उत्तरप्रदेशउत्तराखण्डराष्ट्रीय
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें….. 22.01.2023

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें….. 22.01.2023

➡️लखनऊ- मुख्तार अंसारी समेत 5 पर हत्या का मामला दर्ज,22 साल पुराने उसरी चट्टी हत्याकांड में मामला दर्ज,गैंगवार में मारे गए मनोज के पिता ने दर्ज कराया मामला,गाजीपुर की मोहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज हुआ मामला,ठेकेदारी के विवाद,गद्दारी के शक में हत्या का आरोप,मुख़्तार के ठेकेदारी के धंधे से जुड़ा हुआ था मनोज राय,व्यक्तिगत ठेके लेने से मनोज से नाराज़ था मुख़्तार,14 जुलाई 2001 को गाजीपुर में हुआ था गैंगवार,हत्याकांड में मुख्तार के दो गनर और मनोज राय मारा गया था,हत्याकांड में मुख़्तार ने ब्रजेश सिंह,त्रिभुवन सिंह पर दर्ज केस,मुख्तार के काफिले पर फायरिंग में 3 की मौत और 9 घायल हुए थे.

➡️लखनऊ- भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति को लेकर तैयारी,लखनऊ की सड़कों और चौराहों को सजाया गया,जगह जगह नेताओं ने लगाए होर्डिंग और बैनर,1090 चौराहा समेत तमाम चौराहों को सजाया गया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में होंगे शामिल,2024 और निकाय चुनाव को लेकर होगी चर्चा.

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की बैठक में बड़ा फ़ैसला, एक दिन से ज्यादा हड़ताल नहीं कर सकेंगे बार एसोसिएशन, बार एसोसिएशन एक दिन से अधिक हड़ताल नहीं कर सकते, एक दिन से अधिक हड़ताल के लिए लेनी होगी अनुमति, यूपी बार काउंसिल से लेनी होगी अनुमति, यूपी बार काउंसिल ने सभी ज़िलों में आदेश भेजा.

➡️लखनऊ- MVVNL रियायती बिजली के दुरुपयोग पर कसेगा शिकंजा, एक से अधिक स्थान पर उपभोग मिला तो दर्ज होगा केस, ऐसे सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर दर्ज होगा केस, मध्यांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक ने जारी किया सर्कुलर, प्रबंधन ने 7 दिनो में ऐसे कर्मचारियों का मांगा ब्यौरा, निगम के 6 जोन में लखनऊ, रायबरेली समेत 19 जिले आते हैं.

➡️लखनऊ- 9 फरवरी को लोहिया संस्थान में नर्सिंग संवर्ग की भर्ती परीक्षा, अभी दूसरे संवर्ग की परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है,बाकी संवर्ग की भर्ती परीक्षा की तारीख भी घोषित की जाएगी, लोहिया में 568 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था.

➡️लखनऊ- जीएसटी छापे को लेकर व्यापारी अपने ही अध्यक्ष से नाराज, लाटूश रोड,ट्रांसपोर्ट नगर में टायर सप्लायर पर हुई थी छापेमारी, शनिवार को व्यापारी ने 5.70 लाख रुपये का जुर्माना भरा-सूत्र, अधिकारियों के अनुसार अभी अभिलेखों की जांच चल रही है, छापे के दौरान अध्यक्ष नवीन अरोड़ा के न पहुंचने पर नाराजगी , पद से हटाने की मांग, हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज में वकीलों पर मुकदमा दर्ज करने का मामला, पुलिस ने अब तक फाइनल रिपोर्ट लगाकर नहीं किया समाप्त, अधिकारियों ने केस समाप्त करने का दिया था आश्वासन, पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ अधिवक्ता फिर करेंगे कार्य बहिष्कार, 28 और 30 जनवरी सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता, 31 जनवरी को लखनऊ में पुलिस के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन.

➡️लखनऊ- बीकेटी एसआर स्कूल हॉस्टल में छात्रा की मौत का मामला, तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा,शॉक एंड हैमरेज से हुई मौत- पोस्टमार्टम रिपोर्ट,शरीर के कई हिस्सों की हड्डी टूटी मिली- रिपोर्ट,एक्सपर्ट ने जताई ऊंचाई से गिरने की आशंका,हत्या-सुसाइड-हादसे की थ्योरी पर पुलिस कर रही जांच.

