शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें………09.09.22
➡लखनऊ- बिल्डिंगों पर स्टंट करने वाला चोर पकड़ा गया, दिनदहाड़े घर में घुसकर पर्स और जेवर चोरी किए, चोरी के बाद तीसरी मंजिल से लटककर नीचे उतरा, चोरी का विरोध करने पर बुजुर्ग पर किया हमला, टाइगर श्राफ की तरह स्टंट करने वाला शातिर चोर, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के घासमंडी का मामला.
➡लखनऊ- मृदुला पंडित पर विजिलेंस ने दर्ज की FIR,आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR दर्ज,उन्नाव में जिला पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर रहीं तैनात.
➡लखनऊ- 36.24 लाख रुपए का पुलिस ने चालान काटा,2382 वाहनों का कमिश्नरेट पुलिस ने चालान किया,नो पार्किंग में खड़े कुल 696 वाहनों का चालान काटा,ITMS के स्मार्ट कैमरों की मदद से चालान काटे गए.
➡कानपुर- बाइक सवारों ने शिक्षामित्र के साथ की लूट, बाइक सवारों ने शिक्षामित्र के चैन छीना, शिक्षामित्र ने पुलिस को दी सूचना, बिल्हौर क्षेत्र के नानामऊ तिराहे की घटना.
➡प्रयागराज- माफिया ब्रजेश सिंह से जुड़ी बड़ी ख़बर,सिकरौरा नरसंहार मामले में बढ़ी ब्रजेश सिंह की मुश्किलें,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हत्याकांड में ब्रजेश सिंह को किया तलब,14 सितंबर को हाईकोर्ट ने ब्रजेश सिंह को पेश होने का दिया निर्देश,1986 में चंदौली के सिकरौरा में 7 व्यक्तियों की हुई थी हत्या,माफिया ब्रजेश सिंह समेत कई अन्य को बनाया गया था आरोपी,ट्रायल कोर्ट ने 2018 में माफिया ब्रजेश सिंह को बरी कर दिया था,मुकदमा वादी हीरावती ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर दी है चुनौती,कोर्ट ने हीरावती की अपील पर सुनवाई करते हुए किया तलब.
➡एटा- प्राथमिक विद्यालय के रियलिटी टेस्ट का मामला,टेस्ट में फेल नजर आई प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई,वेतन रोकने से लेकर हो सकती है सस्पेंशन तक की कार्रवाई,सख्त कार्रवाई के लिए एबीएसए को सौंपी गई जांच,बीएसए एटा ने भारत समाचार की खबर का संज्ञान लिया था,स्कूल में बनी पेंटिंग, पोमेग्रेनेट, वेडनेसडे की स्पेलिंग थी गलत,छोटी एबीसीडी में क्यू, वाई और जेड लिखा था गलत,प्रिंसिपल को नहीं थी इतिहास तक की जानकारी,बच्चों को टॉयलेट के लिए जाना पड़ता था बाहर.
➡वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना- सीएम, भ्रष्टाचार करने वालों को हम छोड़ने वाले नहीं- सीएम, प्रदेश में दंगा,फसाद करने वालों पर एक्शन होगा-CM, मानवता में भारत दुनिया में सबसे आगे- सीएम योगी, मोदी है तो मुमकिन है – सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास- सीएम योगी, संकट में क्षमता और योग्यता पता चलती है- सीएम, कोरोना काल में भारत ने विश्व को वैक्सीन दी- CM
➡वाराणसी- विश्व का सबसे बड़े ऑनलाइन रुद्राभिषेक का आयोजन, 11 सितंबर से शुरू होगा विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन रुद्राभिषेक, 1 लाख शिवभक्त एक ही समय में ऑनलाइन होकर लेंगे संकल्प, www.harharmahadeva.com पर जाकर करेंगे रुद्राभिषेक.
➡आगरा- तेल माफिया मनोज गोयल पर कसा शिकंजा,अवैध होटल “ताज-वे इन” को नोटिस जारी,नोटिस के बाद होटल “ताज-वे इन” बंद हुआ,भारत समाचार पर खबर चली तो नोटिस जारी,अग्निशमन विभाग ने होटल को नोटिस दिया था,बिना फायर NOC के संचालित हो रहा था होटल,कुख्यात तेल माफिया मनोज गोयल का है होटल,नोटिस के बाद होटल बंद करके भागा पूरा स्टाफ,प्रशासन को गुमराह करने के लिए बंद किया होटल.
➡अमेठी- तेज़ रफ़्तार ट्रक ने चलती कार को मारी टक्कर, कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से हुऐ घायल, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, जगदीशपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला.
