उत्तरप्रदेशदिल्लीराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:30 बजे की बड़ी खबरें……. 11.01.2023

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:30 बजे की बड़ी खबरें…….

➡️लखऩऊ- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का बयान, किसी अपराधी को अपराध नहीं करने देगें- नंदी, 2017 के पहले गुंडे ज़िले-थाने चलाया करते थे-मंत्री, योगीजी के आने के बाद गुंडाराज कम हो गया-मंत्री, योगीजी अपने पिता की मौत पर भी विचलित नहीं हुए, कोई भी व्यक्ति क़ानून से बड़ा नहीं है- मंत्री नंदी, 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य यूपी है- मंत्री, गंगा एक्सप्रेस भी जल्द बन के तैयार होगा- मंत्री नंदी, उत्तर प्रदेश आज बदला हुआ है – नंद गोपाल गुप्ता, उत्तर प्रदेश आपके स्वागत करने के लिए तैयार-मंत्री, उत्तर प्रदेश आज सात राज्यों से जुड़ा हुआ है- मंत्री, 100 से ज़्यादा ज़िले आज उत्तर प्रदेश पर निर्भर हैं.

➡️लखनऊ- सर्दी में ठिठुर रही बुजुर्ग महिला को SDM ने पहुंचाई मदद, बुजुर्ग शिवप्यारी को एसडीएम हनुमान प्रसाद से मिला सहारा, भीषण ठंड में खुले पेड़ के नीचे चारपाई पर लेटी थी महिला, बुजुर्ग शिवप्यारी को एसडीएम हनुमान प्रसाद से मिला सहारा, SDM ने बुजुर्ग मां को गर्म कपड़े,कम्बल देने के साथ पिलाई चाय, बुजुर्ग महिला के बेटों और बहू ने ही घर से निकाल दिया था, एसडीएम ने दोनों को बुलाकर लगाई कड़ी फटकार, भेजा घर, मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय के पास का मामला.

➡️लखनऊ- मोहन भागवत पर मौलाना सुफियान निज़ामी का बयान,मुसलमानों ने कभी वर्चस्व की लड़ाई नहीं लड़ी-निज़ामी, मुसलमानों ने आज़ादी की लड़ाई में कुर्बानियां दी-निज़ामी, हम आज़ादी के साथ संविधान का पालन कर रहते हैं-निज़ामी,हमको अपने हमवतनों पर पूरा भरोसा है-निज़ामी,मुल्क की तरक़्क़ी में हम योगदान देते हैं-निज़ामी, भागवत के बयान का हम इस्तक़बाल करते हैं-निज़ामी, मुसलमानों को ना कोई डर है ना कोई खौफ है-निज़ामी,मुसलमान कोई वर्चस्व की लड़ाई नही लड़ता है-निज़ामी.

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक, जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की, बरेली मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री आवास पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, देवीपाटन के जनप्रतिनिधियों के साथ भी होगी समीक्षा बैठक, शाम 5 बजे से सीएम आवास पर होगी समीक्षा बैठक.

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज में वकीलों की पिटाई के मामले में सपा का ट्वीट , सरकार और पुलिस पर लगाया अधिवक्ताओं के शोषण का आरोप, भाजपा सरकार में पुलिस का उत्पीड़न लगातार बढ़ रही- सपा, प्रदेश में हर वर्ग का शोषण चरम पर है- समाजवादी पार्टी , ‘आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो,पीड़ितों को न्याय मिले’.

➡️लखनऊ- 14 से शुरू हो जाएगा एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर, शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए फ्लाईओवर , 14 जनवरी से फ्लाईओवर पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी , फ्लाईओवर का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे लोकार्पण, शहीद पथ से एयरपोर्ट आना-जाना आसान हो जाएगा, 1997.88 मीटर लंबा है एलीवेटेड फ्लाईओवर, इसके निर्माण पर 134 करोड़ खर्च किए गए हैं.