➡️लखनऊ- यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक,बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान,मंत्री दयाशंकर दयालु, मंत्री अनिल राजभर भी पहुंचे,लक्ष्मी नारायण चौधरी समेत तमाम मंत्री,पदाधिकारी पहुंचे,जिला प्रभारियों समेत 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

➡️लखनऊ- जी-20 सम्मेलन के लिए डॉक्टर,नर्स की तैनाती की गई, सम्मेलन के लिए 54 डॉक्टर,40 स्टाफ नर्स की ड्यूटी तय, 6 जिलो से डॉक्टर-नर्स,पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी तय , सभी की ड्यूटी तय करके रिपोर्ट शासन को भेज दी गई, स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहेगा.

➡️लखनऊ – यूपी बोर्ड के प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 60 विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा हुई, प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्रों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया, पहले चरण की परीक्षाएं 28 जनवरी तक चलेंगी..

➡️लखनऊ- सीएम योगी ने ठाकुर रोशन सिंह को श्रद्धांजलि दी, ठाकुर रोशन सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, आपका बलिदान हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है-सीएम.

➡️लखनऊ- छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया, छात्रा से छेड़छाड़, शिकायत पर पिता को भी पीटा ,युवती ने श्रीचन्द्र कनौजिया पर केस दर्ज कराया,चिनहट इलाके में छात्रा से छेड़छाड़ की वारदात.

➡️लखनऊ- लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में मची खलबली, गृह मंत्रालय से आया गोपनीय जांच का पत्र, मारूफ खां के दिए हुए पत्र पर प्रॉपर्टी शत्रु संपत्ति है, अकबरी गेट पर 301-34 सराय बॉस थाना चौक पर संपत्ति, इसकी जांच शुरू हो गई है,इससे जुड़े लोगों पर गिरेगी गाज.

➡️लखनऊ- दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की जेल,शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था, कोर्ट ने 20 हजार के जुर्माने से भी दंडित किया, जुर्माने की पूरी रकम पीड़िता को देने का आदेश ,20 सितंबर 2017 को काकोरी थाने में दर्ज हुई थी FIR .

➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव में भाजपा मजबूत करेगी जमीन स्तर तक संगठन, हर बूथ पर पन्ना प्रमुख बनेंगे,बूथ स्तर पर तैयार की जाएगी समिति , गुजरात चुनाव में सफलता के बाद उत्तर प्रदेश में प्रयोग की तैयारी.

➡️लखनऊ- विधानसभा मार्ग पर गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल आज, परेड रिहर्सल को लेकर चौराहों पर रूट डायवर्जन रहेगा , सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा व्यवस्था, 24 और 26 जनवरी को भी यही डायवर्जन लागू रहेगा.

➡️लखनऊ- हक के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे चिकित्सा कर्मी,चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की बैठक में एकजुटता पर जोर,पुरानी पेंशन बहाली, स्थानांतरण, सृजित पदों की कटौती पर प्रदर्शन,विरोध में सभी संवर्ग अलग-अलग ज्ञापन देंगे,समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी.

➡️नोएडा- नोएडा प्राधिकरण और पुलिस का गठजोड़,प्राधिकरण JE ने पकड़े थे 2 ग्रिल चोर,पुलिस ने प्रेस रिलीज़ में दिखाया सिर्फ एक चोर,2 दिन तक प्राधिकरण PE-JE छिपाते रहे मामला,वर्क सर्किल 3 के PE, JE ने चोर को बचाने की कोशिश की,हर रोज़ लाखों की सरकारी ग्रिल होती है चोरी,मामला खुलने के बाद आनन फानन में दर्ज कराई गई FIR,PE और JE ने खुद की लिखी तहरीर को किनारे किया,सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 का मामला.

➡️नोएडा – लिफ्ट फंसने की नहीं रुक रही समस्या,हाई राइज सोसायटी में लिफ्ट फंसने की समस्या,लगातार हो रही लिफ्ट फसने की समस्या,मामला सेक्टर 74 ग्रैंड अजनारा सोसाइटी,बेटी के साथ लिफ्ट में फंसे AOA अध्यक्ष
गार्ड और मेंटिनेंस कर्मियों ने बंद लिफ्ट को खोला,थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की घटना.

