शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……15.08.22
➡लखनऊ- तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवक आपस में भिड़ेस, आशियाना की किला चौकी से निकली थी तिरंगा यात्रा, युवकों में कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत, आशियाना थाने पहुंचे जेसीपी एलओ पीयूष मोर्डिया, DCP,ADCP,ACP समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद.
➡लखनऊ- तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल का मामला, आशियाना की किला चौकी से निकली थी तिरंगा यात्रा, युवकों में कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट, 9 नामजद और 14 अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत, DCP,ADCP,ACP समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद.
➡लखनऊ- केजीएमयू में रक्तदान महायज्ञ कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में पहुंचे, रक्तदान बहुत ही पुण्य का काम है- पाठक, रक्तदान में सबको हिस्सा लेना चाहिए-पाठक.
➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगी राजधानी, नगर निगम के जोन 6 में निकाली गई तिरंगा यात्रा, जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी ने निकाली तिरंगा यात्रा, ऐतिहासिक रूमी गेट से शुरू होकर नींबू पार्क पहुंचीं, चौक, कोनेश्वर चौराहा से जोन 6 कार्यालय पर संपन्न.
➡लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगी राजधानी, नगर निगम के जोन 6 में निकाली गई तिरंगा यात्रा, जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी ने निकाली तिरंगा यात्रा, ऐतिहासिक रूमी गेट से शुरू होकर नींबू पार्क पहुंचीं, चौक, कोनेश्वर चौराहा से जोन 6 कार्यालय पर संपन्न.
➡लखनऊ- केजीएमयू में रक्तदान महायज्ञ कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में पहुंचे, रक्तदान बहुत ही पुण्य का काम है- पाठक, रक्तदान में सबको हिस्सा लेना चाहिए-पाठक.
➡उन्नाव- वांछित अपराधी को पकड़ने गए सिपाहियों की पिटाई, सिविल ड्रेस में अपराधी को दबोचने गए थे सिपाही, 2 सिपाहियों से अपराधी के परिजनों ने की मारपीट, अपराधी को हिरासत से छुड़ाने के लिए किया हंगामा, पुलिस जीप के आगे लेटी महिलाएं, हाइवोल्टेज ड्रामा, अपराधी को छीना-झपटी कर छुड़ा ले गए परिजन, हंगामे के बीच मौके से पुलिस ने एक युवक को पकड़ा, गंगाघाट पुलिस से अपराधी को छुड़ाकर परिजन फरार.
➡मुरादाबाद- 120 फिट लंबे तिरंगे से मनाया आजादी का जश्न, हिंदू, मुस्लिम समेत सभी धर्मों के लोग हुए शामिल, मदरसे के बच्चों ने भी लगाए देश भक्ति के नारे, तिरंगा यात्रा पर लोगों ने जमकर बरसाए फूल, बिलारी तहसील में निकाली गई तिरंगा यात्रा.
➡मेरठ- खेत में गो अवशेष मिलने से हड़कंप, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, खेत में गोकशी के बाद अवशेष डाले गए, पुलिस ने 2 गोकशों को हिरासत में लिया, थाना परीक्षितगढ़ के रसूलपुर की घटना.
➡आगरा- खेत के चारों ओर लगी तारबाड़ में दौड़ रहा करंट, तारबाड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आई महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की हुई मौत, थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव भदरौली का मामला.
➡बांदा- नाव हादसे का शिकार महिला का शव बरामद, अब तक कुल 13 शवों की हो चुकी बरामदगी, एसडीआरएफ की टीम अभी भी चला रही रेस्क्यू, 11 अगस्त को यमुना में हुआ था नाव हादसा, मरका थाना क्षेत्र की मरका घाट का मामला.
➡बस्ती- कलवारी पुलिस और SOG टीम को मिली सफलता, 2 लुटेरों को रसोईया-रामजानकी मार्ग से अरेस्ट किया, अवैध तमंचा,कारतूस, लूट का मोबाइल हुआ बरामद, रोहित चौहान, अरुण चौहान को पुलिस ने किया अरेस्ट.
➡अम्बेडकरनगर- EO और चेयरमैन का विवाद फिर आया सामने, नगरपालिका परिषद अकबरपुर में 2 बार ध्वजारोहण, सुबह 8 बजे EO बीना सिंह ने किया ध्वजारोहण, 10 बजे चेयरमैन सरिता गुप्ता ने किया ध्वजारोहण, EO और चेयरमैन के बीच आपसी सामंजस्य नहीं, डैमेज कंट्रोल में जुटा नगर पालिका प्रशासन.