➡उन्नाव- एआरटीओ से ट्रांसपोर्टर की गुंडई का वीडियो आया सामने,हाईवे पर ड्यूटी कर रहे एआरटीओ से की अभद्रता,ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई के दौरान की अभद्रता,कानपुर उन्नाव हाइवे से पकड़ी थी 5 ओवरलोड गाड़ियां,15-20 गुंडों को लेकर पहुंचे ट्रांसपोर्टर छुड़ा ले गए गाड़ियां,लखनऊ से ड्यूटी करने आये थे एआरटीओ अमित राजन,घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले का हुआ खुलासा.
➡नोएडा – टावर क्रेन का रस्सा टूटने से मज़दूर की मौत, मौके पर एक मज़दूर की दर्दनाक मौत, हादसे में 4 अन्य मज़दूर गंभीर घायल, बिल्डंग टावर पर क्रेन से कर रहे थे काम, अचानक रस्सा टूटने से पूरी क्रेन आ गई नीचे, घायलों का जेपी अस्पताल में चल रहा इलाज, कृष्णा बिल्ड स्टेट कम्पनी की साइड पर हुआ हादसा, सेक्टर 126 थाना क्षेत्र की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- स्वाट टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,पुलिस ने 9 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,18 कुंतल से ज्यादा एल्युमिनियम का तार बरामद,एक मिनी वैन एक छोटा डीसीएम भी बरामद,बिजली विभाग में तैनात कर्मचारी की मदद से चोरी करते थे,शातिर चोर शटडाउन लेकर खंभे से काटते थे तार,टाण्डा कोतवाली क्षेत्र से हुई सभी की गिरफ्तार.
➡प्रयागराज- प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे प्रयागराज,लालगोपालगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,झूसी स्थित पार्टी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन,शिवपाल सिंह यादव सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम,कल सुबह 9.30 बजे पूर्व मंत्री लल्लन राय के घर पर करेंगे प्रेसवार्ता,महंत नरेंद्र गिरी की पहली पुण्यतिथि में होंगे शामिल.
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की पहली पुण्यतिथि कल,मठ बाघंबरी गद्दी में मनाई जाएगी पहली पुण्यतिथि,सुबह 11 बजे मठ बाघंबरी गद्दी में होगी श्रद्धांजलि सभा,देशभर के हजारों साधु संत श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल,तेरह अखाड़ों के प्रमुख संत भी श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल,सत्ता, विपक्ष के कई बड़े नेता भी श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल.
➡अमरोहा- एक गांव के 3 परिवार पलायन को मजबूर,दबंगों द्वारा परिवार के मकान, जमीन पर कब्जे का आरोप,विधायक महेंद्र खड़गवंशी पर कब्जा करवाने का आरोप,बच्चों समेत परिवार के लोग कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे,पीड़ित परिवार 3 दिन से अधिकारियों के काट रहा चक्कर,हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कालका डगरौली का मामला.
➡कन्नौज- 2 वर्ष पूर्व किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप का मामला,पड़ोसियों ने बहाने से किया किशोरी का अपहरण,2 साल तक बरेली में अपहरणकर्ताओं के चंगुल में फंसी रही,गर्भवती होने के बाद किसी तरह भागकर आई किशोरी,पीड़िता की मां ने 2 महिलाओं, 8 के खिलाफ दर्ज कराया केस,सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला.
➡उन्नाव – गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए गए 5 बच्चे गंगा नदी में डूबे, मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में नहाने उतरे थे 5 बच्चे, अचानक गहरे गड्ढे में जाने से डूबे बच्चे, मचा हड़कंप, गहरे गड्ढे के पानी में जाने से 2 की मौत, एक की हालत गंभीर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर घाट का मामला.
➡वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,’पिछले 5 वर्षों में व्यापक परिवर्तन आया है’,’गांधी जी के नाम पर सत्ता प्राप्त करने की कोशिश’,जो भारत के साथ हो उसे स्वीकारे- सीएम योगी,’जो भारत के विरोध में हो उसे धिक्कारने में गुरेज नहीं’,’मोदी@20 पुस्तक मोदी जी के उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है.’
➡बुलंदशहर- जिलाधिकारी ने मामले में लिया संज्ञान,मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी जांच में जुटे,कई दिनों से स्कूल में अचानक बेहोश हो रहे हैं बच्चे,बच्चों के बेहोश होने की वजह जहरीली गैस बताई जा रही,सिकंदराबाद के गोपालपुर में बने विद्यालय का मामला.