➡️सुल्तानपुर- व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी,नशे के चलते व्यक्ति की मौत होने की आशंका,शव के पास ही व्यक्ति की बाइक भी बरामद,नगर कोतवाली क्षेत्र के पल्हीपुर का मामला.

➡️आगरा- तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर,सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिकन्दरा थाना क्षेत्र मे देर शाम की घटना.

➡️आगरा – अनियंत्रित होकर कैंटर थाना शमशाबाद में घुसी,कैंटर से बाउंड्री वॉल टूटी, गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ,हादसे में थाने में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त,बड़ा हादसा टला, आवास में नहीं थे पुलिस कर्मी,नशे में धुत कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया,हादसे का सीसीटीवी आया सामने,शमसाबाद कस्बा स्थित थाने का मामला.

➡️लखीमपुर खीरी- बेखौफ बदमाशों, दबंगों की पुलिस को चुनौती जारी,अलग-अलग इलकों में पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश,डीसीबी बैंक में 32 लाख चोरी का खुलासा नहीं,दारोगा से छीनी गई सर्विस गन की बरामदगी नही,गलत दिशा चलने पर रोकटोक पर पत्रकार पर फायरिंग.

➡️नोएडा – सिम स्वैपिंग से 1 करोड़ रुपए की ठगी,कारोबारी का नकली सिम निकाल लगाई 1 करोड़ की चपत,सिम के जरिए नेट बैंकिंग OTP के सहारे निकाले पैसे,कारोबारी के खाते से एक करोड़ रुपए 6 खातों में भेजे,सेक्टर 63 थाने में दिल्ली के कारोबारी ने दर्ज कराई FIR.

➡️मेरठ – कोरियन युवतियों की CCS विवि में ट्रोलिंग़,दिल्ली से मेरठ घूमने आयी थी कोरियन युवतियां,दिल्ली में रहकर हिंदी सीख रहीं कोरियन युवतियां,विवि विजिट करते समय लड़कों ने की बदसलूकी,कोरियन युवतियों के सामने धार्मिक नारे लगाए,कोरियन युवतियों पर लगाया धर्मान्तरण का आरोप,लड़कों ने उन्हें रोककर ईसा मसीह के बारे में पूछा था.

➡️गोरखपुर- 50 दिन बाद भी बदमाश फरार, ADG से मिले सर्राफ,सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने मारी थी गोली,50 दिन बाद भी बदमाश पुलिस के पकड़ से दूर,पीड़ित ने ADG से मिलकर बदमाशो को पकड़ने की लगाई,हार
गुलहरिया क्षेत्र के चंबल चौराहे का था मामला।

➡️लखीमपुर खीरी- विभाग की उदासीनता से लगातार बीमारी बढ़ रही,बरबर कस्बे के बाद अब महेशपुर में खसरा फैला,बीमार एक दर्जन बच्चो में खसरे के लक्षण पाए गए,सूचना पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम न पहुंचने का आरोप,मोहम्मदी तहसील के महेशपुर में बच्चे बीमार हो रहे.

➡️गोरखपुर- बेखौफ बाइक सवार बदमाश ने की लूट,बाइक सवार बदमाश ने की मोबाइल की लूट,युवक का मोबाइल लूट कर भागा बदमाश,घटना पास लगे CCTV में हुई कैद,गुलहरिया क्षेत्र के भटहट का मामला.

➡️बागपत- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा,कोहरे के चलते भिड़े आधा दर्जन वाहन,हादसा होने से कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त,सड़क हादसे में 3 लोग हुए घायल,चांदीनगर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.

➡️बस्ती – ट्रक और बाइक में जोरदार हुई भिड़ंत,2 युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,मौके से ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया,ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा चौराहे की घटना.

➡️कौशाम्बी – दबंगों ने मां-बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने पिटाई की ,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,कोखराज थाना क्षेत्र के असवां गांव का मामला.

➡️ललितपुर- ट्रेन की चपेट में आने से युवक के पैर कटे,दोनों पैर कटने से युवक की हालत गंभीर,युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया,ललितपुर रेलवे स्टेशन का मामला.

➡️संभल- संभल में धर्मांतरण का मामला आया सामने,दलित युवक ने मुस्लिम धर्म को अपनाया,पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया,बरेली जनपद में इस्लाम धर्म का कर रहा था प्रचार,पत्नी से परेशान होकर युवक ने मुस्लिम धर्म अपनाया,नखासा थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर सुनवारी का मामला.

