उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:30 बजे की बड़ी खबरें….*

24.05.2023

➡️लखनऊ- चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, मेडिकल संस्थानों में खुलेगा इमरजेंसी मेडिसिन विभाग, गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिलने की आस बढ़ी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर आदेश जारी, हर जिले में मजबूत होगी इलाज की व्यवस्था-ब्रजेश, गंभीर रोगियों को बड़े अस्पताल नहीं दौड़ना पड़ेगा, इससे बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा, गंभीर मरीजों को आसानी से इलाज मिल सकेगा, मेडिकल छात्र क्लीनिकल ज्ञान भी हासिल कर सकेंगे.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आयुर्वेदिक विवि सैफई पहुंचे, जन स्वास्थ्य सुविधाओं, व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, डिप्टी सीएम ने मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली, अस्पताल से जुड़ी समस्याओं,गुणवत्ता की जानकारी ली , निर्माणाधीन 500 बेड अस्पताल के कार्यों की प्रगति जानी, उच्च स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-ब्रजेश.

➡️लखनऊ- जोन 8 में महिला सफाई कर्मचारी की हुई मौत, रोड पर सफाई के दौरान स्कूटी सवार ने मारी थी टक्कर, स्कूटी की टक्कर से महिला को आई थी गंभीर चोट, 2 दिनों से महिला का चल रहा था ट्रामा सेंटर में इलाज, इलाज के दौरान महिला सफाई कर्मचारी की हुई मौत, नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को मिलने के लिए बुलाया, पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी.

➡️लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,2024 में जनता विपक्ष को मौका नहीं देगी-भूपेंद्र,नए संसद भवन के दर्शन का नहीं देगी मौका-भूपेंद्र,पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर बैठक हुई, सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाना है-भूपेंद्र,नये संसद भवन का उद्घाटन गर्व की बात है-भूपेंद्र.

➡️लखनऊ- नगर निगम के कर्मचारियों ने किया घेराव, मुख्य और वित्त लेखाधिकारी का घेराव किया, कर्मचारियों की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, नाराज कर्मचारियों ने वित्त,लेखाधिकारी को घेरा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में किया घेराव.

➡️लखनऊ- संसद भवन उद्घाटन पर मोहसिन रजा का बयान,संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी करने जा रहे-रजा, सारा विभाजनकारी विपक्ष विरोध करता दिख रहा- रजा, विश्व के बड़े नेता मोदी जी को ‘बॉस’ की उपाधि दे रहे-रजा, विपक्ष अपनी विभाजनकारी नीति आज दिखा रहा है-रजा, यह विरोध देश के लिए समर्पित PM का विरोध है-रजा.

➡️लखनऊ- केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का बयान, आजम खान को कोर्ट से बरी किए जाने पर बोले, कोर्ट के निर्णय में सरकार दखलअंदाजी नहीं करती-कौशल, कोर्ट का फैसला पहले भी माना है अब भी मानेंगे-कौशल, अखिलेश जी जो भी आरोप लगा रहे गलत है-कौशल, 2024 में बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी-कौशल.

➡️लखनऊ- सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान, आजम खान को बरी किए जाने पर रविदास मेहरोत्रा, बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है-रविदास, BJP को जनता जनता 2024 में जवाब देगी-रविदास, अब हम लोग राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे-रविदास, बीजेपी ने अपनी सत्ता का दुरुपयोग किया है-रविदास.

➡️लखनऊ – गौशाला में महिला का शव मिलने का खुलासा, महिला की हत्या के बाद शव दफनाया गया था, कैलाशपुरी घाट की गोशाला में मिला था शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या की पुष्टि, सिर पर हमला कर की गई थी हत्या- रिपोर्ट, कब्र से शव निकालकर हुआ था पोस्टमार्टम, मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज, महंत रामसुमन चतुर्वेदी समेत 2 पर केस दर्ज , आरोपी महंत और 2 रिश्तेदारों से हो रही पूछताछ.

