
➡️लखनऊ- यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का हुआ ऐलान,बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों का किया ऐलान,17 मई से शुरू होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं,24 मई तक मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं रहेगी जारी,सुबह 8 से 11 बजे तक पहली पाली की परीक्षाएं होगी,दोपहर 2 से 5 तक द्वितीय पाली की होगी परीक्षाएं.
➡️लखनऊ- सपा के चुनावी घोषणा पत्र में स्वच्छता पर जोर,‘सनजवादी कैंटीन और किराना स्टोर खोलेंगे’,साथ ही नगर सम्मान देंगे-समाजवादी पार्टी,‘निकाय चुनाव जीतने पर पार्कों में योग केंद्र खोलेंगे’,‘सफाई कर्मियों को दिया जाएगा विशेष उपकरण’,सामुदायिक केंद्र बनवाने का काम करेंगे-सपा,‘बेसहारा लोगों के लिए विशेष रैन बसेरा बनाएंगे’.
➡️मेरठ- RFC का चार्ज मिलते ही RMO ने किया बड़ा खेल,,कौशलदेव ने यूपी फूड कमिश्नर का आदेश रद्द किया,,फूड कमिश्नर सौरभ बाबू का आदेश ठेंगे पर रख उड़ाया,,बलिया ट्रांसफर भ्रष्ट बाबुओं को गाजियाबाद अटैच किया,गैरहाजिरी में निलंबन के बाद गाजियाबाद भेजे गये बाबू,,RFC अभिषेक पांडेय के विदेश जाने का था इंतजार,RFC के जाते ही RMO को मिला विभाग का प्रभार,भ्रष्ट, चार्जशीटिड बाबुओं का हिमायती है RMO कौशल,चार्जशीटिड बाबूओं को नियमविरूद्ध दिया था प्रमोशन,,फूड कमिश्नर ने 2 महीने पहले भ्रष्ट बाबू बलिया भेजे थे,,हठधर्मी बाबुओं ने बलिया में नही की आफिस ज्वाइनिंग,राहुल गौड़, दीपक वर्मा अफसरों के खिलाफ हाईकोर्ट गये,,फूड कमिश्नर के खिलाफ हाईकोर्ट जाकर गायब हुए बाबू,मेरठ रीजन में ट्रांसपोर्ट कंपनी के बेनामी साझेदार है बाबू,RMO-बाबुओं के गठजोड़ से सिंगल स्टेज में भ्रष्टाचार है ,भ्रष्ट RMO कौशलदेव की छत्रछाया में भ्रष्टाचार का खेल.
➡️देवरिया- जुड़वा बहनें इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहीं,कोविड के दौरान अनाथ हुई थी दोनों बहनें,देवरिया डीएम ने दोनों बहनों को दिए उपहार,उपहार पाकर दोनों बहनों के खिले चेहरे ,डीएम ने स्कूटी देने का भी किया वादा,,डीएम ने आगे की पढ़ाई का भी जिम्मा लिया ,अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने की कही बात,दोनों बहने रिद्धि और सिद्धि ने दिया धन्यवाद,सीमित संसाधनों में पास की है 12वीं की परीक्षा.
➡️बलिया- सपा विधायक ने दिखाए तीखे तेवर,पार्टी के नेताओं पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप,सपा प्रमुख को गुमराह करने का लगाया आरोप,धोखे से नगर पंचायत अध्यक्ष का टिकट लेने का आरोप,मोहम्मद जियाउद्दीन ने सपा प्रमुख से भी की मुलाकात,निर्दलीय उम्मीदवार भीष्म यादव को देंगे समर्थन- रिजवी .
➡️देहरादून- चारधाम यात्रा के दौरान हुआ हादसा,चौथे दिन गंगोत्री धाम में यात्री की मौत,बुजुर्ग यात्री की हृदय गति रुकने से हुई मौत,यात्रा पर आए पश्चिम बंगाल से आया था वृद्ध,पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंपा,प्रदीप कुमार पुत्र परमार्थ नाथ विश्वास की हुई मौत.
➡️दिल्ली- यूपी के नेताओं की कर्नाटक चुनाव में लगी ड्यूटी,कर्नाटक विधानसभा चुनाव में यूपी के नेता करेंगे प्रचार ,कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे यूपी के मंत्री ,सीएम योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक में करेंगे प्रचार,
यूपी सरकार में मंत्री, सांसद और केंद्रीय मंत्री करेंगे प्रचार,स्मृति ईरानी, बीएल वर्मा, महेंद्रनाथ पांडे करेंगे प्रचार,यूपी बीजेपी सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी करेंगे प्रचार ,रवि किशन, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी करेंगे प्रचार ,स्वतंत्र देव सिंह भी आज करेंगे प्रचार.
➡️दिल्ली- जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का प्रदर्शन,समर्थन में खिलाड़ियों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी,आज कई दलों के नेताओं के पहुंचने का अनुमान,हरियाणा से आए किसानों का जत्था भी होगा शामिल.
➡️दिल्ली- पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक आज,सुबह 11:30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक,मन की बात के 100 एपिसोड आज होंगे पूरे,एपिसोड पूरे होने पर विज्ञान भवन में कार्यक्रम.