➡️लखनऊ- मध्यांचल SDO राजेश त्रिपाठी का घूसखोरी ऑडियो वायरल,मध्यांचल के सिविल डिवीजन में SDO हैं राजेश त्रिपाठी ,ठेकेदार दिनेश तिवारी, SDO की घूसखोरी का ऑडियो वायरल, राजेश त्रिपाठी ने घूस की रकम अपने बेटे के अकाउंट में ली, फैजाबाद में तैनाती के दौरान लेनदेन के कई प्रमाण मिले, पूर्व एमडी एसपी गंगवार ने त्रिपाठी को निलंबित किया था, गंगवार के जाते ही जांच कमेटी ने त्रिपाठी को क्लीनचिट दी, घूसखोरी प्रमाण के बावजूद राजेश त्रिपाठी को बहाल किया, गूगल-पे और बैंक खाते में एसडीओ ने घूस की रकम ली, MD और चेयरमैन से शिकायत के बावजूद SDO बच गया.
➡️लखनऊ- टेली मेडिसिन से जुड़ेंगे 21675 वेलनेस सेंटर,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी जानकारी,स्वास्थ्य उपकेंद्रों को किया जा रहा अपग्रेड-पाठक, ‘स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध’ , स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा- पाठक, उपकेंद्रों को वेलनेस सेंटर में तब्दील करने के निर्देश , ‘21675 उपकेंद्रों को वेलनेस सेंटर को कन्वर्ट करेंगे’ , ‘आयुष्मान वेलनेस सेंटर को कन्वर्ट किया जाएगा’.
➡️लखनऊ- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे मां चंद्रिका देवी मंदिर , चंद्रिका देवी मंदिर में मंत्री जयवीर सिंह ने की पूजा अर्चना, मंत्री ने मंदिर के दर्शन के बाद किया हवन पूजन, चंद्रिका देवी मंदिर का सुंदरीकरण,विकास होगा- मंत्री, मार्ग के दोनों तरफ लगेंगी स्टील लाइटें- जयवीर सिंह, स्टील लाइटों के लिए 51 लाख की मिली स्वीकृत-मंत्री.
➡️लखनऊ- निगोहा टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना प्रदर्शन,भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रदर्शन,टोल प्लाजा की मनमानी के चलते धरना प्रदर्शन,सुबह से चल रहे प्रदर्शन को समाप्त किया गया, संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे संगठन के लोग.
➡️लखनऊ- नेशनल पीजी कॉलेज में अभ्युदय योजना सेंटर का शुभारंभ,समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया शुभारंभ,’स्मार्ट क्लास के ज़रिये बच्चे कर सकेंगे सिविल की तैयारी’,CM योगी ने कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया -असीम अरुण,आने वाला समय और अच्छा होगा- असीम अरुण.
➡️लखनऊ- यूपी राज्य निर्माण सहकारी संघ के एमडी सम्मानित, एमडी अरविंद सिंह को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,मंत्री जेपीएस राठौर ने सम्मानित किया, अरविंद सिंह पहले यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के एमडी थे, एमडी रहते सहकारी बैंक को बेहतर करने का काम किया.
➡️लखनऊ- प्रधानमंत्री मोदी का 24 मार्च को वाराणसी दौरा, टीबी-मुक्त पंचायत पहल का शुभारंभ करेंगे , वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित भी करेंगे, परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, 1780 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
➡️लखनऊ- पाटानाला पुलिस चौकी से निकाला पैदल मार्च,रमजान और नवरात्रि के मद्देनजर किया पैदल मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए किया पैदल मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सड़कों पर मुस्तैद, रमजान के आगाज होने से पहले पुलिस ने संभाला मोर्चा.
➡️लखनऊ- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का ट्वीट,अखिलेश पर जयवीर सिंह का पलटवार,’जनता उन्हें स्थायी रूप से पर्यटन पर भेज चुकी’,उनकी बौखलाहट स्वाभाविक है- जयवीर सिंह,’सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना असल वजह’, मैनपुरी और फिरोजाबाद में सपा का सूपड़ा साफ-सिंह,उन्हें इन चुनावों में प्रत्याशी तक नहीं मिले-जयवीर, जनता उन्हें कतई गम्भीरता से नहीं लेती- जयवीर.
➡️लखनऊ- नगर निगम में फर्जीवाड़े का खेल, फर्जी नियुक्ति और फर्जी तबादले का खेल, फर्जी लेटर पर हो रहा नियुक्ति और तबादले का खेल, नगर निगम के कर्मचारियों की संलिप्तता, नगर स्वास्थ विभाग में भी फर्जी तबादले का खेल, नगर आयुक्त मामले में बोलने से बच रहे.
