उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें….*

➡️लखनऊ- चंद्रिका देवी रोड पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार-कार में टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, घायल बाइक सवार को कराया भर्ती,इलाज जारी, बीकेटी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, न्यूनतम आय गारण्टी योजना की घोषणा बोलीं मायावती , राजस्थान सरकार का राजनीतिक स्वार्थ का फैसला-माया, इससे गरीब जनता को तुरन्त राहत मिलना मुश्किल-माया, ‘केवल प्रचार पर सरकारी धन खर्च करना क्या उचित?’, ‘गहलोत सरकार पूरे कार्यकाल कुंभकर्ण की नींद सोती रही’.

➡️लखनऊ- भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम, लखनऊ यूनिवर्सिटी में मालवीय सभागार में कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत की, श्रमिकों को लेकर हुई कार्यक्रम में चर्चा की जा रही, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगों पर आश्वासन दिया, मजदूर संघ की हर मांग को पूरा करने का दिया आश्वासन, बीजेपी लोकसभा 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार-पाठक, बीजेपी चुनाव में जीत दर्ज करेगी- ब्रजेश पाठक.

➡️लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक समाप्त, बीएल संतोष,धर्मपाल सिंह बैठक से निकले , प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यालय में मौजूद, कार्यकर्ताओं और नेताओं से कर रहे मुलाकात.

➡️आगरा- लाठी डंडे कुल्हाड़ी से हमलाकर युवक की हत्या, 4 लोग हुए गंभीर घायल,हॉस्पिटल में भर्ती, खेत के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष,मारपीट , दो थानों के सीमा विवाद में उलझी पुलिस, मनसुखपुरा के भूमियां की थार सहा का मामला.

➡️बागपत- बीएसएफ के जवान का किया गया अंतिम संस्कार,सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में जवान विपिन की हुई थी मौत,सेना के जवानों ने जवान को दी अंतिम सलामी, बागपत के बिजरोल गांव में हुआ अंतिम संस्कार.

➡️कन्नौज- पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट,मारपीट के दौरान 4 लोग हुए घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, ठठिया क्षेत्र के परदौनपुर्वा गांव का मामला.

➡️बागपत- बच्चों के विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़े, बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच खूनी संघर्ष, दबंगों ने महिला समेत 3 लोगों को जमकर पीटा ,बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव का मामला.

➡️अमरोहा- अमरोहा के माधो सिनेप्लेक्स में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर गिरने से 2 मजदूरों की मौत,सिनेप्लेक्स में लापरवाही से तुड़वाया जा रहा था लेंटर,बिना मशीन के लेंटर तुड़वाया जा रहा था,लेंटर गिरते ही 8 मजदूर दबे, 2 की मौत, कई मजदूर घायल अवस्था में जिला अस्तपाल में भर्ती,मामले में अभी तक नहीं हुआ मुकदमा दर्ज, 2 मजदूरों की मौत के बाद भी कार्रवाई नहीं, नगर कोतवाली क्षेत्र के माधो सिनेप्लेक्स का मामला.

➡️गोरखपुर- कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर में भिड़ंत, घायल कांवड़ियों को भेजा गया अस्पताल, इलाज के दौरान एक कांवड़िये की हुई मौत, आधा दर्जन के करीब कांवड़िये हुए घायल, डंफर समेत ड्राइवर को हिरासत में लिया, गोरखपुर के धर्मशाला पुल पर हुआ.

➡️कानपुर- विधायक अमिताभ बाजपेई हरबंस मोहाल थाना पहुंचे, आर्यनगर विधायक हैं अमिताभ बाजपेई , मेट्रो के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराया विरोध,मेट्रो के अधिकारियों के तानाशाह पूर्ण रवैये से नाराज , आबादी के बीचो बीच बोरिंग कर रहे थे मेट्रो कर्मचारी, मेट्रो की वजह से मालवीय पार्क टंकी 2 साल से बंद.

➡️शामली- नगर पालिका में 50 लाख रुपये का घोटाला, विद्युत उपकरण खरीद में बड़ा गड़बड़झाला,सभासदों ने डीएम और EO से शिकायत की, प्रशासक कार्यकाल में स्ट्रीट लाइट खरीदी गई, लाइट खरीद में सरकारी धनराशि की बंदरबांट, आर के इंटरप्राइजेज पर घोटाले का आरोप, शामली शहर नगर पालिका का मामला.

➡️मेरठ- मणिपुर की घटना को लेकर आप का प्रदर्शन , आप के नेता और कार्यकर्ताओं ने किया विरोध , काशी टोल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया , मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन.