➡️लखनऊ- बीजेपी कार्यालय पर चल रही बैठक समाप्त, 3 घंटे तक चली बीजेपी की मैराथन बैठक,पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई, सहकारिता चुनाव पर भी बैठक में हुई चर्चा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बैठक कर निकले बाहर.

➡️अयोध्या- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की समीक्षा बैठक संपन्न,सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या पहुंचे हैं अयोध्या,मुख्य सचिव की विजन डॉक्यूमेंट की बैठक संपन्न,आयुक्त सभागार में चल रही थी मुख्य सचिव की बैठक,
अयोध्या के विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश,अयोध्या की विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की- CS,सारे विकास कार्यों पर विस्तार से की गई चर्चा- CS,सभी कार्यों का टाइमलाइन किया गया फिक्स- CS,
आम जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं-मुख्य सचिव,सभी काम समय से होंगे पूरे- मुख्य सचिव.

➡️आगरा- लव जिहाद मामले में हिंदूवादी नेताओं का हंगामा, हिंदूवादी नेताओं ने थाने का घेराव, नारेबाजी की, नाबालिग लड़की को युवक पर भगाने का आरोप, परिजनों की तहरीर पर युवक पर मुकदमा दर्ज, आरोपी युवक की गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन, पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तारी का दिया आश्वासन, आगरा के थाना जगदीशपुर क्षेत्र का मामला.

➡️कौशाम्बी- नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला, पीड़ित ने एसपी से की मामले की शिकायत, पीड़ित कई दिनों से थाने के काट रहा था चक्कर, कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से की शिकायत, दुबई भेजनें के नाम पर डेढ़ लाख की हुई थी ठगी, मंझनपुर काटीपुर का मिथलेश ने युवक से की ठगी, सैनी कोतवाली के भड़ेहरी का मामला.

➡️कन्नौज- दबंग युवक पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, घर में घुस तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप, शिकायत करने आरोपी के घर गयी पीड़िता पर हमला, आरोपी के घर गयी पीड़िता पर युवक ने किया हमला, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️मेरठ- शहर के मशहूर इलाके खैरनगर में बत्ती गुल, रात 12 बजे से अभी तक नहीं आई बिजली, 13 घंटे में 4 पोल टूटे,अभी तक नहीं हुआ कार्य , बिजली, पानी के अभाव में तड़ रहे हजारों लोग, जली कोठी,पटेलनगर,वनवटान, अहमद रोड की बत्ती गुल, कुरैशियां,जत्तीबाडा,खैरनगर, अख्तर मस्जिद की बिजली कटी, बिजली अफसर नहीं उठा रहे हैं जनता के फोन, बिजलीघर के अफसरों ने भी फोन बंद किए है.

➡️सुल्तानपुर- रेलवे-NHAI के बीच विवाद का दंश झेल रहे लोग, लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं, अब तक करीब 300 से ज्यादा हो चुकी दुर्घटनाएं, 3 दर्जन से ज्यादा लोग गवां चुके हैं अपनी जान, फिर भी नहीं सुलझ रहा रेलवे और NHAI का विवाद, करीब 200 मीटर नहीं बन सकी एक तरफ की सड़क, वनवे होने से आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं, बंधुआ कला रेलवे स्टेशन के पास का मामला.

➡️कौशाम्बी- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे कौशाम्बी, राज्यपाल कार द्वारा पहुंचे कौशाम्बी के सैय्यद सरावां, जामिया अरिफिया स्कूल के कार्यक्रम में हुए शामिल, केरल के राज्यपाल का हुआ भव्य स्वागत, स्कूल की नई बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन.

➡️बाराबंकी – बाराबंकी MP-MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी, बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी, छापेमारी के बहाने DM,SP ले गए फाइलें- मुख्तार, मुकदमें से संबंधित कागजात DM,SP ले गए-मुख्तार, मुझे अपना बचाव करने से भी रोका जा रहा-मुख्तार, फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी , 26 मई को एंबुलेंस केस में आरोपों पर बहस होगी.

