उत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें……08.09.2023

➡️लखनऊ- पुरानी रंजिश में 2 लोगों को मारी गई गोली, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, मनोज-कुंदन को गोली मारकर बदमाश फरार, पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी, एक घायल को अपोलो,एक को मेदांता में कराया भर्ती, प्रॉपर्टी डीलर कुंदन का रुद्रमा एनक्लेव में ऑफिस है, बिजनौर थाना क्षेत्र के मुल्लाही खेड़ा का है मामला.

➡️लखनऊ- मकान में लगी आग पर काबू पाया गया, मकान के ऊपरी हिस्से में लगी थी आग, AC के कंप्रेसर में आग लगने की आशंका, परिवार के 10 लोगों को सकुशल निकाला गया, आशियाना थाना क्षेत्र के K सेक्टर का मामला.

➡️लखनऊ- हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, लखनऊ बार एसोसिएशन की बैठक में फैसला, लोक अदालत के बहिष्कार का लिया फैसला, 9 सितंबर को लोक अदालत का है आयोजन, लोक अदालत का वकील पूर्णत बहिष्कार करेंगे, 11 सितंबर को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे वकील.

➡️लखनऊ- करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस, गोल्फ सिटी थाने के HCL चौकी क्षेत्र की घटना.

➡️लखनऊ- पानी की टंकी से छलांग लगा युवक ने दी जान, 25 साल का सुमित पानी टंकी पर चढ़कर कूदा, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, इंदिरानगर थाना क्षेत्र में युवक ने किया सुसाइड.

➡️लखनऊ- पुरानी रंजिश में कुंदन और मनोज पर फायरिंग, कुंदन के सीने पर लगी गोली, हालत गंभीर , सुमित नामक युवक पर गोली चलाने का आरोप, घटना स्थल से बरामद बताए जा रहे 5 खोखे, बिजनौर थाना क्षेत्र के मुल्लाही खेड़ा का मामला.

➡️लखनऊ- अलाया बिल्डर को लेकर डीसीपी मध्य का बयान , सर्विलांस सेल मध्य,हजरतगंज पुलिस ने की कार्रवाई, 25 हजार का इनामी फहद गिरफ्तार किया गया , दर्जनों मुकदमों में वांछित फहद हुआ गिरफ्तार.

➡️प्रयागराज- प्रदेशभर के वकील कल हड़ताल पर रहेंगे, बार काउंसिल ऑफ यूपी ने लिया फैसला, हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में करेंगे हड़ताल, प्रदेश के वकील कल भी हड़ताल पर रहेंगे.

➡️कौशाम्बी- सर्राफा व्यापारी से बदमाश ने की लूटपाट, असलहा लगाकर 9 हजार कैश, ज्वैलरी लूटी, सोने-चांदी के आभूषण लूटकर बदमाश फरार, चरवा थाना क्षेत्र के टीकापूरा गांव में वारदात.

➡️कानपुर- अज्ञात बुजुर्ग का पेड़ से लटकता मिला शव, ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की सूचना, तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा शव, साढ़ थाने के तिवारीपुर महानीपुर का मामला.

➡️कानपुर – कल्याणपुर पनकी रोड बना नशेबाजी का अड्डा, पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर रोज होती है मारपीट, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचती पुलिस, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड की घटना.

➡️वाराणसी – ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का मामला, ASI सर्वे बढ़ाने की मांग पर आया कोर्ट का आदेश, कोर्ट ने एएसआई को 4 हफ्ते का दिया समय, ज्ञानवापी परिसर में 4 हफ्ते और होगा ASI सर्वे, एएसआई ने कोर्ट से 8 हफ्ते का मांगा था समय, 6 अक्टूबर को ASI को दाखिल करनी है सर्वे रिपोर्ट.

➡️झांसी- खेत में बने सूखे कुएं में महिला का मिला शव, एसडीआरएफ टीम ने महिला का शव निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूंछ थाना क्षेत्र के कायला गांव का मामला.

➡️घोसी- विजयी सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह का बयान, घोसी की जनता को बधाई – सुधाकर सिंह, दारा सिंह पहले ही वॉकओवर दे दिए थे-सुधाकर, राजभर भी हमें ही सपोर्ट कर रहे थे-सुधाकर, सुधाकर सिंह ने जीत का श्रेय जनता को दिया, सारे दलों का,जनता का समर्थन मिला-सुधाकर.

➡️उन्नाव- चार माह बाद कब्र से निकाला गया शव, कब्र से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया शव, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने निकलवाया शव,मोइनुद्दीन की हुई थी संदिग्ध की मौत, मृतक की पत्नी ने लगाया था हत्या का आरोप, सफीपुर क्षेत्र के सलींद गांव का मामला.

➡️कासगंज- भर-भराकर कर गिरी मकान की छत , छत गिरने से नीचे दबे घर में मौजूद 9 लोग, जानकारी होते ही गांव के लोगों ने किया रेस्क्यू , छत के मलबे में दबने से 9 लोग हुए घायल , ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , थाना ढोलना क्षेत्र के डांडा गांव का मामला.

➡️आगरा- भाजपा नेता दिलीप कसाना गिरफ्तार, महिला ने लगाया यौन शौषण का आरोप, दिलीप कसाना और उसके साथी पर आरोप, महिला ने पुलिस कमिश्नर से लगाई थी गुहार, पुलिस ने जांच के बाद दर्ज किया मुकदमा, शोषण करके ब्लैकमेलिंग का भी आरोप, खेरागढ़ थाना क्षेत्र का मामला.

➡️फर्रुखाबाद – मामूली विवाद में दबंगों ने की मारपीट, लाठी-डंडें, तमंचे के बल पर युवक की मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद . युवक को मारपीट से आई गंभीर चोटें, तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के घेर शामू खां का मामला.

➡️प्रयागराज- सिविल लाइन में 3 होटलों पर CGST की छापेमारी, टैक्स चोरी की सूचना पर चल रही है छापेमारी, छापेमारी से होटल कारोबारियों में हड़कंप.

➡️सहारनपुर- अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, मिर्जापुर के गंदेवड ताजेवाला हाइवे पर हुआ हादसा.

➡️बहराइच- सांप के काटने से व्यक्ति की मौत, इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत,मिहीपुरवा क्षेत्र के पांडे पुरवा गांव का मामला.

➡️नोएडा- G 20 को लेकर नोएडा पुलिस हुई अलर्ट, पुलिस ने DLF मॉल,GIP मॉल में की चेकिंग, संदिग्ध लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ , डॉग स्क्वायड टीम के साथ एसीपी भी मौजूद, दिल्ली में G 20 का 3 दिवसीय है कार्यक्रम.

➡️दिल्ली- छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आप पार्टी की लिस्ट जारी, पहली सूची में आप पार्टी ने 10 उम्मीदवार किए घोषित.

➡️दिल्ली- PM मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात, PM आवास पर राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात, पीएम मोदी-राष्ट्रपति जो बाइडेन में द्विपक्षीय वार्ता, बाइडेन से मुलाकत पर पीएम मोदी का ट्वीट, हमारी चर्चा में कई मुद्दे शामिल – पीएम मोदी.

Related Articles

Back to top button