- शेखर न्यूज पर शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.01.2023
➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान, मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में की बैठक, 88,000 शिकायत मिली थीं- एके शर्मा, ज़्यादातर शिकायतों का निस्तारण हो गया-शर्मा, व्यवस्था अच्छे ढंग से चल रही है- एके शर्मा, ऑनलाइन दिक़्क़तों का निस्तारण के निर्देश दिए, कटिया के माध्यम से लाइट नहीं जलनी चाहिए-शर्मा, विभाग में महीने की समीक्षा होती है- एके शर्मा, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाता.
➡️लखनऊ- सीटेट परीक्षा में पेपर आउट कराने का मामला,अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेने वाला गिरफ्तार,भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य अमित,STF ने अमित सिंह को कलेवा चौराहे से किया गिरफ्तार,अभियुक्त द मास्टर हब नाम से कोचिंग सेंटर चलता था,आरोपी के पास सीटेट परीक्षा के प्रश्न पत्र,प्रवेश पत्र मिले.
➡️लखनऊ- बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन, परिवर्तन चौराहे पर कार्यकर्ता कर रहे हैं प्रदर्शन, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात हुई, बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शस्त्र लाइसेंस की मांग, हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.
➡️लखनऊ- G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस,कलेक्ट्रेट सभागार में DM सूर्यपाल गंगवार ने पीसी की,13 से 15 फरवरी तक लखनऊ में कार्यक्रम- डीएम,प्रचार-प्रसार के लिए 21 जनवरी को मैराथन दौड़- DM.
➡️बस्ती- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा- सीएम, भारत दुनिया का नेतृत्व कर सकता है– सीएम,G-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है– सीएम, हर क्षेत्र में भारत आज प्रगति कर रहा – सीएम,8 साल में खेल को बढ़ावा दिया गया– सीएम, सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है– सीएम योगी, खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा– सीएम,34 हजार ग्राम पंचायतों में खेल भूमि आरक्षित- CM,गांव-गांव में खेल के लिए मैदान होगा- सीएम योगी, दुनिया ने नए भारत का दर्शन किया है- सीएम योगी,भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है– सीएम योगी.
➡️बुलन्दशहर-टोल टैक्स को लेकर टोल प्लाजा पर हाईवोल्टेज ड्रामा, खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताकर हंगामा किया, हंगामे के दौरान टोल प्लाजा पर लगी वाहनों की कतार, टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मियों को हड़काता दिखा युवक, हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,टोल मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर, ग्रेटर नोएडा सीमा लुहारली टोल प्लाज़ा का मामला.
➡️मेरठ- महिला लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,काम कराने के नाम पर 8 हज़ार घूस ली थी,वित्तीय निगम में तैनात है लिपिक कुसुमलता,रिश्वत के 8 हजार रुपए बरामद पूछताछ जारी,एंटी करप्शन की टीम ने की कार्रवाई,सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची एंटी करप्शन टीम.
➡️हापुड़ – आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामीण परेशान, किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे आवारा पशु , गांव पहुंचे ADO और सचिव को ग्रामीणों ने बनाया बंधक , आवारा पशुओं को पकड़ने में विभाग पूरी तरह से नाकाम, ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की, शिकायत के बाद भी ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हुई, किसान रात-दिन खेतों की रखवाली करने को मजबूर , ग़ढ़ कोतवाली क्षेत्र के नानपुर गांव का मामला.
➡️अयोध्या- अयोध्या में राम पथ पर हुआ बड़ा हादसा,दीवार तोड़ते समय हुआ दर्दनाक हादसा,दीवार के मलबे में दबकर मजदूर की मौत,राम जानकी मंदिर के बाहर हुआ हादसा,मंदिर की दीवार तोड़ रहा था मजदूर.
➡️बागपत- UP बोर्ड परीक्षा से पहले कॉलेज के कारनामे का खुलासा,एंट्री के वक्त 106 छात्र-छात्राओं को दर्शाया गया दिव्यांग,अनुक्रमांक पर लिखा गया ब्लाइंड और DUMP,अनुक्रमांक नंबर सूची से मामले का हुआ खुलासा,तत्कालीन प्रधानाचार्य पर लापरवाही बरतने का आरोप,डीएवी इंटर कॉलिज किशनपुर बराल का मामला.
➡️सीतापुर- खेत में मिट्टी से सना मिला किसान का शव,किसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप,खेत की सिंचाई करने निकला था किसान,पत्नी और भाई ने जताई हत्या की आशंका,पड़ोस गांव के लोगों से थी मारपीट की रंजिश,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिसावां थाने क्षेत्र के खोजेपुर गांव का मामला.