➡️जालौन- पति ने पत्नी को चाकू मारकर किया घायल, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर, ससुराल में पति ने पत्नी पर किया हमला, नशेबाजी से तंग आकर मायके में थी महिला, आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, सिरसा कलार के ग्राम लोहाई दिवारा की घटना.

➡️मैनपुरी- न्याय के लिए दर-दर भटक रहे किसान, चकबंदी प्रक्रिया में हो रहा है भ्रष्टाचार, अधिकारियों पर मूल्यांकन कम करने का आरोप, 27 वर्षों से चली आ रही है चकबंदी प्रक्रिया, 2 दर्जन से अधिक किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, तहसील करहल की जगन्नाथपुर का मामला

➡️मऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बड़ा बयान, MLC चुनाव को लेकर बोले ओमप्रकाश राजभर, अगर सपा ने वोट मांगा तो वोट देंगे-राजभर, SBSP के 5 MLA सपा प्रत्याशी को वोट दे देंगे-राजभर, अभी किसी ने हमसे वोट नहीं मांगा है-राजभर , सुहेलदेव पार्टी को सभी पार्टियों से खतरा-राजभर.

➡️कानपुर देहात- सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत पर हंगामा, रनिया कस्बे में गुस्साए परिजनों ने काटा हंगामा, पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, रूरा शिवली मार्ग पर सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड जाम की, प्रशासन से परिजन मुआवजे की कर रहे है मांग, थाना रूरा क्षेत्र के कस्बा शिवली रोड का मामला.

➡️बदायूं- विद्युत संविदा कर्मी पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप,पीड़ित सुरेश लगा रहा है 4 माह से बिजली घर के चक्कर , बिजली कनेक्शन में नाम करेक्शन को 50 हजार घूस मांगी, पीड़ित ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार,सुनवाई नहीं, बदायूं के बिसौली विद्युत वितरण खड तृतीय का मामला.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, अफजाल अंसारी की अपील पर HC में सुनवाई टली, सरकारी वकील के नहीं होने पर टली सुनवाई, कल मामले में इलाहाबाद HC का करेगा सुनवाई, सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी.

➡️कानपुर देहात- दहेज हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, परिजनों के आरोप पर पुलिस ने दर्ज किया था केस, ससुरालियों के उत्पीड़न पर विवाहिता ने दी थी जान, मंगलपुर क्षेत्र के कसोलर गांव का मामला.

➡️मिर्जापुर- पिटाई के मामले में कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा परिवार, गांव के दबंगों ने परिवार के 2 लोगों को पीटा था, मामूली धाराओं में दर्ज किया गया है मुकदमा, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की कर रहे हैं मांग, कछवा थाना क्षेत्र के मझवा गांव का मामला.

➡️बाराबंकी- अज्ञात कारणों के चलते दुकान में लगी आग, मार्केट में आग लगने से आसपास मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक, नगर कोतवाली क्षेत्र के लैय्या मंडी की घटना.

➡️अयोध्या- पानी भरे गड्ढे में व्यक्ति का शव बरामद, गड्ढे में ही मृतक की बाइक भी मिली, रिश्तेदारी से लौटते समय गड्ढे में गिरा व्यक्ति, अधिक शराब पीने की वजह से हादसा-पुलिस, थाना कुमारगंज के बहादुरगंज रोड पर हादसा.

➡️महराजगंज- लूट करने वाले बदमाशों पर इनाम घोषित,बदमाशों पर 10 हजार का इनाम घोषित,2 बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से की थी लूट, कोठीभार के गोपाल नगर तिराहे से हुई थी लूट.

➡️कुशीनगर- पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रक बरामद किया, बिहार से अवैध बालू लेकर आ रहा था ट्रक, ट्रक को खड्डा थाने में लाकर किया गया सीज, खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली बाजार का मामला.

➡️आगरा- आगरा पुलिस ने 55 मोबाइल किए बरामद, पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को किए वापस , बरामद मोबाइलों की कीमत 9 लाख से ज्यादा.

➡️कानपुर देहात- तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, हादसे के बाद ट्रैक्टर हाईवे पर पलटा, ट्रैक्टर चालक की दबकर हुई दर्दनाक मौत, रनिया क्षेत्र के विसायकपुर के पास हाईवे की घटना.