➡️लखनऊ- लखनऊ में आज 8 नए कोरोना मरीज पाए गए, 3 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए, लखनऊ जिले में कोरोना के 18 सक्रिय मरीज.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,भाजपाइयों को प्रेम के पर्यावरण से ही प्रेम नहीं-अखिलेश,’दूसरों को दुख देकर, सुख ढूंढनेवाले ख़ुश नहीं रह सकते’.
➡️लखनऊ- नवरात्रि पर सभी 5 जोन में पुलिस तैनात की गई, सभी प्रमुख मंदिरों में तैनात की गई पुलिस फ़ोर्स, शहर के 208 मंदिरों में 85 दारोगा,7 महिला दारोगा तैनात, थाना प्रभारियों को मंदिरों का निरीक्षण करने के निर्देश.
➡️आगरा – उद्योग व्यापार मंडल की स्वाभिमान यात्रा पहुंची आगरा, 50 दिनों में 75 जिलों का भ्रमण करेगी यात्रा, 13 मार्च को सहारनपुर से शुरू हुई स्वाभिमान यात्रा, 8 मई को लखनऊ में होगा यात्रा का समापन, bकानूनों का सरलीकरण करे सरकार-व्यापार मंडल, ‘लाइसेंस हो आजीवन जिससे ना हो व्यापारियों का शोषण, ‘खाद्य सुरक्षा अधिनियम में मिलावट के नाम पर भ्रष्टाचार’, ‘मंडी टैक्स की आड़ में अधिकारी भ्रष्टाचार में शामिल’, राज्यसभा, MLC चुनाव में व्यापारियों के लिए अलग से हो कोटा.
➡️महराजगंज- इंडो नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं को लेकर छापेमारी, डीआई,SDM, एसएसबी, पुलिस की संयुक्त टीम का छापा, छापे के डर से दुकान बंद कर गायब हुए व्यवसायी, छापेमारी से दवा कारोबारियों में मचा हड़कंप, इंडो नेपाल के ठूठीबारी सीमा पर चल रही छापेमारी.
➡️फतेहपुर- अतीक के करीबी के बेटे को रिमांड पर लिया,मोहम्मद अहमद को पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर लिया,पुलिस ने आठ घण्टे की रिमांड पर लिया, पूछताछ में लाइसेंसी बंदूक, रिवाल्वर बरामद,दर्जनों जिंदा कारतूस अहम दस्तावेज भी बरामद,करोड़ों की हवेली को प्रशासन ने किया था जमींदोज,हत्या समेत तमाम संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमें, खखरेरु थाना क्षेत्र के रहमतपुर का मामला.
➡️चंदौली- चंदौली के सैयदराजा पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद,कार्यकर्ता सम्मेलन में जनसभा को किया सम्बोधित,ओम प्रकाश राजभर पर संजय निषाद ने साधा निशाना,नेता जी सुबह कुछ और शाम को कुछ और बयान देते-संजय,स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर बोले,‘सरकारी खर्च पर मानस न पढ़ाए तो क्या कुरान, बाइबिल पढ़ाया जाय’,लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी को मजबुत करने में जुटे.
➡️मेरठ- मेरठ के हस्तिनापुर में खूनी संघर्ष,पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष,खूनी संघर्ष में व्यक्ति की हुई मौत,कई घायल, मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हस्तिनापुर इलाके में खूनी संघर्ष हुआ.
➡️श्रावस्ती- AIMIM नेता ने पार्टी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन, आसिया बेगम 2022 में भिनगा से थीं AIMIM उम्मीदवार,कांग्रेस जिलाध्यक्ष नसीम चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता, सैकड़ों समर्थकों ने भी ली कांग्रेस की सदस्यता, कांग्रेस, जिलाध्यक्ष के इकौना आवास पर बैठक में ली सदस्यता, 2024 में राहुल गांधी को पीएम बनाने का लिया संकल्प.
➡️बांदा- धरने पर बैठे रोडवेज के संविदा कर्मचारी,कर्मचारियों ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पर लगाए आरोप, एआरएम पर गलत तरीके से बर्खास्त करने का लगाया आरोप, एआरएम कर रहे पैसे की डिमांड-बर्खास्त संविदा कर्मचारी,‘एआरएम ने बिना किसी पूर्व नोटिस कर दी संविदा समाप्त’, रोडवेज डिपो बांदा पर संविदा कर्मचारियों का धरना.
➡️हरदोई – दिनदहाड़े डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, चुनावी रंजिश में 2 लोगों की हत्या की गई,जानलेवा हमले में 2 लोगों की मौत,1 घायल,रंजिश में दबंगों ने घेरकर बेरहमी से पीटा,पिटाई के दौरान बोलेरो गाड़ी चढ़ाकर की हत्या,प्रधान प्रतिनिधि समेत पूर्व प्रधान के पुत्र की हत्या , मझिला के ग्राम पारा में चल रही थी चुनावी रंजिश, पारा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद.