➡️कानपुर- एक बार फिर सामने आयी पुलिस की लापरवाही, रावतपुर थाने में फर्जी तरीके से लिखी गई FIR, 12 साल पहले मृत महिला,6 साल के बच्चे पर FIR, दोनों पर रेप समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा, कल्याणपुर थाने में भी लिख दिया था मुकदमा , 90 साल की महिला पर रंगदारी का केस लिखा था, बच्चे की मां का आरोप जानबूझकर लिखा मुकदमा, एडीसीपी महिला अपराध ने दिए जांच के निर्देश, रावतपुर पुलिस की करतूत पर दिए जांच के निर्देश.

➡️अलीगढ़- हथियारबंद बदमाशों ने मंदिर,आश्रम में बोला धावा,आश्रम के 2 साधुओं के हाथ-पैर बांधे, मारपीट कर लूटा,ग्रामीणों ने दोनों साधुओं को कराया बंधकमुक्त,60 हजार नगदी, मंदिर का घंटा,अन्य सामान चोरी,साधुओं ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दी तहरीर,साधुओं के बंधक होने का वीडियो हुआ वायरल, विजयगढ़ के नगला बरी, नगरिया आश्रम की घटना.

➡️सीतापुर- पुलिस थाने ले जाकर हिस्ट्रीशीटरों को 2 दिन रखा , धन उगाही के बाद थाने से बिना कार्रवाई के छोड़ा,हिस्ट्रीशीटर आए दिन करते हैं फायरिंग और मारपीट, दबंगों के मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, 7 दिन पुराना बताया जा रहा मारपीट का वीडियो, रामकोट पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप.

➡️बरेली- महिला के साथ दबंगों ने किया दुष्कर्म, किराए के मकान में रह रही है महिला , तमंचे के बल पर घटना को दिया अंजाम, 1 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज , पीड़ित महिला टिफिन सप्लाई का करती है काम, बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️शामली- यमुना नदी में छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के पार पहुंचा, हथिनीकुंड से 2.51 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया,जिला प्रशासन ने इलाके में हाई अलर्ट किया,आसपास के ग्रामीणों को सताने लगी चिंता.

➡️शामली – शुगर मिल ठेकेदार को जान से मारने की धमकी, भुगतान मांगने पर यूनिट हेड को धमकी दी है, शुगर मिल में 10 कैरियर का ठेका ले रखा है,ठेकेदार अजीत निर्वाल ने शिकायत की, यूनिट हेड सुशील कुमार पर आरोप लगाया, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी.

➡️देवरिया- दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा, मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को जमकर पीटा ,दबंगों के पिटाई करने का वीडियो वायरल , बरियारपुर के अहिलवार बुजुर्ग गांव का मामला.

➡️बिजनौर- कार और बाइक की भीषण टक्कर, महिला और बच्चे की दर्दनाक मौत, हादसे में पिता और बेटा गंभीर घायल, शहर के नजीबाबाद रोड के स्वाहेड़ी की घटना.

➡️शामली- बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी की बाइकों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार,बदमाशों से चोरी की 5 बाइकें की बरामद ,चौसाना के बल्लामजरा जंगल से गिरफ्तारी.

➡️बिजनौर- पुलिस वाहन सड़क किनारे गड्ढे में गिरा, वाहन में सवार 5 पुलिसकर्मी हुए घायल,पुलिस कर्मियों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया,बढ़ापुर थाने में तैनात हैं घायल पुलिस कर्मी.

➡️महोबा- महोबा जिले में बढ़ रहा आई फ्लू का प्रकोप, महोबा में सैकड़ों लोग आई फ्लू की चपेट में,आई फ्लू और उमस भरी गर्मी से छात्र परेशान,पूर्व मा.संघ के अध्यक्ष ने डीएम को पत्र सौंपा,विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग की

➡️बांदा- प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की खुली पोल, शिकायतकर्ता के लंबे संघर्ष के बाद भ्रष्टाचार की पोल खुली, जांच में तत्कालीन अधिशासी अभियंता सुमन कुमार दोषी, अभियंता सुमन कुमार समेत 4 लोगों को ठहराया दोषी, 1 लाख के अनुबंध में किया था 39 लाख का भुगतान, अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत की थी , शिकायतकर्ता सुशील त्रिवेदी की शिकायत पर हुआ खुलासा, PWD विभाग प्रांतीय खंड में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला.

➡️रायबरेली- मणिपुर कांड को लेकर लोगों में आक्रोश , मामले में सड़कों पर दिख रहा लोगों का आक्रोश,आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी उतरे सड़कों पर, आप नेताओं ने सड़कों पर जमकर की नारेबाजी,महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को घेरा, शहर के शहीद चौक पर चल रहा विरोध प्रदर्शन.

