उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:30 बजे की बड़ी खबरें….* 18.02.2023

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 18.02.2023

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, सहकारिता गन्ना समिति चुनाव की तैयारी चल रही- दयाशंकर, लोकसभा चुनाव पर भी हमारा फोकस है – दयाशंकर सिंह, हम इसके लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं – दयाशंकर, गृहमंत्री अमित शाह भी यूपी दौरे पर आएंगे – दयाशंकर, जो जिम्मेदारी हमें मिलेगी हम लोग निभाएंगे- दयाशंकर, सपा विशेष लोगों की पार्टी,सपा के अंदर ही कलह है- दयाशंकर.

➡लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह का बयान, आज यूपी में बुलडोजर नीति चल रही – संजय सिंह, बाबा बुलडोजर मौत का बुलडोजर बन गया- संजय, बुलडोजर नीति ने तालिबान बना दिया- संजय सिंह, कानपुर देहात में मैं परिवार से मिलने गया- संजय, शिव मंदिर बुलडोजर से गिरा दिया गया है – संजय, ‘PM कहते थे 2022 तक पक्का मकान मिल जाएगा’, ‘पक्का मकान नहीं मिला जो था वो भी गिरा दिया’, झोपड़ी में आग लगा दी, मां-बेटी को मार दिया- संजय, ये आत्महत्या नहीं,जिला प्रशासन ने हत्या की- संजय, घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं- संजय सिंह, परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिया जाए- संजय सिंह, हाईकोर्ट की निगरानी में घटना की जांच हो – संजय, 72 प्लाट एक मंत्री को दिए क्या बुलडोजर चला?- संजय, AAP प्रदेश में बुलडोजर के खिलाफ प्रदर्शन करेगी- संजय, जिलों में आहुति बुलडोजर यज्ञ किया जाएगा- संजय सिंह, हजारों करोड़ रुपए तालिबान को BJP ने दिए हैं- संजय सिंह.

➡लखनऊ- बीकेटी विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, मामपुर बाना और शाढ़ामऊ के कर्मियों का प्रदर्शन, पावर हाउस के बाहर हो रहा कर्मियों का प्रदर्शन, 5 संविदा कर्मियों को हटाने से नाराज हैं बिजली कर्मी, काम बंदकर संविदा कर्मियो का प्रदर्शन.

➡लखनऊ- महाशिवरात्रि के दिन मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़, चंद्र केश्वर महादेव की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे लोग, बीकेटी के चंद्रिका देवी मंदिर में लोगों ने किया दर्शन, 50 हजार से अधिक भक्तों ने की पूजा अर्चना.

➡आगरा- बेखौफ दबंगों ने युवक को बुरी तरह पीटा, बीच बचाव करने आए लोगों को भी पीटा, डंडों से दबंगों ने की बीच बाजार पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल, शराब पिलाने को रोकने को लेकर हुआ विवाद, शाहगंज के खेरिया मोड़ का बताया जा रहा वीडियो.

➡मेरठ- पुलिस अभिरक्षा से दो लुटेरे फरार, मेडिकल परीक्षण के दौरान दोनों लुटेरे हुए फरार, कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर छुड़ाया, मेट्रो प्लाजा थाना रेलवे रोड इलाके से हुए फरार, फरार बदमाशो के नाम नसीमुद्दीन और विजय, जैन शिकंजी ऑउटलेट के मालिक से की थी लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में कर रही है कॉम्बिंग

➡बस्ती – राजभवन पहुंचे बिहार राज्य के औरंगाबाद के सांसद, सांसद सुशील सिंह ने स्वामी प्रसाद पर साधा निशाना, रामचरितमानस एक ग्रंथ ही नहीं एक सच्चाई है-सुशील, सस्ती लोकप्रियता के लिए आलाप कर रहे मीडिया में-सुशील, स्वामी प्रसाद माफी मांग ले उनके लिए बेहतर होगा- सुशील.

➡चित्रकूट- मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विकास भवन में प्रेसवार्ता की, नरेंद्र कश्यप ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, सपा के चरित्र को कौन नहीं जानता है- नरेंद्र कश्यप, ‘जिस पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी’, ‘ऐसे लोगों से रामचरितमानस के सम्मान की कैसी उम्मीद’, प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा, ‘सपाइयों से अब यूपी का विकास देखा नहीं जा रहा’.

➡बदायूं- गंगा नदी में 5 छात्रों के डूबने से हड़कंप, गंगा नदी में 5 छात्र डूबे, 3 छात्र लापता, लापता छात्रों की तलाश में गोताखोर जुटे, महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान को गए थे छात्र, बाहर निकाले गए छात्र अस्पताल में भर्ती, उझानी कोतवाली के कछला घाट का मामला.

➡बदायूं- पुलिस,राजस्व की टीम पर झोपड़ी हटाने का आरोप, महिला ने झोपड़ी हटाने का आरोप लगाया, पिछले 20 साल से झोपड़ी में रह रही थी महिला, आईजी बरेली को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, न्याय न मिलने पर आत्महत्या की बात कही, उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर पुख्ता का मामला.

