्ची को कार में बंद करके शराब पार्टी करने चला गया, शराब पार्टी के बाद बच्ची को कार में छोड़ ड्यूटी पर गया, घंटों भटकते रहे परिजन, जब कार खोली, बच्ची की मौत, वारदात के बाद से फरार है सेना का लांसनायक नरेश सिंह, कंकरखेड़ा की आर्मी कॉलोनी में घटना दबाने की कोशिश.

➡पीलीभीत- NGT की गाइड लाइन को ताख पर रखकर कूड़ा आग के हवाले, हाईवे किनारे कई जगह कूड़ा ढेर लगाकर आग लगाई जा रही, गंदे कूड़े में आग लगाकर जहरीले धुएं से फैल रहा भारी प्रदूषण, हाईवे किनारे पालिका ने अवैध डंपिंग ग्राउंड बनाकर कूड़ा डाला, कूड़े में आग से जहरीले धुएं से राहगीरों को निकलने में परेशानी, चेयरमैन आस्था अग्रवाल, ईओ के ठेंगे पर NGT के नियम कानून, NHAI के अफसरों से लेकर जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं करते, पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे किनारे, बस स्टैंड के सामने कूड़े के ढेर.

➡रायबरेली- दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या का मामला, पुलिस ने महिला की सास, पति को किया गिरफ्तार, घर में फांसी के फंदे से लटका मिला था रजनी का शव, महिला के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप, एक कार और 5 लाख रुपए की करते थे डिमांड- परिजन, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव का मामला.

➡मेरठ – कनोहर लाल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य पर एक्शन जारी, पहले सस्पेंशन, अब प्रबंधन ने दी गबन की तहरीर, पूर्व प्राचार्य को फंसाने को निकृष्टता पर उतरा प्रबंधन, कॉलेज पत्रिका की निविदा में गबन का आरोप लगाया, GST समेत फर्म को भुगतान करने पर केस की मांग, आयोग से नियुक्त प्रो अलका चौधरी को निलंबित किया, प्रबंधन के घोटालों की शिकायत करने पर साजिशें शुरू, शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार में कनोहर लाल कॉलेज.

➡मेरठ – हज कराने के बहाने ट्रैवल एजेंसी ने की 4 लाख की ठगी, ट्रैवल एजेंसी ने पीड़ितों के 4 पासपोर्ट भी छीन लिए, पैसा डकार कर भी नहीं लगाया वीजा, रजिस्ट्रेशन भी नहीं, चार भाइयों को हज भेजने के लिए पासपोर्ट, पैसा लिया था, ब्रह्मपुरी के शकूर नगर निवासी तनवीर आलम से हुई ठगी, मुजफ्फरनगर की जन्नत टूर एंड ट्रैवल एजेंसी की शिकायत.

➡हमीरपुर – गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदा, डिवाइडर पार खड़ी कार पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा, कार में बैठे 4 युवकों ने कार से निकलकर बचाई जान, ट्रक चालक को कार सवार युवकों ने पुलिस के हवाले किया, सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी बाई तिराहे का मामला.

➡बरेली- बिजली विभाग में लाखों का घोटाला, बिलिंग काउंटर से बनाई फर्जी बिल की रसीद, कम्प्यूटर से फर्जीवाड़ा कर थमा दी लाखों की फर्जी रसीद, कैशियर की शिकायत के बाद गायब कर दिया सीपीयू,रिकार्ड, जेई ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की दी तहरीर, कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड 1 का मामला, कोतवाली क्षेत्र के सर्किट हॉउस रोड के बिजली विभाग का मामला.

➡पीलीभीत- डीएपी, NPK खाद की किल्लत को लेकर भटक रहे किसान, सहकारी समिति पर खाद नहीं मिल रही- किसान, समिति पर DAP, NPK की उपलब्धता का AR कॉपरेटिव का दावा, दुकानों पर ब्लैक में मिल रही खाद समिति से गायब-किसान, गेहूं, सरसों की बुवाई में खाद के बिना किसानों को भारी परेशानी, दुकानदारों DAP, NPK का अवैध स्टॉक कर ब्लैक में बेच रहे, DAP, NPK न होने के इफको केंद्र पर लगा दिया गया पोस्टर, गांव ग्रामीण के किसान खाद को लेकर दर दर भटक रहे.