➡️बरेली- सिर कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप, लिप्टस के बाग में मिला सिर कटा शव, व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या हुई,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, कल से घर से लापता था व्यक्ति नन्हे, पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर, भोजीपुरा क्षेत्र के कंचनपुर गांव की घटना.

➡️गाजीपुर- व्यक्ति की गोली मारकर हत्या से सनसनी, घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की हत्या की गई, 56 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताई,भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के रामबन गांव की घटना.

➡️सहारनपुर- कल दोपहर से लापता युवक का शव मिला, ढमोला नदी पुल के नीचे मिला युवक का शव,ढमोला नदी में डूबने से हुई युवक की मौत, गढ़ी मलूक का रहने वाला है मृतक युवक , पुलिस ने ढमोला नदी से निकलवाया शव , नगर कोतवाली के नुमाइश कैंप का मामला.

➡️बहराइच- मामूली कहासुनी में भतीजे ने की चाचा की हत्या, धारदार हथियार से काटकर उतारा मौत के घाट,चाचा की हत्या के बाद आरोपी भतीजा हुआ फरार,परिजनों ने बताया दोनों परिवारों में थी पुरानी रंजिश, फरार आरोपी के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया, नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बघौली टेपरा का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- पुराने विवाद में दबंगों ने की ताबड़तोड़,फायरिंग , दबंगों के फायरिंग से 2 लोगों को लगी गोली,पिता पुत्र को गोली लगने से गंभीर घायल , हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर किया रेफर , फतेहगढ़ क्षेत्र के सराहा चौकी के गांव का मामला.

➡️बांदा- करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत , विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते हुई मौत, पावर हाउस से शटडाउन लेकर फाल्ट ठीक कर रहा था ,बबेरू कोतवाली के मुरवल पावर हाउस का मामला.

➡️उन्नाव – डॉक्टर का गायब मोबाइल चोरों से बरामद, 22 अप्रैल को गायब हुआ था डॉक्टर का मोबाइल, सर्विलांस सेल की सहायता से मिली थी जानकारी, पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा था,एक पर FIR, चोरी करने वाला मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बम्हना गांव का मामला.

➡️कानपुर- शिक्षिका ने ओवरडोज दवा लेकर सुसाइड का प्रयास किया, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सुसाइड का प्रयास, आनन-फानन में लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया , कई माह से शिक्षिका से विद्यालय में चल रहा था विवाद, उसके ट्रेड में बच्चों को नहीं दिया जाता है एडमिशन, इंटर कॉलेज के मैनेजर प्रभाकर श्रीवास्तव पर लगाए आरोप, बिल्हौर इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने किया सुसाइड का प्रयास.

➡️मथुरा- थाना हाईवे पुलिस,एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश हुआ घायल ,बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती,चोरी की मोटरसाइकिल,तमंचा, तीन कारतूस हुए बरामद, हाईवे थाना क्षेत्र के खामनी बम्बे की पटरी के पास मुठभेड़.

➡️कन्नौज- ट्रैक्टर मालिकों में ओवरलोडिंग का सिलसिला जारी, ज्यादा माल लोडकर सड़क पर फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर, आरटीओ विभाग को नहीं दिखती ओवरलोडिंग ,जिले में बड़े हादसे को दावत दे रहे ओवरलोड ट्रैक्टर,आज ओवरलोड ट्रैक्टर पलटा,बाल बाल बचे राहगीर, छिबरामऊ कोतवाली के पूर्वी बाइपास का मामला.

➡️बदायूं- किन्नरों की कांवड़ यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र, डीजे की धुन पर नाचते गाते निकाली कांवड़ यात्रा, गंगा घाट से किन्नरों ने निकाली कांवड़ यात्रा, बदायूं के भागीरथी कछला गंगा घाट का मामला, कुंवरगांव से निकाली गई कांवड़ यात्रा.

➡️कानपुर- गर्ल्स हॉस्टल से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत , संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल से गिरा युवक , गर्ल्स हॉस्टल में काम करता था मृतक युवक, काकादेव थाना क्षेत्र के गर्ल्स हॉस्टल की घटना.

➡️झांसी- लेखपाल अजय कुमार सिंह का बड़ा खेल, गरीब लोगों की जमीन दूसरे के नाम किया, झांसी ब्लॉक के रसीना मौजे का मामला , लेखपाल को जांच कर हटवाने के दिए निर्देश.

