उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…. 11.04.2023

➡️लखनऊ- आज से शुरू हो रही निकाय सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया,जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश,11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया,नामांकन प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का होगा अनुपालन,सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल,सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की कराई जाएगी वीडियोग्राफी,अवैध शराब के विक्रय पर रोक लगाने को बनाई गई टीमें,संवेदनशील दुकानों की कराई जाएगी सघन चेकिंग.

➡️लखनऊ- यूपी नगर निकाय चुनाव से जुड़ी खबर,पहले चरण का आज होगा नामांकन,नौ मण्डलों के 37 जिलों में नामांकन आज से शुरू,नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी 17 अप्रैल, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन होंगे, निर्देशानुसार प्रत्याशी के नामांकन जुलूस पर पाबंदी,डीएम तय करेंगे प्रत्याशी के साथ जाने वालों की संख्या,अधिकांश नामांकन नगर निगम मुख्यालय में जमा होंगे.

➡️लखनऊ- एलडीए ने सात अवैध निर्माण किए सील,एलडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर कार्रवाई,होटल और रो-हाउस भवन किया सील,प्रवर्तन जोन-1 एवं 2 की टीम ने की कार्रवाई,कोर्ट ने दिए थे सील करने के आदेश,पुलिस बल के सहयोग से स्थलों को किया गया सील.

➡️लखनऊ- जुलूस को देखते हुए बंद कराई गई दुकानें,हजरत अली की शहादत की में निकलेगा जुलूस,19 रमजान को देखते हुए नक्खास की दुकानें बंद,कल सुबह 4 बजे निकाला जाएगा जुलूस,मस्जिद-ए-कूफा से निकाला जायगा जुलूस.

➡️लखनऊ- रफ्तार ने छीनी युवक की जिंदगी,बाइक पर फर्राटा भर रहा था युवक,ओवर ब्रिज पर रीलिंग की दीवार से टकराया,हादसे में युवक की मौके पर ही मौत,चौक थाना क्षेत्र के नक्खास ओवरब्रिज का मामला.

➡️गोरखपुर-पुराने विवाद में अंधाधुंध फायरिंग,बाइक सवार 4 युवकों ने चलाई गोलियां,एक युवक की मौत, 2 हुए घायल,सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज,बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित,कस्बा चौकी इंचार्ज और एक सिपाही लाइन हाजिर,पिपराइच क्षेत्र के हरखापुर का मामला.

➡️मेरठ-विशु हत्याकांड में आरोपियों के घर फूंकने का मामला,14 नामजद, 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज,पुलिस की मौजूदगी में फुंकते रहे घर,मस्जिद पर पथराव,बेकसूर डॉक्टर का क्लीनिक में भीड़ ने की है तोड़फोड़,आरोपियों के खेतों में खड़ी फसल भी भीड़ ने जला दी,हत्याकांड में ग्राम प्रधान गजेन्द्र गिरफ्तार, बाकी फरार,घर फूंकने वालों में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में दो दिनों से तनाव जारी.

➡️मेरठ- दो पक्षों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष,मारपीट पथराव में आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को खदेड़ा,घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, नमाज पढ़ने को लेकर बच्चों में हुआ था विवाद,पुलिस ने 7 लोगों को लिया हिरासत में,थाना कंकरखेड़ा के पावली खास का मामला.

➡️कानपुर देहात- दबंगों की दबंगई से इलाकाई लोग त्रस्त,सीएम और कैबिनेट मंत्री से लगाई न्याय की गुहार,सामूहिक पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की,दबंगों की धमकियों से जनता परेशान,अपरहरण,  बलवा जैसे मामलों के आरोपी हैं दबंग,जिले की भोगनीपुर विधानसभा का मामला.

➡️फिरोजाबाद-एनएचआरसी ने दी यूपी सरकार को नोटिस,मानवाधिकारों के उल्लंघन का उठाया मुद्दा,  ग्राम प्रधान ने युवक पर किया गया था हमला,28 मार्च 2023 को युवक के साथ घटी थी घटना,मारपीट करने का वीडियो हुआ था वायरल,मामले में एफआईआर दर्ज करने व मदद की मांग,जनपद के दिवाइची गांव का मामला.

➡️मेरठ- 24 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या,शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार,खेत में पड़ा मिला युवक का शव,रंजिश में युवक की हत्या की आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू की,थाना मुंडाली के लौटी गांव का मामला.

➡️अलीगढ़- आगरा के एसीपी के खिलाफ कुर्की की नोटिस जारी,एसीपी राजीव सिरोही के विरुद्ध कुर्की की नोटिस जारी,ADJ-5 की अदालत ने जारी किया कुर्की की नोटिस,लूट के मुकदमे में गवाह हैं एसीपी राजीव सिरोही,कोर्ट के आदेशों पर हाजिर न होने पर कुर्की के आदेश.

➡️कानपुर-  माफियाओं के आगे नतमस्तक प्रशासन,पीड़ित की शिकायत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन,रात के अंधरे में दबंगों का जमीन पर जबरन कब्जा,पीड़ित अधिकारियों के लगा रहा चक्कर,बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा का मामला.

➡️कुशीनगर- मनरेगा में मृतक व्यक्ति को भी मिला काम, मृतक व्यक्ति के नाम से कराया गया काम,दो सप्ताह के काम में 7 दिन की लगी हाजिरी, शंभू की 5 जून 2022 में हो चुकी है मृत्यु,मोतीचक ब्लॉक के गौनरिया गांव का मामला.

➡️आगरा- शराब पार्टी में मारपीट और फायरिंग का मामला,पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,कब्जे से लाइसेंसी बंदूक भी हुई बरामद, घटना में महिला समेत 4 लोग हुए थे घायल,बाह थाने के अशोक नगर का मामला.

➡️शाहजहांपुर-अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी,बाइक सवार पिता और दो पुत्रों की मौत,काम से घर लौट रहे थे पिता और दोनों पुत्र,पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लिया,चौक कोतवाली के गर्रा पुल की घटना.

➡️मेरठ- पुलिस चौकी के पास युवक की हत्या,रंजिशन चाकू से गोदकर की गई हत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया,थाना मुंडाली के गांव लोटी  की घटना.

➡️देहरादून- तीन माह बाद बढ़ रहे कोरोना के मामले,सोमवार को 11 जिलों में 71 लोग हुए संक्रमित,देहरादून में सर्वाधिक 44 मामले आए सामने,राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 147.

➡️देहरादून- चारधाम यात्रा के लिए 12 लाख से अधिक पंजीकरण,हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू,अब तक दो हजार लोग करा चुके है पंजीकरण.

➡️दिल्ली- कोरोना की संक्रमण दर 26% के पार हुई,आज कोरोना से हुई तीन मौतें,बीते 24 घंटे में कोरोना के 484 नए केस, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2338 हुई,अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 151 हुई.

Related Articles

Back to top button