➡️बलिया – लावारिस हालत में चोरी हुई पुलिस बाइक बरामद,गांव के शरारती तत्वों ने बाइक की थी चोरी,4 दोस्तों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,बलिया के पकड़ी क्षेत्र से बाइक बरामद हुई.

➡️देहरादून- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान,जोशीमठ मामले पर करन माहरा का बयान,सरकार गलत करेगी तो कांग्रेस बोलेगी-माहरा,’जोशीमठ पर हम पूरी जिम्मेदारी के साथ बात रख रहे हैं.’

➡️बागपत- 7 साल के मासूम शौर्य की हत्या का मामला, शौर्य के दादा को मुहैया कराई पुलिस सुरक्षा, कोर्ट जाते समय शौर्य के दादा मिली थी धमकी,4 अज्ञात लोगों ने दी थी शौर्य के दादा को धमकी, मुकदमा वापस नही लेने पर दी थी हत्या की धमकी, हत्या कर शव को गड्ढ़े में दबाया था शौर्य का शव, खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव का था मासूम शौर्य.

➡️बांदा- प्रशासनिक अधिकारियों का मानवीय चेहरा आया सामने, आवास योजना के परियोजना प्रबंधक ने दिखाई मानवता,जिला अस्पताल में भर्ती अनाथ बच्ची को ब्लड देने पहुंचे,ब्लड मिलने से 10 वर्षीय मासूम आभा की बच गई जान, जिलाधिकारी की अपील पर अधिकारी ने ब्लड डोनेट किया, बच्ची आभा पैलानी तहसील के जसपुरा की रहने वाली है.

➡️मथुरा- सुरीर पुलिस-एसटीएफ टीम की बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ मे 50 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल, बदमाश को उपचार के लिए राजस्थान में कराया भर्ती, एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को पकड़ा, इनामी बदमाश समेत उसके 4 साथियों को भी किया अरेस्ट, इनामी बदमाश बग्गा उर्फ मुन्ना मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने बदमाशों से 3 तमंचा और कारतूस बरामद किए.

➡️सहारनपुर- 3 दरोगा समेत 12 पुलिस कर्मियों पर दर्ज होगा मुकदमा, देवबंद मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने केस दर्ज करने के दिए आदेश, अदालत के आदेश के बाद पुलिस महकमे में खलबली , 5 सितंबर 2021 को देवबंद में मुठभेड़ हुई थी, एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई थी, मृतक जीशान का कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं था.

➡️हापुड़- किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात, आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया, आरोपी ने दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो , किशोरी के परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय को गुहार, थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला.

➡️मुरादाबाद- बुर्का विवाद पर सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क का बयान, विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा- जियाउर्रहमान बर्क,सभी को आज़ादी का अधिकारी-जियाउर्रहमान बर्क,हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए-जियाउर्रहमान बर्क.

➡️लखीमपुर खीरी- पत्रकार पर फायरिंग करने का मामला, पत्रकार देवेश पांडे की तहरीर पर केस दर्ज , 2 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया गया, गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में आक्रोश बढ़ा, शहर के सौजन्या चौक के पास का मामला.

➡️मुरादाबाद – खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन में प्रशासन,अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापे,अवैध खनन में लिप्त 10 डंपर-ट्रक जब्त किए गए,भोजपुर और मुढ़ापांडे थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई,एसडीएम-सीओ ने भारी फ़ोर्स के साथ की कार्रवाई.

➡️गोंडा- कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह को बड़ा झटका, नंदिनीनगर में हो रही कुश्ती प्रतियोगिता रद्द, नंदिनी नगर में हो रही थी 3 दिवसीय प्रतियोगिता , खेल मंत्रालय ने रद्द की सीनियर नेशनल कुश्ती, WFI की गतिविधियों पर मंत्रालय ने लगाई रोक,ओवर साइट कमेटी गठित होने तक लगी रोक,खिलाड़ियों से लिया गया शुल्क अब वापस होगा, कुश्ती महासंघ के सचिव कल हुए निलंबित , विनोद तोमर के सस्पेंशन के बाद दूसरा बड़ा झटका

➡️अमरोहा- महिला के पेट में पट्टी छोड़ने वाले पर मुकदमा दर्ज, ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ दी थी पट्टी, महिला की मौत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, पुलिस ने पैसल नर्सिंग अस्पताल स्वामी पर किया मुकदमा , डॉ एसपी सिंह पैसल पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, डॉ एसपी सिंह पैसल ने परिजनों को दी थी धमकी, नगर कोतवाली क्षेत्र पैसल नर्सिंग होम का मामला.