➡पीलीभीत- प्रसव के दौरान CHC में महिला की मौत का मामला, CHC पर शव लेकर बैठे परिजन कार्रवाई को लेकर अड़े, पुलिस शव को पीएम के लिए भेजने का बना रही दवाब, परिजनों की SDM और CO से हुई जमकर नोलझोक, पीलीभीत के बरखेड़ा सीएचसी का मामला.

➡चंदौली- चंदौली के लापरवाह बिजली एक्सईएन पीके गुप्ता निलंबित, एमडी के निरीक्षण में एक्सईएन पाए गए थे दफ्तर से गायब, कार्य में लापरवाही,विभागीय कार्यों में सुस्ती पर गिरी गाज, मुख्य अभियंता कार्यालय से संबंध हुए एक्सईएन पीके गुप्ता, पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड के एमडी ने किया निलंबित.

➡शामली- शामली एसपी ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण, साइकिल पर सवार होकर किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में डाक कांवड़ियों का आगमन, एसपी ने कांवड़ मार्ग पर तैनात पुलिस ड्यूटी को देखा, कैराना पहुंचकर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

➡अमरोहा- जल चढ़ाने जा रहे युवक ने की हर्ष फायरिंग, जलाभिषेक को जा रहे अन्य शिवभक्तों ने किया विरोध, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को रोका, संदिग्ध परिस्थितियों में दारोगा को लगी गोली, गोली लगने से दारोगा का हाथ फटा, गोली लगने से दारोगा महेंद्र कुमार शर्मा घायल, पुलिस ने तमंचे के साथ आरोपी को पकड़ा, नौगांवा क्षेत्र के मूंढा मुकरी गांव का मामला.

➡अलीगढ़ – सरकारी अस्पताल के गेट पर प्रसूता ने जन्मा बच्चा, परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ पर लगाया गंभीर आरोप, प्रसूता और परिजनों की अनसुनी का लगाया आरोप, अल्ट्रासाउंड को ले जाते वक्त प्रसूता ने जन्मा मृत बच्चा, पीड़ित परिजनों ने हॉस्पिटल में काटा जमकर हंगामा, छर्रा के मैटरनिटी विंग समीदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- निक्की हत्याकांड का मामला नोएडा से जुड़ा, ग्रेनो स्थित आर्य समाज मंदिर में की थी शादी, गवाहों के बीच निक्की और साहिल ने की थी शादी, ग्रेनो के ही निजी कॉलेज में दोनों पढ़ते थे, शादी के बाद ग्रेटर नोएडा में ही रहते थे दोनों, 10 फरवरी को साहिल ने निक्की की हत्या की थी, साहिल ने फ्रिज में रखा था निक्की का शव.

➡ग्रेटर नोएडा- रेरा ने 2 बिल्डर फर्म पर 30 लाख का जुर्माना लगाया, प्रमोटर महालक्ष्मी बिल्डटेक लिमिटेड पर जुर्माना लगा, बिल्डर के फर्म 10 लाख का जुर्माना लगाया, महालक्ष्मी इंफ़्राहोम प्राइवेट लिमिटेड पर जुर्माना, महालक्ष्मी इंफ़्राहोम प्राइवेट लिमिटेड पर 20 लाख का जुर्माना, एग्रीमेंट फॉर सेल का उल्लंघन पर लगाया जुर्माना, जुर्माने की रकम जमा न करने पर होगी वसूली.

➡लखीमपुर खीरी- दिनदहाड़े अपहरण की घटना से हड़कम्प, बदमाशों ने एक बच्चे का अपहरण किया, शोर मचाने पर बच्चे को फेंक कर फरार,12किमी दूर चौका सायफन पर बच्चे को फेंका, घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, शारदानगर के गुलरीपुरवा इलाके का मामला.

➡पीलीभीत- 10वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला, तमंचे की नोक पर दबंगों ने छात्र को जंगल में पीटा, पेपर देकर घर जा रहा था पीड़ित दलित छात्र, पीड़ित ने थाने से लेकर सीओ से लगाई फरियाद, बीसलपुर कोतवाली इलाके के जोगीठेर का मामला.

➡प्रतापगढ़- अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, पुलिस चौकी के सामने लगी डिवाइडर से टकराई, चौकी के सामने खड़ी दो बाइक को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने कार चला रहे युवक को पकड़ा, नगर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी का मामला.

➡आगरा- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुसी, हादसे में 2 की मौके पर मौत, 2 गंभीर घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, फतेहाबाद क्षेत्र के एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा का मामला.

➡हरदोई-युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सड़क किनारे खाई में मिला युवक का शव, मृतक के पिता ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेनीगंज के बरगदिया मोड़ के पास की घटना.

➡आगरा- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र पहुंचे आगरा, मनकामेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना, महाशिवरात्रि पर्व पर किया रुद्राभिषेक, पुलिस कमिश्नर और डीएम भी रहे मौजूद.