➡️लखनऊ- लखनऊ में रोडशो कार्यक्रम में एमओयू साइन, टॉप 5 MOU हुए आज के कार्यक्रम में साइन,वरुण बेवरेज की तरफ़ से 3400 करोड़ का MoU,सीटी गोल्ड ग्रुप ने 3000 करोड़ का MoU किया, हल्दीराम ग्रुप ने 1310 करोड़ का MoU साइन किया,धर्मपाल जनपाल ग्रुप ने 900 करोड़ का MoU साइन किया, महेश गुप्ता केंट आरओ ने 500 करोड़ का MoU साइन किया.

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज में वकीलों की पिटाई का मामला, लखनऊ के सभी बार के अध्यक्ष और महामंत्री की बैठक, बैठक में 10 दिन तक हड़ताल को स्थगित किया गया, वकीलों के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लिए गए, मुकदमे में एफआर नहीं तो फिर होगा आंदोलन, दोनों दरोगाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, वकीलों की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित हुई.

➡️लखनऊ- नगर निगम ठेकेदारों से काम करवाने के बाद नहीं करता भुगतान, लखनऊ नगर निगम में 200 करोड़ से ज़्यादा के भुगतान पेंडिंग, मंगलवार को ठेकेदारों ने किया था नगर निगम में प्रदर्शन, नगर आयुक्त ने 17 तारीख तक भुगतान का दिया आश्वासन, ठेकेदारों ने अपना प्रदर्शन आश्वासन के बाद स्थगित किया, भुगतान ना होने पर आगे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की चेतावनी.

➡️लखनऊ- वकीलों के प्रदर्शन मामले स जुड़ी खबर, प्रदर्शन टलने के बाद भी पुलिस तैनात, एहतियातन अभी भी पुलिस कर्मी तैनात,हाईकोर्ट चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक सुरक्षा, परिवर्तन चौराहे पर सभी रास्तों को किया बैरिकेट,कई थानों के प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.

➡️सहारनपुर- खनन माफिया हाजी इकबाल की सम्पत्ति की कुर्की, थाना मिर्जापुर पुलिस कुर्की के लिए पहुंची मौके पर, थाना मिर्जापुर में नूरहसन ने लिखवाया था मुकदमा, हाजी इकबाल के खिलाफ 32 लाख हड़पने का आरोप, ग्लोकल यूनिवर्सिटी में काम करने के नहीं दिए हैं पैसे , थाना मिर्जापुर पुलिस ने की थी मामले की जांच, कुर्की की सभी तैयारियां पूरी थोड़ी देर में होगी कुर्की, जनकपुरी के न्यू भगत सिंह कॉलोनी में होनी है कुर्की.

➡️कानपुर – IIT कानपुर भूवैज्ञानिक प्रो० राजीव सिन्हा का बयान, जोशीमठ लैंड स्लाइडिंग जोन में है- राजीव सिन्हा, स्लाइडिंग होने से पत्थर कमजोर हो गए- राजीव सिन्हा,‘अधिकतर घर और होटल इसके मलबे पर खड़े है’, ‘बरसात का मौसम यहां और खतरनाक हो सकता है’, पत्थर में जमे पानी का प्रेशर बढ़ गया है- राजीव , ‘आसपास के इलाकों को तुरंत खाली कराना चाहिए’.

➡️हरदोई – पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मारपीट का वीडियो, कार्यालय में अधिवक्ता के साथ जमकर मारपीट, अधिवक्ता ने रुपए छीनने का लगाया आरोप, कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किया बीच-बचाव,पीड़ित महिला का बयान कराने कार्यालय पहुंचा था अधिवक्ता, विपक्षियों ने पीड़िता से सुलह समझौता का दबाव बनाया.

➡️बाराबंकी- रामनगर ब्लॉक में सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान पहुंचे, सैकड़ों की संख्या में 2 विकास खंडों के ग्राम प्रधान पहुंचे, मनरेगा कार्यों के बहिष्कार के लिए SDM को दिया ज्ञापन, ज्ञापन के दौरान ग्राम प्रधानों ने किया पैदल मार्च, बांदा-बहराइच मार्ग हाईवे-1 पर लगा लंबा जाम, थाना रामनगर के विकासखंड का पूरा मामला.