➡️हरदोई- दुकान के बाहर खड़ी कार चोरों ने की पार, घटना के एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई FIR, संडीला के स्टेशन रोड स्थित दुकान की घटना.

➡️एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप, निधौली कला क्षेत्र के जाटवान की घटना.

➡️एटा- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर , हादसे में बाइक राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत, मलावन क्षेत्र के थरौली गांव के पास की घटना.

➡️ललितपुर- करंट लगने से विवाहिता की दर्दनाक मौत , जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, विभाग की लापरवाही से हुई महिला की मौत, जखौरा क्षेत्र के आलापुर बड़ौरा गांव की घटना.

➡️कानपुर- 15 दिन बाद भी लूट औऱ हत्या का मामला, आरोपियों को नहीं ढूंढ पायी चकेरी पुलिस, 15 दिन से अंधेरे में तीर चला रही पुलिस, व्यापारियों ने चकेरी पुलिस को दिया अल्टीमेटम.

➡️हमीरपुर- छात्रा के साथ दरिंदगी के मामले में आरोपियों को सजा , 5 आरोपियों को 7-7 की सजा,5-5 हजार का जुर्माना, कोर्ट ने मामले में दो आरोपियों को किया बरी, मुख्यालय के सिटी फॉरेस्ट में हुई थी घटना.

➡️गाजियाबाद-मां-बेटी की करंट लगने से हुई मौत, हाईटेंशन लाइन से सरिया छूने से आया करंट, छत पर खेल रही 1 साल की बच्ची की मौत,वेव सिटी के मंगल कॉलोनी की घटना.

➡️शाहजहांपुर- डंपर ने मासूम बच्चे को कुचला, बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत, साइकिल से घर जा रहा था बच्चा,थाना पुवायां कस्बे की घटना.

➡️देहरादून- सीएम पुष्कर धामी ने ‘पालना’का किया उद्घाटन, सचिवालय में पालना का विधिवत रूप से उद्घाटन, कार्मिकों के बच्चों के लिए ये पालना पहले से था-CM, अब इसको नए ढंग से शुरू किया गया है-CM धामी, बच्चों का रुझान खेलकूद और पढ़ाई में बढ़े- सीएम, ये पालना काफी आधुनिक सुविधाओं से लैस है-CM.

➡️हरिद्वार- कपड़े और परचून की दुकान में लगी आग, आग लगते देख स्थानीय लोगों में हड़कंप, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद, दुकान में लगी आग बुझाने का प्रयास जारी, हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️दिल्ली- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, संसद के उद्घाटन का विपक्ष के विरोध पर बोले, कांग्रेस सत्ता वियोग से बाहर नहीं आ पाई-केशव, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं सद्बुद्धि दे- केशव, कांग्रेस पार्टी बॉयकॉट का विचार त्याग दें- केशव, विपक्ष चाहता है मोदी जी को इसका श्रेय ना मिले-केशव, कांग्रेस अगर बनाती तो पूरी सदी निकल जाती-केशव, SP, RLD पहले से ही भाजपा के विरोध में हैं- केशव.

दिल्ली- बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का बयान,संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बोले,कांग्रेस अपने आपको राजा ही समझती है-अग्रवाल,घमंड से बाहर नहीं निकल रही कांग्रेस-अग्रवाल,विपक्ष हर बात पर विवाद खड़ा करता है-अग्रवाल.

➡️दिल्ली- मनीष सिसोदिया ने अंतरिम जमानत अर्जी वापस ली, आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दी थी अर्जी, दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत की अर्जी वापस ली, पत्नी की खराब सेहत का हवाला देकर मांगी थी जमानत.

➡️दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट, राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न कराने का मामला, यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है-राहुल, संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है.

➡️मुंबई- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले अरविंद केजरीवाल, पंजाब CM भगवंत मान,सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री आतिशी भी मौजूद, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ जुटा रहे विपक्ष का समर्थन, विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं दिल्ली CM केजरीवाल.

Related Articles

Back to top button