➡️बागपत- हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से फसल हुई जलमग्न, नदी का जलस्तर बढ़ने नवोदय विद्यालय जलमग्न, जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ 90 फीसदी जलमग्न, विद्यालय में फंसे 14 कश्मीरी छात्र भेजे गए गाजियाबाद, पानी से आधा दर्जन गांवों की हजारों बीघा फसल नष्ट, बागपत के चांदीनगर क्षेत्र में स्थित है नवोदय विद्यालय.

➡️लखीमपुर- हेलमेट न लगाने पर चौकी इंचार्ज युवक में बहसबाजी, नाराज चौकी इंचार्ज ने युवक को जड़ा थप्पड़, युवक को थप्पड़ मारने पर कान में आई चोट, मामला सामने आने पर एसपी ने की कार्रवाई, सदर के चौकी इंचार्ज जेल गेट को सस्पेंड किया , कमलेश राजभर को जेल चौकी का प्रभारी बनाया गया.

➡️हापुड़- युवती की फ्लैट की छत से गिरकर संदिग्ध मौत, सालों से युवक के साथ फ्लैट में रह रही थी युवती, देर रात युवक और युवती के बीच हुआ था झगड़ा, झगड़े के बाद छत से गिरकर युवती की हुई मौत, राहुल नाम बताकर युवती के साथ रहता था मोहशीन , हॉस्पिटल में नौकरी करते समय दोनों में हुई थी दोस्ती, नगर कोतवाली के आंनद बिहार की घटना.

➡️ग्रेटर नोएडा – अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं पर FIR दर्ज, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध कॉलोनी काटी गई थीं, 19 भूमाफियाओं पर बिसरख थाने में FIR दर्ज, चिपयाना और आसपास अवैध कॉलोनी का मामला, अवैध कॉलोनी बनाकर प्लॉट बेचने वालों पर एक्शन , 19 भूमाफिया पर प्राधिकरण ने FIR दर्ज कराई, अधिसूचित में लैंड यूज बदलवा कर बनाई कॉलोनी, लैंड यूज बदलवा कर अवैध कॉलोनी बसाने पर एक्शन, कई इलाकों में अवैध कॉलोनी बेचने का काम जारी.

➡️रायबरेली- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दबंगों ने महिलाओं और बुजुर्गों को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लालगंज के खड़गपुर सौताना गांव की घटना.

➡️अलीगढ़- तेज रफ्तार रोडवेज़ बस ने बाइक को मारी टक्कर , हादसे के बाद सड़क किनारे पेढ़ से टकराकर पलटी, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,रोडवेज बस सवार दर्जनभर यात्री हुए घायल,पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, हरदुआगंज इलाके के शेखा झील के पास की घटना.

➡️गाजियाबाद- अवैध निर्माण पर चला आवास विकास का हथौड़ा, लखनऊ से आदेश के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, 3 मंजिला बिल्डिंग का पास था नक्शा,5 मंजिल निर्माण, बिल्डर ने 5 मंजिला तक किया था निर्माण, महरबानी दिखाने वाले अफसरों ने खुद तुड़वाया निर्माण, वसुंधरा सेक्टर 1 के प्लाट नंबर PH5 पर हो रहा था निर्माण.

➡️कोटद्वार- पौड़ी जेल में बंद अंकिता हत्याकांड का मामला, मुख्य आरोपी को जेल में VVIP ट्रीटमेंट का मामला, पुलकित आर्य को VVIP सुविधा देने की खबर का खंडन, जेल अधीक्षक डीपी सिन्हा ने खबर का किया खंडन , ‘बैग में हत्याकांड से संबंधित चार्जशीट,गवाहों के बयान थे’,पूरे पौड़ी जेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं- जेल अधीक्षक, किसी को भी वीवीआईपी सुविधा नहीं दी जा रही-जेल अधीक्षक.

➡️उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी के गांवों में घुसा पानी, नगांन गांव में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया, करीब 20 से ज्यादा घरों के अंदर 3 फीट तक जलभराव, नगांन गांव में पैदल रास्तों में भी बरसाती पानी बह रहा.

➡️रूड़की – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान जारी, पुलिस ने 64 पव्वे देशी शराब के की बरामद, एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, कलियर कोतवाली इलाके का मामला..

➡️कर्णप्रयाग- उत्तराखंड के कर्णप्रयाग से बड़ी खबर, 15 घंटे बाद खुला बद्रीनाथ नेशनल हाईवे, शनिवार को पहाड़ से रोड पर आया था मलबा, 15 घंटे बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे खुला, कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से हटाया मलबा.

Related Articles

Back to top button