➡आगरा – तेल माफिया मनोज गोयल पर कार्रवाई तेज, अवैध होटल ताज वे इन को जारी किया गया नोटिस, अग्निशमन विभाग ने जारी किया नोटिस, बिना फायर की एनओसी के संचालित हो रहा था होटल, तेल माफिया मनोज गोयल का है होटल.
➡बदायूं- गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक डूबा, ग्रामीणों ने गंगा से युवक को बाहर निकाला, युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,दातागंज के ग्राम नगरियाखनू का मामला.
➡ललितपुर- गणेश प्रतिमा विसर्जन में जमकर मारपीट, विसर्जन करने से रोकने पर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल, सीओ ने ग्रामीणों से तहरीर लेकर दिया कार्रवाई का आश्वाशन, थाना जखोरा क्षेत्र नदनवारा गांव का मामला.
➡गोरखपुर- एक्शन मे ADG अखिल कुमार,नशीली दवाओं की तस्करी, बिक्री को लेकर की मीटिंग,जॉन के तीनो DIG और 11 कप्तानों के साथ की मीटिंग,गूगल मीट के माध्यम से की ऑनलाइन मीटिंग,सभी कप्तानों ने अभी तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की.
➡सोनभद्र- महिला की डिलेवरी टार्च की रोशनी में किया गया, महिला की डिलेवरी का वीडियो हो रहा है वायरल, अस्पताल में डिलीवरी वार्ड पूरे तरीके से अंधेरे में था, सीएचसी का सोलर पैनल, जनरेटर महीनों से खराब है, चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡बुलन्दशहर- केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बयान, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले मंत्री, भारत जुड़ा हुआ है, पहले कांग्रेस को जोड़ें’, पीएम मोदी ने 10 लाख नौकरियों की घोषणा की.
➡श्रावस्ती- भिनगा नगर से दिनदहाड़े लाखों की लूट, यासिर ज्वेलर्स से लाखों के जैवरात ले उड़े बदमाश, जैवरात खरीदने के लिए ग्राहक बनकर आये थे 2 लोग, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी, भिनगा कोतवाली अंतर्गत सदर बाजार की घटना.
➡फिरोजाबाद- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, हम जनता की सेवा में सदैव तत्पर हैं – पाठक, ‘अधिकारी जनता के सेवक बन काम कर रहे हैं’, ‘स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर बनाने का प्रयास’, जनता की समस्याओं का समाधान करूंगा- पाठक.
➡फर्रुखाबाद- बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर हंगामा, व्यापारी, नेताओं ने किया जमकर हंगामा, जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार के लगे आरोप, नेताओं ने जेई को जमकर हड़काया सुनाई खरी-खोटी, व्यापारियों ने बिजली विभाग के जेई का कार्यालय घंटों घेरे रखा, मौके पर बवाल बढ़ता देख एसडीओ ने मामले को निपटाया, शहर कोतवाली क्षेत्र के मऊदरवाजा थाना का मामला.
➡हापुड़- पुलिस द्वारा 6 लोगों को हिरासत में लेने का मामला,घुमंतू जाति की दर्जनों महिलाओं ने कोतवाली का किया घेराव,कोतवाली में महिलाओं ने घेराव कर किया हंगामा,युवकों को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए हंगामा,कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर का मामला.
➡एटा- आरएसएस प्रांत संघचालक का राजपाल सिंह का निधन,आंतों में कैंसर की बीमारी से 5 महीनों से चल रहे थे पीड़ित,राजपाल सिंह के निधन से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर,8.30 बजे उनके पैतृक निवास शांति नगर पर पहुंचेगा पार्थिव शरीर.
➡सीतापुर- मिड-डे-मील राशन वितरण में धांधली, कोविड-19 के बच्चों को नहीं दिया गया राशन, कई माह से पर्ची लिए भटक रहे हैं बच्चे, ग्रामीण ने DM से मामले की शिकायत की, महोली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रायपुर का मामला.
➡देवरिया- प्रभारी CMO द्वारा खुद को कई पटलों का आदेश कर चार्ज लेना पड़ा भारी, नवागत CMO डॉ राजेश झा ने आदेशों को किया निरस्त, सुबह भारत समाचार ने प्रमुखता से चलायी थी खबर.
➡मैनपुरी- 40 वर्षीय विचाराधीन बंदी की मौत,हार्ट अटैक से हुई मौत- जेल प्रशासन,बंदी है आक्रोशित कर रहे हैं हंगामा,नहीं दिया गया समुचित इलाज- बंदी,विचाराधीन बंदी को नहीं थी कोई बीमारी,करहल थाने के नगला धर्म का है निवासी.