➡मुरादाबाद – स्कूल जा रहे शिक्षक को गोली मारने का मामला, दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी, मौत का बदला लेने के लिए 2 बड़े भाइयों ने की हत्या, छोटे भाई की मौत का बदला लेने के लिए हत्या की, हत्यारोपियों के भाई ने की थी 15 फरवरी को आत्महत्या, मृतक शबाबुल हसन पर लगा था प्रताड़ित करने का आरोप, शबाबुल को गोली मारने की घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद, मझोला इलाके के लाकड़ी फाजलपुर में कल हुई थी घटना.

➡प्रतापगढ़- नायब नाजिर को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा,. मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगे थे 4 हजार रूपये, तरदहा के संतोष ने एंटी करप्शन टीम से की शिकायत, नायब नाजिर संग्रह अनुराग श्रीवास्तव को रंगेहाथ पकड़ा, नायब नाजिर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज, पट्टी तहसील में टीम के पहुंचने से मची अफरा-तफरी.

➡नोएडा – गार्डन गलेरिया मॉल में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, निजी कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ हुई छेड़छाड़ , आरोपी कंपनी के डायरेक्टर भूपेंद्र कुमार रमैया गिरफ्तार, आरोपी ने पार्टी के दौरान महिला कर्मचारी से की छेड़छाड़, अपनी ही कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ की छेड़छाड़, टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में टेंडर एग्जीक्यूटिव पद तैनात, सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

➡मुरादाबाद – युवती से मोती महल होटल के मैनेजर ने की छेड़छाड़, कार सवार युवती से होटल के मैनेजर ने की छेड़छाड़, शराब के नशे में धुत अंकुश उपफल ने की छेड़छाड़, युवती की कार में आरोपी अंकुश उपफल ने मारी टक्कर, युवती के साथ आरोपी ने की मारपीट की भी कोशिश, सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

➡फतेहपुर – पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, हत्याकांड के 2 मुख्य आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली, अभियुक्त अनुराग तिवारी के पैर में लगी गोली, हत्या में प्रयुक्त चाकू, तमंचा,कारतूस और कार बरामद, मलवां थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ वहिदापुर की घटना.

➡बाराबंकी- मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से बनाई गई फेक आईडी, सतीश चंद्र शर्मा के नाम से जालसाजों ने बनाई फेक आईडी, फेक ID बनाकर मंत्री के परिचितों से जालसाज मांग रहे पैसे, मंत्री सतीश ने लोगों से की अपील, फर्जीवाड़े से रहे सावधान, पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर शुरू की जांच.

➡मुरादाबाद – जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर मारपीट, दबंगों ने की युवक के साथ जमकर मारपीट, दबंगों पर फायरिंग करने का भी लगा आरोप, दबंग जबरन कब्जे का कर रहे थे प्रयास-युवक, विरोध करने पर साथियों के साथ मारपीट की, अब्दुल गनी,उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज, भोजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला.

➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नई दिल्ली में कार्यक्रम, चाणक्यपुरी नई दिल्ली का लोकार्पण करेंगे सीएम धामी, मुख्यमंत्री धामी सुबह 10:30 करेंगे कार्यक्रम में शिरकत , दोपहर 2:30 उत्तरकाशी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की लेंगे समीक्षा बैठक, शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पहुंचेंगे सीएम धामी

➡देहरादून – बाबा अमरीक समेत 7 जालसाजों के खिलाफ गैंगस्टर, उत्तर भारत में जमीनों के नाम पर की अरबों रुपये की ठगी, अमरीक गैंग ने जमीनों के नाम पर की अरबों रुपये की ठगी, सभी अभियुक्तों के खिलाफ कई राज्यों में मुकदमे दर्ज है, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में जमीन धोखाधड़ी में केस, जमीन धोखाधड़ी,अन्य अपराधों के डेढ़ दर्जन से अधिक केस, सरगना संजीव कुमार सहित 7 को पुलिस भेज चुकी है जेल, अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को किया जा रहा चिन्हित.

Related Articles

Back to top button