➡मैनपुरी- सिरफिरे प्रेमी ने ब्लेड से खुद का गला काटा, युवती का पीछा करते हुए रिश्तेदार के घर पहुंचा, दरवाजे की कुंडी लगाकर प्रेमिका को देने लगा धमकी, प्रेमी ने अचानक ब्लेड से कई शरीर पर किए वार, शहर कोतवाली के अंतर्गत गांव धारऊ की घटना.
➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में दम्पति की मौत, पति और गर्भवती पत्नी की मौत से हड़कंप, पत्नी के शरीर पर मिले चोट के निशान, पति का फंदे से लटकता मिला शव, ससुरालीजनों ने दोनों को एक चिता में जलाया, बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार, अंतिम संस्कार के बाद ससुरालीजन हुए फरार, थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव खलौआ की घटना.
➡अलीगढ़- महिला को लेकर 2 युवकों में जमकर मारपीट, देवर ने भाभी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा, दोनों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, महिला ने प्रेमी का पक्ष लेते हुए किया बीच बचाव, लोधा थाने के खेरेश्वर मंदिर परिसर की घटना.
➡गोंडा – नेपाल से भारत के रिश्ते ठीक करने निकला युवक, पीएम मोदी से मिलकर युवक रखेगा अपनी बात, वीरगंज नेपाल से युवक ने शुरू की पैदल यात्रा, 787 किलोमीटर चलकर गोंडा पहुंचा युवक, नेपाल सीमा से बिहार क्रॉस कर पहुंचा उत्तर प्रदेश, बहराइच से सीतापुर होकर दिल्ली जाने की योजना, यात्रा के लिए शेषमुन्ना ने 2 जगहों से ली परमिशन, 30 अगस्त को दिल्ली पहुंचकर खत्म होगी यात्रा.
➡जालौन- महिलाओं को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट, मारपीट का वीडियो में हो रहा जमकर वायरल, वीडियो वायरल के बाद पुलिस जांच में जुटी, तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एट थाना क्षेत्र के एट कस्बे की घटना.
➡बदायूं- महिला प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान से की अभद्रता, ग्राम प्रधान से अभद्रता का वीडियो हो रहा वायरल, रुपयों के लेनदेन को लेकर फोन पर धमकी भी दी, वायरल वीडियो में लाठी लेकर धमकाती दिखी महिला, सहसवान कोतवाली के मुडारी सिधारपुर का मामला.
➡चन्दौली- बांध में डूबने से युवक की हुई मौत, मौके पर पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी, गोताखोर के प्रयास के बाद नहीं मिला शव, चकिया थाने के मूसाखाड़ बांध की घटना.
➡कानपुर- नशे में धुत दबंगों ने होटल स्टाफ से की मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, बर्रा थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास की घटना.
➡एटा – तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में युवक और बच्ची की दर्दनाक मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, जैथरा थाने के बड़ा गांव के पास की घटना.
➡अमेठी- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, तेज रफ्तार पिकअप का वीडियो सीसीटीवी में कैद, अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
➡रुड़की- हाईवे पर बाइकों की आपसी भिड़ंत , बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया, मृतक बृजेश रहमतपुर का रहने वाला बताया, हाईवे के कोर कॉलेज के सामने की घटना.
➡चमोली- CM धामी गैरसैंण पहुंचकर ध्वजारोहण किया, गैरसैंण विधानसभा भवन परिसर में झण्डारोहण, सुगंध संस्थान सभागार के कार्य की घोषणा की, CM ने विधानसभा परिसर में पौधारोपण भी किया, शहीद सेनानियों को श्रद्धापूर्वक याद किया.
➡कोटद्वार- झंडा चौक पर कांग्रेस कमेटी ने किया झंडारोहण, पूर्व मंत्री सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता भी हुए शामिल, ”झंडा चौक पर जंगे आज़ादी के लड़ाई की हुई थी बैठक.
➡दिल्ली- पहली नेजल वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हुआ, कोवैक्सीन कंपनी भारत बायोटेक ने ट्रायल पूरा किया, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का नाम है BBV-154 , BBV-154 का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल पूरा हुआ.