➡️बाराबंकी- राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी पहुंचे बाराबंकी,राज्यमंत्री दानिश आजाद का हुआ जोरदार स्वागत,अल्पसंख्यकों का विश्वास और साथ सरकार के साथ-दानिश,पूरी से अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिए समर्पित-दानिश,दरियाबाद विधानसभा में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल,सफदरगंज चौराहे पर BJP नेताओं,कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
➡️हरदोई- इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन,इन्वेस्टर्स समिट में जनपदीय इन्वेस्टर ले रहे भाग,जेके ग्रैंड रिसोर्ट में आयोजित की गई इन्वेस्टर समिट,मंत्री नितिन अग्रवाल,मंत्री रजनी तिवारी भी शामिल हुए,निवेश बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर्स को किया जा रहा प्रोत्साहित,जिलाधिकारी मंगला प्रसाद,एसपी राजेश द्विवेदी मौजूद रहे.
➡️सहारनपुर- फर्जी तरीके से रवन्ने तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा,फर्जी तरीके से रवन्ने तैयार कर विभागों में लगाए जाते थे,जिससे सरकारी पैसे को किया जाता था गबन,गिरोह के दो लोगों को किया गया गिरफ्तार,पुलिस ने कंप्यूटर लैपटॉप भी किया बरामद,सदर बाजार पुलिस ने कलेक्ट्रेट तिराहे से किया गिरफ्तार.
➡️बांदा- महिला ने गांव के एक व्यक्ति पर लगाया आरोप, व्यक्ति पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप, तमंचे के बल पर अपने साथ ले गया था दबंग-महिला, 15 जनवरी तक महिला को बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म, महिला और आरोपी के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग-सीओ सदर, महिला ने आरोपी के साथ किया है प्रेम विवाह-गवेंद्र गौतम सीओ.
➡️मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर BKU व किसानों की महापंचायत, गन्ना भुगतान को लेकर भैसाना मिल पर महापंचायत,, भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में महापंचायत,BKU सुप्रीमो नरेश टिकैत पंचायत में हुए शामिल, मिल पर 300 करोड़ रुपए गन्ना भुगतान बकाया, गन्ना भुगतान में सबसे बेकार मिल है भैसाना बजाज, भैसाना बजाज हिंदुस्तान मिल पर शुरू महापंचायत.
➡️जालौन- अज्ञात कारणों के चलते बुजुर्ग ने ली जल समाधि,नगर क्षेत्र में स्थित पक्का तालाब में ली जल समाधि,तालाब में उतराता शव देखकर पुलिस को दी गई सूचना, स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया बाहर,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , जालौन कोतवाली के जालौन कस्बे का मामला.
➡️हरदोई – सपा नेता की बेटी लेकर फरार हुआ BJP नेता, BJP के नगर महामंत्री आशीष शुक्ला फरार, सपा नेता की 25 वर्षीय बेटी को लेकर फरार, 47 वर्षीय आशीष 25 साल की युवती को लेकर फरार, बीजेपी ने आशीष शुक्ला को पार्टी से निकाला, आशीष के 2 बेटे हैं, बड़ा बेटा 21 साल का है, आशीष शुक्ला पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज.
➡️जालौन- जालौन में लड़कियों की हुड़दंग का वीडियो,अज्ञात कारणों के चलते छात्राएं आपस में भिड़ी,मारपीट के दौरान जमकर चले लात घूसे,साथ में पढ़ने वाले छात्र करते रहे बीच बचाव,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,उरई कोतवाली के स्टेशन रोड का वायरल वीडीओ.
➡️सहारनपुर- पुलिस ने 3 शातिर लोगों को किया गिरफ्तार,देहात कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले को किया अरेस्ट,बैनामा करने वाले 3 शातिरों को किया गिरफ्तार,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने किया भंडाफोड़.
➡️एटा- पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार,क्राइम ब्रांच और पुलिस की सयुक्त कार्रवाई,चोरी की वारदात में 2 साल से फरार था आरोपी,थाना पुलिस,क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार,नगला सरदार अलीगंज तिराहे से किया गिरफ्तार.
➡️इटावा- मध्यप्रदेश की इंदौर जेल से फरार इनामी अरेस्ट,ईमानी अपराधी अपने सगे भाई समेत गिरफ्तार,बिठोली पुलिस और एसओजी की टीम ने पकड़ा,पुलिस मुठभेड़ में दोनों को किया गया गिरफ्तार,तमंचा,कारतूस, चाकू और बाइक बरामद की गई.