➡नोएडा- दबंग व्यक्ति ने मंदिर में आई महिला को मारा थप्पड़, व्यक्ति ने महिला को मारा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित महिला ने पुलिस से की शिकायत, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर का मामला.
➡बिजनौर- भाकियू टिकैत गुटके किसानों का चौथे दिन धरना जारी,उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भाकियू का धरना,किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर करेंगे महापंचायत,12 सितंबर को किसान करेंगे महापंचायत.
➡देवरिया- मंदबुद्धि महिला को ग्रामीणों ने रस्सी से पेड़ में बाधा,बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने महिला को रस्सी से बाधा,मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदबुद्धि महिला को छुड़ाया,खामपार थाना क्षेत्र के नोनार गांव का मामला.
➡मिर्ज़ापुर- प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के खिलाफ केस दर्ज, 9 लाभार्थियों के खिलाफ सीडीओ के निर्देश पर केस दर्ज, पैसा खाते में आने के बाद भी नहीं कराया आवास निर्माण, हलिया थाना में दर्ज हुआ मुकदमा.
➡हाथरस – 2 युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, सेना भर्ती के लिए दौड़ रहे थे दोनों युवक, घायलों को सीएचसी में किया गया भर्ती, सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस, थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र की घटना.
➡बाराबंकी- लोनी कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,23 गौवंशीय पशुओं के साथ 10 अभियुक्त गिरफ्तार,400 ग्राम मारफीन और 2 अदद वाहन बरामद,लोनीकटरा थाना क्षेत्र का मामला.
➡बाजपुर- नशे के खिलाफ महिलाओं ने उठाई आवाज, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, महिलाओं ने पुलिस पर लगाया आरोप, नशे के कारोबारियों से अवैध वसूली का आरोप.
➡सीतापुर- सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े हजारों की लूट,बदमाशों ने असलहा दिखा कर लुटे रूपये,व्यापारी ने बदमाशों के खिलाफ केस कराया दर्ज,कोतवाली लहरपुर इलाके का मामला.
➡देहरादून- उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू,सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक,वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बैठक में मौजूद,कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं अहम फैसले.
➡कोटद्वार- कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप का बयान,अवैध खनन को लेकर धीरेंद्र का बयान,अवैध खनन के लिए सत्तापक्ष को जिम्मेदार ठहराया,राजनेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ का लगाया आरोप,’सुखरों पुल के धंसने की बड़ी वजह भी अवैध खनन हैं’,’सब कुछ जानते हुए भी शासन प्रशासन चुप बैठा रहा.’
➡बागेश्वर- 14 सितंबर को होंगे बागेश्वर व्यापारियों के चुनाव, 6 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया, बागेश्वर के नगरीय व्यापारियों का आरोप, प्रशासन से कोई भी मदद व्यापारियों को नहीं मिल पाती, कोरोना काल के बाद से आर्थिक स्थिति पटरी पर नहीं लौटी.
➡रुद्रपुर- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की तैयारी, जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा, सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा का समापन किया जाएगा.
➡हरिद्वार- BJP के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, UKSSSC पेपर घोटाले को लेकर दिया बयान, ‘जांच पूरी होने के बाद ही हम कुछ बता पाएंगे’, किसी भी नियुक्तियों को रोकेंगे नहीं- महेंद्र.
➡दिल्ली- भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर राष्ट्रीय शोक, 11 सितंबर को भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक.
➡दिल्ली- कई राज्यों में BJP ने प्रभारी, सह प्रभारी नियुक्त किए, MP राधामोहन अग्रवाल केरल के सह प्रभारी बनाए गए, बिहार में विनोद तावड़े प्रभारी, हरीश द्विवेदी सह प्रभारी, छत्तीसगढ़ में ओम माथुर प्रभारी, नितिन नबीन सह प्रभारी, सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के प्रभारी बनाए गए.
➡गुड़गांव- कॉमेडियन कुनाल कामरा के खिलाफ ज्ञापन, VHP ने गुड़गांव कमिश्नर को ज्ञापन दिया, 17 सितंबर में होने वाले शो को रद्द करने की मांग, हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने पर आपत्ति.
➡मुंबई- बॉयकॉट ट्रेंड में शामिल हुई एक और बॉलीवुड मूवी,Thank God मूवी का सोशल मीडिया पर विरोध,हिंदू संगठनों ने फिल्म का किया विरोध,फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के अपमान का आरोप,फिल्म में अजय देवगन,सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में,25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म का विरोध.