➡आगरा- भोले के जयकारों से गूंजा चम्बल का जंगल, चंबल किनारे स्थित शिव मंदिर पर उमड़ी भीड़, महाशिवरात्रि को लेकर लोगों ने की पूजा अर्चना, पिनाहट के करकौली गांव के मन्दिर का मामला.

➡हमीरपुर- शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, हर्ष फायरिंग में दो बाराती को लगी गोली, दो की हालत गंभीर,उरई मेडिकल कॉलेज रेफर, राठ कोतवाली इलाके का मामला.

➡संभल- महाशिव मंदिर पर पहुंचे डीएम,एसपी, मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया, लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे शिव मंदिर.

➡कन्नौज – महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, बाबा गौरीशंकर मंदिर में भोले का हुआ भव्य श्रृंगार, शिवमंदिरों के बाहर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद.

➡गाजीपुर- टमाटर लदी पिकअप से बरामद हुई अवैध शराब, शराब के साथ एक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार, करीब 3 लाख रुपये की कीमत की शराब बरामद, करंडा पुलिस और स्वाट टीम ने की बरामदगी.

➡बिजनौर- डिलीवरी के दौरान महिला ने तोड़ा दम, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप, परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामा, नांगल सोती के पीएचसी इलाके का मामला.

➡बुलंदशहर- चोर लाखों के आभूषण और नगदी पर किया हाथ साफ, गेट काटकर घर में दाखिल हुए चोर,दिया अंजाम, घटना के वक्त शादी समारोह में गया था परिवार, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ा का मामला.

➡एटा- जलेसर में महाशिव रात्रि की धूम, शिव मंदिरों में लगा भक्तो का तांता, मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया पूजा-अर्चना.

➡सुल्तानपुर- शाहपुर लपटा में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ व मां पार्वती के किए दर्शन, शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब.

➡हरदोई – चार लोगों ने युवक पर किया हमला, पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला, युवक के आई गंभीर चोटें,अस्पताल में भर्ती, संडीला कस्बे के इमलिहाबाग चौराहे का मामला.

➡हरदोई- अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, टेंट का सामान लेकर जा रहा था ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रैक्टर ट्राली पर सवार तीन मजदूर घायल, घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, अरवल के शेखपुर भट्ठे के पास की घटना.

➡हरदोई- किन्नरों ने युवक का काटा गुप्तांग, मामूली विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा, युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, शाहाबाद थाना क्षेत्र का मामला.

➡सोनभद्र- डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, टैंकर पलटने से हजारों लीटर डीजल सड़क पर गिरा, टैंकर पलटने से बाल बाल बच्चे चालक-खलासी, शक्तिनगर के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की घटना.

➡श्रावस्ती- पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरों का तांडव, ज्वैलरी और रेडीमेड की दुकान से लाखों की चोरी, दुकान के पीछे लगे चैनल तोड़कर दुकान में घुसे चोर, भिनगा क्षेत्र के भंगहा पुलिस चौकी के पास का मामला.

➡बदायूं- सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, घटिया सामग्री से हो रहा सड़क का निर्माण, भाकियू के साथ ग्रामीणों ने किया विरोध, खंडवा उघैती लिंक मार्ग पर हो रहा सड़क का निर्माण.

➡रुड़की- डाडा जलालपुर में धारा 144 लगाने से ग्रामीणों में रोष, श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे गांव, पुलिस ने श्रद्धालुओं से की अपील, धारा 144 का पालन करने की अपील की, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बातचीत जारी, भगवानपुर इलाके के डाडा जलालपुर का मामला.

➡कालाढूंगी- महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया, कांवड़ियों ने पवित्र जल से शिवलिंग का किया जलाभिषेक, स्थानीय लोगों ने गीत संगीत के साथ किया स्वागत.

➡दिल्ली- दिल्ली में मेयर का चुनाव 22 फरवरी को हो सकता है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव, 22 फरवरी को चुनाव कराने का प्रस्ताव उप राज्यपाल को भेजा.

➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, मेयर चुनाव के मामले में SC में बड़ी जीत-केजरीवाल, AAP और दिल्ली के लोगों की बड़ी जीत हुई-केजरीवाल, ‘बीजेपी की कोशिश को SC ने नाक़ाम कर दिया है’, ’22 फरवरी को चुनाव करवाने का प्रस्ताव भेजा है’, LG ने कोर्ट में केस को इनफ्लुएंस करने की कोशिश की-केजरीवाल, ‘LG ने अफ़सर को अपने सभी ग़लत काम डिफेंड करने को भी कहा’, ‘एक सच्चाई को कोर्ट में रखने से रोकने के लिए LG ने षड्यंत्र रचा’, वो जानते थे कि उन्होंने जो किया वो गैरकानूनी है- केजरीवाल, ‘अगर SC में पोल खुल जाती तो वो मुंह दिखाने लायक नहीं रहते’.

Related Articles

Back to top button