➡️बस्ती- सांसद खेल महाकुंभ बस्ती का उद्घाटन, पीएम मोदी ने खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया,दिल्ली से पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया, 28 जनवरी तक चलेगा सांसद खेल महाकुंभ, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद.
➡️रायबरेली- रायबरेली में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, मंत्री दिनेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया, फिरोज गांधी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में हो रहा कार्यक्रम.
➡️सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,घर के भीतर विवाहिता का बेड पर मिला शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,राबर्ट्सगंज कोतवाली के पूरब मोहाल की घटना.
➡️देहरादून- देहरादून में एक दर्जन जगहों पर CBI की छापेमारी, उद्योगपति विंडलास के मामले में सीबीआई की रेड, विंडलास के आवास पर CBI टीम पूछताछ कर रही है,बताया जा रहा कि CBI ने कुल 4 मामले दर्ज किए हैं, सुधीर विंडलास के खिलाफ 3 केस CBI को ट्रांसफर हुए थे, राज्य सरकार ने तीन केस CBI को ट्रांसफर किया था.
➡️बागेश्वर – राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन,उत्तरायणी मेला के अवसर पर कराई प्रतियोगिता, जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा प्रतियोगिता, विजेता खिलाड़ियों को आज सम्मानित किया गया.
➡️दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन- खेल महाकुंभ नई उड़ान का अवसर- पीएम मोदी,हजारों युवाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया-PM,खिलाड़ियों के लिए खेल साधना,तपस्या- पीएम मोदी,युवा शक्ति को इस प्रतियोगिता से लाभ- पीएम मोदी,ये खेल महाकुंभ खिलाड़ियों को अवसर देगा- पीएम,बड़ी संख्या में बेटियां खेल प्रतियोगिता में शामिल- PM,खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए चुना जा रहा- पीएम मोदी,सभी सांसद नई पीढ़ी का भविष्य बना रहे- पीएम मोदी,माता-पिता खेल को गंभीरता से ले रहे हैं- पीएम मोदी,मोटे अनाज को अपनी डाइट में शामिल करें- पीएम,खेल के क्षेत्र में युवा अपना करियर बना रहे- पीएम.
➡️दिल्ली- 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव पर प्रेस वार्ता,चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस,पूर्वोत्त के 3 राज्यों में चुनावी बिगुल बजा,तीनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान,16 फरवरी को त्रिपरा में होंगे विधानसभा चुनाव,16 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग होगी,27 फरवरी को नागालैंड, मेघालय में वोटिंग,2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे,नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में होने हैं चुनाव,सुरक्षित चुनाव हमारा लक्ष्य- चुनाव आयोग,मार्च में 3 राज्यों का कार्यकाल खत्म होगा-EC,तीनों राज्यों में 2.28 लाख वोटर नए जुड़े- EC,तीनों राज्यों में महिला वोटरों की भागीदारी ज्यादा-EC,तीनों राज्यों में चुनावी हिंसा की घटनाएं नहीं होती हैं-EC.
➡️दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बयान,सीमावर्ती गांव में विकास के कार्य होंगे- CM धामी,संगठन और सरकार दोनों विकास कार्य करेंगे- CM धामी,संगठन के विस्तार को लेकर काम करेंगे- CM धामी,केदारनाथ, बद्रीनाथ मास्टरप्लान की चर्चा हुई- CM धामी,जोशीमठ के लोगों के पुनर्वास पर काम जारी- CM धामी.
➡️दिल्ली- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक दिवसीय यूपी दौरा, गाजीपुर और वाराणसी में जेपी नड्डा के कार्यक्रम, 20 जनवरी को गाजीपुर,वाराणसी में रहेंगे जेपी नड्डा, गाजीपुर में बूथ अध्यक्षों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे, पूर्व सैनिकों के साथ जेपी नड्डा का संवाद कार्यक्रम, ITI मैदान गाजीपुर में जनसभा संबोधित करेंगे नड्डा, लोकसभा संचालन समिति,पदाधिकारियों के साथ बैठक.
➡️दिल्ली- मनप्रीत सिंह बादल ने बीजेपी ज्वाइन की,पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री का कांग्रेस से इस्तीफा,कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के हुए मनप्रीत बादल,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने BJP ज्वाइन कराया.
➡️दिल्ली- बिहार में जातिगत जनगणना कराने का मामला, सुप्रीम कोर्ट से सरकार के फैसले पर रोक की मांग,हिंदू सेना ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका.
➡️यूक्रेन- यूक्रेन की राजधानी कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 बच्चों सहित 18 लोगों की हादसे में मौत,10 बच्चों समेत 22 लोग अस्पताल में भर्ती,हादसे में यूक्रेन से गृहमंत्री की मौत हुई.