➡️अमेठी – एक माह पूर्व गायब हुए युवक का मामला,परिजनों ने पीपरपुर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,शिकायत पर पीड़ित के घर निरीक्षण करने पहुंचे एसपी,पीपरपुर थानाध्यक्ष पर शिकायत न सुनने का लगाया आरोप,धमकी देकर थाने से भगाने का परजनों ने लगाया आरोप,आज तक नहीं चल पाया गायब युवक का पता,पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहवा गांव का मामला.
➡️मैनपुरी- मामूली विवाद भी निस्तारित नहीं कर पा रही पुलिस, घर में घुसकर महिल से मारपीट का मामला, एसपी कार्यालय पर पीड़ित लगाते रहे चक्कर,दबंगों के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई ,घंटों पीड़िता कोतवाली में बैठी रही, शहर कोतवाली के नगला शोभा का मामला.
➡️बरेली- सिपाही ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़,छात्रा की फेक आईडी बनाकर भेजे अश्लील फोटो,.सिपाही छात्रा को करता था ब्लैकमेल,SSP ने दिए सिपाही पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश,कोतवाली थाने में दर्ज हुआ सिपाही पर मुकदमा.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के ड्राइवर और मुंशी समेत पांच को भेजा जेल, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजने का दिया निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचों को नैनी सेंट्रल जेल किया शिफ्ट, अतीक के ड्राइवर, मुंशी राकेश लाला समेत पांच को किया था अरेस्ट.
➡️चित्रकूट- औदहा साधन सहकारी समिति में चुनाव का मामला,मोहन सिंह औदहा गांव निवासी ने गंभीर आरोप लगाए,चुनाव में धांधले गर्दी करने का लगाया गंभीर आरोप,पहाड़ी थाने के अंदर मतगणना करने का लगाया आरोप,पीड़ित ने जिलाधिकारी से रिकाउंटिंग की लगाई थी गुहार ,शिकायत के बाद भी अभी तक कोई नहीं हुई सुनवाई,सरधुआ थाना क्षेत्र औदहा गांव का मामला.
➡️गोरखपुर- हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला का दौरा, हिमाचल के राज्यपाल पहुंचे गोरखपुर क्लब, फलाहार कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल , राज्यपाल ने लोगों को कराया फलाहार , राष्ट्र जीवन सर्वोपरि है- राज्यपाल, सौभाग्य से ऐसा PM मिला जो खुद नवरात्र व्रत रहता- राज्यपाल, पिछले 31 वर्षों से मैं फलाहार कार्यक्रम करता-राज्यपाल.
➡️मेरठ – प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,प्रेमिका के भाई, पिता ने प्रेमी की हत्या की,मंडी में प्रेमी की धारदार हथियार से काटकर हत्या,हत्या के बाद दोनों पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, दोनों पक्षों में जमकर पथराव चले लाठी-डंडे, सूचना के बाद समय पर नहीं पहुंची पुलिस, परिजन प्रेम प्रसंग का कर रहे थे विरोध, पुलिस ने पिता भाई को हिरासत में लिया, थाना हस्तिनापुर क्षेत्र का मामला.
➡️बांदा- बेटे का आरोप जमीनी विवाद में की गई पिता की हत्या,विरोधियों ने जानबूझकर पिता पर चढ़ा दी थी कार-पीड़ित,घायल पिता की कानपुर ले जाते हो गई मौत-पीड़ित,स्थानीय पुलिस पर पिता के हत्यारों को बचाने का आरोप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार,तिंदवारी थाना अंतर्गत बेंदा का मामला.
➡️श्रावस्ती- विधायक ने दिव्यांगों को वितरित की ट्राइसाइकिल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम,दिव्यांगजन को योजनाओं का लाभ मिले यही प्रयास-विधायक,‘मुख्यधारा के नागरिकों के समान ही जीवन निर्वाह कर सकें,गिलौला ब्लॉक परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
➡️भदोही- 69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामला,वांछित चल रहा अभियुक्त मायापति दुबे अरेस्ट,प्रयागराज पुलिस, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था अभियुक्त,भदोही पुलिस के सहयोग से की गिरफ्तारी, शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में मायापति, उसके भाई पर था आरोप.
➡️फ़िरोज़ाबाद- महाराज सिंह की अवैध सम्पति पर कुर्की की कार्रवाई , गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की कार्रवाई, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर की कुर्की, कुर्क संपत्ति की कीमत करीब 87 लाख , कुर्की का बोर्ड चस्पा कर मुनादी भी कराई गयी, बसई मोहम्मदपुर के गांव सोफीपुर का मामला.