➡️मथुरा- जेल सुप्रिडेंट ब्रजेश कुमार की सराहनीय पहल, कैदी तैयार कर रहे भगवान की पोशाक और एलईडी बल्ब, कैदियों की आपराधिक मानसिकता को बदलने के लिए उठाया कदम, जेल मे बन्द कैदी अपनी मेहनत से कमा रहे लाखो रुपए, देश के कौन-कौन तक पहुंच रही जेल मे बनी पोशाकें, इस काम के लिए कैदी सुप्रिडेंट को दे रहे है श्रेय, जिला जेल मे बन्द कैदियों की हो रही सराहना.

➡️अलीगढ़- बाइक सवार बहनोई ने साले को मारी गोली, आपसी विवाद में बहनोई ने साले को मारी गोली, एक ही बाइक पर सवार थे बहनोई और साला, पुलिस ने घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा, आरोपी बहनोई को पुलिस ने हिरासत में लिया, हरदुआगंज के जलाली भटौला गांव की घटना.

➡️शाहजहांपुर- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने खिरनी बाग चौराहा जाम किया, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी से नाराज, थाना सदर बाजार के खिरनी बाग चौराहे का मामला.

➡️मिर्जापुर- पीआरडी जवानों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, आर्थिक संकट से जूझ रहे पीआरडी जवानों का प्रदर्शन,जवानों को 4 महीने से नहीं मिला है मानदेय, अपने विभाग का चक्कर लगाते जवान परेशान, यातायात शाखा में ड्यूटी दे रहे हैं पीआरडी जवान.

➡️ललितपुर- तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुसी, सिंचाई विभाग के पांच कर्मचारी घायल, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, 1 कर्मचारी की हालत गंभीर, झांसी मेडिकल रेफर, सदर कोतवाली के NH44 चन्देरा की घटना.

➡️बलिया- बलिया में भू-माफियाओ की दबंगई, बुलडोजर से गरीब की दुकान गिराई, कोर्ट से स्टे आदेश होने के बाद भी दुकान गिराई, तहरीर देने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की-पीड़ित, रसड़ा के ठीक पुलिस चौकी के सामने की घटना.

➡️मऊ- शराब पीने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपों की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, भीटी के बहादुरगंज बस स्टैंड के पास मिला शव, शहर के भीटी के अंधा मोड़ निवासी थी युवक.

➡️रायबरेली- रायबरेली में हुए भीषण सड़क हादसे का मामला, हादसे में अब तक 6 लोगों की हो चुकी है मौत, हादसे में 4 लोगों की हालत नाजुक, 2 लखनऊ रेफर, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में हुआ था भीषण सड़क हादसा.

➡️वाराणसी – सपा व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन,जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, बिजली दर में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर भारी आक्रोश,व्यापार सभा के कार्यकताओं ने ADM को सौंपा ज्ञापन.

➡️कन्नौज – मंत्री असीम अरुण ने लगाया जनता दरबार,कलेक्ट्रेट रोड स्थित कार्यालय में लगा जनता दरबार,फरियादियों की समस्या का होगा त्वरित समाधान- अरुण, कई विभागों के अफसर भी जनता दरबार में मौजूद.

➡️मेरठ- बंदरों के हमले से घायल बच्चे की हुई मौत,3 दिन पहले बच्चे पर बंदरों ने किया था हमला,छत से गिरने पर बच्चे की टूटी थी सिर की हड्डी,परिवार ने निजी अस्पताल में कराया था भर्ती, मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र का मामला.

➡️जालौन- घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, हादसे में चालक की मौत, 4 छात्र हुए घायल, खड़ी डीसीएम में बोलेरो कार ने मारी टक्कर, कदौरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर हाईवे की घटना.

➡️वाराणसी- अस्सी घाट पर चाइनीज मांझा का हुआ विरोध, भाईचारा कमेटी द्वारा विरोध किया गया, दर्जनों की संख्या में लोगों ने किया विरोध, देसी धागे का प्रयोग करना चाहिए-कमेटी, संगठन ने सैकड़ों की संख्या में बांटी पतंग.