➡️अमेठी- मालती नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने का मामला, क्षतिग्रस्त होने के चलते आवागमन महीनो से बंद , भेंटुआ के अरसहनी-कनकापुर में है मालती नदी पुल, स्थानीय,राहगीरों को आने जाने में हो रही दिक्कतें.

➡️बागपत- संदिग्ध हालत में महिला की हुई मौत, मायके वालों ने लगया हत्या करने का आरोप, फांसी लगाकर महिला की हत्या करने का आरोप, मायके वालों ने की पुलिस से की कार्रवाई की मांग ,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गुराना रोड का मामला.

➡️बागपत- विवाहित का हत्यारोपी पति गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी सचिन को किया गिरफ्तार, दहेज़ नही मिलने परकी थी विवाहिता की हत्या, पति समेत कई के खिलाफ हुआ था केस दर्ज, हत्या में फ़रार अन्य आरोपियों की तलाश जारी, दोघट थाना पुलिस ने की कार्रवाई.

➡️संभल- जनपद में आज इन्वेस्टर्स समिट मीट का आयोजन, समिट में 62 उद्यमियों ने दिए हैं निवेश के प्रस्ताव, लगभग 4 हजार करोड़ के निवेश का होगा समिट,चंदोसी के OLF फार्म हाउस में कार्यक्रम का आयोजन.

➡️बागपत- मोबाइल और नगदी लूटने का आरोप, गांव की ही युवक पर लगाया आरोप, लूट का विरोध करने पर की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग , खेकड़ा क्षेत्र के बसी गांव का मामला.

➡️कन्नौज- समाधान दिवस में लापरवाही पर डीएम सख्त , 10 जिला स्तरीय अफसरों को कारण बताओ नोटिस , तीन दिन में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी, डीएम के नोटिस के बाद विभागों में मचा हड़कंप.

➡️हापुड़- गन्ना भुगतान की मांग में आज होगी महापंचायत , सिंभावली मिल गेट पर आज होगी महापंचायत, संगठन के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह होंगे शामिल, करीब 20 दिनों से धरना दे रहे हैं किसान, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता दे रहे धरना , महापंचायत में भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना.

➡️देहरादून- पूर्व गृह मंत्री प्रीतम सिंह का बयान,2015 की दारोगा भर्ती में घपले का मामला,भर्ती हमारी सरकार में हुई थी- प्रीतम सिंह,’कोई गड़बड़ी हुई हैं तो सरकार CBI जांच करवाए’,’क्या सरकार किसी को बचाना चाहती हैं इसमें’

➡️जोशीमठ- जोशीमठ में असुरक्षित भवन को तोड़ने का कार्य भी शुरू, मनोहर बाग वार्ड का दूसरा असुरक्षित भवन को तोड़ा जा रहा, भवन स्वामी के द्वारा तोड़ने की स्वीकृति दे दी गई थी, शुक्रवार को 14 और भवन इस सूची में जुड़ गए, कुल दरार वाले भवनों की संख्या बढ़कर अब 863 हुई , 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया.

➡️जोशीमठ- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी भू-धंसाव की चपेट में है, बदरीनाथ की तरफ जाने वाले मार्ग पर दरारें आई हैं,कई हिस्सों में एक से दो मीटर तक दरारें आई हैं,सरकार फिलहाल मार्ग के ट्रिटमेंट की बात कर रही है .

➡️दिल्ली- कुश्ती संघ की आज होने वाली AGM बैठक रद्द, भारतीय कुश्ती संघ के सभी कार्यक्रम रद्द हुए, WFI की अयोध्या में होने वाली बैठक रद्द हुई, अयोध्या में कुश्ती संघ के होने वाली बैठक रद्द, कुश्ती संघ की बैठक 4 हफ्ते तक नहीं होगी, अयोध्या के हेरिटेज होटल में होनी थी WFI की बैठक.

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button