➡️इटावा- फर्जी अंक पत्र बनवाकर नौकरी पाने वालों पर कार्रवाई, तीन युवक फर्जी अंक पत्र के साथ गिरफ्तार, प्रधान डाकघर में फर्जी तरीके से होना चाहते थे भर्ती, फर्जी अंकपत्र बनाने वाला गैंग दिल्ली से सक्रिय, कई युवक, युवतियां भी गैंग में शामिल, थाना सदर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡️औरैया- हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का भव्य स्वागत, सरकार के सप्तशती पाठ कराने पर दिया धन्यवाद, रामचरित मानस का विरोध करने वालों को कूटेंगे- राजू दास, विरोध करने पर जूता लेकर कूटने का काम करेंगे- राजू दास.
➡️औरैया – 5 वर्षीय मासूम का हुआ दिनदहाड़े अपहरण,अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से मांगे लाख रुपए,बच्चे को छोड़ने के लिए 20 लाख की फिरौती की मांग, पुलिस प्रशासन बच्चे को खोजने में लगा, दिबियापुर के कनारपुर गांव का मामला.
➡️आगरा – पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं,मौके पर पुलिस जांच में जुटी,दंपति की तीन साल की मासूम बच्ची,मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली का मामला.
➡️चित्रकूट – तेज रफ्तार कार और बाइक सवार की भिडंत,बाइक सवार युवक की हुई मौके पर दर्दनाक मौत,राजापुर के जमहिल पुल के पास की घटना.
➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, फांसी के फंदे से घर में लटकता मिला शव, ऊंचाहार कोतवाली के अलीगंज मोहल्ला की घटना.
➡️हरिद्वार- 9 दिवसीय संन्यास दीक्षा महोत्सव का शुभारंभ,पतंजलि सन्यास आश्रम के पास महोत्सव का शुभारंभ,ऋषि ग्राम में स्वामी रामदेव के सानिध्य में महोत्सव ,100 युवक-युवतियों को संन्यास की दीक्षा देंगे रामदेव.
➡️देहरादून- उत्तराखंड में धामी सरकार का एक साल पूरा,सीएम धामी ने एक साल की उपलब्धि गिनाई,सीएम धामी ने PM और केंद्र को भी धन्यवाद दिया.
➡️देहरादून- उत्तराखंड में धामी सरकार का एक साल पूरा, सीएम धामी ने एक साल की उपलब्धि गिनाई, bसीएम धामी ने PM और केंद्र को भी धन्यवाद दिया, पर्यटन की नई नीति लाए हैं- सीएम धामी, राज्यहित में फैसले लिए जा रहे हैं- सीएम, पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू कर रहे-सीएम, पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव-धामी, कनेक्टिविटी के लिए काम हो रहे- सीएम धामी, ‘चारधाम यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड पर काम जारी’.
➡️हल्द्वानी- आंचल दूध में मेलामाइन की पुष्टि होने पर केस दर्ज,फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दर्ज कराया केस,आंचल निर्माता कंपनी पर मुकदमा दर्ज करवाया गया ,नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ-दुग्ध संघ फेडरेशन ने दी सफाई, आंचल दूध सुरक्षित है,सेवन से कोई नुकसान नहीं-संघ,इस मामले की दोबारा जांच करवाई जाएगी- दुग्ध संघ.
➡️अल्मोड़ा-हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई,हिंदू सेवा समिति की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई,सिद्ध नौला पलटन बाजार से इस यात्रा का आगाज हुआ,मुख्य बाजार होते हुए नंदादेवी मंदिर पहुंची शोभायात्रा.
➡️दिल्ली- कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान,’अखिलेश यादव ने कुछ किया होगा इसीलिए डर रहे’,अखिलेश यादव को गिरफ्तारी का डर सता रहा- सुब्रत,’अगर कुछ गलत कर रहे हैं तो बचने वाला नहीं है’,’सरकार कोई सपा नेता को परेशान नहीं कर रही है’,’जब सपा सरकार थी तब मुझे परेशान किया गया था’,झूठे मुकदमे मेरे ऊपर लगाए गए थे- सुब्रत पाठक,सारस पक्षी को कोई बंधक नहीं बना सकता है-पाठक,इस्लाम धर्म बाहर से आया हुआ धर्म है-सुब्रत पाठक,उन्हें कुछ मांगने का हक़ नहीं है- सुब्रत पाठक.
➡️दिल्ली- पद्म भूषण से नवाजे गए कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित, पंजाब के स्कॉलर डॉक्टर रतन सिंह जग्गी को पद्म श्री, राष्ट्रपति भवन में चल रहा सम्मान कार्यक्रम.
➡️दिल्ली- राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए,पश्चिमी दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके,पश्चिमी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर 2.7 की तीव्रता मापी गई.