➡️आगरा- सड़क दुर्घटना में मोपेड सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खेरागढ़ के भिलावली मोड़ के पास हुई दुर्घटना.

➡️जोशीमठ- भू-धंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा, असुरक्षित भवनों से लोगों को विस्थापित किया जा रहा, सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी विस्थापन किया जा रहा, प्रभावित परिवारों को अंतरिम सहायता दी जा रही है, तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि दी जा रही.

➡️देहरादून- जोशीमठ मामले पर हरीश रावत के धरने का मामला, हरीश रावत के धरने पर बोले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, केवल मीडिया में बने रहने के लिए धरने की नौटंकी-मंत्री, सरकार जोशीमठ के लोगो की परेशानी समझ रही- मंत्री, लेकिन कांग्रेस राजनीति कर रही हैं- मंत्री गणेश जोशी.

➡️हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह, वर्चुअल माध्यम से जुड़े राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी , उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत,केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट मौजूद,अनिता जोशी को दिया गया कुलाधिपति स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय के 27 मेधावी छात्रों को दिए गए स्वर्ण पदक, प्रदेश के 18052 छात्रों को भी दी गई स्नातक की उपाधि, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों को दी उपाधि, 25 करोड़ की लागत से बने 5 भवनों का भी किया लोकार्पण.

➡️देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौन उपवास पर बैठे,गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना,समर्थकों के साथ मौन उपवास पर बैठे हरीश रावत,’जोशीमठ में तोड़े जा रहे भवनों का वन टाइम सेटेलमेंट हो’,बिना किसी पुनर्वास नीति के ध्वस्तीकरण अन्यायपूर्ण-हरीश.

➡️चमोली- कर्णप्रयाग भू-धंसाव का निरीक्षण करने पहुंची टीम, चमोली जिले में भूधंसाव रुकता नजर नहीं आ रहा, जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग में भू-धंसाव की दहशत, कर्णप्रयाग के ही सुभाषनगर के कुछ भवनों में भूधंसाव, सुभाषनगर में कुछ परिवार भूधंसाव की चपेट में आए.

➡️दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, राहुल गांधी को अपना स्क्रिप्ट राइटर बदल देना चाहिए-नकवी,राहुल कहना क्या चाहते है- समझ में नहीं आ रहा है- नकवी , मोहन भागवत ने बिल्कुल सही कहा है- मुख्तार अब्बास नकवी, मुसलमान भारत में बिल्कुल सुरक्षित हैं- मुख्तार अब्बास नकवी.

➡️दिल्ली- डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए 2600 करोड़ को मंजूरी, 2600 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी, केंद्रीय कैबिनेट ने की प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी, भीम BHIM UPI से ट्रांजैक्शन पर मिलेगा इंसेंटिव, 3 मल्टी लेवल को-ऑपरेटिव सोसाइटी के गठन का भी निर्णय.

➡️दिल्ली- लालढांग-चिल्लरखाल सड़क निर्माण में उत्तराखंड को झटका, SC ने लालढांग-चिल्लरखाल सड़क निर्माण पर रोक लगाई, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को निर्देश दिया, लालढांग-चिल्लरखाल क्षेत्र में सड़क निर्माण नहीं होगा-SC, कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी पर संज्ञान लेते हुए आदेश.

➡️दिल्ली- जोशीमठ मामले को लेकर कांग्रेस का चिंतन, अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे कर रहे बातचीत, उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं से फोन पर बातचीत,उत्तराखंड के नेताओं से संपर्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तराखंड कांग्रेस के नेता जोशीमठ के दौरे पर भी पहुंच रहे है.

➡️दिल्ली- अधिकारियों की पोस्टिंग-ट्रांसफर पर SC में हुई सुनवाई, हम इसके संवैधानिक प्रावधानों को देखना चाहते हैं-SC, नियम के हिसाब से कैडर कंट्रोल अथॉरिटी कौन है-SC.

➡️दिल्ली- फ्लाइट में महिला के साथ अभद्रता मामला,शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई,पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई.


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button